विकास उपाध्याय ने तिल्दा नेवरा में किया जनसंपर्क,महिला समूहों ने नारी न्याय गारंटी के लिए कांग्रेस का जताया आभार….जानिए और भी बहुत कुछ

तिल्दा-नेवरा- आज 25 अप्रैल को रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने तिल्दा नेवरा नगर मे किया जनसंपर्क।तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले तुलसी,नकटी,परसादा, टोहड़ा, छपोरा,कोटा के मनरेगा मजदूरों से भेट मुलाकात की इस दौरान उन्होंने तिल्दा नेवरा नगर अंतर्गत आने वाले बस्तियों में गली मोहल्ले में जाकर प्रचार प्रसार किया,साथ ही डोर टू डोर जाकर कांग्रेस का पंपलेट भी वितरित किया।

बस्तियों में पहुंचे विकास उपाध्याय का महिलाओं ने अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में महिला समूहों से भी मुलाकात की और वार्ड नंबर 09 नेवरा और वार्ड क्र.06 व 03 में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के बारे में जानकारी दी साथ ही योजना का पंजीयन फार्म भी भरवाया।

इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने कहा कि महिलाओं में कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी को लेकर काफी उत्साह है इस घोषणा के लिए महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी का आभार भी जताया और कहा कि इस घोषणा से निश्चित तौर पर हम सभी महिलाओं को महंगाई से राहत मिलेगी।इस जनसंपर्क में उनके साथ पूर्व विधायक बलोदाबाजार जनक राम वर्मा,पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, उधोराम वर्मा,बलदाऊ साहू, लछमीनारायण्ड,शरद वर्मा,राहुल तेजवानी,अमजद खान,आदि उपस्थित थे।

इंडिया गठबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता,2024 में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार,महंगाई से मिलेगी राहत, युवा, किसान, श्रमिकों, महिलाओं को मिलेगा

रायपुर- बुधवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों की एक साथ पत्रकार वार्ता कांग्रेस भवन गांधी मैदान में आयोजित की गई थी। इस पत्रकार वार्ता में सीपीएम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी सीपीआईएमएल शिवसेना उद्धव गुट कांग्रेस पार्टी के तमाम नेतागण उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता में आए सभी दलों ने इंडिया गठबंधन के द्वारा तय किए गए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील भी की साथ ही यह जानकारी भी दी की आने वाले समय में सभी दलों की सांझा रैली की जाएगी एवं गांव शहर के सभी गली मोहल्ले में अपने अपने संगठनों के माध्यम से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे डोर टू डोर प्रचार भी किया जाएगा। गांव में चौपाल लगाकर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीपीएम के धर्मराज महापात्र ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा की सरकार ने जो वादे आम जनता से किए थे। उन वादों को पूरा करने में असफल रही भ्रष्टाचार को खत्म कहने की बात करने वाली मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से सबसे बड़ा घोटाला किया जिन लोगों पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उनको ही अपनी पार्टी में शामिल किया। केंद्र की भाजपा सरकार ने 2014 में किसनो की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन उन मुद्दों पर भी भाजपा की सरकार विफल रही 14 महीनो से भी अधिक समय तक किसानों ने अपनी फसल के उचित दामो की मांग के लिए प्रदर्शन किया सैकड़ो किसनो की शहादत हुई लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंगी।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने भाजपा सरकार के ऊपर तानाशाही का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि यह सरकार चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाल रही है संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है।

समाजवादी पार्टी के नेता नवीन गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों के आस्था के नाम पर अपनी राजनीति रोटी सेकी है। देश में लगातार महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। 100 दिनों में महंगाई कम करने की बात कहने वाली मोदी सरकार आज हर मोर्चे पर नाकाम नजर आ रही है।

सीपीआईएमएल के नरोत्तम शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों से निजीकरण का दौर चल रहा है। मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को देश की संपत्ति को बेच रही है। बुलेट ट्रेन के नाम पर महंगी वंदे भारत ट्रेन तो चलती है लेकिन बाकी ट्रेनों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री आज काफी परेशान हैं।

इस पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, बंशी कन्नौजे, आम आदमी पार्टी के गोपाल साहू, विजय गुरु भक्क्षाणी, सीपीएम के प्रदीप गमने उपस्थित थे।

“प्रधानमंत्री मोदी को गाली देकर कांग्रेसी नेता साहू समाज को कर रहे अपमानित” मोतीलाल साहू बोले-

धमतरी- जैन स्थानक भवन धमतरी में साहू समाज की बैठक में अतिथि के रूप में पधारे भाजपा रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो चुका है। मोदी का संकल्प है कि 2029 में भारत को विश्व में तीसरी और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। आज मोदी पर देश ही नहीं साहू समाज को भी गर्व है कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनकर पूरे विश्व में देश के मान सम्मान को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी का नारा है सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास है।

इसी मूल मंत्र पर प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास में दिनरात लगे हुए हैं। कहा, भारत उनके मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने की राह पर आगे बढ़ चुका है। भारत के विकास और मोदी लोकप्रियता को बढ़ता देखकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों के नेता मानसिक संतुलन खो चुके है। क्योंकि उन्हें पता है कि मोदी को देश का तीसरा प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मोदी के गारंटी की लहर को भांपकर अब कांग्रेस नेता निकृष्ट मानसिकता को परिचय दे रहे हैं। मोदी पर लगातार कांग्रेस का बड़े नेता अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहें हैं। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पीएम मोदी के सिर फोड़ने और उनको डिफाल्टर कहते हैं। जबिक खुद महंत और उनकी पूरी कांग्रेस सरकार सबसे बड़ी डिफाल्टर हैं। जबकि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र के वादों को पूरे नहीं किए। इन्होंने मां गंगा की सौगंध खाकर शराबंदी नहीं की, उल्टा कांग्रेसियों ने शराब घोटाला कर डाला।

कांग्रेस की अत्याचारी सरकार में गरीबों को नहीं मिलता था न्याय – ईश्वर साहू

विधायक ईश्वर साहू ने धमतरी में आयोजित साहू समाज की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल पहले एक धर्म विशेष के लोगों ने मिलकर जब उनके बेटे भुवनेश्वर की हत्या की पूरा साहू समाज भुवनेश्वर साहू के न्याय के लिए उठ खड़ा हुआ लेकिन कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने मेरे बेटे के जीवन की कीमत केवल 10 लाख रुपए आंकी। मैंने यह प्रस्ताव ठुकरा दि‍या। वहां के विधायक एवं मंत्री रविंद्र चौबे का निवास पड़ोस के गांव में आते हैं लेकिन वे बिरनपुर, एक बार लोगों से मिलने नहीं आ सके। एक विशेष वर्ग के लोगों को उनका संरक्षण प्राप्त था। मैं विधानसभा चुनाव तो क्या, ग्राम पंचायत का भी चुनाव लड़ने की कल्पना नहीं कर सकता था लेकिन सांप्रदायिक हिंसा में हुई बेटे की मौत के बाद साहू को न्याय नहीं मिला, तो क्षेत्र की जनता मेरा साथ दिया। ताम्रध्वज साहू समाज के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद मेरे परिवार से मिलने नहीं आए, समाज ऐसे नेता को कभी माफ नहीं कर सकता। ताम्रध्वज साहू को दुर्ग की जनता ने नकार दिया है। दुर्ग की जनता के नकारने के बाद ताम्रध्वज साहू महासमुंद आए हैं। लेकिन यहां की जनता भी उन्हें नकार देगी। पिछली भूपेश सरकार ने जानबूझकर वोट की राजनीति के चलते मेरे बेटे की हत्या के बाद भी उदासीन बने रहे। क्योंकि उनको मुसलिम वोटों की चिंता अधिक थी। भाजपा में मुझे टिकट देकर एक मजदूर के संघर्ष में न केवल सहभागी बनी बल्कि चुनाव जीतकर आने के बाद अब इस मामले की सीबीआई जांच करा रही है।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त- रंजना साहू

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि हमारे समाज का बेटा देश की सेवा कर रहा है, इसलिए कांग्रेस इसको बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। इसलिए साहू समाज के बेटे का गाली देने का काम ये कांग्रेसी कर रहे है। इसके पीछे वजह है कि गांधी परिवार किसी भी गरीब परिवार के बेटे को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहती है। इसके चलते कांग्रेस ही नहीं इंडी गठबंधन के दल पीएम मोदी पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश को विकसित बनाने का सपना पूरा होगा। मोदी की सरकार ने देश के हित में आज ऐतिहासिक निर्णय लिए, चाहे वह कश्मीर से 370 धारा खत्म करने की बात हो या श्रीराम मंदिर का निर्माण। कांग्रेस ने तो श्रीराम मंदिर के लोकापर्ण कार्यक्रम के न्यौते को ठुकरा दिया था। कांग्रेस सनातन धर्म की विरोधी है, इसलिए वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। अपने हार से बौखलाए कांग्रेसियों को पता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उसके सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। इसलिए वे मोदी के प्रति अपनी ओछी हरकत का दिखावा कर रहे हैं। कांग्रेस के झूठे न्याय पत्र पर किसी को भरोसा नहीं है।

इस दौरान बैठक में लक्ष्मी नारायण साहू , अनिल गजपाल, बसंत साहू, गोपाल साहू ,देहरू राम साहू ,ज्योति साहू, लीना साहू पूर्णिमा साहू सहित 400 से अधिक साहू समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।

विरासत टैक्स पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस लोगों की संपत्ति हड़प कर मुसलमानों को चाहती है देना

रायपुर- देश में लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के विरासत टैक्स (inheritance tax) को लेकर सियासत गरमा गई है. इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस का हिडन एजेंडा सामने आया है. कांग्रेस लोगों की संपत्ति हड़प कर मुसलमानों को देना चाहती है. अब देश की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है. इसके साथ ही अरुण साव ने अन्य मुद्दों पर बयान दिया है.

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी – अरुण साव

छत्तीसगढ़ में INDIA गठबंधन के दल कांग्रेस के लिए वोट मांगने वाले मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह हारने जा रही है. इसलिए इंडिया गठबंधन के दल एकजुट हो रहे हैं. इसका लाभ कांग्रेस को नहीं मिलने वाला है. जनता कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

दूसरे चरण के तीनों सीट जीतेगी भाजपा – अरुण साव

दूसरे चरण के मतदान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पहले चरण में बस्तर की सीट पर समीक्षा संपन्न हुई. बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत रही है. दूसरे चरण के चुनाव पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभियान चलाया, लगातार सभाएं और बैठकें कीं. ये तीनों सीट (कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव) भी बीजेपी जीतेगी.

जिले में चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण, कलेक्टर और SSP ने मतदान दलों को किया रवाना

गरियाबंद- कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 26 अप्रैल को जिले के 573 मतदान केंद्रों में मतदान होगा. इसमें 4 लाख 60 हजार 139 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. कल दूसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए गरियाबंद के कृषि उपज मंडी परिसर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया. 

कलेक्टर अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने गुरुवार सुबह विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ के दूरस्थ मतदान केंद्रों के अंतर्गत रूट क्रमांक 27 के मतदान दलों को शुभकामनाओं सहित सर्वप्रथम रवाना किया. उन्होंने मतदान दलों और संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा.

इस दौरान मतदान अधिकारी निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के लिए उत्साहित नजर आए. इससे पहले मंडी परिसर में कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

अमित शाह की चुनावी सभा कल

रायपुर- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 अप्रैल शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. इस दौरे में वे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

चुनावी सभा बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में सुबह 11 बजे आहूत की गई है. सभा को लेकर प्रदेश भाजपा ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत कई नेता बेमेतरा पहुंच चुके हैं. भाजपा सूत्रों ने बताया कि श्री शाह रायपुर से बेमेतरा जाएंगे और बेमेतरा से पुनः आगे की सभा के लिए रवाना होंगे. मालूम हो कि 26 अप्रैल को जब श्री शाह बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे होंगे, उस दौरान छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के तहत राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में मतदान होगा.

लिहाजा श्री शाह की सभा का लाभ इन तीन लोकसभा सीटों पर भी होने की संभावना है. मालूम हो कि इसके पहले श्री शाह कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग के प्रचार में आए थे और कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित किया था. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 और 24 अप्रैल को राज्य में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया. बताया गया कि बेमेतरा के बाद श्री शाह तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में एक मई को कोरबा में चुनावी सभा लेंगे. कोरबा में सभा की अनुमति मिलने के बाद भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.

दूसरे चरण के मतदान पर नक्सलियों का साया, बंद के आह्वान का दिख रहा छिटपुट असर

भानुप्रतापपुर- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 26 अप्रैल को होना है. जिसमें छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान होगा. वहीं मतदान के एक दिन पहले नक्सलियों ने पूरे बस्तर संभाग में बंद का आह्वान किया है. बता दें कि कांकेर जिले के हापाटोला के कलपर जंगल में 16 अप्रैल को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसके विरोध में आज बंद का आह्वान किया है. इसका थोड़ा असर कांकेर जिले के कुछ इलाकों में दिख रहा है. वहीं प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है. सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पखांजूर बांदे से भानुप्रतापपुर तक आवागमन बंद है. इस मार्ग पर यात्री वाहन नहीं चल रहे हैं. हालांकि, वाहनों को चुनाव आयोग द्वारा अधिग्रहित करने के बाद पिछले दो दिनों से यात्री वाहनों की सड़क पर कमी थी पर आज पूरी तरह से यात्री वाहनों का चलना बंद है. दुर्गुकोंदल,बड़गांव जैसे क्षेत्र में बाजार अभी तक नहीं खुले हैं. इस क्षेत्र में संचालित होने वाली लौह अयस्क की खदानें में भी कार्य बंद कर दिया गया है. इससे कहा जा सकता है कि बंद का असर देखा जा रहा है. वहीं भानुप्रतापपुर का बाजार खुला हुआ है और आवागमन सामान्य दिनों की तरह चालू है. अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई ने बताया कि सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं और सभी थाना चौकी को अलर्ट किया गया है. वहीं जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि हमने व्यापारियों और कारोबारियों से बात की है बंद का असर इन क्षेत्रों में नहीं पड़ेगा.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन का बड़ा बयान, कहा- राजनांदगांव लोकसभा की आठों विधानसभा सीटें हार रही कांग्रेस

कवर्धा- चुनावी रण के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज अपने गृहनगर कवर्धा पहुंचे, जहां मंदिर जाकर उन्होंने श्री खेड़ापति हनुमान के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल चुनाव हार रहे हैं. डॉ. सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्र में बुरी तरह से हार रहे हैं, कांग्रेस दिवालीयापन की ओर है.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर आसानी होंगे. डॉ. रमन ने कहा की भूपेश बघेल को जनता रिजेक्ट चुकी है. वे राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में पीछे रहेंगे. यहां जनता का मूड दिख रहा है, भाजपा के संतोष पांडेय भारी मतों से विजयी होंगे. एक सवाल पर डॉ. रमन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मति मारी गई है, जो कुछ भी बोल रही है.

शराब घोटाला मामला : अनवर ढेबर के खिलाफ FIR और गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने EOW को जारी किया नोटिस

बिलासपुर- शराब घोटाला मामले में ACB-EOW में दर्ज एफआईआर और गिरफ्तारी के खिलाफ कारोबारी अनवर ढेबर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. इस याचिका पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है.

प्रदेश में कथित शराब घोटाले को लेकर पूर्व में ईडी की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी रहे अरुणपति त्रिपाठी, नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया था. ढेबर को पूर्व में हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिल गई थी. बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इसी मामले में ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में ढेबर को महाराष्ट्र जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उनकी तरफ से हाईकोर्ट में लगाई याचिका में कहा गया है कि पूर्व में इस मामले में दर्ज ईसीआईआर को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, इसलिए एफआईआर और गिरफ्तारी अवैध है.

राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में मतदान कल, 52 लाख से ज्यादा वोटर चुनेंगे सांसद, इस बार 7 फीसदी बढ़े मतदाता

रायपुर- राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में 26 अप्रैल को मतदान होना है. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. राजनांदगांव लोकसभा में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 222 कंपनियां सुरक्षा में तैनात हैं.

प्रेस कांफ्रेस में मुख्य निर्वाचन आयोग पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने बताया, द्वितीय चरण के लिए 26268 मतदान कर्मियाें की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं 6639 मतदान कर्मी रिजर्व रखे गए हैं. प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत को जानकारी दी जाएगी. कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बाकी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है.

रीना कंगाले ने बताया, राजनांदगांव में कुल 2330 मतदान केंद्र, महासमुंद में 2147 और कांकेर लोकसभा में 2090 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तीन लोकसभा क्षेत्र में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या

- कुल मतदाता- 52,84,938

- पुरुष मतदाता- 26, 05,350

- महिला मतदाता- 26,79,528

- थर्ड जेंडर- 60

- 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

प्रेस कांफ्रेस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया, दूसरे चरण में टोटल 6567 मतदान केंद्र हैं. 330 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 117 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित होगा. 130 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सात प्रतिशत मतदाता की वृद्धि हुई है.