15 लीटर कच्ची शराब बरामद

बलरामपुर। आबकारी विभाग की ओर से शनिवार को सादुल्लानगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में प्रवर्तन अभियान चलाया गया।टीम ने गांवों में छापेमारी कर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।

जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद बलरामपुर में स्वतंत्र,निष्पक्ष,सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को थाना सादुल्लानगर के अंतर्गत गांव चौका और भिरवा में आबकारी निरीक्षक अलंकार सिंह ,आबकारी सिपाही अंकित भटनागर और आबकारी सिपाही अभिमन्यु सिंह के साथ आबकारी टीम ने गांव में दबिश दी| दबिश के दौरान कुल एक अभियोग पंजीकृत करते हुए 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

बिना लाइसेंस के अवैध शराब बिक्री करने पर होटल प्रबंधक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

बलरामपुर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी, व्यापार, विक्रय तथा कतिपय होटल, रेस्टोरेन्ट एवं ढाबा संचालकों द्वारा नियम विरुद्ध रखने एवं पिलायें जाने की मिल रही शिकायतों के क्रम में जनपद के कई होटलों, एवं ढाबों में जांच की गयी। इसी क्रम में रविवार को सूचना के आधार पर होटल शॉर-इन गोण्डा रोड, बलरामपुर की जाँच करने पर होटल संचालक द्वारा बिना अनुमति / लाइसेंस के मदिरा रखने एवं पिलाने का मामला पाये जाने पर होटल प्रवन्धक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह ने जनपद बलरामपुर के सभी होटल, रेस्टोरेन्ट एवं ढाबा संचालकों को सूचित करते हुए कहा कि बिना अनुमति के शराबरखने एवं पिलाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशानुसार जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने से अबतक कुल 567 छापे मारे गये जिनमें कुल 1190.11 ब0ली0 शराब अपहृत करते हुए 75 अभियोग पंजीकृत किये गये ।

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने नदी पार कर एवं घने जंगलों से गुजरकर परखी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा, बोले-एक एक वोट है जरूरी*

बलरामपुर- चुनाव के त्योहार में एक एक वोट की अहम महत्व है, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान बूथ पर मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी चाहे मतदान बूथ कितनी भी दुर्गम इलाके में क्यों न हो। जनपद के दुर्गम इलाकों में स्थित मतदान बूथ जहां पर नदी पार करके जाना पड़ता है तथा घने जंगलों से होकर जाना पड़ता है ऐसे मतदान बूथ का डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तहसील उतरौला में दुर्गम क्षेत्र में स्थित मतदान बूथ भारवालिया पर नाव से नदी पार कर पहुंचा गया। इस दौरान उन्होंने बूथ पर मूलभूत सुविधाएं विद्युत की पहुंच, स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, साफ सुथरे शौचालय, साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था, रसोई आदि जायजा लिया। उन्होंने स्वयं नल एवं हैंडपंप चलाकर पानी की उपलब्धता को देखा, निरीक्षण में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु पूर्व में की गई बैठकों में दिए गए निर्देशों में क्रम में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिन पर्याप्त मात्रा में सुराहियों एवं घड़ों में ठंडा पेयजल उपलब्ध कराए जाने, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिए जनरेटर की भी व्यवस्था रखे जाने का निर्देश दिया। इससे दौरान उन्होंने प्राथमिक पाठशाला नंदौरी एवं प्राथमिक पाठशाला मझारीतप्पाबांक मतदान बूथ का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मझारी में नलों की टोटी ना होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया।

इसके बाद डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विकासखंड पचपेड़वा में कठिन क्षेत्र में घने जंगलों से होकर गुजरते हुए शैडो एरिया के मतदान बूथ प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर कोडर, प्राथमिक विद्यालय सेमरहवा , प्राथमिक विद्यालय भूसहर पूरई का निरीक्षण किया।

यह मतदान बूथ मोबाइल नेटवर्क की पहुंच से बाहर है , जिसके लिए इन मतदान बूथों पर अस्थाई मोबाइल टावर की व्यवस्था का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने इन मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाएं विद्युत की पहुंच, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, साफ सफाई की व्यवस्था, रसोई आदि का जायजा लिया। मतदान बूथ में अलग से स्टैंड फैन की व्यवस्था किए जाने, मतदाताओं के लिए सुराहियो एवं घड़ों में ठंडे पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, टेंट लगाकर पर्याप्त छाया की व्यवस्था, बुजुर्ग, महिलाओं के लिए कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिन मतदान बूथ पर शौचालयों की छह बार साफ सफाई कराए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान कार्मिकों को बूथ पर मतदान से एक दिन पहले रात्रि एवं मतदान के दिन स्वच्छ एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराए जाने एवं समय से चार एवं नाश्ता उपलब्ध कराए जाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को दिया।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी मतदान बूथ पर मतदाताओं को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को दृढ़ संकल्पित है, चाहे कितने भी दुर्गम व कठिन स्थान पर मतदान बूथ क्यों ना हो,मतदाताओं को मतदान बूथ पर अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, यह पूरी कवायद के पीछे यह सोच है कि एक भी वोटर अपने मताधिकार से वंचित ना होने पाए।

इस अवसर पर एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार , एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह , क्षेत्राधिकार उतरौला, तुलसीपुर, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर साफ सफाई , पेयजल , पार्किंग , शौचालय की हो समुचित व्यवस्था : डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव को सकुशल , निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्पोर्ट स्टेडियम एवं परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने विधानसभावार टेंट लगा पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण किए जाने, बसों एवं छोटी गाड़ियों को सुव्यवस्थित ढंग से क्रम में खड़ा किए जाने आदि का निर्देश दिया।

डीएम श्रीसिंह ने कहा की पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था , पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था , शौचालय साफ सुथरे हो , मतदान कार्मिकों की गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए किए जाने का निर्देश दिए। पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर की अतिरिक्त व्यवस्था , मोबाइल शौचालय की व्यवस्था का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए।

पोलिंग पार्टी रवानगी के समय यातायात प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन,रूट डायवर्सन,सुरक्षा व्यवस्था आदि का मास्टर प्लान बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की पोलिंग पार्टियों को लेकर जाने वाली बसों का रूट निर्धारित कर लें ।

डीएम श्री सिंह ने बताया की गोंडा लोकसभा सीट (विधानसभा उतरौला) के लिए 19 मई को तथा श्रावस्ती लोकसभा सीट व गैंसड़ी विधासभा उपचुनाव के लिए 24 मई को पोलिंग पार्टी स्पोर्ट स्टेडियम से रवानी होगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त तैयारियों पूर्ण की जा रही हैं।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी , आरटीओ , एसडीएम सदर व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला मुख्यालय सहित सभी विधान सभाओ में स्थापित होगा कण्ट्रोल रूम ,ली जायेगी पल पल की अपडेट

बलरामपुर।जनपद में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्भीक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशन में संवेदनशीलता के आधार पर बूथों का चिन्हांकन कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेबकास्टिंग की निगरानी के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार और ईडीएम प्रतीक नरेश को जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा सतत निगरानी के लिए सभी विधानभाओं सहित जनपद मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदेय स्थलों की मॉनीटरिंग इस प्रकार की जाएगी कि इसके लिए लगाये गये टी0वी0 स्क्रीन पर नियमित अंतराल पर मतदेय स्थलों की लाईव फीड आती रहेगी। ऐसी सुविधा भी रहेगी कि किसी भी विशिष्टि मतदेय स्थल की लाईव स्ट्रीमिंग को तत्काल देखा जा सकता है। साथ ही वेबकास्टिंग वाले सभी मतदेय स्थलों की रिकार्डिंग मॉक पोल की शुरूआत से मतदान की समाप्ति तक सतत् रूप से होती रहेगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तकनीकी का उपयोग करते हुए आईपी कैमरों से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की निगरानी की जाएगी जिसमें 455 अतिसंवेदनशील तथा 227 संवेदनशील बूथ और अतिसंवेदनशील 208 तथा 117 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की मॉनीटरिंग लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय सहित सभी विधान सभाओं में कण्ट्रोल रूम स्थापित होगा ।

जिसके माध्यम मतदान कार्य की पल-पल की अपडेट ली जाएगी। किसी भी बूथ पर समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करायेगें तथा जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रूम में विधान सभावार टीवी के माध्यम से की निर्बाध सतत निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। वेबकास्टिंग के सकुशल संचालन के लिए आवश्यक विभागों के एक-एक प्रतिनिधित भी कण्ट्रोल रूम में उपस्थित रहेगें जिससे किसी समस्या के उत्पन्न होने पर तुरन्त निराकरण किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि बूथों की लाइव वेबकास्टिंग निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी देख सकेंगे। बताते चलें कि आईपी कैमरो की मदद से न सिर्फ वेबकास्टिंग करायी जाएगी बल्कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान की कार्यवाही का रिकार्डिंग भी सुरक्षित जा सकेगी।

बलरामपुर चीनी मिल ने नगर पालिका को भेंट किया चार आरो वाटर कूलर

बलरामपुर। नगरवासियों को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के क्रम में नगर के विभिन्न स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है,जिसके क्रम में बलरामपुर चीनी मिल्स के मुख्य प्रधान प्रबन्धक निष्काम गुप्ता से चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने आग्रह किया था बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप द्वारा अपने सीएसआर फंड द्वारा बलरामपुर फाउन्डेशन से 04 अदद आरो वाटर कूलर चीनी मिल्स के मुख्य प्रधान प्रबन्धक निष्काम गुप्ता द्वारा आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,महाप्रबंधक यंत्रकी योगेन्द्र सिंह विष्ठ,महाप्रबंधक लीगल एंव पर्सनल राजीव अग्रवाल,महाप्रबंधक प्रोडक्शन सोमेश देव पान्डेय,अतिरिक्त महाप्रबंधक वित्त बी.एन.ठाकुर,श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह,गौरव मिश्र की उपस्थिति में भेंट किया गया। जिसे बहुत ही जल्दी उचित जगहों पर चिन्हित कर के स्थापित किया जायेग। जिससे जरूरतमंद को शुद्ध एवं ठंडा पेय जल उपलब्ध हो सके अनुपम सहयोग हेतु आदर्श नगर पालिका परिषद,बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता है।

बालाजी जयंती पर भंडारा एंव रक्तदान शिविर आयोजित

बलरामपुर।भगवतीगंज श्री बाला जी परिवार द्वारा श्री हनुमंत लला के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित भव्य भंडारे एवम रक्तदान शिविर के आयोजन में महंथ गेल्हापुर बृजानन्द,चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा सम्मिलित हो कर आरती पूजन कर प्रसाद वितरित किया।उक्त अवसर पर बृजानंद जी महराज,तारा चंद्र अग्रवाल,संजय शर्मा,डी पी सिंह बैस,अनूप गुप्ता,सभासद विक्की चौरसिया मनोज यादव सहित अन्य व्यापारी बंधु एवम भक्त जन उपस्थित रहे।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जिला निर्वाचन अधिकारी की अनूठी पहल, मतदाताओं को विवाह आमंत्रण पत्र की तरह भेजा जाएगा स्नेह भरा मतदान आमंत्रण पत्र

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल की व्यवस्था , विद्युत व्यवस्था , रैंप की व्यवस्था , शौचालय की व्यवस्था शतप्रतिशत सुनिश्चित हो इसके लिए डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व में भी कई बैठक कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश से दिए गए हैं, जिसके क्रम में समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटरों द्वारा एक-एक मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर लिया गया है एवं जो भी कमियां पाई गई है उसको दूर करा दिए गए हैं।

बैठक में डीएम श्री सिंह ने कहा कि पुनः एक बार फिर से सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी संयुक्त रूप से कर लें एवं कोई कमियां है तो उसे दूर कर ले।

उन्होंने कहा कि मतदान केदो पर पहुंचने के लिए आवागमन हेतु मार्ग का निरीक्षण कर ले तथा बड़े वाहनो का मतदान केंद्रों पर आवागमन की स्थिति का भी निरीक्षण कर ले तथा कोई कमियां है तो उसे दूर करा ले एवं वैकल्पिक मार्ग का भी व्यवस्था रखें।

मतदान से दो दिन पूर्व मतदान केंद्रों पर साफ सफाई की विशेष मुहिम चलाकर साफसफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। शौचायलयों की भी समुचित साफ सफाई सुनिश्चित कर ली जाए।

पोलिंग पार्टियों का मतदान केंद्र पर रात्रि में रुकने के लिए भोजन ,बिस्तर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदान के दिन भीषण गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा का प्रबंध किया जाएगा , मतदान केंद्रों पर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था, बुजुर्ग एवं महिलाओं के लिए कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी । इसके साथ ही साथ पर्याप्त संख्या में सुराहियों एवं घड़े में ठंडें पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी।

उन्होंने कहा कि मतदान से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों के रवानगी, मतदान केंद्र पर पहुंचने, मतदान प्रारंभ कराए जाने तथा स्ट्रांग रूम में ईवीएम एवं वीवीपैट जमा कराए जाने तक के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की माइक्रो प्लानिंग कर ले।

जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनूठी पहल की गई है । जिला प्रशासन द्वारा मतदान में मतदाताओं को भागीदारी करने के लिए विवाह आमंत्रण पत्र की तरह मतदाताओं को चुनाव के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने को सपरिवार स्नेह भरा रंगीन आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा ।

बैठक में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निर्वाचन आयोग की अपेक्षा से एक कदम आगे बढ़ते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल रूप से चुनाव संपन्न कराए । चुनाव का कार्य अति महत्वपूर्ण है, इसमें किसी लेकर लापरवाही बर्दाश्त नही होगी ।

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा गैंसड़ी उपचुनाव

बलरामपुर ।डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि गैंसड़ी उपचुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में 24 अप्रैल को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन अपराह्न 12:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में किया जाएगा।

ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

माफियाओं को डीएम की दो टूक, सुधर जाएं वरना कठोरतम कानूनी कार्रवाई तय

बलरामपुर तुलसीपुर।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह का वनमाफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी है। जिलाधिकारी के आदेश पर सरकारी जंगली लकड़ी की चोरी करने वाले कलाम साईं पुत्र बुद्दु, तेंदुआनगर-साईपुरवा, थाना हर्रैया सतघरवा, बलरामपुर सदर के विरूद्ध वन प्रभाग सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग बलरामपुर में वनरंक्षक द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बताते चलें कि जिलाधिकारी को गोपनीय सूचना मिली कि कलाम साईं पुत्र बुद्दु, तेंदुआनगर-साईपुरवा, थाना हर्रैया सतघरवा, सरकरी जंगली लकड़ी की कटान व चोरी कर तस्करी का काम करता है तथा वर्तमान में उसके घर पर चोरी की लकड़ी रखी हुई है। गोपनीय सूचना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कलाम के घर तेंदुआ नगर साईपुरवा गांव में मजिस्टेेªट भेजकर छापा मरवाया तो उसके घर पर चोरी की गई सरकारी जंगली लकड़ी बरामद हुई। मौके पर मजिस्ट्रेट द्वारा लकड़ी के बारे में कागजात मांगने पर कलाम कोई साक्ष्य नहीं दे सका। छोपमारी में मौके पर चोरी की गई शीशम की लकड़ी बरामद हुई जिसे प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया।

मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर लकड़ी तस्कर कलाम साईं पुत्र बुद्दु, तेंदुआनगर-साईपुरवा, थाना हर्रैया के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मेे बरहवा रेंन्ज में वन रक्षक द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने कहा कि उनके द्वारा वनमाफियाओं के बारे में गापेनीय जानकारियां एवं सूचनाएं इकट्ठा कराई जा रही हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा। चेतावनी दी है कि वनमाफिया एकदम सुधर जाएं वरना निश्चित ही कठोरतम कार्यवाही होगी तथा निर्वाचन में किसी भी प्रकार के वन माफिया, भूमाफिया अथवा धन बल के दम पर निर्वाचन कार्य की शुचिता भंग करने की चेष्टा भी करने वालों के साथ जिला प्रशासन बिना किसी झिझक कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करेगा और ऐसे अराजक तत्व सलाखों के पीछे भेजे जाएगें।