हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी ,कालेज से दूर मिला रेल पटरी पर छात्रा का शव

आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। छात्रा का शव मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के हॉस्टल से करीब एक किलोमीटर दूर गुजर रही डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर रेल लाइन नरा-जड़ौदा के समीप पड़ा मिला।

घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नरा जड़ौदा क्षेत्र का हैं जहां मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा का शव रेल लाइन पर पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा की हत्या कर शव वहां फैंकने की आशंका जताते हुए हंगामा किया। छात्रा देर रात हॉस्टल से अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझ गई है। पूछताछ में छात्रा का सहपाठी दोस्त बार-बार बयान बदल रहा है। वहीं पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा कृतिका चौहान पुत्री राहुल चौहान निवासी टीचर्स कालोनी थाना अजीतमल जिला ओरैया का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिलने के बाद सनसनी फैल गई।

गुरुवार देर रात छात्रा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गयी तो उसका शव देर रात रेलवे लाइन से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं की निगरानी के लिए प्रत्येक दिन रात्रि करीब साढ़े नौ बजे हैड काउंटिंग की जाती है। मेडिकल कॉलेज के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रसनजीत ने बताया कि हॉटल में रोजाना रात को साढ़े नौ बजे छात्राओं की गिनती की जाती है।

गुरूवार को काउंटिंग हुई तो कृतिका मिसिंग थी। उसको फोन किया गया तो वो भी नहीं मिला। देर रात उसकी तलाश शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज में कृतिका अपने सहपाठी दोस्त कुणाल सैनी के साथ बाहर घूमने जाते हुए नजर आई और वापस नहीं लौटी। इसके बाद मामले में पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने कॉलेज के लोगों के साथ मिलकर छात्रा की तलाश शुरू की तो हॉस्टल के पीछे से गुजर रही डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर रेलवे लाइन नरा जडौदा के पास जंगल में उसका शव पड़ा मिला। इस दौरान आशंका व्यक्त की गई है कि छात्रा की ट्रेन की टक्कर से मौत हुई। मामले की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन शुक्रवार सुबह मंसूरपुर थाने पहुंच गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि छात्रा मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ हास्टल से बाहर गई थी।

सीसीटीवी फुटेज में इसके साक्ष्य मिले हैं, लेकिन वो वापस नहीं लौटी। छात्र कृणाल को हिरासत में ले लिया गया है, फिलहाल छात्र से पूछताछ की जा रही है कि किन परिस्थितियों में छात्रा की मौत हुई। बताया गया कि छात्र ने पहले ट्रेन की टक्कर से हुए हादसे में छात्रा की मौत की बात कही थी, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो वो बार बार बयान बदलने लगा। कहा यह भी जा रहा है कि जहां पर छात्रा का शव मिला है, वो सुनसान जंगल का इलाका है और वहां जाने के लिए हॉस्टल से कोई सीधा रास्ता भी नहीं है।

छात्रा के जीजा आरएस सैंगर ने आरोप लगाया कि कृतिका की हत्या करके उसकी लाश को जंगल में फैंका गया है। आरोप है कि उसके साथ गये दोस्त ने ही उसका कत्ल किया है। वो रोजाना अपनी मां और पिता से फोन पर बात करती थी। वहीं पुलिस ने कृतिका के साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं और छात्रों से भी पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।

मुजफ्फरनगर। एमबीबीएस की छात्रा कृतिका चौहान शुरूआत से ही मेधावी रही है। कृतिका के पिता राहुल चौहान औरैया में जनता इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं तो उसकी मां सुलेखा चौहान प्राथमिक विद्यालय नंदलाल का पुरवा में बतौर हैड मास्टर कार्यरत हैं। कृतिका के जीजा आरएस सेंगर ने बताया कि वो शुरूआत से ही मेधावी थी और साल 2019 में कृतिका ने औरेया के सेंट फ्रांसिस स्कूल से 10वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। इस साल कृतिका 10वीं में औरेया जिले की टॉपर रही थी। कृतिका ने छह माह पूर्व ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था और वो कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी।

डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ नेता अमन जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर।

डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर में छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सम सेमेस्टर के परीक्षा न भरे जाने के संबंध में प्राचार्या का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा।

छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शीघ्र ही होनी प्रस्तावित है जिनके परीक्षा फॉर्म 20 अप्रैल से ऑनलाइन भरे जाने सुनिश्चित हुए थे परन्तु आज 26 अप्रैल हो गयी है फिर भी परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म अभी तक वैबसाइट पर भरे नहीं जा रहे है जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गयी है जिसके कारण छात्र बहुत परेशान है कि वें कब परीक्षा फॉर्म भरेंगे और कब जमा करेंगे कहीं उन्हें परीक्षा देने से वंचित तो नहीं कर दिया जायेगा ।

छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि हमने विश्वविद्यालय से मांग की है कि कल से परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध कराये जाये और छात्रों के हित में अंतिम तिथि को कम से कम 7 दिन विस्तारित की जाये अन्यथा छात्रसंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिस पर कॉलेज प्राचार्या डॉ गरिमा जैन ने विद्यार्थियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का निदान कराया जायेगा। मुख्य रूप से माहेनूर, अशफाक, हर्षित, ऋतिक, शुभम, आशीष, मिहिर तथा अधिक संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

श्री बालाजी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन ,जागरण के साथ की गई बाबा की महाआरती

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर की नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में बाबा बालाजी महाराज का देर रात बाला जी महाराज का जागरण कार्यक्रम व महा आरती के साथ पूजा अर्चना की गई, जिसमे मुख्यातिथि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, व्यापारी नेता संजय मित्तल, उधोगति भीमसेन कंसल, कुशपुरी, अमित गर्ग सुरेन्द्र अग्रवाल आदि ने पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कराई।

श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के तत्वाधान मे श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पिछले एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। उत्तर भारत में विशाल शोभायात्रा के लिए प्रसिद्ध जनपद की प्रमुख धार्मिक संस्था भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में पिछले एक सप्ताह से बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर हवन, पूजन, संकीर्तन तथा विशाल शोभायात्रा आदि निकाली गई। धार्मिक कार्यक्रमों की कडी में श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी भीमसैन कंसल, पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, व्यापारी नेता संजय मित्तल आदि ने कन्या पूजन किया तथा कन्याओं को पूजन कराकर एवं कन्याओं को चुनरी ओढाई। जिसके पश्चात विधिवत रूप से भण्डारे का शुभारम्भ हुआ। भण्डारे मे हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समाजसेवी भीमसैन कंसल, जेपी.चचा, अम्बरीश सिंघल, नरेन्द्र गोयल दुर्गा इस्पात, विशाल गर्ग, मनोज खण्डेलवाल, काकन जी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं के हिंदू विरोधी रवैया से हिंदू समाज एवं हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल शहिद भगत सिंह एकता मंच के जिला अध्यक्ष पवन मित्तल के आवास पर किया गया l आज की सभा की अध्यक्षता हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल नवीन गुड मंडी के अध्यक्ष संजय मिश्रा के द्वारा की गई । आज की सभा के मुख्य अतिथि हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार रहे एवं सभा का संचालन अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के अरुण प्रताप सिंह के द्वारा किया गया ।

2 दिन पूर्व मुजफ्फरनगर जिले में जानसठ रोड पर गांव शेर नगर मैं सिद्ध पीठ के महंत कन्हैया दास गिरी जी महाराज के साथ गांव के मुस्लिम समाज के युवकों के द्वारा अभद्रता की गई एवं गांव में होली की जमीन पर लगाए गए तार ,खंबे के साथ-साथ वहां पर लगे झंडे को भी विशेष समुदाय के द्वारा खंडित किया गया । इससे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है l इसकी सूचना जब हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार को लगी तो वे अपने कुछ हिंदू वीरों के साथ गांव शेर नगर पहुंचे और उन्होंने महंत कन्हैया दास गिरी जी महाराज से जानकारी प्राप्त कर नई मंडी थाने से संपर्क किया जिस पर नई मंडी पुलिस द्वारा विशेष समुदाय के एक युवक को गिरफ्तार किया गया ।

लेकिन कुछ समय बाद ही किसी भारतीय जनता पार्टी के नेता के दबाव में उस युवक को नई मंडी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया । इस घटना से हिंदू समाज अत्यधिक आहत हुआ जिस कारण आज हिंदू संघर्ष समिति की इस बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी 25 दलों की उपस्थिति रही एवं सभी ने एक मत होकर इस घटना का विरोध किया एवं महंत कन्हैया दास गिरी जी महाराज को और आश्वासन दिया कि सभी हिंदू संगठन आपके साथ हैं किसी भी सूरत में आपके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ।

हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि शीघ्र ही हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर ऐसी विधर्मी मानसिकता के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करेगा आज की सभा मेंमहंत कन्हैयादास गिरी जी महाराज,नवीन मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा,हिन्दू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार,अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप,अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल जिलाध्यक्ष देशराज चौहान, शहीद भगत सिंह एकता मंच जिलाध्यक्ष पवन मित्तल,एकल चलो अभियान जिला संयोजक अमित गुप्ता,विश्व हिन्दू महासंघ से जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा-जिलामहामंत्री एड. वैभव यादव-जिला उपाध्यक्ष सुबोध वर्मा-जिला मंत्री विनोद गर्ग-धर्माचार्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पं.धर्मेंद्र मिश्रा-गौरक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति,अंजेश गुर्ज़र पूर्व नगरध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच,गौ रक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष संजय बाल्मीकि,शाकुम्भरी सेवा समिति राजीव धीमान,चमन लाल कुक्की,नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर अनुज चौधरी,हरीश पालीवाल,भ्र्ष्टाचार निवारक समिती अध्यक्ष मनोज पाटिल चौधरी सुरेंद्र सिंह पूर्व कोऑपरेटिव चैयरमेन शिव वाल्मीकि अभिषेक गर्ग राजवीर सिंह सुखबीर सिंह अभिषेक कुमार शेखर कुमार मनीष कुमार ।

मुजफ्फरनगर में ईवीएम स्ट्रांगरूम पर प्रहरी बने बसपाई सपाई, मंडी स्थल ईवीएम निगरानी को सपा नेताओं का भी पहरा

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होकर मंडी स्थल स्ट्रांगरूम पर सख्त सुरक्षा पहरे में है, लेकिन समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक व बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति द्वारा जनपद के उच्चाधिकारियों पर राज्य सरकार का दबाव के चलते जिला प्रशासन से विश्वास खत्म व द्वारा निष्पक्ष मतगणना होने तक अपने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ का निगरानी कैम्प लगाकर पहरा लगा दिया है।

निगरानी कैम्प पर मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि मतदाताओं ने अपने दायित्व को निभाते हुए वोटिंग की है,जब तक मतगणना नही होती,हमारी भी जिम्मेदारी है कि जनता का प्यार और प्रत्याशी के साथ मतगणना परिणाम निष्पक्ष सामने आए,इसलिए समाजवादी पार्टी अपनी ओर से कैम्प के माध्यम से मतगणना होने तक निगरानी जारी रखेगी।समाजवादी पार्टी गठबंधन द्वारा निगरानी कैम्प पर सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा वरिष्ठ नेता विनय पाल,सपा जिला सचिव पवन पाल,सपा सभासद सुंदर सिंह,सपा नेता राशिद जैदी, नवेद रंगरेज,फरमान अली शेरनगर मौजूद रहे। निगरानी कैम्प पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा विधायक पंकज मलिक,सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी बार बार पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।

इधर बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति की मानें तो उसका कहना है कि जनपद में चुनाव के दौरान जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के दबाव में आकर बार बार भाजपा को छोड़ अन्य प्रत्याशियों पर मुकदमें दर्ज कर समिकरण बिगाड़ने का कार्य कर प्रत्याशियों को प्रताड़ित किया है। जिसके चलते जिला प्रशासन से सभी राजनैतिक पार्टियों का विश्वास खत्म हो चुका है। बसपा कार्यकर्ता मतगणना दिवस तक सख्ती से पैनी निगाह रखते हुए 24घंटे पहरे पर बने रहेंगे। ईवीएम स्ट्रांगरूम में किसी भी तरह की अप्रिय गतिविधी कतैई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

हिन्दू संघर्ष समिति ने शेरपुर वाले मामले में नई मंडी थानाध्यक्ष से मिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

आशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर- आज हिन्दू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में दर्जनों हिन्दू संगठन नई मंडी थाने पहुंचे जहाँ उन्होंने गांव शेरपुर वाले प्रकरण में नई मंडी इंस्पेक्टर बब्लू वर्मा से भेंट कर कार्यवाही पर जानकारी ली और कहा की कुछ असामाजिक तत्व वहाँ का माहौल खराब करना चाहते है हम चाहते है की ऐसे लोगों पर एक बार सख्त कार्यवाही पुलिस की ओर से हो जाए तो इनको सबक मिल जायेगा वहीं इंस्पेक्टर बब्लू वर्मा ने सभी को आश्वासन दिया और कहा की आरोपी क़ोई भी हो बक्शा नहीं जायेगा हम किसी भी क़ीमत पर माहौल खराब नहीं होने देंगे।

इस मौके पर- महंत कन्हैया दास गिरी जी,महंत रविवार गिरी जी,जीतेन्द्र प्रधान, सुरेंद्र चेयरमैन,मुनेश कुमार,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष देशराज चौहान, युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुर्जर,विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला महामंत्री एड. वैभव यादव,अंजेश गुर्ज़र,सौरव राय,वाशु शर्मा,शिव कुमार,मनोज सिंह,आकाश कुमार,नीरज सैनी,चेतराम सैनी,कमल कुमार, शीशपाल आदि उपस्थित रहे।

श्री बालाजी मंदिर कमेटी की अधिसूचना पर चुप्पी?,मंदिर कमेटी विवाद पहुँचा थाने, लिया गया भीम फैसला

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर में पिछले कई दिनों से विवादों में चल रही श्री बाला जी धाम कमिटी की आपसी खीच तान आखिर कार थाने तक पहुंच गई। जिसके बाद दो फाड़ हुई इस कमेटी ने थाना नई मंडी में एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लिखित फैसला कर बाला जी जन्मोत्सव यात्रा धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया जिसमे दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति में सबसे ज्यादा चर्चाओं का विषय बने रहे समाजसेवी भीम कंसल।

मुज़फ्फरनगर में हर वर्ष लोगो के बीच आस्था और आकर्षण का केंद्र बनने वाली एशिया की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा इस बार शुरू होने से पहले कई बार विवादों में दिखाई दी जिसकी वजह तो कई रही लेकिन विवाद उत्पन्न होने की मुख्य वजह रही मंदिर के कोष की जानकारी नहीं देने से पैदा हुआ रोष, और कमेटी के चुनाव के लिए दिए गए तय समय पर चुनाव कराने व नहीं कराने आदि को लेकर दो फाड़ कमेटी का विवाद।

पहले ये विवाद मंदिर परिसर तक ही सिमित था लेकिन अब जब ये पूरा मामला मंडी थाने में पंहुचा तो कुछ बिंदुओं को लेकर फैसला किया गया है। जिसकी अगवाई प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने की। प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी। इसके बाद तय किया गया कि विधिवत रूप से बालाजी शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जन्मोत्सव - 2024 कार्यक्रम में आपसी समझौते के दौरान संस्थापक / संरक्षक चन्द्रकिरण गर्ग, सुरेश चन्द बसल व अध्यक्ष हरिशंकर तायल के साथ भीम सैन कसल मौजूद रहे। जिन बिंदुओं पर समझौता हुआ वो बिंदु

हैं।

1. शोभायात्रा 23.04.2024 का निकालने का सम्पूर्ण कार्य संस्थापक / संरक्षक चन्द्रकिरण गर्ग एवं सुरेश चन्द बंसल के द्वारा सम्पन्न होगा।

2. सम्पूर्ण मन्दिर की गर्भ गृह सेवा 03 दिन 22.04.2024 की रात 9 बजे से 25.04.2024 की रात 9 बजे तक की सभी सेवायें अध्यक्ष हरिशंकर तायल के द्वारा की जायेगी।

3. 24.04.2024 जागरण का कार्य भीम सैन कंसल की देखरेख में होगा।

4. 25.04.2024 में भण्डारे की सभी कार्य की व्यवस्था अध्यक्ष हरिशंकर तायल की होगी।

5. दोनों पक्षों में किसी को आरोप-प्रत्यारोप नहीं करेगा। किसी भी समस्या के लिए भीम सैन कंसल से सम्पर्क करेंगे।

6. जन्मोत्सव में जितनी भी धनराशि (गल्ला रसीद, रथ एवं अन्य किसी प्रकार से आने वाल धन) भीम सैन कंसल के पास रहेगा।

7. सभी प्रकार के भुगतान की जिम्मेदारी भीम सैन कंसल की होगी।

8. भीम सैन कंसल सभी कार्यों में सहयोग के लिए निम्न व्यक्तियों को अपने साथ रख सकते है-

1. जे०पी० गोयल.

2. योगेश गोयल.

3. विकास अग्रवाल (कन्नू)

4. पराग कंसल

9. भीमसैन कंसल व्यवस्था की देखरेख के लिए कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र है।

बसपा सरकार बनी तो 'पश्चिमी यूपी' होगा अलग राज्य : मायावती

मुजफ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार बनी तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का काम किया जाएगा।

राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करने से पहले मायावती ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दौरान मुजफ्फरनगर में कोई दंगा नहीं हुआ। पिछली सपा सरकार के दौरान मुजफ्फरनगर में इतनी दहशत पैदा हो गई थी कि मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थे। इस कारण अति पिछड़ा वर्ग से उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया था।

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कम बोलने में विश्वास करती है। इसलिए घोषणापत्र जारी नहीं करती। उत्तर प्रदेश में चार बार की बसपा सरकार के दौरान पार्टी ने कोई घोषणा पत्र जारी नहीं कर ऐतिहासिक काम किया है। यदि बसपा की सरकार बनी तो वह जमीन पर उतरकर ठोस काम करगी। बेरोजगारी और महंगाई दूर करने की भी बात कही गई है। धर्म के नाम पर मुस्लिम समुदाय का उत्पीड़न भी रोका जाएगा।

इसके अलावा सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी का कांग्रेस, भाजपा या किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन में नहीं है। बल्कि अपने ईमानदार कार्यकतार्ओं के दम पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा ने टिकटों में सभी समुदाय के लोगों को भागीदारी दी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की दस साल की सरकार में पूंजीपतियों को ही लाभ मिला है। अब भाजपा की बयानबाजी नहीं चलने वाली है। भाजपा की मानसिकता भी संकीर्ण है।

भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर पथराव, दर्जन भर गाड़ियों के शीशे तोड़े, भगदड़ मची
अशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर की खतौली क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा से तीसरी बार मैदान में उतरे डा. संजीव बालियान के काफिले पर अज्ञात भीड़ ने उस समय पथराव कर दिया जब वे गांव में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रहे थे। खड़ी गाड़ियों पर किये गये पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कई गांवों में केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के खिलाफ आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान शनिवार को अपने चुनाव प्रचार की कड़ी में खतौली क्षेत्र में पहुंचे थे। शनिवार को ही खतौली कस्बे में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन होना था। सायं करीब 8 बजे के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर में एक सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान जब केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ग्रामीणों से मिलकर अपने द्वारा किये गये कामों को बता रहे थे, उसी वक्त एक भीड़  वहां पहुंची और केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।

इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, भीड़ में ही शामिल कुछ युवकों ने बाहर खड़ी केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के काफिले में    शामिल गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसे देखकर यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कोई इधर को भागने लगा तो काई उधर को। तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। कुछ ही देर में एसपी सिटी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि पथराव करने वालों की पहचान कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी।
मुजफ्फरनगर में मुख्य आरक्षी ने शिक्षक की गोली मारकर की हत्या, शिक्षकों का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रविवार की आधी रात को तम्बाकू को लेकर हुए विवाद पर मुख्य आरक्षी ने सहायक अध्यापक को गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। इधर इस घटना के बाद शिक्षकों ने घटना की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लामबंद होना शुरू हो गये हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति ने बताया, मऊ जिला के रहने वाला मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश बनारस में पुलिस लाइन में तैनात हैं। रविवार को वह एक दरोगा के साथ कंटेनर से यूपी बोर्ड की परीक्षा के पेपर लेकर एसडी इंटर कॉलेज आया था। उनके साथ चंदौली निवासी सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद थे।

सोमवार की रात करीब 1:30 बजे कंटेनर कॉपियां कॉलेज पहुंची। कॉलेज का गेट बंद होने के कारण कंटेनर को बाहर खड़ाकर सभी आराम करने लगे। ड्राइवर के केबिन में दरोगा, एक अन्य अध्यापक थे। जबकि पीछे मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश, सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आराम कर रहे थे।

शिक्षकों का कहना है कि मुख्य आरक्षी नशे में था और वह बार-बार सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार से तम्बाकू की मांग कर रहा था। उसने जब तम्बाकू देने से मना कर दिया तो दोनों में विवाद हो गया। इसकी शिकायत सहायक अध्यापक ने मोबाइल पर आगे बैठे दरोगा से भी की। मामले की जानकारी पर जब तक दरोगा केबिन से उतरकर पीछे आते इसी बीच मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश ने सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार पर कार्बाइन से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया।

सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपित मुख्य आरक्षी को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी सिटी ने बताया कि तम्बाकू के विवाद में मुख्य आरक्षी ने सहायक शिक्षक की हत्या की है।

लखनऊ और मुजफ्फरनगर के शिक्षकों का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर जिले में शिक्षक हत्याकांड को लेकर प्रदेश भर में माध्यमिक शिक्षा परिषद के तमाम शिक्षक आक्रोशित है। इसी के तहत लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने कॉलेज गेट में विरोध प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर में भी शिक्षकों ने कामकाज ठपकर सड़पर पर धरने में बैठ गए हैं। हत्यारे सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।