12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कृषि क्षेत्र में बेहतर भविष्य

कुमारगंज अयोध्या।प्रदेश के चारों कृषि विवि में प्रवेश के लिए होने वाली यूपी कैटेट की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कृषि में कॅरिअर बनाने का सुनहरा अवसर है।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी.एस. प्रमाणिक का कहना है कि 12वी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी कृषि के क्षेत्र में अपना बेतहर भविष्य बना सकते हैं। 12वीं के बाद अपना कॅरिअर सोच समझकर चुनना है। कहा कि कुछ विद्यार्थी मेडिकल लाइन चुनेंगे, तो कुछ इंजिनियरिंग, विज्ञान या सोशल साइंस ग्रेजुएशन को चुनेंगे।

कुलसचिव डा प्रमाणिक ने बताया कि कृषि में प्रवेश प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) के माध्यम से होता है। इस वर्ष यूपी कैटेट 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें आवेदन सात मई 2024 तक होंगे। उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि से पहले कृषि में रूचि रखने वाले विद्यार्थी यूपी कैटेट-2024 की बेवसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर का भी नाम जुड़ गया है।

11 एवं 12 जून को यह परीक्षा कुल 11 शहरों में आयोजित की जाएगी।

ट्रैनी इंजीनियर हेतु आईईटी के 43 छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया।

विवि के प्लेसमेंट एण्ड साफ्ट स्किल डेवलपमेंट के तहत धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव में 90 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें 43 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट ट्रैनी इंजीनियर के चयनित किया गया। विवि की प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी द्वारा छात्रों को चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया गया।

इसमें इनके कम्यूनिकेशन स्किल के साथ कंपनी की आवश्यकता को देखते हुए इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के 43 छात्र-छात्राओं को चयन ट्रैनी इंजीनियर के लिए किया गया है। इस प्लेसमेंट में आईईटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव गौड़, इंस्टीट्यूट के डाॅ0 आशुतोष कुमार सिंह, डाॅ0 दिनेश राव, डाॅ0 अंकित श्रीवास्तव, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर इंजीनियर दिलीप कुमार, डॉ0 चंदन, इंजीनियर दिनेश, इंजीनियर प्रियेश, इंजीनियर आरके सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

ऑनलाइन भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं उम्मीदवार

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आनलाइन पद्वति से नामांकन करने हेतु अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

आनलाइन नामांकन हेतु वेब लिंक https://suvidha.eci.gov.in/login उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थी जो आनलाइन पद्वति से नामांकन करना चाहते है, वे उपरोक्त लिंक के माध्यम से नामांकन पत्र की प्रविष्टि कर सकते है एवं उसका प्रिंट निकालकर प्रारूप-1 में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल कर सकते है। इसी प्रकार शपत्र पत्र भी उक्त लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है एवं प्रिंट आउट को नोटराइजेशन के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल कर सकते है। ऑनलाइन पद्वति से नामांकन भरने के उपरांत जमानत राशि को भी ऑनलाइन जमा करने का प्रावधान किया गया है।

इस हेतु नामांकन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट करने के पश्चात जमानत धनराशि जमा करने हेतु विकल्प (Pay) पे लिंक दर्शित होगा, जिस पर क्लिक करते हुये ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। अभ्यर्थी उक्त के अतिरिक्त पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अन्तर्गत नकद रूप से ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा कर सकते है। इस सम्बंध में सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर उक्त पद्धति को उनके संज्ञान में लाते हुए इस प्रक्रिया का प्रचार प्रसार किया जाय। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।

इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी-निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अयोध्या ममता सिंह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सोशल मीडिया द्वारा प्रमोशन, बल्क एसएमएस, एवं वॉइस कॉल के माध्यम से प्रचार विषयक आयोग के निर्देश में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा एसएमएस या वॉइस कॉल के माध्यम से अपना प्रचार किया जाता है तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रुम के फोन नम्बर 05278-297499 पर शिकायत की जायेगी तथा इसकी सूचना व्हाटसएप्प नम्बर-7080510637, 9454416103, 9454416104, 9454416105, 9454416106, 9454416122 पर भी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त यदि अभ्यर्थी कोई सामग्री आम जनता में बटवाता है और उस सामग्री पर अभ्यर्थी का नाम छपा है तो उसकी भी सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों द्वारा फ्रीबीज/निःशुल्क सामग्री कोई बटवाई जाती है तो उसकी सूचना प्रूफ के साथ व्हाइस एप्प नम्बर पर भेजी जा सकती है।

दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने मनाया अपना छठवाँ स्थापना दिवस

सोहावल अयोध्या।अयोध्या ज़िले की अग्रणी संस्थाओं में अपना नाम दर्ज करवा चुकी सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने अपना छठवाँ स्थापना दिवस सोहावल तसील सभागार में मनाया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक सैनी रहे |

जिनका स्वागत संस्था के संस्थापक पवन पटेल ने अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देते हुए माला पहना कर किया | इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया | उपजिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहाँ की आज के समय में हर व्यक्ति सिर्फ़ अपने हित के बारे में सोचता है, वही सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन बेहतर कार्य कर रही है और आगे इसके बेहतर भविष्य के लिए में अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ |

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुँचे तहसीलदार सोहावल विनोद चौधरी का स्वागत संस्था के संस्थापक द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में मौजूद सोहावल के सभी पत्रकारों का सम्मान उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा संस्था की तरफ़ से किया गया |

इस मौक़े पर सभासद प्रतिनिधि वीर भद्र गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, आदित्य गुप्ता, आशीष पांडेय, गजेंद्र सिंह, श्रीचंद कौशल, अरविंद रावत आदि मौजूद रहे |

गाजे बाजे के साथ उत्साह से चली यात्रा

बीकापुर अयोध्या।कोतवाली क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से चांदपुर तक प्रमुख मार्ग से होते हुए पूर्व आयोजित विश्व हिंदू परिषद द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सभी कार्यकर्ता बड़े उत्साह से गाजे बाजे के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जिले के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करके सोभा यात्रा मे चार चांद लगाया है। जय श्रीराम सहित भक्ति के नारो से क्षेत्र गुंजायमान रहा है।

उक्त शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से राकेश यादव, संतोष तिवारी ,राजाराम साहू ,अरुण तिवारी जिला उपाध्यक्ष ,सुरेश कुमार ,राम प्रगट उपाध्याय , नुवावां के प्रधान राम जियावन ,अशोक मोदनवाल नगर उपाध्यक्ष ,भोला तिवारी , विश्वनाथ यादव ,हरिहर सिंह ,रवि मिश्रा ,चंद्र देव मिश्रा, राहुल सिंह ,कृष्णा पांडे ,जितेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, रामकुमार राय वकील आदि वरिष्ठ लोगों के देखरेख में गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसकी देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय पुलिस बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाती देखी गई है।

बजरंगदल रसड़ा के सानिध्य में धूम धाम से मनाई गई हनुमान जयंती

संजीव सिंह बलिया ।सिकंदरपुर स्थित नवरतनपुर के बाबा दुखभंजन नाथ मंदिर पर बजरंगदल के सैकड़ों बजरंगियों के आपार सहयोग एवं हनुमत लला के कृपा से भव्य नव्य रूप से मनाया गया हनुमान जयंती।

जिसमे मुख्य रूप से दीपक गुप्ता विभाग सह संयोजक, प्रतीक राय बजरंगदल जिला संयोजक, पी एल पांडे ,सतीश जी विद्यार्थी कॉलेज संपर्क प्रमुख , विभिन्न ग्राम इकाई के बजरंगी आदित्य राय, सूरज गुप्ता,सुमंत,शिवचरण,सुशील, राहुल, मुकेश,मन्नू,दिलीप,नीतीश मौर्य,प्रदुम्न, एवम तमाम बजरंगी साथी उपलब्ध रहे।

सभी बजरंगियों के द्वारा एक सूत्रता की परिभाषा धर्मो रक्षती रक्षितः के द्वारा संकल्पित हुए

प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं में वितरित की गई मोदी टी-शर्ट

अयोध्या।बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज, बालिकाओं में वितरित की गई मोदी गोल गले की टी शर्ट, टी शर्ट पर छपी है पीएम मोदी की तस्वीर, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह ने वितरित किया ।

मोदी टी-शर्ट, तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, मसौधा के राणी सती मंदिर परिसर में हुआ आयोजन, बालिकाओं को सिखाया गया आत्मरक्षा के गुर, आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे ताइक्वांडो की दी गई ट्रेनिंग,55 बालिकाओं को मिला गोल्ड मेडल, 80 बालिकाओं को मिला सिल्वर मेडल, 250 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था ।

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, बालिका खुद की रक्षा करें और दूसरों को भी कर सकें इस तरह की ट्रेनिंग बालिकाओं को जरूरी है, बालिकाओं में आत्मविश्वास व साहस पैदा करने के लिए इस तरह के शिविर की जरूरत, अपनी भी सुरक्षा करें और दूसरों की भी सुरक्षा कर सके ।

उन्होने कहा कि इस तरह का आत्मविश्वास पैदा करना जरूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी इस प्रकार के खेल को प्रोत्साहन देते हैं, मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चों में आत्मविश्वास पैदा हो जिससेअपनी सुरक्षा कर सकें।

श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान व अवध खेल संगठन ने आयोजित किया था । प्रशिक्षण शिविर

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा महानगर कमेटी ने संविधान की रक्षा के लिए लोहिया भवन पर बैठक कर रणनीति बनाई

अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन के नेतृत्व में सपा महानगर कमेटी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलकर चुनाव जीतना चाहती है उन्होंने कहा आज लोकतंत्र बचाने का दिन है नगर निगम में लूट और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अब जनता इनके झूठ के पुलिंदो को जान चुकी है और संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प ले लिया है महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तवने कहा भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है जिस संविधान ने हमको वोट देने की आजादी दी है ।

आज भाजपा की सरकार इस संविधान को बदलना चाहती है इसलिए संविधान को बचाने के लिए बल्दा पर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रत्येक वार्डों में घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर भारतीय जनता पार्टी के झूठ को बेनकाब करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कामकरेंगे और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी बहुमत से जिताकर और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेंगे ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव रियाज अहमद, सूरज वर्मा,राकेश पांडे जिला उपाध्यक्ष आकिब खान सचिव जगन्नाथ यादव,वीरेंद्र गौतम शमीम सलवानी ,अजय यादव,पार्षद विशाल पाल टिंकू, राम भवन यादव जगत नारायण यादव, नौशाद मामा, वसी हैदर गुड्डू अर्जुन यादव सोमू, एडवोकेट अखिलेश पांडे, सर्वजीत यादव, लूलूऱ यादव महेंद्र शुक्ला,रामअजोर यादव, शिक्षक सभा महासचिव डॉ घनश्याम यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा,शिवांशु तिवारी,मंजीत यादव, अखिलेश चौबे,अमन सागर देशराज यादव सिकंदर चौधरी सुरेंद्र यादव,कृष्णा चौधरी, शाहबाज लकी, सुनील तिवारी, प्रदीप यादव, इश्तियाक खान, बृजलाल पासी, ऋतुराज सिंह, शिव शंकर शिवा आदि लोग मौजूद रहे ।

विवि परिसर के पाठ्यक्रमों को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में मंगलवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक आहूत की गई।

इस बैठक में परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के संचालन एवं प्रवेश के सम्बन्ध में समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक एवं समन्वयकों से चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र द्वारा आवासीय परिसर के पाठ्यक्रमों के प्रवेश आवेदन हेतु पटल पर रखा।

बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने सभी पाठ्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रवेश समिति द्वारा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू कर दिए जायेंगे। जिसके लिए अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। जल्द ही प्रवेश की सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी। बैठक में उन्होंने सभी से कहा कि सभी पाठ्यक्र्रमों में सीट के सापेक्ष ही प्रवेश दिए जायेंगे। जिन पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष पूर्व में कम आवेदन आये है।

उन विभागों को सभी के समन्वय से हर हाल में सीटों को भरना होगा। कुलपति ने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ पाठ्यक्रम की उपयोगिता को अन्य तक पहुॅचाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास करना होगा। बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक स्वयं के साथ अन्य के लिए रोजगार के अवसर बने। सभी को विश्वविद्यालय के हित में सोचना होगा। बैठक में वित्त अधिकारी पुर्र्णेन्दु शुक्ला, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 प्रतिभा राय, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 फर्रूख जमाल, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 बृजेश भारद्धाज, डाॅ0 अनूप कुमार, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।

अयोध्या सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव ने सांसद लल्लू सिंह पर लगाया आरोप

अयोध्या ।प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं में वितरित की गई मोदी टी-शर्ट सांसद लल्लू सिंह द्वारा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने लगाया आरोप ।

बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बालिकाओं में वितरित की गई मोदी गोल गले की टी शर्ट, टी शर्ट पर छपी है पीएम मोदी की तस्वीर, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह ने वितरित किया ।

मोदी टी-शर्ट, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग सपा जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा सांसद द्वारा मोदी टी-शर्ट वितरण करके आचार संहिता का सरासर उल्लंघन किया इसको तुरंत संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें उक्त मामला मसौधा के राणी सती मंदिर परिसर का मामला है ।

श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान व अवध खेल संगठन ने आयोजित किया था प्रशिक्षण शिविर ।