आग से सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, सारा सामान जलकर खाक
![]()
चौरीचौरा, गोरखपुर। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खास में खेतों में लगी आग की चिंगारी ने गरीब के आशियाने का सारा सामान जला दिया। इस आगजनी में घर मे रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। गनीमत की बात यह रही कि उस समय घर मे कोई मौजूद नहीं था।
चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खास निवासी चंद्रमा शर्मा पुत्र रामलखन शर्मा डुमरी चौराहे पर अपना मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। अज्ञात कारणों से गेहूं के डंठलों में लगी आग की चिनगारी चन्द्रमा शर्मा के घर के पीछे बनी झोपड़ी पर गिरी और झोपड़ी धू धू करके जलने लगी।
जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक झोपड़ी में रखे सिंलेण्ड में आग पकड़ लिया और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इसके बाद आग तेजी से पक्के मकान के अंदर तक पहुंच गया और घर और झोपडी में रखा सारा कपड़ा, खाद्यान व घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने चन्द्रमा को दिया तब वह सपरिवार घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लगभग एक लाख रुपये कीमत का सामान जल गया है।
![]()















Apr 27 2024, 14:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k