भाजपा सरकार पर बरसीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा, कहा – मोदी 10 साल के काम पर वोट नहीं मांगते, सिर्फ झूठ, सांप्रदायिकता और नफरत

रायपुर- एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी बौखला गए हैं, जुबान लड़खड़ा रही है. घबराहट में बहुत उत्तेजित हो रहे हैं. बात-बात पर उत्तेजित हो रहे हैं. यह हाल अमित शाह साहब का भी है, नड्डाजी का भी है. बाड़मेर हो, राजस्थान में अन्य जगह हो, छत्तीसगढ़ हो, मध्यप्रदेश हो, हरियाणा हो, अलग अलग प्रदेशों में कर्नाटक हो, जिस तरीके से जनसैलाब कांग्रेस की रैली में आ रहा है, खड़गे जी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की रैली में आ रहा है, उससे उनकी बौखलाहट बढ़ती जा रही है.

राधिका ने कहा, ज़ुबान के बाद हाथ भी कांप रहे हैं. आप ध्यान से देखिएगा मोदी को तो ये सिर्फ उनकी उम्र का असर नहीं है. जिस वजह से हाथ कांप रहे हैं, हार के डर और घबराहट से कांप रहे हैं और उनकी घबराहट को देखकर नड्डा साहब और अमित शाह भी घबरा रहे हैं और इसीलिए उनकी भाषा भी और अमर्यादित होती जा रही है और एक के बाद एक झूठों का जंजाल बुनने का ये काम कर रहे हैं. उन तीनों के भाषण में चीख और चिल्लाहट है. और पिछले 3-4 दिन में आपने देखा किस तरीके से तीनों के तीनों मोदी, शाह साहब, नड्डा जी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. लगातार और एक के बाद नए नए झूठ बोलने का काम यहां से कर रहे हैं और सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए नहीं, पूरे देश के लिए.

खेड़ा ने कहा, मोदी छत्तीसगढ़ आते हैं. छत्तीसगढ़ आके अपने 10 सालों का हिसाब किताब नहीं देते, 10 साल के कार्य पर एक वोट नहीं मांगते, सिर्फ झूठ, सांप्रदायिकता, हिंदू-मुसलमान, नफरत फैलाने का काम करते हैं. आज बार-बार तीनों को यह याद आ रहा है कि छत्तीसगढ़ रामलला का ननिहाल है. बार-बार हर स्पीच इन तीनों की तीन सभाएं मोदी की दो सभा नड्डा साहब की एक शाह साहब की एक में बार बार रामलला याद आ रहे हैं. रामलला का नैनिहाल छत्तीसगढ़ को बता रहे हैं. वो ननिहाल जब इनका 15 साल शासन था भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ में तो रायपुर से महज 20km की दूरी पर चंदखुरी में जो कौशल्या माता का मंदिर है, उनका मायका है, उस मंदिर तक को इनके पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कहते हैं कि ये कौशल्या माता का मायका ही नहीं था. वहां पे मंदिर में एक ईंट भी लगाने का काम 15 साल में भाजपा ने नहीं किया.

राधिका ने कहा, राम वन गमन पथ का काम करने का एक ईंट लगाने का काम नहीं किया.
लगातार सिर्फ भाजपा ने छत्तीसगढ़ में रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने का कार्य किया है. चंदखुरी में नड्डा साहब ने सभा कर ली, कौशल्या माता के मंदिर के दर्शन किए, उम्मीद करती हूं दर्शन अच्छे और खुशी से दर्शन करके हुए होंगे. उन्होंने देखा होगा किस तरीके से भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार ने कौशल्या माता के मायके को दोबारा से सजाने का काम किया. किस तरीके से वो मंदिर में भव्य राम जी की मूर्ति स्थापित की और पता चला होगा कि कांग्रेस की सरकार किस तरीके से अपने भांजे राम आप सब जानते हैं कि राम जी छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. किस तरीके से अपने भांजे राम का ननिहाल को संवारने का काम किया है.

उन्होंने कहा, शिवरीनारायण में हम पूजा करते हैं, वहां की खासियत यह है कि वहां पे स्वयं प्रभु श्रीराम ने माता शबरी के झूठे बेर खाये थे. भारतीय जनता पार्टी तो उस बात को नाकारती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने जहां राम जी ने अपने 14 साल के वनवास का सबसे अधिक समय बिताया वो पूरा सर्किट, राम वन गमन पथ बनाने का काम किया, जिसको भाजपा लगातार नकारते रहे हैं. भाजपा का इतना दुस्साहस की राम जी के अस्तित्व को, उनके ननिहाल को वो जिस पथ पर चल के गए हैं यहां से उनको तक लड़का राजा रहा है. दुस्साहस देखिए और कह रहे हैं कि यहां पे कुछ नहीं है और कितने लाखों, करोड़ों छत्तीसगढियों की आस्था उसमें और पीढ़ी दर पीढ़ी है. बात आती है आई है, चाहे सीता जी की चौकी हो, चाहे उदयपुर का मंदिर हो, शिवरीनारायण हो, कौशल्या माता का मंदिर हो, पीढ़ियों से हम एक सुनते आ रहे हैं, लेकिन क्या करती है? भारतीय जनता पार्टी बार बार नकार देती है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, बात-बात पर राम जी के नाम पे इनको राजनीति करनी बंद कर देनी चाहिए. राम जी हमारे अराध्य हैं. हम ना वोट के लिए हम इस्तेमाल करते हैं, ना राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं, वो हमारे पूजनीय हैं. हम उनकी पूजा करते हैं, इस्तेमाल कर नहीं करते. वोट और राजनीति के लिए इससे बड़ा पाप मोदी शाह साहब और नड्डाजी नहीं कर सकते हैं. मोदी ने महासमुंद में और शाह साहब ने कांकेर में कहा कि नॉर्थ ईस्ट शांत हो गया है, नक्सलवाद यहां पे पूरे देश में खत्म हो गया है, छत्तीसगढ़ में भी खत्म होने की कगार में है और ये भी कहा कि आतंकवाद खत्म हो चुका है.

राधिका खेड़ा ने कहा, मैं मोदी से पूछना चाहती हूं कि ये तो हमने सुना था कि वो बहुत महंगा मशरूम खाते हैं, लेकिन क्या वो जब रोज़ सुबह घर से निकलते हैं तो झूठ बोलने की गोलियां खाकर निकलते हैं? और जब चुनाव आते हैं उनका ओवर्डोस लेते हैं क्या? क्योंकि कौन सी शांति की बात कर रहे हैं? मणिपुर जल रहा है, लगातार दो सालों से मणिपुर चल रहा है, लेकिन मोदी आज तक वहाँ नहीं गए. बेटियों को वहाँ पे निर्वस्त्र चलाया जाता है, वीडियो बनाया जाता है, लेकिन मोदी आज तक नहीं गए. असम को देखिए, असम की बात करते हैं. इनकी सरकार 2016 से है. 2017 में इन्हीं का एक बड़ा नेता पकड़ा गया जिसका नाम निरंजन होजाई है, जिसने 1000 करोड़ रुपए और ये मेरे आंकड़े नहीं, उसको लाइफ इम्प्रिसोंमेंट दिया है, क्योंकि 1000 करोड़ रुपए उसने आतंकवादी संगठनों को पैसा दिया, उनके लिए फंड इकट्ठा किया. ये बात कर रहे हैं कि नॉर्थ ईस्ट में शांति हैं? लद्दाख में तक शांति नहीं है.

खेड़ा ने कहा, लद्दाख तक आंदोलन ग्रस्त है और जम्मू कश्मीर में तो 370 हटने के बाद से हमारे कश्मीरी पंडित आज भी कह रहे हैं कि इससे बुरे हालात हमने कभी नहीं देखे. टेररिज़म आज भी वहाँ पे है और टेररिज़म में तो इनके खुद के लोग लिप्त हैं. डेढ़ साल पहले ये सबके सामने खबर है, ये ऑन रेकोर्ड है कि जम्मू कश्मीर में दो मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट में से जो एक टेररिस्ट था वो भारतीय जनता पार्टी का सोशल मीडिया का हेड है, उसका नाम तालिब हुसैन है. इनके लोग तो हमेशा या तो आतंकवाद फैलातें हैं या आतंकवादी संगठनों को पैसा देते हैं. 300 kg RDX इस देश में कहाँ से आया? आज तक उसकी इन्क्वाइरी नहीं हुई. आप आईएसआई को हमारे एयर बेस पे ले आये. सब कुछ इन्हीं के कार्यकाल में हुआ है और ये कहते हैं कि शांति है, पता नहीं कहाँ पे इनको शांति दिखाई दे रही है. ये कौन सी शांति की बात कर रहे हैं? लगातार हमारे देश का एक हिस्सा जल रहा है नॉर्थ ईस्ट का, लेकिन मोदी वहाँ नहीं जाते हैं और छत्तीसगढ़ की बात करते हैं. ये बार बार कहते हैं कि हम नक्सलवाद खत्म कर देंगे और जबकि सच्चाई यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य जब बना तब नक्सलवाद सिर्फ़ तीन ब्लॉक तक सीमित था.

उन्होंने कहा, जब भाजपा की सरकार 15 साल थी तो उनकी सरकार में नक्सली 11 जिलों में आ गया. ये बार बार कहते हैं कि नक्सलवाद की वजह से स्कूल नहीं चलेंगे, स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होंगी. सड़क नहीं बन पाएगी, जबकि हकीकत ये है कि बस्तर में सारे स्कूल बंद करने का काम रमन सिंह की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया. 5 साल में जब हमारी सरकार रही तो अमन और शांति की कोशिश हमने करी. नक्सलवाद खत्म करने की हमने कोशिश करी. भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में तो हमने देखा कि इस तरीके से झीरम घाटी कांड हुआ, जिसके बारे में बच्चा बच्चा जानता है. तो ये किस तरीके से बढ़ावा दे रहे हैं, जिसकी आज तक वो इन्क्वाइरी नहीं होने देते? जब यहाँ पे सरकार थी, उनकी तब नहीं हुई. जब इनकी केंद्र में सरकार थी तब उसकी इन्क्वाइरी रोक दी गई. हमने यहाँ अपनी सरकार के दौरान कितनी चिट्ठियां लिखीं, कितनी कोशिश करी, लेकिन केंद्र ने अपने हाथ में इन्क्वाइरी लेके वो इन्क्वाइरी नहीं होने दी. किसको बचाया जा रहा है?

उन्होंने कहा, स्कूल हमने तो अपनी सरकार में पिछले 5 साल में बस्तर में सभी स्कूलों को खोलने का काम किया। मलेरिया से बस्तर में लड़ाई लड़ी। अनीमिया से बस्तर में लड़ाई लड़ी, स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की कोशिश करि दाई-दीदी क्लिनिक, सड़कें बनाई। हमने सब कुछ नक्सल प्रभावित एरिया में काम करने का काम किया। नक्सलवाद कम हुआ, सबसे ज्यादा सरेंडर भी हमने हमारी सरकार में देखें और ये बात कर रहे हैं कि वो नक्सलवाद खत्म कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए भाजपा को झूठ परोसने के लिए। फिर ये बार बार इल्ज़ाम लगाते हैं कि कांग्रेस ने महामहिम जो देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति हैं उनका अपमान किया। जबकि खुद मोदी नए नए रिकॉर्ड बनाते हैं, हर बार हमारी महामहिम का अपमान करने के लिए चाहे हमारे नए संसद भवन के उद्घाटन से दूर रखना हो, चाहे नए राम मंदिर की मूर्ति स्थापना से दूर रखना हो, चाहे जब मोदी जी को महामहिम के सम्मान में खड़ा होना चाहिए था में जब आडवाणी जी को भारत रत्न दिया जा रहा था, तब मोदी बैठ के ठहाके मार रहे थे तो लगातार हमारी आदिवासी महिला प्रथम प्रेसिडेंट का अपमान करने के लिए तो नए नए रिकॉर्ड मोदी ने स्वयं कायम कर रखे हैं।

खेड़ा ने कहा, मोदी बात करते हैं कि वो आदिवासियों के साथ खड़े हैं, शर्म आनी चाहिए, आदिवासियों के साथ खड़े होते तो हसदेव जंगल जब काट रहे थे तो मोदी क्या कर रहे थे? अपने एक साथी के लिए पूरा हसदेव का जंगल काट दिया। नये मुख्यमंत्री ने शपथ तक नहीं ली थी और हमारे हसदेव के 18,000 से ज्यादा पेड़ काट दिए गए और इनके मुख्यमंत्री राजस्थान के कहते है कि देखिये हमारी सरकार बनते ही हमने छत्तीसगढ़ के सारे पेड़ कटवा दिए ताकि यहाँ पर बिजली आये।
जल, जंगल, जमीन की बातें करते हैं और जल, जंगल, जमीन को एक अड़ानी को बेचने के लिए उत्सुक प्रधानमंत्री यहाँ की जल, जंगल, जमीन को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। हसदेव के पेड़ काटने से सिर्फ हसदेव को असर नहीं पड़ रहा है। जो 3,00,000 पेड़ और कटेंगे और अभी भी जो कटे है उसकी वजह से जांजगीर में तक पानी पहुंचने की तकलीफ हो रही है। वहाँ पे भी पानी की कमी हो रही है। वो जांजगीर जो प्रधानमंत्री अपने ट्वीट में और फेसबुक पे जांजगीर चंपा लिखते हैं, उनको जगह का नाम तक नहीं पता और वो छत्तीसगढ़ के बारे में बात करने आते हैं।

उन्होंने कहा, तीन महीने पहले मोदी वादा करके गए थे की ₹500 का सिलिंडर दिया जायेगा। वो आज तक एक भी घर में नहीं पहुंचा। पांच किलो मुफ़्त चावल की बात करते हैं जो छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार यहाँ की जनता को दे रही थी, एक आदमी के परिवार को 10 किलो चावल मिलता था जो इन्होंने तीन महीने में घटाकर 5kg कर दिया है। दो जनों के परिवार को 20kg मिलता था और वो भी घटाकर 10kg कर दिया। तीन जनों के परिवार को 35kg मिलता था जो 15kg हो गया है। चार जनों को 35kg मिलता था। वो भी 20kg किलो हो गया और पांच जनों को जो 35 मिलता था वो 25 किलो हो गया। सीधा आधा, महंगाई बढ़ा दी, सिलिंडर ₹500 का नहीं दिया। महतारी वंदन योजना की बड़ी बड़ी हांकते हैं, कहते हैं हमने 80,00,000 महिलाओं को दे दिया। सिर्फ 30% महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिला है। 70% महिलाएं छत्तीसगढ़ की आज भी पहली किस्त का इंतजार कर रही है।

उन्होंने कहा, जब पांच साल हमारी छत्तीसगढ़ में सरकार थी तो केंद्र की मोदी सरकार ने यहाँ का GST नहीं दिया। 40 से 50,000 करोड़ अभी भी केंद्र का यहाँ पे बकाया है और जब डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की यहाँ देश में सरकार थी तो हमने कभी भी सौतेला व्यवहार राम जी के ननिहाल के साथ नहीं किया और कभी ऐसा नहीं किया कि हमारी सरकार अगर किसी प्रदेश में नहीं है तो हम वहाँ पे काम नहीं करेंगे। ये लगातार जहाँ जहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं होती वहाँ पे सौतेला व्यवहार करने का काम करते हैं।

पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जताया सुकून, कहा- छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ होगा न्याय

रायपुर- पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. प्रदेश सरकार के फैसले पर मोदी सरकार की मुहर लगने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुकून जताया है. इसके साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ न्याय होने की बात कही. 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार के समय छत्तीसगढ़ के भाई- बहनों के लिए जो नौकरियां निकलती थी, पीएससी में उसके लिए मंडी सजाई जाती थी. इसके खिलाफ हमने सड़क की लड़ाई लड़ी थी, संघर्ष किया था. छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ हम खड़े हुए थे.

मंत्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने सीबीआई जांच का फैसला लिया और मुझे बड़ा सुकून है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उसे कल नोटिफाई कर दिया है. मुझे पूरा भरोसा है दूध का दूध और पानी का पानी होगा. छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ न्याय होगा.

भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने किया मतदान

कांकेर- छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. वहीं प्रत्याशी भी अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

इस बीच कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वे अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे. वहीं महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी अपने गृह ग्राम हर्राटार में मतदान की. मतदान करने से पहले रुपकुमारी चौधरी अपने घर में पूजा-अर्चना कर अपनी सास और परिवारजनों का आशीर्वाद लेकर मतदान केंद्र पहुंची.

श्री राम और भारत की अखंडता का विरोध कांग्रेस के पतन का कारण: संजय श्रीवास्तव

रायपुर-   छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामविलास साहू के कांग्रेस से इस्तीफा पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि श्री राम और भारत की अखंडता का विरोध कांग्रेस के पतन का कारण है। कांग्रेस ने जिस प्रकार से हमेशा से राम मंदिर बनने का विरोध किया ,राम भक्तों का अनेकों बार उपवास उड़ाया, राम के अस्तित्व को नकारा और राम मंदिर बन जाने के बाद उसके उसके आमंत्रण तक को ठुकरा दिया ,इससे हर देशवासी की, हर राम भक्त की भावनाएं आहत हुई हैं। उसी का नतीजा है कि कांग्रेस के प्रदेश किसान अध्यक्ष रामविलास साहू ने भी आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा बहुत खतरनाक विचारधारा है भारत देश का दुश्मन जैसी बात करता है वैसी ही कांग्रेस बात करती है भारत की अखंडता का, भारत की संस्कृति का विरोध करती है, भारत को अपमानित करने का काम करती है, यहां तक की सत्ता के लिए भारत वासियों के प्रति षड्यंत्र करने से नहीं चूकती और देश में रह रहे बहुसंख्यक समाज के हक छीनने पर भी उतारू हो गई है। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस अब विलुप्त होने की कगार पर है देशवासी कांग्रेस की इस विचारधारा और कांग्रेस के कार्यों से घृणा करने लगे हैं।

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के इस्तीफे ने यह स्पष्ट कर दिया की भूपेश सरकार ने किसानों को भी ठगने का काम किया और आज छत्तीसगढ़ में माननीय विष्णु देव साय की सरकार किसानों के साथ न्याय कर रही है।

बाबा साहब को अपमानित करने वाली कांग्रेस के मुंह से संविधान की बाते शोभा नहीं देती : शिवरतन शर्मा

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाले और संविधान में करीब 80 बार संशोधन करने वाली कांग्रेस को अब संविधान को लेकर चिंता हो रही है. अब भाजपा पर संविधान बदल देने का आरोप लगा रही है. बाबा साहब को अपमानित करने वाली कांग्रेस के मुंह से संविधान की बाते शोभा नहीं देती. 

शिवरतन शर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को चुनाव में पराजित करने स्वयं पं. जवाहर लाल नेहरू आमसभा चुनाव करने गए थे. कांग्रेसी लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं. देश में आपातकाल लगाने का काम कांग्रेस ने किया. इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन काल में एक व्यक्ति थाने में खड़े होकर बोलता है कि धर्मांतरण करना हमारा मूलभूत अधिकार है और अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए संविधान को जलाने की तो हम संविधान को भी जला देंगे और उस पर कांग्रेस की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. ये संविधान बदलने की बात करते हैं. सर्वाधिक संविधान बदलने का काम कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान की शपथ लेकर दूसरी बार चुनकर आए तो सबसे पहले संविधान की पुस्तक के सामने अपना माथा टेका. भाजपा संविधान की रक्षा करने संकल्पित है. लोकतंत्र की रक्षा करने संकल्पित है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जब संविधान बन रहा था तब उस समय यह तय किया गया था कि आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासियों के नाम पर होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की. बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की. कांग्रेस ने बहुत पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया. इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही और ये भी कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी का जो कोटा है, उसी में से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए. 2009 में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया. 2014 के घोषणापत्र में भी कहा कि इसे नहीं छोड़ेंगे. देश के संविधान में करीब 80 बार संशोधन करने वाली कांग्रेस अब देश के PM नरेन्द्र मोदी पर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देश का संविधान बदलने की बात कहते देश की जनता को गुमराह कर रही है.

शिवरतन शर्मा ने बताया कि कई साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू किया था. जब BJP की सरकार आई तो उसने संविधान और बाबा साहेब की भावना के विरुद्ध कांग्रेस ने जो निर्णय लिया था, उसे उखाड़ फेंका. दलितों, आदिवासियों का आरक्षण वापस किया. कर्नाटक की सरकार ने मुस्लिम समुदाय की जातियों को ओबीसी बना दिया. ऐसा कर कांग्रेस ने सामाजिक न्याय, भारत के सेक्यूलरजियम की हत्या की.

CBI करेगी CGPSC परीक्षा 2021 की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की जांच, केन्द्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

रायपुर- सीजी पीएससी 2021 में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई करेगी. केन्द्र सरकार ने इस मामले में गुरुवार को विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है. विधानसभा चुनाव के दौरान यह मामला राज्य में काफी गरमाया हुआ था. पीएससी परीक्षा 2021 में की हुई अनियमितता को लेकर राज्य के युवाओं में बेहद आक्रोश था और इसको लेकर युवा सड़कों पर उतर आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं के आक्रोश को देखते हुए इस मामले की जांच कराने और दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गारंटी दी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य के युवाओं से की गई यह गारंटी भी अब सीबीआई के सुपुर्द होते ही पूरी हो गई है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नवगठित सरकार ने भी पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी और युवाओं की शिकायत के मद्देनजर 3 जनवरी 2024 कैबिनेट बैठक में इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का निर्णय लिया था. राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने जांच के लिए अधिसूचना जारी कर यह मामला अब सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है. यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2021 में राज्य के 12 विभागों के लिए 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई थी. चयन सूची जारी होते ही प्रतिभागी युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा था. युवाओं ने चयन प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतें की और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. एंटीकरप्शन ब्यूरो/आर्थिक अपराध ब्यूरो ने भी इस मामले में अपराध दर्ज किया था.

गौरतलब है कि राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में घटित होने वाले गंभीर से गंभीर अपराधों की जांच-पड़ताल सीबीआई से कराने को लेकर किनारा कर लिया गया था. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान घटित कई मामलों में सीबीआई से जांच कराने की मांग को न सिर्फ सिरे से खारिज कर दिया गया था, बल्कि राज्य में सीबीआई को आने को लेकर ही रोक लगा दी थी. केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने से गंभीर प्रकृति के अपराधों की जांच-पड़ताल सीबीआई से कराने का रास्ता खुल गया है. बिरनपुर हत्याकांड की भी जांच सीबीआई से कराने का निर्णय विष्णु देव सरकार ने लिया है. शीघ्र ही यह मामला भी सीबीआई के जिम्मे होगा.

केन्द्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम की धाराओं में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपराध संख्या 28/2024 से संबंधित मामलों की खोज और जांच करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के सदस्यों की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र का विस्तार किया है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार गृह विभाग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराने के संबंध में अधिसूचना 16 फरवरी 2024 एवं संशोधित अधिसूचना दिनांक 10 अप्रैल 2024 को जारी की थी.

राज्य सेवा परीक्षा, 2021 की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायतें, आईपीसी की धारा 420, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7/7-ए और 12 के तहत पुलिस स्टेशन-अर्जुंदा, जिला-बालोद में दर्ज की गईं थी. (यथा संशोधित 2018) और आईपीसी की धारा 120 बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7/7-ए और 12 के तहत जिला-रायपुर के एसीबी/ईओडब्ल्यू पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 05/2024 दर्ज किया गया है. (2018 में यथा संशोधित) और ऐसे अपराध (अपराधों) के संबंध में और/या उसी लेनदेन के दौरान किए गए या समान तथ्यों से उत्पन्न किसी अन्य अपराध के लिए कोई भी प्रयास, उकसावे और/या साजिश शामिल हैं.

PCC चीफ दीपक बैज का भाजपा सरकार पर प्रहार, कहा – मोदी और साय सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेसी की लहर, हर चीजों में सांय-सांय कर रहे कटौती

बिलासपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राहुल गांधी के सकरी स्थित प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बैज ने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 4 महीने की सरकार से सरकार संभल नहीं रही और सरकार चल नहीं रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है इसलिए छत्तीसगढ़ में बिजली, राशन, बेरोजगारी, भत्ता समेत हर चीजों में सांय-सांय कटौती चल रही है. लिहाजा राज्य सरकार का कटौती में कोई नियंत्रण नहीं है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, देश और छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार और चार महीने की साय सरकार के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकंबेसी की लहर है. पूरे छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में भाजपा से अधिक सीट जीतने का दावा भी किया.

मोदी सरकार को ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं : बैज

दीपक बैज ने कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मोदी सरकार की वादाखिलाफी और झूठे वादे को मुद्दा बनाएगी. महंगाई, बेरोजगारी, काला धन, किसानों के समृद्धि और ट्रेनों का मुद्दा है. पूरे भारत देश के यात्री ट्रेनों की समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन केंद्र और भाजपा सरकार को गरीब और ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, लेकिन इन मुद्दों पर कोई जिक्र तक नहीं किया.

साधराम हत्याकांड की NIA जांच के लिए साय सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव को भेजा पत्र

रायपुर- कबीरधाम जिले में हुए साधराम हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने साय सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव को आग्रह पत्र भेजा है. बता दें कि साधराम यादव हत्याकांड से आक्रोशित परिजनों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी. इस दौरान परिजनों की मांग पर सीएम साय ने एनआईए से जांच कराने का आश्वासन दिया था. सीएम साय ने 28 फरवरी को एनआईए से जांच कराने का एलान भी किया था.

जानिए पूरा मामला

21 जनवरी की सुबह कबीरधाम जिले के लालपुर कला में साधराम यादव का शव बरामद हुआ था. साधराम का गला रेतकर हत्या की गई थी. इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने अयाज़ खान, इदरिस खान, सोफियान क़ुरैशी, अब्दुल मेहताब खान, शेख रफ़ीक और एक नाबालिग को गिरफ़्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों के मोबाइल से कश्मीर से जुड़े संदिग्ध नंबर बरामद हुए. पुलिस ने विवेचना में यह पाया कि आरोपियों की आवाजाही कश्मीर में भी थी.

20-21 अप्रैल की दरमियानी हुई हत्या के मामले में कबीरधाम पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल तथा अन्य अभिलेखों की जांच के बाद इस मामले की पृष्ठभूमि में कथित आतंकी और अतिवादी मुस्लिम संगठनों की संलिप्तता को देखते हुए इस मामले में 17 फ़रवरी को यूएपीए की धारा 16 जोड़ दी. इससे साफ हो गया था कि इस मामले की एनआईए जांच करेगी.

मतदान के लिए विशेष पहल : वोटिंग के बाद एक हफ्ते तक टॉकीज में मूवी देखने पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से कलेक्टर ने सहयोग की अपील की है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में आप सहयोग करें और अपने दुकानों-प्रतिस्ठानों में कार्यरत कर्मियों को वोट डालने के लिए समय दें. उन्होंने कहा कि आगामी 7 मई को मतदान होगा. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. इस अवधि में अपने कर्मचारियों को 1 घंटे के लिए समय दें अथवा शिफ्टों में कार्य लें. इसके साथ ही अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

बैठक में चेंबर आफ कॉमर्स जीपीएम के अध्यक्ष मनीष केशरी और रानी दुर्गावती औद्योगिक संघ अंजनी के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष छूट देने पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जो मतदाता पहले नंबर पर वोट डालेंगे उन्हें गिफ्ट देंगे और मतदान के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने पर सामानों की खरीदी में 10 प्रतिशत और टॉकिजों में फिल्म देखने वालों को एक सप्ताह तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी और सहायक रिटर्निंग आफिसर अमित बेक सहित चेंबर आफ कॉमर्स के पवन सुल्तानिया, नीरज जैन, संजय गुप्ता, अजय गोयल, विद्याचरण अग्रवाल, जयप्रकाश शिवदास, महेश साहू, पुलकित सुल्तानिया, धर्मेश जैन, अंशु अग्रवाल उपस्थित थे.

गृह मंत्री अमित शाह की कल बेमेतरा में सभा, जानिए मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम…

रायपुर-  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को एक तरफ प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों में जहां वोट डाले जाएंगे, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बेमेतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. बेमेतरा जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल ग्राउंड में होने वाली सभा में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे.

तय कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15:50 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से हेलीकाप्टर के जरिए बेमेतरा पहुंचेंगे. 17:30 बजे सभा के समाप्त होने के बाद हेलीकाप्टर से वापस रायपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे. रायपुर हवाई अड्डे से 18:00 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. डेढ़ घंटे के सफर के बाद गृह मंत्री नई दिल्ली पहुंचेंगे.