कमिश्नर गौरव दयाल ने किया निरीक्षण
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा आज 54-फैजाबाद लोकसभा सीट के नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सीसीटीवी एवं दीवाल घड़ी उचित स्थान पर लगायी जाय जिससे कि नामांकन के समय को देखा जा सकें तथा सभी कार्यो को निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार समय से पूरा किया जाय एवं साफ सफाई तथा मानक के अनुसार प्रत्याशियों के आगमन मार्ग एवं निकास मार्ग पर बैरीकेटिंग आदि किया जाय। उक्त अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुये आवश्यक चेकिंग व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये सहायक रिटर्निंग आॅफिसर एवं वरिष्ठ सहायक अविनाश पांडेय, कौशल किशोर, कोषागार एवं कलेक्ट्रेट के अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित नामांकन स्थल जिलाधिकारी के कोर्ट कक्ष एवं अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अगले चरण में पोलिंग पार्टियों के रवाना स्थल राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज में बनाये जा रहे है। स्ट्रांग रूम तथा कन्ट्रोल रूम की जानकारियां भी ली गयी तथा मौके पर निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व आज कलेक्ट्रेट भ्रमण के बाद राजकीय उद्यान का भी निरीक्षण किया वहां पर पौधों के रख रखाव तथा बेहतर ढंग से उद्यान में आम जनमानस के उपयोग के लिए सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि सर्वसाधारण लोकसभा 2024 के निर्वाचन पांचवें चरण की अधिसूचना जिसमें फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र है इसकी 26 अप्रैल 2024 को जारी की जा रही है तथा नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई 2024 है तथा इसकी स्कूटनी 04 मई को होगी तथा नाम वापसी 06 मई 2024 को होगा तथा मतदान 20 मई 2024 को होगा तथा मतगणना 04 जून 2024 को होगा। नामांकन कक्ष जिलाधिकारी का न्यायालय कक्ष होगा जिसमें जिलाधिकारी चुनाव अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर है तथा जिलाधिकारी के सहयोग के लिए उप जिला अधिकारी स्तर के निम्न अधिकारी सहायक रिटर्निंग आफिसर/चुनाव अधिकारी बनाये गये है, जिसमें राम आसरे वर्मा, श्रीमती अंशिका दीक्षित, राजीव रत्न सिंह, अशोक कुमार सैनी, राजकुमार पांडेय लगाये गये है। उल्लेखनीय है कि चुनाव से सम्बंधित व्यय अनुवीक्षण समिति तथा मीडिया प्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति की भी स्थापना कलेक्ट्रेट में स्थापित नियंत्रण कक्ष के पास कर दी गयी है। सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव कार्य में लगाए गए अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व सम्बंधी कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश दिये है।
Apr 25 2024, 19:06