*30 अप्रैल को होगी अवध विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा, 28 विषयों में 1498 परीक्षार्थी होंगे शामिल*
अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शनिवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल व कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र ने केन्द्राध्यक्षों व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में प्रो0 जमाल ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में 30 अप्रैल को पंच केन्द्रों पर कुल 28 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी जिनमें 1498 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता के लिए 8 पर्यवेक्षक तैनात किए गए है।
बैठक में प्रो फर्रूख ने बताया कि परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को केन्द्र पर 9 बजे तक पहुॅचना अनिवार्य होगा। केन्द्र पर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को पीएचडी प्रवेश-पत्र के साथ एक आईडी पू्रफ व पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना केन्द्र पर प्रवेश नही दिया जायेगा। विवि के कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। परिसर के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, गणित एवं सांख्यिकी विभाग, प्रचेता भवन व दीक्षा भवन के केन्द्र पर केन्द्राध्यक्षों के साथ पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए है। पारदर्शीपूर्ण परीक्षा के लिए अधिकारियों व अन्य सदस्यों द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने सभी केन्द्राघ्यक्षों व पर्यवेक्षकों से कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन करना होगा।
बैठक में प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ पी0के0 द्विवेदी, डॉ सुरेन्द्र मिश्र, डॉ अवध नरायण, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ दिनेश सिंह, डॉ मनीष सिंह, इंजीनियर शोभित श्रीवास्तव, इंजीनियर नवीन पटेल, डॉ मोहन चन्द्र त्रिपाठी, रवि मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।
Apr 27 2024, 19:21