पछुवा हवाओं के साथ आग ने जमकर मचाया तांडव
चौरीचौरा, गोरखपुर। तापमान बढ़ने के साथ साथ आगजनी की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। तेज पछुवा हवाओं के साथ शुक्रवार को भी आग ने चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भटगावां, अहिरौली, डुमरी चौराहा, डुमरी खास, छपरा मंसूर, जमुनहिया, धनहा सहित कई अन्य गांवों के लोगों को पांच घण्टे तक हलकान किया।
ग्रामीणों के अथक प्रयास और फायर ब्रिगेड की मदद से पांच घण्टे बाद आग को बुझाया जा सका।
शुक्रवार को दिन में 11 बजे भटगावां गांव के पूरब तरफ गेहूं के डंठलों में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगने के बाद तेज पछुवा हवाओं ने उसे तेजी के साथ विकराल रूप दे दिया। गेहूं के डंठलों के साथ आग तेजी के साथ बैकुंठपुर, धनहा, छपरा मंसूर होते हुए डुमरी खास तक पहुंच गई। गेहूं के डंठलों से उड़ी चिंगारी ने डुमरी चौराहे के चन्द्रमा शर्मा का आशियाना ही उजाड़ दिया।
घर मे रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। गनीमत की बात रही कि उस समय घर मे कोई मौजूद नहीं था। आग के विकराल रूप को देखकर लोग जगह जगह आग को रोकने का प्रयास करने लगे। कई गांवों के युवा बाल्टी में पानी और हाथों में हरे पेड़ों की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गयी।
तहसील मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न होने पर एसडीएम प्रशांत वर्मा ने जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाया तब जाकर आग को बुझाया जा सका। इस दौरान आग के गांवों में फैलने की दहशत से हलकान रहे। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आग बुझ जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
Apr 26 2024, 19:54