*प्रयागराज जिला में 239 बीघा ज़मीन एक परिवार के नाम हुए मामले में अपर निदेशक चकबंदी ने दी जरूरी जानकारी *
लखनऊ- जनपद प्रयागराज की तहसील के सोरांव ग्राम की 239 बीघा ज़मीन एक परिवार के नाम तत्कालीन चकबंदी अधिकारी द्वारा किये जाने की खबर को लेकर तरुण कुमार मिश्रा अपर निर्देशक चकबंदी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर से सम्बंधित शिकायत ईमेल के माध्यम से चकबंदी निदेशालय पर भी की गयी है जिसमे शिकायत कर्ता ने अपना नाम इद्रेश कुमार कार्यलय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रयागराज अंकित किया गया है। इद्रेश कुमार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय मे पेशकार के पद पर कार्यरत है तथा इद्रेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है की ऐसी कोई भी शिकायत उनके द्वारा नहीं की गयी है व अपितु उनके नाम का दुरूपयोग करके शिकायत की गयी है।
इसकी जाँच जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा कराई गयी तथा इसी भूमि मे टेक्निकल कालेज व गौशाला के लिए भी प्रयागराज जिलाधिकारी ने दिया है व जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा की गयी जाँच मे चकबंदी दौरान आकार पत्र 45, के खाता संख्या 690. (ऊसर )कुल 118, रकबा 238-19-2पर तथा इस खाते से बनी खतौनी 1428-1433 फसली के ऊसर खाता,दिनांक,25,11,1997 का कोई अमलदरामद अंकित नहीं है व फर्जी पायी गयी हैव दोनों खतौनियों पर चकबंदी अधिकारी का उक्त दोनों आदेशों का कोई अंकन नहीं है तथा ग्रामसभा का खाता चकबंदी पूर्व से ही यथावत है व ग्राम सभा ऊसर के रूप मे दर्ज है व मुझे कुछ भूमाफियों द्वारा फर्जी फसाया जा रहा है व मेरे ऊपर पहले भी हमला करवाया जा चुका है मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत व बेबुनियाद व फर्जी है
Apr 27 2024, 19:23