लोकसभा चुनाव को लेकर सपा महानगर कमेटी ने संविधान की रक्षा के लिए लोहिया भवन पर बैठक कर रणनीति बनाई
अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन के नेतृत्व में सपा महानगर कमेटी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलकर चुनाव जीतना चाहती है उन्होंने कहा आज लोकतंत्र बचाने का दिन है नगर निगम में लूट और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अब जनता इनके झूठ के पुलिंदो को जान चुकी है और संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प ले लिया है महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तवने कहा भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है जिस संविधान ने हमको वोट देने की आजादी दी है ।
आज भाजपा की सरकार इस संविधान को बदलना चाहती है इसलिए संविधान को बचाने के लिए बल्दा पर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रत्येक वार्डों में घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर भारतीय जनता पार्टी के झूठ को बेनकाब करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कामकरेंगे और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी बहुमत से जिताकर और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेंगे ।
महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव रियाज अहमद, सूरज वर्मा,राकेश पांडे जिला उपाध्यक्ष आकिब खान सचिव जगन्नाथ यादव,वीरेंद्र गौतम शमीम सलवानी ,अजय यादव,पार्षद विशाल पाल टिंकू, राम भवन यादव जगत नारायण यादव, नौशाद मामा, वसी हैदर गुड्डू अर्जुन यादव सोमू, एडवोकेट अखिलेश पांडे, सर्वजीत यादव, लूलूऱ यादव महेंद्र शुक्ला,रामअजोर यादव, शिक्षक सभा महासचिव डॉ घनश्याम यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा,शिवांशु तिवारी,मंजीत यादव, अखिलेश चौबे,अमन सागर देशराज यादव सिकंदर चौधरी सुरेंद्र यादव,कृष्णा चौधरी, शाहबाज लकी, सुनील तिवारी, प्रदीप यादव, इश्तियाक खान, बृजलाल पासी, ऋतुराज सिंह, शिव शंकर शिवा आदि लोग मौजूद रहे ।
Apr 24 2024, 20:03