Ayodhya

Apr 25 2024, 19:02

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए कड़े निर्देश

अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव में मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार है।

यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे। बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदेय स्थल से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हों, तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचक, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता सूचना पर्ची बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदान तिथि से कम से कम 05 दिन पूर्व वितरित हों।

मतदाता सूचना पर्ची पर मतदेय स्थल, मतदान का दिनांक व समय आदि का उल्लेख रहता है। मतदान सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नही माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई 01 साथ लाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोकुला विकास खण्ड मिल्कीपुर में डोर टू डोर संपर्क किया गया तथा दिनांक 20 मई 2024 को अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों एवम् विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई ।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:01

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद व कांग्रेस के पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने प्रेसवार्ता में की भाजपा की खिंचाई

अयोध्या। पहले चरण में हुए मतदान से मोदी बौखलाए, 10 साल में क्या किया नही बता पा रहे, केवल अब हिंदू मुस्लिम की बात कहना एक पीएम को शोभा नही देता है, कल होने वाले मतदान के बाद मोदी और बौखला जाएंगे ।

इस अवसर पर डा निर्मल खत्री ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और किसानों, बेरोजगारों की समस्या का समाधान करने, पुरानी पेंशन बहाली करने के लिए इंडिया गठबंधन का दे साथ। भाजपा झूठ और नफरत का कर रही कार्य, 10 साल में कुछ भी गिनाने का नही, इंडिया गठबंधन आएगा तो पुरानी पेंशन पुन: होगी शुरू होने की बात सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने

प्रेस वार्ता में किया ।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, बीकापुर के पूर्व सपा प्रत्यासी हाजी फिरोज खा गब्बर, एजाज अहमद, छोटे लाल यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज जाफरी रहे शामिल।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:01

डाक विभाग के दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के विजेता किए गए पुरस्कृत

अयोध्या। डाक विभाग ने दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के विजेताओं को बृहस्पतिवार को समारोह पूर्वक प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय में सम्मानित किया । इस दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने बच्चों को पुरस्कृत किया । उत्तर प्रदेश में कुल 40 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमे 7 विद्यार्थी अयोध्या जनपद के हैं । अयोध्या मण्डल के कनौसा, आर्मी पब्लिक स्कूल तथा सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों सहित कुल 160 प्रतियोगी ने प्रतिभाग किए थे ।

अयोध्या प्रधान डाकघर में समारोह पूर्वक आर्मी पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थी वर्तिका मिश्रा, सैय्यद रेयान असरफ, कनौसा स्कूल की पांच छात्राओं आँचल शुक्ला, रश्मि सिंह, आराध्य जायसवाल, अपूर्वा जायसवाल, पर्णिका सिंह को दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना रुपया 6000 का चेक पत्र देकर सम्मानित किया । श्री यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिलेटली को बढ़ावा देना है क्योंकि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है। श्री सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को "किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंग" के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं । इस दौरान डाक निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हरिमोहन सिंह, गौरव सोनी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 25 2024, 19:00

पुत्र के गायब होने से भयभीत पिता ने कप्तान से शिकायत की

बीकापुर अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के परोमा निवासी अशोक कुमार तिवारी ने भयभीत होते हुए बताया हैं, कि 18 वर्षीय पुत्र आदित्य 21 अप्रैल को दिन में तीन बजे से गायब होने पर स्थानीय लोगों सहित तमाम रिश्तों में खोजबीन करने पर कोई पता न चलने मोबाइल स्विच आॅफ / बंद होने से तरह-तरह से मन मे आशंका होने पर 22 अप्रैल को चौरे चौकी में जानकारी देने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है।

आज पड़ोस के लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि गांव के वसीम अहमद की पुत्री उम्र लगभग 20 वर्ष की है जो दिल्ली में रहती है उसी के द्वारा मेरे पुत्र को बहला फैसला कर कहीं ले जाने की आशंका जताई जा रही है। गैर समुदाय होने से हम परिजन काफी भयभीत है कि मेरे पुत्र के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाए जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को आॅनलाइन शिकायत करके परिवार एवं पुत्र के प्राण की रक्षा की मांग की है।

Ayodhya

Apr 25 2024, 18:59

विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अयोध्या। विश्व मलेरिया दिवस' के अवसर पर अवध इंटरनेशनल स्कूल, दर्शन नगर, अयोध्या में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के द्वारा शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं को मलेरिया के संबंध में संवेदीकृत/ शिक्षित किया गया।साथ ही साथ 'हीट वेव' से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य,जिला मलेरिया अधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट , वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक/समस्त मलेरिया निरीक्षक इत्यादि उपस्थित रहे। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मलेरिया से संबंधित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई ।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:10

सांसद लल्लू सिंह ने एक दर्जन स्थानों पर लगाई चौपाल

अयोध्या।सांसद लल्लू सिंह ने बीकापुर विधानसभा के सोहावल पूर्वी मंडल में एक दर्जन स्थानों में चौपाल लगाई।

मोइयाकपूरपुर, सोखावां, मजनावां, उचितपुर, नवीगंज, परशुरामपुर, लखौरी, धन्नीपुर, मगलसी, चिर्रा, खिरौनी, सोहावल में आयोजित चौपाल के माध्यम से जनता से सम्पर्क व संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचने पर सांसद लल्लू सिंह का स्वागत किया गया।

उचितपुर में आयोजित चौपाल में सांसद लल्लू सिंह ने कहा सभी वर्गों को समाहित कर सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का निमार्ण किया गया है। सरकार द्वारा अन्त्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया है। सर्वांगीण, सर्वसमावेशी विकास की नीतियों से जनता में उत्साह माहौल है। बेहतर परिवाहन की सुविधाओं के साथ ग्रामीणांचलों को शहरों से जोड़ा गया है।

जिससे व्यापार के नए अवसर सुलभ हुए हैं। रामनगरी विश्व पर्यटन के केन्द्र में स्थापित हो गई है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने की लक्ष्य की ओर अग्रसर है। आयोजित चौपालों में ग्रामवासी, पदाधिकारी व कार्यकताओं की उपस्थिति रही।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:09

पूर्व आईपीएस अरविन्द सेन यादव ने तेज किया लोकसभा चुनाव का प्रचार

अयोध्या।पिता मित्रसेन यादव की विरासत को संभालने मैदान में उतरे पुत्र पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव, स्वर्गीय पिता के नाम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे अरविंद सेन यादव ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से लड़ रहे चुनाव । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अरविंद सेन यादव ने कहा कि गरीबों की समस्याओं के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, गरीब गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा है, जो भी समस्याएं हैं चाहे वह आर्थिक हो प्रशासनिक हो राजनीतिक हो सामाजिक हो इन सभी समस्याओं से आम जनता परेशान है,इन सभी समस्याओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे, जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी की जो संघर्षों की गाथा है उसको उनके बीच में रखेंगे,इससे पहले भी इस जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी का एक इतिहास रहा है।

पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव कम्युनिस्ट पार्टी से फैजाबाद लोकसभा से सांसद रह चुके हैं, कम्युनिस्ट पार्टी के विचार से लोग प्रभावित हैं, लोगों को एक विकल्प की तलाश थी जिसके चलते मैंने यह विकल्प चुना है, जनता की समस्याओं को लेकर आम जनता के बीच जाऊंगा, भाजपा के 400 के पार के नारे पर बोले अरविंद सेन यादव, कहा यह उनकी कल्पना है उनकी सोच हो सकती है लेकिन ऐसा संभव होने नहीं जा रहा है।

देश के प्रदेश के और इस जिले का मतदाता आज की तारीख में शांत है, आज की तारीख में किसी की लहर नहीं है और ना ही मतदाता किसी से प्रभावित है इसलिए परिणाम भाजपा के अपेक्षा के अनुरूप नहीं होगा, बाबूजी स्वर्गीय मित्रसेन यादव का जो इतिहास है जो बाबूजी ने संघर्ष किया है उसके तले चुनाव लड़ रहा हूं, उनकी थाती को उनकी विरासत को उनके संघर्षों को याद दिलाने के लिए उन्हीं की साया की तले चुनाव लड़ रहा हूं । पूर्व आई पी एस अरविन्द सेन यादव फैजाबाद के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय मित्र सेन यादव के बड़े पुत्र हैं और पूर्व मंत्री पूर्व विधायक व सपा नेता आनंद सेन यादव के बड़े भाई है ।

इस अवसर पर शहर के हाईवे स्थित आरटीओ ऑफिस के समीप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी से प्रत्याशी अरविंद सेन ने फीता काट कर उद्घाटन किया । इस दौरान अरविंद सेन ने कहा कि कई अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा चुनाव में उतरी है।चिकित्सा, शिक्षा, गरीब, आर्थिक विषमता का मुद्दा,महंगाई और किसानो का समस्याओ का मुद्दा। इस समय मुद्दों की कमी नहीं।सभी मुद्दों को जनता के बीच मे जाकर है बताना।क्योंकि जनता आज की तारीख में धार्मिक तौर पर कहीं ना कहीं है परेशान।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:08

प्रभारी मतदान अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में हुआ वितरण

अयोध्या ।प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता मे 24-04-2024 को कुल 1701 मतदान कार्मिक' को प्रशियन काठ सु० साकेत सहाविद्यालय, अयोध्या में दिया गया।

प्रथम पाली में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 तक कुल 900 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिनमें से 06 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 तक कुल 801 मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षित किया जाना था, इनमें से 06 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। आज प्रशिक्षण का अन्तिम‌ ‌दिन था।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस 22-04-2024 से आज 24-04-2024 तक अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधान के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने एवं विभागीय कार्यवाही करने संबंधित विभागीय नियंत्रक अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। प्रशिक्षण के समय जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:06

विद्यालय परिवार ने मेघावियो को किया सम्मानित

सोहावल अयोध्या।विश्वनाथ शीतल बॉक्स इंटर कॉलेज हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रधानाचार्य लवकुश सिंह तथा धर्मेंद्र कुमार सिंह के उपस्थिति में माल्या पर करके उनको सम्मानित किया गया ।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:05

सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने अग्नि पीड़ित परिवारों की किया मदद

सोहावल अयोध्या ।सोहावल ब्लॉक के ग्रामसभा कपासी मे मैकू लाल निषाद के पुत्र हरिप्रसाद निषाद और विशाल निषाद के कच्चे मे अज्ञात कारणों से आग लग गई ग्रामीणों के कड़ी मसक्कत से 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया।

हालत इतनी दयनीय हो की तन पर लिपटे कपड़ो के आलावा कुछ न बच सका सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सक्रिय सदस्य विवेक गुप्ता जी मे इसकी जानकारी शुभम रूद्र को दी संस्थान की टीम से शशांक साहू, मुकुल कसौधन समय ना देर करते हुए कुछ की घंटो मे पीड़ित परिवार की मदद के लिए गृहस्थी का समान लेकर पहुँचे और मौसम कसौधन जी मे आगे भी किसी प्रकार की परेशानी होने पर सहायता के लिए आश्वाशन दिया |