12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कृषि क्षेत्र में बेहतर भविष्य
कुमारगंज अयोध्या।प्रदेश के चारों कृषि विवि में प्रवेश के लिए होने वाली यूपी कैटेट की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कृषि में कॅरिअर बनाने का सुनहरा अवसर है।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी.एस. प्रमाणिक का कहना है कि 12वी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी कृषि के क्षेत्र में अपना बेतहर भविष्य बना सकते हैं। 12वीं के बाद अपना कॅरिअर सोच समझकर चुनना है। कहा कि कुछ विद्यार्थी मेडिकल लाइन चुनेंगे, तो कुछ इंजिनियरिंग, विज्ञान या सोशल साइंस ग्रेजुएशन को चुनेंगे।
कुलसचिव डा प्रमाणिक ने बताया कि कृषि में प्रवेश प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) के माध्यम से होता है। इस वर्ष यूपी कैटेट 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें आवेदन सात मई 2024 तक होंगे। उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि से पहले कृषि में रूचि रखने वाले विद्यार्थी यूपी कैटेट-2024 की बेवसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर का भी नाम जुड़ गया है।
11 एवं 12 जून को यह परीक्षा कुल 11 शहरों में आयोजित की जाएगी।
Apr 24 2024, 20:03