पूर्व आईपीएस अरविन्द सेन यादव ने तेज किया लोकसभा चुनाव का प्रचार
अयोध्या।पिता मित्रसेन यादव की विरासत को संभालने मैदान में उतरे पुत्र पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव, स्वर्गीय पिता के नाम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे अरविंद सेन यादव ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से लड़ रहे चुनाव । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अरविंद सेन यादव ने कहा कि गरीबों की समस्याओं के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, गरीब गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा है, जो भी समस्याएं हैं चाहे वह आर्थिक हो प्रशासनिक हो राजनीतिक हो सामाजिक हो इन सभी समस्याओं से आम जनता परेशान है,इन सभी समस्याओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे, जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी की जो संघर्षों की गाथा है उसको उनके बीच में रखेंगे,इससे पहले भी इस जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी का एक इतिहास रहा है।
पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव कम्युनिस्ट पार्टी से फैजाबाद लोकसभा से सांसद रह चुके हैं, कम्युनिस्ट पार्टी के विचार से लोग प्रभावित हैं, लोगों को एक विकल्प की तलाश थी जिसके चलते मैंने यह विकल्प चुना है, जनता की समस्याओं को लेकर आम जनता के बीच जाऊंगा, भाजपा के 400 के पार के नारे पर बोले अरविंद सेन यादव, कहा यह उनकी कल्पना है उनकी सोच हो सकती है लेकिन ऐसा संभव होने नहीं जा रहा है।
देश के प्रदेश के और इस जिले का मतदाता आज की तारीख में शांत है, आज की तारीख में किसी की लहर नहीं है और ना ही मतदाता किसी से प्रभावित है इसलिए परिणाम भाजपा के अपेक्षा के अनुरूप नहीं होगा, बाबूजी स्वर्गीय मित्रसेन यादव का जो इतिहास है जो बाबूजी ने संघर्ष किया है उसके तले चुनाव लड़ रहा हूं, उनकी थाती को उनकी विरासत को उनके संघर्षों को याद दिलाने के लिए उन्हीं की साया की तले चुनाव लड़ रहा हूं । पूर्व आई पी एस अरविन्द सेन यादव फैजाबाद के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय मित्र सेन यादव के बड़े पुत्र हैं और पूर्व मंत्री पूर्व विधायक व सपा नेता आनंद सेन यादव के बड़े भाई है ।
इस अवसर पर शहर के हाईवे स्थित आरटीओ ऑफिस के समीप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी से प्रत्याशी अरविंद सेन ने फीता काट कर उद्घाटन किया । इस दौरान अरविंद सेन ने कहा कि कई अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा चुनाव में उतरी है।चिकित्सा, शिक्षा, गरीब, आर्थिक विषमता का मुद्दा,महंगाई और किसानो का समस्याओ का मुद्दा। इस समय मुद्दों की कमी नहीं।सभी मुद्दों को जनता के बीच मे जाकर है बताना।क्योंकि जनता आज की तारीख में धार्मिक तौर पर कहीं ना कहीं है परेशान।
Apr 25 2024, 19:02