रांची में उड़ीसा से मंगाए गये चूजे से आये थे बर्ड फ्लू ू,केंद्रीय जाँच टीम ने दी इसकी जानकारी,पांच कर्मी को अभी भी रखा गया है क्वॉरेंटाइन में
झारखंड डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में मुर्गी में पाए गये बर्ड फ्लू को लेकर केंद्रीय टीम ने जांच की ।उसके बाद यह बात सामने आई है कि रांची के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार में बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) का संक्रमण ओडिशा से पहुंचा था।
जांच के दौरान पता चला कि होटवार प्रक्षेत्र में ओडिशा से कुछ चूजे मंगाए गए थे। इनमें से लगभग दो दर्जन चूजों की मौत 12 और 13 अप्रैल को हो गई थी।
मृत चूजों का सैंपल कलेक्ट कर कोलकाता भेजा गया था, जहां जांच में बर्ड फ्लू का संदेह होने पर जांच के लिए सैंपल को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (आईसीएआर) भोपाल भेजा गया। वहां जांच में 22 अप्रैल को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। हालांकि, 16 अप्रैल के बाद से किसी भी चूजे की मौत नहीं हुई है।
इधर, संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए दो दिन पहले होटवार प्रक्षेत्र की पक्षियों को नष्ट किया गया था। नष्ट करने वाले पांच कर्मियों को कोरंटाइन कर उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। शनिवार को रिम्स और जिला सर्विलांस इकाई की टीम होटवार जाकर संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट करेगी।
इधर, फ्लू की किसी भी संभावना से निपटने के लिए केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को रिम्स और सदर अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया। वहां ऑक्सीजन बेड और दवाओं की जानकारी ली।
पांच कर्मी क्वॉरेंटाइन में
एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) आउटब्रेक की जांच एवं एहतियाती उपायों को लेकर रांची पहुंची केंद्रीय टीम ने शुक्रवार कोच् रिम्स एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। दूसरी ओर, संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर दो दिन पूर्व होटवार फार्म के सभी पक्षियों का निष्तारण किया गया था। निष्तारण करने वाले पांच कर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर उन्हें दवाइयां दी जा रहीं हैं।
शनिवार को रिम्स माईक्रोबायोलॉजी विभाग के साथ जिला सर्विलांस इकाई की टीम होटवार जाकर सभी संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट करेगी। विभाग का निर्देश है कि निष्तारण के काम में लगे कर्मियों के साथ संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों एवं उनके परिवार के लोगों का भी कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सैंपल कलेक्ट किया जाए।
ऑक्सीजन बेड व दवा की ली जानकारी
टीम ने सदर अस्पताल में संक्रमितों के उपचार को लेकर बनाए गए आयसोलेशन वार्ड की व्यवस्था देखी। साथ ही में ऑक्सीजन बेड, पीपीई किट, मास्क, एटीवायरल व अन्य दवाओं की उपलब्धता व ऑक्सीजन आदि की जानकारी ली। उसके बाद टीम रिम्स पहुंची।
लैब की स्थिति भी देखी
टीम रिम्स के माईक्रोबायोलॉजी विभाग जाकर टीम ने वहां संचालित लैब की व्यवस्था भी देखी। साथ ही वहां संदिग्धों की जांच को लेकर वीटीएम किट एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
बता दें कि रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से विशेषज्ञों के तीन सदस्यीय दल को रांची भेजा गया है। टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी), नई दिल्ली के एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ नीरज कुमार, एनसीडीसी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ बिभाष नंदी एवं नई दिल्ली के सीनियर चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ रजनीश गुप्ता शामिल थे। टीम ने गुरुवार को स्टेट एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण कर्ण के साथ होटवार के प्रभावित क्षेत्रों का गहन मुआयना किया था। प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमण प्रसार को नियंत्रित करने को लेकर किए जा रहे एहतियाती उपायों का भी जायजा लिया था। यह टीम बर्ड फ्लू के संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों, प्रबंधन दिशा-निर्देशों, प्रोटोकॉल आदि के संदर्भ में राज्य सरकार की आवश्यकतानुसार सहायता करेगी। यहां से लौटने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार को देगी।
Apr 27 2024, 14:36