*दुस्साहस: पुलिस बूथ से चंदकदमों पर तड़तड़ाई गोली, चार घायल*
जौनपुर- लंबे समय से शांत चल रहे केराकत कस्बे की आबोहवा में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट की गूंज ने हलचल मचा दी है। शनिवार को तड़के एक नवनिर्मित मकान में गोली चलने की घटना में जहां चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से कस्बे में सनसनी फ़ैल गई है। गोली लगने से घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने सभी को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
बताते चलें कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरायबीरु गांव निवासी दिवाकर सिंह का सरायबीरु चौराहे के समीप पहलवान बाबा मंदिर के पास मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जहां टाइल्स लगाने में हुई गड़बड़ी को लेकर उनके बेटे से मिस्त्री से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद गहराने पर मिस्त्री ने फोन कर अपने गांव से काफी संख्या में लोगों को बुला लिया था। जो मौके पर पहुंचते ही ईंट पत्थर चलाने लगे थे। जब-तक लोग माजरा कुछ समझ पाते कि तड़ातड़ गोली चलने के साथ ही भगदड़ मच गई। मौके पर नवीन सिंह 21वर्ष पुत्र दिवाकर सिंह उर्फ गुड्डू, गौरव सिंह 26 पुत्र योगेश सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र दिवाकर 25, पेट में गोली लगी है। सभी सरायबीरू निवासी गंभीर रूप से गोली लगने से ख़ून से लथपथ पड़े हुए थे। समीप में मिस्त्री अजय यादव पुत्र शंकर यादव 25 निवासी सुरहूरपुर भी पेट में गोली लगने से घायल पड़ा हुआ था। आनन फानन में सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाया गया जहां से सभी की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस बूथ के समीप घटित इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। नवीन सिंह को सिर में गोली लगी है जबकि अन्य को पेट में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि गौरव सिंह यहां अपने ननिहाल में रहते हैं उन्हें भी गोली लगी है। गोली चलने के बाद मौके पर केराकत कोतवाली प्रभारी, क्षेत्राधिकारी केराकत ने मयफोर्स पहुंच कर हमलावरों के धरपकड़ की दिशा में क़दम बढ़ाने के साथ ही जगह-जगह नाकेबंदी भी शुरू कर दिया था। घटना के बाद जिला मुख्यालय से आईं फोरेंसिक जांच टीम ने मौके का मौका मुआयना करते हुए जांच पड़ताल की है।
टाइल्स लगाने को लेकर उपजा विवाद
निर्माणाधीन मकान में टाइल्स लगाने में हुई गड़बड़ी घटना का कारण बनी है। चर्चा है कि ग़लत टाइल्स लगाने को लेकर कहासुनी होने पर बात बढ़ने लगी थी। इतने में मिस्त्री ने अपने गांव घर के लोगों को फोन कर कमरे में बंद किए जाने की बात बताते हुए फौरन मौके पर बुला लिया था। जिसपर कुछ ही देर में दर्जनों की संख्या में लोग जुट गए थे और देखते ही देखते ईट पत्थर के बाद गोलियां चलाने लगें थे। जिससे आसपास के लोग भी भयवश इधर-उधर दुबक लिए थे।
शो-पीस बनकर रह गया है पुलिस बूथ
केराकत कोतवाली क्षेत्र का सरायबीरु चौराहा कस्बे का महत्वपूर्ण चौराहा है जहां कई गांवों से होकर लोगों का आवागमन होता है तो वहीं आजमगढ़ जनपद के देवगांव, लालगंज सहित आजमगढ़ जाने के लिए इसी मार्ग से जाना पड़ता है। व्यस्ततम स्थल होने के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से भी यह काफी चुनौतीपूर्ण चौराहा है। गौर करें तो तकरीबन दो दशक पूर्व सरायबीरु चौराहा और पहलवान बाबा मंदिर के निकट ही गोली चलने की घटना घटित हो चुकी है जिसमें एक मौत हो गई थी जबकि एक को बदमाशों ने चेतावनी स्वरूप पैर में गोली मारकर चलते बने थे। इन दोनों घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय बाद सरायबीरु चौराहा पर पुलिस बूथ खोला गया था ताकि सुरक्षा के साथ ही साथ निगरानी भी होती रहे। लेकिन देखा जाए तो यह पुलिस बूथ पुरी तरह से शो-पीस बनकर रह गया है। ज्यादातर यहां दलालों का ही जमावड़ा देखने को मिला करता है।







Apr 27 2024, 17:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k