मुख्य सड़क पर वकील और दारोगा के बीच तीखी नोंकझोंक
खजनी गोरखपुर।गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों का ताव भी आग में घी की तरह बढ़ रहा है। घटना खजनी कस्बे से पहले जमुरा नाला पुल के समीप खजनी गोरखपुर मुख्य मार्ग की है। अपराह्न पीएचसी के पास लगी आग बुझाने जा रही दमकल की गाड़ी से गोरखपुर से खजनी की ओर आ रहे एक वकील की कार से हल्की सी खरोंच का है। अपनी कार से दमकल की गाड़ी के छूते ही वकील साहब कार को सड़क पर तिरछी खड़ी कर के गाड़ी से नीचे उतर गए और दमकल चालक से उलझ गए बीच बचाव के लिए मौके पर मौजूद खजनी थाने के एसआई विवेक चतुर्वेदी ने वकील की इस हरकत पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई और आग बुझाने के लिए जा रही दमकल की गाड़ी को इस तरह से रोकने पर कड़ी आपत्ति जताई।
किंतु वकील साहब भी अड़ गए बस फिर क्या था। दोनों तरफ से तीखे शब्दबाण छूटने लगे और बीच सड़क पर हंगामा खड़ा हो गया। लगभग 20 मिनट तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख कर सड़क पर आ जा रहे लोग रूकने लगे किन्तु मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने लोगों को रूकने नहीं दिया। इस बीच दारोगा और वकील के बीच हो रही तीखी झड़प की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खजनी थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने वकील को समझा बुझाकर घटना स्थल से रवाना किया। बताया गया कि वकील खजनी क्षेत्र के कैथवलियां शुक्ल गांव के अनूप शुक्ल थे।
Apr 26 2024, 19:53