*लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दी जरूरी जानकारी*
अयोध्या- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण के लिए ऑनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया है। उक्त ऐप पर चुनाव की घोषणा की तिथि से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। सी-विजिल एप एक जीआईएस आधारित ऐप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है। शिकायत अपलोड होने के 100 मिनट के अंदर ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी उसी ऐप के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर उपलब्ध हो जायेगा।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण की अधिसूचना घोषित की गयी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की कार्यवाही भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। नामांकन के दूसरे दिन चतुर्थ शनिवार व तीसरे दिन रविवार के चलते 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से कोई नामांकन नही हो पायेगा। अन्य चुनाव सम्बंधी जानकारी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह (9454416101) से सम्पर्क किया जा सकता है।
मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ श्रीमती ममता सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र, शान्तिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माननीय व्यय प्रेक्षक का जनपद में आगमन हो चुका है। जन सामान्य द्वारा निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को व्यय प्रेक्षक महोदय के मोबाइल (7526096060) पर सीधे दी जा सकती है।
Apr 27 2024, 19:20