एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर गाडी में बैठने हीं जा रहे थे कि चालक ने गाडी आगे बढ़ा दी,बाल बाल बचे अधिकारी

धनबाद : लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर बुधवार की दोपहर एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे। बरवाअड्डा पुलिस ऑफिस में पुलिस अफसरों से बातचीत के बाद सर्किट हाउस जाने के दौरान उनकी कार के चालक ने उनके बैठने से पहले ही गाड़ी भगा दी।

एडीजी सजग थे और वे संभल गए। इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद एडीजी के चालक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें चालक की लापरवाही साफतौर पर देखी जा सकती है।

 एडीजी बुधवार की दोपहर हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाई पट्टी पहुंचे। वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के साथ देर शाम तक विशेष बैठक के बाद एडीजी रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचे। 

सर्किट हाउस में देर रात तक एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी डटे रहे। एडीजी लगातार एसएसपी से चुनाव संबंधी तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते रहे।

धनबाद में छठे चरण यानी 25 मई को चुनाव होना है। छठे चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। 

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख छह मई रखी गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ पुलिस की जिम्मेवारियां बढ़ जाएंगी। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में धनबाद लोकसभा के लिए तथा दो विधानसभा में गिरिडीह लोकसभा के लिए मतदान होना है। पुलिस ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियां की हैं। एडीजी ने तैयारियों की बारिकी से जानकारी ली। उन्होंने कई निर्देश भी दिए।

झारखंड की युवा कवयित्री जसिंता को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप रेसिलेंस अवार्ड


 झारखांड की जानी-मानी युवा कवयित्री और स्वतंत्र पत्रकार जसिंता केरकेट्टा को प्रतिष्ठित ओमेगा रेसिलेंस अवार्ड Fellowship-2024 के लिए चुना गया है।

फेलोशिप के रूप में जसिंता को 10 हजार डॉलर की राशि दी जाएगी।

इस अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप के तहत हर साल भारत, अफ्रिका और लैटिन अमेरिका से ऐसे रचनात्मक और दूरदर्शी युवाओं को चुना जाता है, जो अपनी नई कथा से दुनिया भर में लोगों का नजरिया बदल रहे हैं और वे अपने समुदायों को भी भविष्य के बड़े संकटों से लड़ने के लिए तैयार कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पूर्व जसिंता वर्ष 2014 में AIPP, थाईलैंड (Thailand) से वॉयस ऑफ एशिया अवार्ड (Voice of Asia Award) से सम्मानित हो चुकी हैं।

2022 में फॉर्वस इंडिया ने भारत की 22 सेल्फ मेड महिलाओं (Self Made Women) में जसिंता को रखा था।

अपडेट: Bird Flu फैलने के कारण 2100 से अधिक कुक्कुट 1700 मुर्गे-मुर्गियां और 400 बतख को मार कर किया गया डिस्पोज


झारखंड डेस्क

 राजधानी रांची के होटवार स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र में बुधवार को बर्ड फ्लू फैल गया है।

इस कारण यहां पहले से मौजूद सभी 2100 से अधिक कुक्कुट 1700 मुर्गे-मुर्गियां और करीब 400 बतख को मार कर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज कर दिया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) की देखरेख में कुक्कुटों (Poultry) की कलिंग की गई। इसके बाद वैज्ञानिक विधि से पूरे इलाके की सफाई की गयी और संक्रमण रहित बनाया गया।

जिला प्रशासन ने गठित की RRT :

Bird Flu की पुष्टि के बाद एक्शन प्लान के तहत DC राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) का गठन किया गया है्।

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार रांची से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निदेश दिया गया है।

एक्शन प्लान के आलोक में एपिसेंटर से एक किमी की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा।

एपिसेंटर की 10 KM की परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिह्नित करते हुए इस क्षेत्र में एवियन इंफ्लुएंजा की सघन निगरानी भी की जाएगी।

इन इलाकों का किया जाएगा सर्वे

-होटवार, गाड़ी गांव, गाड़ी होटवार और बकेन टोली।

– खटंगा, न्यू खटंगा, महुआ टोली और आर्मी कैंप के पास का क्षेत्र।

– बांध गाड़ी, डुमरदगा, जेपी नगर और बूटी मोड़ के पास का क्षेत्र।

टीकाकरण करने गयी एएनएम के साथ एक व्यक्ति ने की दुर्व्यवहार,मामला दर्ज़,पुलिस कर रही कार्रवाई





पाकुड़। महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र की एएनएम ने मंगलवार को एमआर टीकाकरण करने पकड़ीपाड़ा पहुंचीं. जहां गांव के एक व्यक्ति ने एएनएम के साथ मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया एएनएम का आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़िता ने इस् सम्बन्ध में महेशपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है. इसमें उसने बताया कि एमआर टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पकड़ीपाड़ा गयी थी.

टीकाकरण के दौरान कक्षा-एक के बच्चे के पिता कालेस्टर मुर्मू ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की और मारपीट की. महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
चक्रधरपुर मण्डल के बामड़ा – धारुआडीही रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्य मानव पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रहेगा रद्द




26/04/2023 चक्रधरपुर मण्डल के बामड़ा – धारुआडीही रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाग्एगा. इसलिए, पूर्व दिये गए सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 18451/18452 हटिया – करने तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 26/04/2023 को रद्द किया गया था, परंतु अब इन ट्रेनों का निम्न अनुसार आंशिक समापन / आंशिक प्रारम्भ के साथ परिचालन होगा.

1. ट्रेन संख्या 18452 पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/04/2023 का सम्बलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा, तथा इस ट्रेन का सम्बलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

2. ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 26/04/2023 का हटिया के स्थान पर सम्बलपुर स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होगा, तथा इस ट्रेन का हटिया से सम्बलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
टीकाकरण करने गयी एएनएम के साथ एक व्यक्ति ने की दुर्व्यवहार,मामला दर्ज़,पुलिस कर रही कार्रवाई




पाकुड़: - महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र की एएनएम ने मंगलवार को एमआर टीकाकरण करने पकड़ीपाड़ा पहुंचीं. जहां गांव के एक व्यक्ति ने एएनएम के साथ मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया एएनएम का आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने इस् सम्बन्ध में महेशपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है.इसमें उसने बताया कि एमआर टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पकड़ीपाड़ा गयी थी. टीकाकरण के दौरान कक्षा-एक के बच्चे के पिता कालेस्टर मुर्मू ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की और मारपीट की. महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
आज् JMM के हरमू स्थित कार्यालय में पत्रकारों को स्म्बोधित करेंगे सुप्रियो भट्टाचार्य




आज 25 अप्रैल 2023 को शाम 04.30 बजे हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय (कैम्प) में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है।

उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य जी संबोधित करेंगे।

 
 
  आज् JMM के हरमू स्थित कार्यालय में पत्रकारों को स्म्बोधित करेंगे सुप्रियो भट्टाचार्य 
  




आज 25 अप्रैल 2023 को शाम 04.30 बजे हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय (कैम्प) में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है.

उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य जी संबोधित करेंगे.
बस एक टेलर से टकराने से रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में तीन लोगों की मौत, 10 घायल





रामगढ़ स्थित चुटुपालू घाटी में आज बस और एक टेलर टकरा गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटना के बख्तियारपुर से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.
25 एवं 26 अप्रैल को सीसीएल द्वारा सीएसआर सम्मेलन का आयोजन, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी करेंगे संबोधित

कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से सीसीएल 25 एवं 26 अप्रैल को सीएसआर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसका आयोजन सीसीएल मुख्यालय में होगा. इस सम्मेलन का विषय है - री इंजीनियरिंग सीएसआर .

इसमें विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे. सम्मेलन को रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रख्यात पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी संबोधित करेंगे.


सम्मेलन को आइआइएफएम भोपाल के अध्यक्ष डॉ पारुल ऋषि, आइएएस भास्कर चटर्जी, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख की सीइओ गीतांजलि जेबी, बीआइएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन के भरत काकड़े, सेवानिवृत्त आइएएस डॉ सतीश अग्निहोत्री और माइंडट्री के निदेशक प्रत्युष पांडा अतिथि वक्ता होंगे.