Ayodhya

Apr 24 2024, 20:10

सांसद लल्लू सिंह ने एक दर्जन स्थानों पर लगाई चौपाल

अयोध्या।सांसद लल्लू सिंह ने बीकापुर विधानसभा के सोहावल पूर्वी मंडल में एक दर्जन स्थानों में चौपाल लगाई।

मोइयाकपूरपुर, सोखावां, मजनावां, उचितपुर, नवीगंज, परशुरामपुर, लखौरी, धन्नीपुर, मगलसी, चिर्रा, खिरौनी, सोहावल में आयोजित चौपाल के माध्यम से जनता से सम्पर्क व संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचने पर सांसद लल्लू सिंह का स्वागत किया गया।

उचितपुर में आयोजित चौपाल में सांसद लल्लू सिंह ने कहा सभी वर्गों को समाहित कर सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का निमार्ण किया गया है। सरकार द्वारा अन्त्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया है। सर्वांगीण, सर्वसमावेशी विकास की नीतियों से जनता में उत्साह माहौल है। बेहतर परिवाहन की सुविधाओं के साथ ग्रामीणांचलों को शहरों से जोड़ा गया है।

जिससे व्यापार के नए अवसर सुलभ हुए हैं। रामनगरी विश्व पर्यटन के केन्द्र में स्थापित हो गई है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने की लक्ष्य की ओर अग्रसर है। आयोजित चौपालों में ग्रामवासी, पदाधिकारी व कार्यकताओं की उपस्थिति रही।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:09

पूर्व आईपीएस अरविन्द सेन यादव ने तेज किया लोकसभा चुनाव का प्रचार

अयोध्या।पिता मित्रसेन यादव की विरासत को संभालने मैदान में उतरे पुत्र पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव, स्वर्गीय पिता के नाम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे अरविंद सेन यादव ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से लड़ रहे चुनाव । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अरविंद सेन यादव ने कहा कि गरीबों की समस्याओं के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, गरीब गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा है, जो भी समस्याएं हैं चाहे वह आर्थिक हो प्रशासनिक हो राजनीतिक हो सामाजिक हो इन सभी समस्याओं से आम जनता परेशान है,इन सभी समस्याओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे, जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी की जो संघर्षों की गाथा है उसको उनके बीच में रखेंगे,इससे पहले भी इस जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी का एक इतिहास रहा है।

पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव कम्युनिस्ट पार्टी से फैजाबाद लोकसभा से सांसद रह चुके हैं, कम्युनिस्ट पार्टी के विचार से लोग प्रभावित हैं, लोगों को एक विकल्प की तलाश थी जिसके चलते मैंने यह विकल्प चुना है, जनता की समस्याओं को लेकर आम जनता के बीच जाऊंगा, भाजपा के 400 के पार के नारे पर बोले अरविंद सेन यादव, कहा यह उनकी कल्पना है उनकी सोच हो सकती है लेकिन ऐसा संभव होने नहीं जा रहा है।

देश के प्रदेश के और इस जिले का मतदाता आज की तारीख में शांत है, आज की तारीख में किसी की लहर नहीं है और ना ही मतदाता किसी से प्रभावित है इसलिए परिणाम भाजपा के अपेक्षा के अनुरूप नहीं होगा, बाबूजी स्वर्गीय मित्रसेन यादव का जो इतिहास है जो बाबूजी ने संघर्ष किया है उसके तले चुनाव लड़ रहा हूं, उनकी थाती को उनकी विरासत को उनके संघर्षों को याद दिलाने के लिए उन्हीं की साया की तले चुनाव लड़ रहा हूं । पूर्व आई पी एस अरविन्द सेन यादव फैजाबाद के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय मित्र सेन यादव के बड़े पुत्र हैं और पूर्व मंत्री पूर्व विधायक व सपा नेता आनंद सेन यादव के बड़े भाई है ।

इस अवसर पर शहर के हाईवे स्थित आरटीओ ऑफिस के समीप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी से प्रत्याशी अरविंद सेन ने फीता काट कर उद्घाटन किया । इस दौरान अरविंद सेन ने कहा कि कई अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा चुनाव में उतरी है।चिकित्सा, शिक्षा, गरीब, आर्थिक विषमता का मुद्दा,महंगाई और किसानो का समस्याओ का मुद्दा। इस समय मुद्दों की कमी नहीं।सभी मुद्दों को जनता के बीच मे जाकर है बताना।क्योंकि जनता आज की तारीख में धार्मिक तौर पर कहीं ना कहीं है परेशान।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:08

प्रभारी मतदान अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में हुआ वितरण

अयोध्या ।प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता मे 24-04-2024 को कुल 1701 मतदान कार्मिक' को प्रशियन काठ सु० साकेत सहाविद्यालय, अयोध्या में दिया गया।

प्रथम पाली में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 तक कुल 900 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिनमें से 06 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 तक कुल 801 मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षित किया जाना था, इनमें से 06 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। आज प्रशिक्षण का अन्तिम‌ ‌दिन था।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस 22-04-2024 से आज 24-04-2024 तक अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधान के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने एवं विभागीय कार्यवाही करने संबंधित विभागीय नियंत्रक अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। प्रशिक्षण के समय जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:06

विद्यालय परिवार ने मेघावियो को किया सम्मानित

सोहावल अयोध्या।विश्वनाथ शीतल बॉक्स इंटर कॉलेज हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रधानाचार्य लवकुश सिंह तथा धर्मेंद्र कुमार सिंह के उपस्थिति में माल्या पर करके उनको सम्मानित किया गया ।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:05

सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने अग्नि पीड़ित परिवारों की किया मदद

सोहावल अयोध्या ।सोहावल ब्लॉक के ग्रामसभा कपासी मे मैकू लाल निषाद के पुत्र हरिप्रसाद निषाद और विशाल निषाद के कच्चे मे अज्ञात कारणों से आग लग गई ग्रामीणों के कड़ी मसक्कत से 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया।

हालत इतनी दयनीय हो की तन पर लिपटे कपड़ो के आलावा कुछ न बच सका सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सक्रिय सदस्य विवेक गुप्ता जी मे इसकी जानकारी शुभम रूद्र को दी संस्थान की टीम से शशांक साहू, मुकुल कसौधन समय ना देर करते हुए कुछ की घंटो मे पीड़ित परिवार की मदद के लिए गृहस्थी का समान लेकर पहुँचे और मौसम कसौधन जी मे आगे भी किसी प्रकार की परेशानी होने पर सहायता के लिए आश्वाशन दिया |

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:05

हाई स्कूल परीक्षा में शिक्षक की बेटी ने क्षेत्र का बढ़ाया मान

सोहावल-अयोध्या।सोहावल शिक्षा क्षेत्र के गांव उचितपुर निवासिनी शगुन वर्मा पुत्री शिक्षक यमुना प्रसाद वर्मा अयोध्या जनपद के जे बी पुरम मोदहा दक्षिणी ने हाई स्कूल परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया ।

शगुन वर्मा ने अंक प्राप्त करने का श्रेय गुरुजनों,मां माधुरी वर्मा तथा शिक्षक पिता को देते हुए कहा कि गणित एवं फिजिक्स से इंटर, स्नातक और परा स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद पी एच डी करने के बाद अध्यापक बनने का लक्ष्य है।

माँ बाप ने कहा कि बेटी के सपनों को पूरा करना ही हमारा पहला लक्ष्य है।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:03

समाजसेवी गोताखोर भगवान दीन निषाद को सम्मानित करने की हुई मांग

अयोध्या।समाजसेवी व गोताखोर भगवान दीन निषाद के सोशल मीडिया पर कार्यों से प्रभावित होकर मिलने पहुँचे झारखंड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा।गुप्तार घाट पहुंचकर भगवानदीन से किया मुलाकात। भगवान रामजी की चरण पादुका का किया दर्शन पूजन।उनके कार्यों को लेकर उन्होंने भारत सरकार से की मांग।

इस तरह के सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवी भगवान दीन निषाद को पद्मम श्री अवार्ड से किया जाए सम्मानित।झारखंड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा वर्ल्ड क्लास ए क्यू पंचर स्पाइन स्पेशलिस्ट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम है दर्ज। विश्व के कई प्रसिद्ध क्रिकेटर व फिल्मी दुनिया के अभिनेता, अभिनेत्री ने डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा से मुलाकात किया।अभी कुछ दिन पहले भगवान दीन निषाद से लंदन से विदेशी पर्यटक पहुँचे थे अयोध्या।किया था मुलाकात।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:03

जाफर मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज के बच्चो ने बढ़ाया मान

सोहावल अयोध्या।जाफर मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज

हाई स्कूल वार्षिक के परीक्षा 2024 विद्यालय में टॉप छात्रा में ईशा सिंह माता ममता सिंह पिता धर्मेंद्र प्रताप सिंह , निवासी सलारपुर रेलवे स्टेशन रोड ग्राम हरीपुर जलालाबाद , साहिबा खान माता सकीना खान पिता अतहर अहमद खान ग्राम रसूलपुर पोस्ट भिटौरा अयोध्या , साराबानो माता सुरैया बानो पिता मोहम्मद सफीक , ग्राम बिराहिमपुर दिवली पोस्ट जगनपुर , नौसपि बानो माता सकीना बानो पिता कुतबे आलम खान ग्राम व पोस्ट चिर्रा मोहम्मदपुर अयोध्या ।

इसके अलावा

अयोध्या तहसील सोहावल की

जाफर मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2024 की टॉपर छात्रा में अरीबा परवीन माता नूरजहां पिता मोहम्मद जावेद पता सुचितागंज बाजार , एकता दूबे माता मंजू दुबे पिता रमेश कुमार दुबे पता हरिपुर जलालाबाद अयोध्या , हुमैरा बानो माता नाजिया बानो पिता सुहेल अहमद निवासी साल्हेपुर निमैचा अयोध्या ने सम्मान बढ़ाया है। इन सभी को विद्यालय परिवार और शिक्षको अभिभावकों ने बधाई दी है।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:02

12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कृषि क्षेत्र में बेहतर भविष्य

कुमारगंज अयोध्या।प्रदेश के चारों कृषि विवि में प्रवेश के लिए होने वाली यूपी कैटेट की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कृषि में कॅरिअर बनाने का सुनहरा अवसर है।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी.एस. प्रमाणिक का कहना है कि 12वी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी कृषि के क्षेत्र में अपना बेतहर भविष्य बना सकते हैं। 12वीं के बाद अपना कॅरिअर सोच समझकर चुनना है। कहा कि कुछ विद्यार्थी मेडिकल लाइन चुनेंगे, तो कुछ इंजिनियरिंग, विज्ञान या सोशल साइंस ग्रेजुएशन को चुनेंगे।

कुलसचिव डा प्रमाणिक ने बताया कि कृषि में प्रवेश प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) के माध्यम से होता है। इस वर्ष यूपी कैटेट 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें आवेदन सात मई 2024 तक होंगे। उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि से पहले कृषि में रूचि रखने वाले विद्यार्थी यूपी कैटेट-2024 की बेवसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर का भी नाम जुड़ गया है।

11 एवं 12 जून को यह परीक्षा कुल 11 शहरों में आयोजित की जाएगी।

Ayodhya

Apr 24 2024, 20:01

ट्रैनी इंजीनियर हेतु आईईटी के 43 छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया।

विवि के प्लेसमेंट एण्ड साफ्ट स्किल डेवलपमेंट के तहत धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव में 90 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें 43 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट ट्रैनी इंजीनियर के चयनित किया गया। विवि की प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी द्वारा छात्रों को चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया गया।

इसमें इनके कम्यूनिकेशन स्किल के साथ कंपनी की आवश्यकता को देखते हुए इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के 43 छात्र-छात्राओं को चयन ट्रैनी इंजीनियर के लिए किया गया है। इस प्लेसमेंट में आईईटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव गौड़, इंस्टीट्यूट के डाॅ0 आशुतोष कुमार सिंह, डाॅ0 दिनेश राव, डाॅ0 अंकित श्रीवास्तव, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर इंजीनियर दिलीप कुमार, डॉ0 चंदन, इंजीनियर दिनेश, इंजीनियर प्रियेश, इंजीनियर आरके सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।