पीएचसी के समीप धूधू कर जली एंबुलेंस,अज्ञात कारणों से लगी आग
खजनी गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं खजनी गोरखपुर मार्ग के समीप झाड़ियों और कूड़े कचरे के ढेर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने वहीं पास में खड़ी पुरानी एंबुलेंस को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते ऐंबुलेंस के चारों पहिए के टायर और भीतर सीट के फर्नीचर तेजी से जलने लगे। घटना अपराह्न एक बजे के बाद की है।
आग की तेज लपटों और धुंएं का सामना सड़क पर गुजर रहे यात्री को भी करना पड़ा। घटना की सूचना पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी के द्वारा 112 नंबर पर कॉल करके दी गई।आग की तेज लपटों के कारण आग बुझाने के लिए किसी का भी समीप जाने का साहस नहीं हुआ। घटना की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर डॉक्टर आशुतोष दुबे को भी मिल गई। सीएमओ के निर्देश पर आग कुछ ठंडी होने के बाद बाल्टियों में पानी भर कर और बाद में खजनी थाने से पहुंची दमकल के द्वारा आग बुझाई गई।
एंबुलेंस सेवा के डिस्ट्रिक्ट को-आॅर्डिनेटर सोनू ने बताया कि विगत कई वर्षों से खराब हो चुकी पुरानी एंबुलेंस अस्पताल परिसर के बाहर खड़ी थी। जिसकी रिपोर्ट पहले ही सीएमओ गोरखपुर कार्यालय को दी जा चुकी है।
Apr 26 2024, 19:34