Ayodhya

Apr 28 2024, 19:09

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का होगा आगमन

अयोध्या।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन कल अयोध्या के दौरे पर । राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, सुबह लगभग 11:00 बजे पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट ।

भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारिया लूसिया ग्रेनार्ड भी कल अयोध्या के दौरे पर, लखनऊ से सड़क मार्ग से पहुंचेंगी अयोध्या, करेंगी राम लला का दर्शन पूजन, लगभग 11:00 बजे पहुंचेगी अयोध्या धाम।

30 अप्रैल को मिजोरम के राज्यपाल हरीबाबू कमधमपति भी रहेंगे अयोध्या के दौरे पर, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, लगभग 11:00 बजे पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:08

दुर्घटना से घायल चार लोगों को जिला रेफर किया

बीकापुर अयोध्या।बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार के पास विपरीत दिशा से दिन में लगभग 10 बजे आ रही वरुणा कर और स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनुराग गुप्ता के द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत में सुधार न होने पर गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

बताते चलें कि अयोध्या से सुल्तानपुर की तरफ जा रही वरुणा कार और सुल्तानपुर से अयोध्या की तरफ स्पार्किंयो कार अयोध्या इलाहाबाद हाईवे मार्ग बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परोमा चौरे के पास आपस में टकरा गई जिससे वरुणा कार पर सवार जगन्नाथ महतो पुत्र शशिभूषण 45 वर्षीय निवासी टाटानगर झारखंड तथा स्पार्किंयो कार पर सवार बारात से वापस लौट रहे जितेंद्र तिवारी पुत्र रामकृपाल उम्र 30 वर्षीय निवासी मरुईसहाय सिंह , प्रिंस प्रतापसिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह 25 वर्षीय निवासी कोछा, स्वामीनाथ पांडे पुत्र जगत नारायण उम्र 69 निवासी कोमिया पट्टी न्यू माडल शिवगढ़ सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बीकापुर पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:07

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में महानगर कमेटी अयोध्या में हुआ जनसंपर्क अभियान तेज

अयोध्या।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में महानगर कमेटी अयोध्या ने अश्वनिपुरम वार्ड और बड़ी देवकाली वार्ड में जनसंपर्क कर गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए जनता से वोट की अपील की, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि जिस तरह से जनता का समर्थन इण्डिया गठबंधन को मिल रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है।

जनता को मूलभूत सुविधाएं न मिलने से जनता भाजपा से नाराज है, महंगाई चरम पर है जनता इसका जवाब इस लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताकर देगी, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा इस चुनाव में सम्मानित मतदाताओ ने इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है,महासचिव हामिद जाफर ने 30 अप्रैल को इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के नामांकन में सभी से पहुंचने की अपील की ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट के अनुसार इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, पार्षद जगत नारायण यादव, सर्वजीत यादव, आप पार्टी महानगर अध्यक्ष ई कुलभूषण साहू, संजीव निगम,विजय नारायण यादव, जिला उपाध्यक्ष आकिब खान,जिला सचिव गौरव पांडे,महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल,महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम, जगननाथ यादव,सूर्यभान यादव, अक्षत श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह,महासचिव घनश्याम यादव, अम्बेडकर वाहिनी महानगर अध्यक्ष शिव शंकर शिवा, महानगर अध्यक्ष अनुसुचित जाति सिकन्दर चौधरी, अजय यादव, ऋतुराज सिंह, जे पी यादव, संजीत सिंह, इश्तियाक खान , अवनीश प्रताप सिंह, सुरेन्द्र यादव, आरिफ इत्यादि लोग मौजूद थे ।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:07

बीकापुर विधानसभा से सपा को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त‌: हाजी फिरोज़ खान गब्बर

सोहावल अयोध्या।लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी स समर्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को बीकापुर विधानसभा से ऐतिहासिक बढ़त मिलेगी।

उक्त उदगार आज बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने सोहावल स्थित पारुल मैरिज लान में आयोजित समाजवादी पार्टी विधानसभा बीकापुर के ज़ोनल प्रभारीयों, सेक्टर प्रभारीयों, सेक्टर सह प्रभारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों की मीटिंग में संबोधित करते हुए व्यक्त की कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू एवं संचालन विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने एक-एक सेक्टर प्रभारी से वार्ता कर चुनावी जीत का मंत्र दिया, समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार करने संबोधित करते हुए कहा कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है, नगर पंचायत भरतकुंड-भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद शीद एवं नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिड डॉक्टर रामसुमेर भारती ने कहा कि जिस तरह निकाय चुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी को जीत दिलाई है इस तरह लोकसभा चुनाव में भी परिणाम पार्टी के पक्ष में होगा।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार पटेल, छोटे लाल यादव, जय सिंह यादव, राशिद जमील, संजय यादव, जे०पी०यादव, नरेंद्र यादव, सदस्य ज़िला पंचायत अजय रावत, सदस्य ज़िला पंचायत अतुल यादव, राजेश यादव, शरद पासवान, राम सिंह मास्टर, बुधराम यादव, जगजीवन पटेल, प्रकाश वर्मा, दिलीप वर्मा, अमृतलाल वर्मा, सलीम खान, खामा यादव, राम अचल यादव आलू, दुर्गेश सोनी, अशोक चौधरी, फूले वर्मा, राम दर्शन यादव, रामनाथ कोरी, डॉक्टर गोविंद विश्वकर्मा, गया प्रसाद यादव, सूरज निषाद, सोनू यादव, अंजनी यादव, मेवा लाल चौहान, राजेश यादव, रामप्रसाद यादव, दया शंकर भारती, अमित यादव, रामू चौहान, प्रधान अमरनाथ यादव, राम नारायण चौहान, अंबुज निधि कनौजिया, सलीम खान, प्रधान आजाद सिद्दीकी, प्रधान वकार खान, शफीक अहमद उर्फ अल्लन प्रधान, अनंतराम यादव, दान बहादुर यादव, अश्विनी कुमार रावत, जितेंद्र रावत, अंगद यादव , शाहरुख पठान, इमरान खान, मनोज यादव, जानकी यादव, नईम प्रधान, प्रधान सोनू अंसारी, अजीत यादव, पप्पू यादव, राम केवल निषाद, दयानंद पासी, शारून खान, डा शिव कुमार, बसंत लाल चौरसिया, अमर नाथ निषाद, राम बरन निषाद, संकटा निषाद, राम कुमार यादव, दानिश खान, एहसात खान, अबरार खान, प्रधान नक्छेद रावत, प्रेम कुमार विश्वकर्मा , प्रधान लवकुश यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:06

रक्तदान करके मनाया पार्टी सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन

गोसाईगंज अयोध्या।अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन पर पार्टी के कद्दावर नेता प्रमोदसिंह ने रक्तदान करके मनाया।प्रमोदसिंह लगातार दस बार रक्त दान कर रिकार्ड बना चुके है।उनके इस रिकॉर्ड बनाने पर जिलाचिकित्सालय पर उनको सम्मानित भी किया गया।

एक संक्षिप्त मुलाकात में श्रीसिंह ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है।इसे महादान कहा गया है।किसी ऐसे मरीज जिसे रक्त की आवश्यकता हो और उसे समय पर रक्त नही मिल पाता है,उसकी जान चली जाती है।आपके द्वारा दिये गए रक्त से किसी को जीवन मिल जाय,इससे बड़ा पुण्यकार्य कोई नही है।हर इंसान को रक्तदान करते रहना चाहिए।

Ayodhya

Apr 27 2024, 19:26

*अयोध्या में हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा*

अयोध्या- विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठक अयोध्या में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र भवन पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी के साथ-साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांराडे ने की।

मिलिंद परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की दृष्टि से तत्कालीन दो विषय बहुत ही है महत्वपूर्ण, देशभर में सीएए कानून लागू हुआ है, बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यक हिन्दू जैन बौद्ध सिख जो भारत मे आये है, उनको नागरिकता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए विहिप कर कार्य रही है। संपूर्ण संगठन इस काम में जोर-शोर से लगा है। देशभर में हमारे कैंप अनेक जगह प्रारंभ हुए हैं। कैंप में हिंदू जैन बौद्ध और सिखों का हो पंजीकरण,नागरिकता प्रदान करने के प्रक्रिया में कार्य प्रारंभ किया गया है। पूरे देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में विहिप की प्राथमिकता है देश की गद्दी पर वही आसीन हो जो हिंदू हितों का निर्धारण करेंगे। हिंदू हित में देश और राष्ट्र का है हित,बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए पूरे देश भर में हिंदू जागरण का कार्य करेगी विहिप।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लोग हर महीने में एक बार बैठक के लिए होते है एकत्र, महीने में एक बार होती है विहिप के पदाधिकारी की बैठक, कल दिल्ली में हुई थी बैठक, आज अयोध्या में भी चला है बैठकों का दौर, विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के लिए पिछले 60 वर्षों से कर रहा है कार्य, 1984 से शुरू किया विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के लिए आंदोलन ।

Ayodhya

Apr 27 2024, 19:24

*मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी कर जमकर साधा निशाना, बोले-सपा सरकार में नहीं निकाल सकते थे राम बारात और कांवड यात्रा*

अयोध्या- भाजपा द्वारा आयोजित बीकापुर विधान सभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि हम सभी ने सपा शासन को देखा है 2017 से पहले टीका लगाकर कोई ऑफिस जाता था तो उसका काम नहीं हो सकता था। पांच बजे के बाद में लड़कियां निकल नहीं सकती थी। दलितों-शोषितों का अपमान होता था। बाबा साहब की जयंती नहीं मना सकते थे। राम बारात, कावड़ यात्रा नहीं निकाल सकते थे। लेकिन, नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के आने के बाद अंबेडकर जी के पांच स्थलों को पंच तीर्थ में विकसित किया गया। कावड़ यात्रा पर सरकारी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाती है। रात में कोई भी बालिका पूरे गहने पहन कर अयोध्या से हरिद्वार जा सकती है। किसी की हिम्मत नही है कि उसे रोक सके। उन्होंने कहा कि विश्वास कीजिए मोदी और योगी जैसे नेता कभी-कभी आते हैं।

उन्होंने कहा कि पहले भारत में कई स्थान थे जहां भारत माता की जय, वंदे मातरम नही बोल पाते थे। पार्टी कार्यकताओं के संघर्ष के बदौलत सरकार बनी तो कश्मीर के लाल चौक पर भारत माता की जय का नारा तथा तिरंगा लहरा रहा है। अब अयोध्या से पर्यटक श्रीनगर तथा श्रीनगर से अयोध्या पर्यटक घूमने आते है। आज लोग दिल्ली से चलते है अयोध्या तक फोर लेन की सड़कें मिलती है। इन्हीं परिवर्तन के लिए भाजपा का कार्यकर्ता संघर्ष करता है। अयोध्या देश विदेश से लोग आएं हैं इसलिए यह चुनाव आपकी हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है। उन्होनें कहा कि आज भी गुण्डे, शूटर मरे नही हैं। घर में छुपे बैठे है। आतंकवादी समाप्त नही हुए हैं। दिल्ली की कुर्सी पर एक ईमानदार राष्टभक्त बैठा है इसलिए आतंकवाद छिपा बैठा है।

उन्होंने बूथ अध्यक्षों से पूछा कि कितने लोगों ने कमल के फूल के लिए लोगों के दरवाजों की कुण्डी खटखटाई है। पं दीनदयाल उपाध्याय ने हजारों कुण्डी खटखटाई होगी। कितनी कठिन परिस्थितियों में यहां तक पार्टी पहुंची। आज पं दीन दयाल उपाध्याय व अटल बिहारी बाजपेई का सपना साकार हो रहा है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नही है यह चुनाव देश के निर्माण का चुनाव है। देश का स्थान दुनिया में स्थापित हो रहा है इसका चुनाव है। मोदी सरकार बनने बाद पूरा देश जो चाहता था वह कार्य किए गए। धारा 370 हटाई गई। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसलिए यह चुनाव अयोध्या के लिए महत्वपूर्ण है। यहां लगभग 50 हजार करोड़ से विकास हो रहा है। मोदी तथा योगी सरकार का स्वप्न अयोध्या को विश्व की सबसे सुंदर नगरी बनाने का है। हम सभी कार्यकताओं को इसमें सहयोग करना है।

विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव में सवाल हार-जीत का नही है। सवाल भारत को विश्व गुरू बनाने का है देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाने का है। मोदी तथा योगी की इस मुहिम में हमें अपना योगदान देना है। देश में सर्वाधिक वोटों से लोक सभा फैजाबाद में जीत हो यह संकल्प हमको आपको लेना है।

इससे पूर्व सभा स्थल पर पहुंचने पर कार्यकताओं ने 51 किलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया।वहीं, विधान सभा रूदौली का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन रविवार को 11 बजे श्री राम सिंह मेमोरियल एजूकेशनल एकेडमी खुश्का, रूदौली में आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहेंगे।

Ayodhya

Apr 27 2024, 19:23

*अयोध्या बाईपास स्थित सरयू इंटरनेशनल स्कूल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन*

अयोध्या- अयोध्या बाईपास पर स्थित शहर के प्रतिष्ठित सरयू इंटरनेशनल स्कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ की काउंसलर सोनी सिन्हा और एजुकेटर तबस्सुम.अंसारी , साहिबा रामजी, प्रीतिका शार्प, समीना सिद्दीकी , दीप्ति चंद्रा कनक किड्स और सरयू इंटरनेशनल की

डायरेक्टर डॉ मधु त्रिपाठी सरयू इंटरनेशनल और कनक किड्स के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी कनक की हेडमिस्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी, इंचार्ज प्रीति सिंह सरयू की हेडमिस्ट्रेस सलाहकार सोनल शुक्ला, एचआर ए.एन तिवारी ने मां श्वेतांबरी के सम्मुख प्रदीप प्रज्वलित किया। इसके बाद स्कूल की डायरेक्टर एवं चेयरमैन के प्रयास से अभिविन्यास कार्य में कनक किड्स -जूनियर सेक्शन की सभी शिक्षिकाएं आकांक्षा ,शालू , अनामिका ,कोमल, जसप्रीत, प्रिया ,अल्का ,साक्षी, सोनी ,सोनिका, प्रियंका राजभर, प्रियंका ,श्रेया , शिल्पी,और सरयू इंटरनेशनल- सीनियर सेक्शन के शिक्षक अनीता सिंह, रवीश, प्रगति ,सुमित बी.पी पाठक क्रमशः ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सभी लोगों ने उच्चतर शैक्षणिक एवं रुचिकर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिएअपने सुविचार रखें। मुख्य अतिथियों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु टी.यल.यम. द्वारा मस्तिष्क मंथन किया।व्यवस्था हेतु उन्माद अनुकूलन प्रयास के लिए संस्था प्रमुख अतिथियों का स्वागत करते हुए सहृदय आभार व्यक्त किये॑ ।

Ayodhya

Apr 27 2024, 19:22

*प्रयागराज जिला में 239 बीघा ज़मीन एक परिवार के नाम हुए मामले में अपर निदेशक चकबंदी ने दी जरूरी जानकारी *

लखनऊ- जनपद प्रयागराज की तहसील के सोरांव ग्राम की 239 बीघा ज़मीन एक परिवार के नाम तत्कालीन चकबंदी अधिकारी द्वारा किये जाने की खबर को लेकर तरुण कुमार मिश्रा अपर निर्देशक चकबंदी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर से सम्बंधित शिकायत ईमेल के माध्यम से चकबंदी निदेशालय पर भी की गयी है जिसमे शिकायत कर्ता ने अपना नाम इद्रेश कुमार कार्यलय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रयागराज अंकित किया गया है। इद्रेश कुमार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय मे पेशकार के पद पर कार्यरत है तथा इद्रेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है की ऐसी कोई भी शिकायत उनके द्वारा नहीं की गयी है व अपितु उनके नाम का दुरूपयोग करके शिकायत की गयी है।

इसकी जाँच जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा कराई गयी तथा इसी भूमि मे टेक्निकल कालेज व गौशाला के लिए भी प्रयागराज जिलाधिकारी ने दिया है व जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा की गयी जाँच मे चकबंदी दौरान आकार पत्र 45, के खाता संख्या 690. (ऊसर )कुल 118, रकबा 238-19-2पर तथा इस खाते से बनी खतौनी 1428-1433 फसली के ऊसर खाता,दिनांक,25,11,1997 का कोई अमलदरामद अंकित नहीं है व फर्जी पायी गयी हैव दोनों खतौनियों पर चकबंदी अधिकारी का उक्त दोनों आदेशों का कोई अंकन नहीं है तथा ग्रामसभा का खाता चकबंदी पूर्व से ही यथावत है व ग्राम सभा ऊसर के रूप मे दर्ज है व मुझे कुछ भूमाफियों द्वारा फर्जी फसाया जा रहा है व मेरे ऊपर पहले भी हमला करवाया जा चुका है मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत व बेबुनियाद व फर्जी है

Ayodhya

Apr 27 2024, 19:21

*समाजसेवी राजन पांडेय अग्निपीड़ितों की मदद के लिए आए आगे*

अयोध्या- मिल्कीपुर, बीकापुर और रुदौली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम सभा में लगी आग से 28 परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही जनपद के चर्चित समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने सुपुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को मौके पर भेज कर सभी परिवारों को दरी चद्दर कंबल औरतों को वस्त्र तथा 500-1000 की त्वरित आर्थिक मदद भेजवा कर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया गया है।

समाजसेवी राजन पांडेय ने दूरभाष पर मीडिया को बताया कि जीवन का सबसे बुरा दिन यही होता है। अग्निकांड में तन पर स्थित कपड़े के सिवाय कुछ नहीं बचता है। उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से अपील की है कि आप लोग यथासंभव हर परिवार की मदद कीजिए ताकि उसको मुख्यधारा में लाए जा सके। उन्होंने लोकसभा चुनाव में खड़े विभिन्न प्रत्याशियों पर रोष जाहिर करते हुए कहा की जब चुनाव में प्रत्याशी गरीबों के दुख में नहीं शामिल हो रहे है तो आम दिनों में कैसे शामिल होंगे।

इस दौरान समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि जो लोग मेरे ऊपर टिप्पणी करते है कि उनके द्वारा दिए 1000 रुपए में क्या होता है वो लोग जाकर अग्निपीड़ीत परिवार से पूछे क्योंकि परिवार को उस पैसे की वजह से 5 दिन खाने की चिंता नहीं करनी होती है आग लगने के बाद पीड़ित परिवारों के लिए यह 1000 की व्यवस्था तुरंत के 1 लाख के बराबर होती है। जो टिप्पणी करते हैं भगवान ना करें कभी उनको भी ऐसा दिन देखना पड़े। इस दौरान समाजसेवी अंकित पांडेय के साथ अनिल पाठक एडवोकेट किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नकुल पांडेय राजेश उपाध्याय पत्रकार पलिया प्रधान विजय सिंह नंद कुमार तिवारी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।