संचारी रोग नियंत्रण के लिए गांव में हेल्थ कैंप
खजनी गोरखपुर।संचारी (संक्रामक) रोगों से बचने के लिए हमें उन रोगों को फैलने की वजह की जानकारी होना जरूरी है। तब हम उनसे बचने के उपाय अपनाकर संचारी रोगों से अपना बचाव कर सकते हैं।
यह बातें जिले के सहायक मलेरिया अधिकारी (एडीएमओ) डॉक्टर नागेश चौबे ने कही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक क्षेत्र के खुटहना गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में हेल्प कैंप लगाकर 169 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मलेरिया इंस्पेक्टर डाॅक्टर प्रवीण कुमार पांडेय तथा पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने भी उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि सबसे पहले संचारी रोगों के फैलने की वजह जानने की जरूरत है।
उसके बाद उनसे बचाव के उपाय अपनाकर और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर जांच कराने और रोग का समय रहते इलाज कराने के बाद अपना बचाव किया जा सकता है।
बताया गया कि पिछले वर्ष खुटहना गांव में एईएस,जेई के दो केस मिले थे, जिससे ब्लाक क्षेत्र के इस गांव को संचारी रोगों की लिस्ट में हाई प्रायोरिटी पर रख कर गांव में कैंप लगाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष दुबे के निर्देशानुसार आज जिले से और खजनी पीएचसी की आरबीएसके टीम तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के द्वारा कैंप लगाकर लोगों का मुफ्त इलाज किया गया और रोगों से बचाव की विस्तार सहित जानकारियां दी गईं।
ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रूद्र प्रताप सिंह ने टीम के प्रति आभार जताया। हेल्थ कैंप के दौरान आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ आईडेंटिटीफिकेशन) आईडी में 70 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान पीएचसी के एचआई डीएन सिंह,एनएमएस सीपी राय,बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी,सीएचओ रंजनी देवी एएनएम रूबी कुमारी आशा संगिनी चंदा यादव आशा मालती देवी,आरती देवी,गुंजा चौधरी,
आरबीएसके टीम के डाॅक्टर त्रिवेणी द्विवेदी डॉ चंद्रप्रकाश यादव तथा ग्रामवासियों में रामकेवल, दारा,संजय,अनूप मिश्रा,रामसकल,
कृपाल, अंजली, रामअशीष, शीला
विश्वकर्मा, कालिंदी, मुनक्का देवी ब्लॉक के दर्जनों सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Apr 26 2024, 19:36