Ayodhya

Apr 27 2024, 19:19

*लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दी जरूरी जानकारी*

अयोध्या- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण के लिए ऑनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया है। उक्त ऐप पर चुनाव की घोषणा की तिथि से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। सी-विजिल एप एक जीआईएस आधारित ऐप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है। शिकायत अपलोड होने के 100 मिनट के अंदर ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी उसी ऐप के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर उपलब्ध हो जायेगा।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण की अधिसूचना घोषित की गयी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की कार्यवाही भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। नामांकन के दूसरे दिन चतुर्थ शनिवार व तीसरे दिन रविवार के चलते 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से कोई नामांकन नही हो पायेगा। अन्य चुनाव सम्बंधी जानकारी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह (9454416101) से सम्पर्क किया जा सकता है।

मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ श्रीमती ममता सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र, शान्तिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माननीय व्यय प्रेक्षक का जनपद में आगमन हो चुका है। जन सामान्य द्वारा निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को व्यय प्रेक्षक महोदय के मोबाइल (7526096060) पर सीधे दी जा सकती है।

Ayodhya

Apr 27 2024, 19:18

*अवध विवि के विद्यार्थी बेवसाइट डेवलपमेंट से परिचित हुए*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीटेक व एमसीए के छात्रों के लिए फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट व एडवांस 3-डी मॉडलिंग पर विषय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को लखनऊ की कंपनी कैड डेस्क के मुख्य विशेषज्ञ अमित श्रीवास्तव ने पायथन फुल स्टैक व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तकनीकी पक्षों से परिचित कराया। उन्होंने छात्रों को वेबसाइट डेवलपमेंट की भी उपयोगी जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में अन्य विशेषज्ञ एसपी प्रसाद ने 3-डी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर पर चर्चा करते हुए एनीमेशन व डिजाइनिंग के विभिन्न टूल्स के बारे बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव गौड़ व विशेषज्ञों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस कार्यक्रम में डॉ बृजेश भारद्वाज, डॉ लोकेन्द्र सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ विनीत सिंह, डॉ अंकित श्रीवास्तव, डॉ दिनेश राव, इं. हर्षित सिंह, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. संजय चौहान सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:14

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने की चुनाव कार्यालय पर बैठक

अयोध्या।गोसाईगंज विधायक रहे इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के तारुन बाजार में भाजपा चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर गोसाईगंज विधानसभा से ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने के लिए पांचो मंडलों में आगामी बैठक व सम्मेलन के लिए रूपरेखा तैयार की ।

इस अवसर पर लोकसभा सहसंयोजक राम मोहन भारती, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी आसाराम निषाद, विधानसभा संयोजक दान बहादुर सिंह ,मंडल अध्यक्ष पतिराज वर्मा कार्यालय प्रमुख आलोक मिश्रा , मण्डल मंत्री राजमणि तिवारी, महंत मौर्या अरविंद पाठक, राम राज मिश्रा, दिनेश पांडेय सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे l

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:07

विचार परिवार ने अयोध्या के लिए जो त्याग व तपस्या की उसके प्रतीक है चुनाव : संजीव चौरसिया

अयोध्या। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी व कानपुर, अवध बुंदेलखण्ड क्षेत्र के प्रभारी संजीव चौरसिया ने कोर कमेटी, लोक सभा चुनाव प्रबंधन समिति तथा अयोध्या विधान सभा चुनाव प्रबंधन समिति के संग अलग-अलग बैठकें सिविल लाइन स्थित एक होटल में की। कोर कमेटी की बैठक में सांसद लल्लू सिंह, मंत्री सतीश शर्मा, महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिपंअ रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचन्दर यादव, अमित सिंह चौहान, वेद प्रकाश गुप्ता शामिल हुए। लोक सभा तथा अयोध्या विधान सभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कोर कमेटी की बैठक में युवा, महिला, अनूसूचित, किसान तथा पिछड़ा सम्मेलन तथा बूथ सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

लोक सभा संचालन समिति की बैठक में प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रशासनिक व अन्य अनुमतियों के बाद घर-घर ध्वज लगाने का अभियान चलाया जाय। नवमतदाताओं से विशेष सम्पर्क अभियान चलाया जाए। उन्होनें कहा कि विचार परिवार ने अयोध्या के लिए जो त्याग व तपस्या की है। यह उसके प्रतीक का चुनाव है। पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 का आधार अयोध्या से ही है। इस कारण यहां के कार्यकतार्ओं की जिम्मेदारियां बढ जाती है। यहां चुनाव में एक रिकार्ड बनाना है। ऐतिहासिक रूप से चार जून को फैजाबाद को भगवा मय करने का संकल्प हम सभी को लेना है।

क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पदाधिकारी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं। बूथ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। हर बूथ पर सरकार द्वारा किए गए विकास का संदेश देना है । जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अयोध्या की महिमा और गरिमा के अनुरूप यहां का हर पदाधिकारी कार्य करें। अयोध्या से लोक सभा चुनाव में रिकार्ड स्थापित करना है। आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थित ढ़ंग से चुनाव का प्रबंधन का कार्य करना है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा नामांकन के बाद होनी वाली नुक्कड़ सभाओं के लिए पदाधिकारी स्थान तय कर लें। हॉट बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 303 नुक्कड़ सभाएं होनी है। जिसके लिए 52 वक्ताओं के नाम तय कर दिए गए ।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:06

अयोध्या मंडल के उपसूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह की रचना की हो रही है काफी सराहना

अयोध्या। उपनिदेशक अयोध्या एवं प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री द्वारा अयोध्या धाम एवं मार्डन पूजा/साधना पद्वति पर लगभग 436 पेज की पुस्तक लिखी गयी है जिसका विमोचन रामनवमी के दिन हुआ था। इस पुस्तक में रामलला के नये मर्ति का वजन लगभग 201 किलो है। उनमें भगवान के 10 अवतार, वामन, नृसिंह, वराह, कूर्म, मत्स्य, श्री हनुमान, कमल, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्व, कल्कि, गुरूदेव के चित्र बनाया गया है। इस पुस्तक में अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम, चित्रकूट धाम की यर्थाथ गाथाओं का भगवान राम के सन्दर्भ में व्यापक विश्लेषण किया गया है।

इसमें महामहिम राज्यपाल के साथ साथ अनेक मंत्रिगणों एवं पूर्व प्रधानमंत्रियों के भी पत्रों को प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तक की सामान्य लागत 641 रूपया रखा गया है। कोई भी जिज्ञासु पाठक इस किताब को उचित मूल्य देकर या श्रद्वावश प्राप्त कर सकता है। इसके लिए मोबाइल नम्बर 7080510637 एक संदेश एवं अपना पता भेजना होगा। साथ ही साथ कुछ सहयोग राशि भी अर्पित करनी होगी जो भगवान के कार्य में लगायी जायेगी। इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में मार्डन पूजा पद्वति की भावना के साथ प्रेरित करना है। कोई भी व्यक्ति 24 घंटे में जागृत अवस्था में या सोते हुये अवस्था में भी भगवान का संकल्प के साथ स्मरण कर सकता है।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:05

कमिश्नर गौरव दयाल ने किया निरीक्षण

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा आज 54-फैजाबाद लोकसभा सीट के नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सीसीटीवी एवं दीवाल घड़ी उचित स्थान पर लगायी जाय जिससे कि नामांकन के समय को देखा जा सकें तथा सभी कार्यो को निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार समय से पूरा किया जाय एवं साफ सफाई तथा मानक के अनुसार प्रत्याशियों के आगमन मार्ग एवं निकास मार्ग पर बैरीकेटिंग आदि किया जाय। उक्त अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुये आवश्यक चेकिंग व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये सहायक रिटर्निंग आॅफिसर एवं वरिष्ठ सहायक अविनाश पांडेय, कौशल किशोर, कोषागार एवं कलेक्ट्रेट के अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित नामांकन स्थल जिलाधिकारी के कोर्ट कक्ष एवं अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अगले चरण में पोलिंग पार्टियों के रवाना स्थल राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज में बनाये जा रहे है। स्ट्रांग रूम तथा कन्ट्रोल रूम की जानकारियां भी ली गयी तथा मौके पर निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व आज कलेक्ट्रेट भ्रमण के बाद राजकीय उद्यान का भी निरीक्षण किया वहां पर पौधों के रख रखाव तथा बेहतर ढंग से उद्यान में आम जनमानस के उपयोग के लिए सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि सर्वसाधारण लोकसभा 2024 के निर्वाचन पांचवें चरण की अधिसूचना जिसमें फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र है इसकी 26 अप्रैल 2024 को जारी की जा रही है तथा नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई 2024 है तथा इसकी स्कूटनी 04 मई को होगी तथा नाम वापसी 06 मई 2024 को होगा तथा मतदान 20 मई 2024 को होगा तथा मतगणना 04 जून 2024 को होगा। नामांकन कक्ष जिलाधिकारी का न्यायालय कक्ष होगा जिसमें जिलाधिकारी चुनाव अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर है तथा जिलाधिकारी के सहयोग के लिए उप जिला अधिकारी स्तर के निम्न अधिकारी सहायक रिटर्निंग आफिसर/चुनाव अधिकारी बनाये गये है, जिसमें राम आसरे वर्मा, श्रीमती अंशिका दीक्षित, राजीव रत्न सिंह, अशोक कुमार सैनी, राजकुमार पांडेय लगाये गये है। उल्लेखनीय है कि चुनाव से सम्बंधित व्यय अनुवीक्षण समिति तथा मीडिया प्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति की भी स्थापना कलेक्ट्रेट में स्थापित नियंत्रण कक्ष के पास कर दी गयी है। सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव कार्य में लगाए गए अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व सम्बंधी कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश दिये है।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:04

पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडेय का भाजपा कार्यालय पर हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या। पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करूणाकर पाण्डेय का भाजपा लोक सभा चुनाव कार्यालय पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। लखनऊ कार्यालय पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को उन्हें भाजपा में शामिल कराया था। पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचने पर सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकताओं ने 51 किलो की माला पहना कर सभी का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा ।

इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण भारत विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। सरकार के मूल में लोक कल्याण की भावना निहित है। इसी भावना के साथ सरकार ने जनकल्याण हेतु योजनाओं की श्रंखलाओं से सभी का कल्याण किया है । क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि सराकर ने वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा व उनका सशक्तिकरण किया। अयोध्या को विश्व मानचित्र पर स्थापित किया। अयोध्या के सर्वांगीण विकास से रामनगरी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में उभर रही है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा पार्टी में शामिल सभी लोगों का स्वागत है। चुनाव प्रबंधन में सभी को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी अन्त्योदय के सिद्धान्त पर कार्य करते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाने का कार्य किया गया है।

पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करूणाकर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की जनकल्याण कारी नीतियों तथा राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए है। चार जून को लोकसभा क्षेत्र को भगवामय करने के संकल्प के साथ पार्टी द्वारा दिए गए निदेर्शों का पालन हम सभी करेंगे।

भाजपा ज्वाइन करने वालों में रवि शंकर मिश्र पूर्व ब्लाक प्रमुख मसौधा, निदानंद मिश्र उपभोक्ता भण्डारण के सभापति, राम सुभन मिश्र गब्बर अध्यक्ष ब्राहमण स्वाभिमान मोर्चा, पूर्व प्रधान अनिल विश्वकर्मा, बसपा सेक्टर प्रमुख धनश्याम गौतम, इन्द्र कुमार पासवान, सत्य प्रकाश द्विवेदी, मकरंद पाण्डेय, अविनाश कुमार, रणंजय सिंह सहित सैकड़ों लोगों को भाजपा का ध्वज देकर पार्टी में शामिल कराया गया। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, प्रदीप तिवारी, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, दिवाकर सिंह, नरेश गुप्ता, परमानंद स्वामी, बब्लू मिश्र सहित पार्टी पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:02

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए कड़े निर्देश

अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव में मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार है।

यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे। बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदेय स्थल से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हों, तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचक, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता सूचना पर्ची बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदान तिथि से कम से कम 05 दिन पूर्व वितरित हों।

मतदाता सूचना पर्ची पर मतदेय स्थल, मतदान का दिनांक व समय आदि का उल्लेख रहता है। मतदान सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नही माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई 01 साथ लाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोकुला विकास खण्ड मिल्कीपुर में डोर टू डोर संपर्क किया गया तथा दिनांक 20 मई 2024 को अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों एवम् विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई ।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:01

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद व कांग्रेस के पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने प्रेसवार्ता में की भाजपा की खिंचाई

अयोध्या। पहले चरण में हुए मतदान से मोदी बौखलाए, 10 साल में क्या किया नही बता पा रहे, केवल अब हिंदू मुस्लिम की बात कहना एक पीएम को शोभा नही देता है, कल होने वाले मतदान के बाद मोदी और बौखला जाएंगे ।

इस अवसर पर डा निर्मल खत्री ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और किसानों, बेरोजगारों की समस्या का समाधान करने, पुरानी पेंशन बहाली करने के लिए इंडिया गठबंधन का दे साथ। भाजपा झूठ और नफरत का कर रही कार्य, 10 साल में कुछ भी गिनाने का नही, इंडिया गठबंधन आएगा तो पुरानी पेंशन पुन: होगी शुरू होने की बात सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने

प्रेस वार्ता में किया ।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, बीकापुर के पूर्व सपा प्रत्यासी हाजी फिरोज खा गब्बर, एजाज अहमद, छोटे लाल यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज जाफरी रहे शामिल।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:01

डाक विभाग के दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के विजेता किए गए पुरस्कृत

अयोध्या। डाक विभाग ने दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के विजेताओं को बृहस्पतिवार को समारोह पूर्वक प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय में सम्मानित किया । इस दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने बच्चों को पुरस्कृत किया । उत्तर प्रदेश में कुल 40 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमे 7 विद्यार्थी अयोध्या जनपद के हैं । अयोध्या मण्डल के कनौसा, आर्मी पब्लिक स्कूल तथा सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों सहित कुल 160 प्रतियोगी ने प्रतिभाग किए थे ।

अयोध्या प्रधान डाकघर में समारोह पूर्वक आर्मी पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थी वर्तिका मिश्रा, सैय्यद रेयान असरफ, कनौसा स्कूल की पांच छात्राओं आँचल शुक्ला, रश्मि सिंह, आराध्य जायसवाल, अपूर्वा जायसवाल, पर्णिका सिंह को दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना रुपया 6000 का चेक पत्र देकर सम्मानित किया । श्री यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिलेटली को बढ़ावा देना है क्योंकि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है। श्री सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को "किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंग" के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं । इस दौरान डाक निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हरिमोहन सिंह, गौरव सोनी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।