जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने पीड़ितो के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की

अमेठी । जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला आज

प्रखर गुप्ता(14 वर्ष) निवासी भादर 18 तारीख को निर्मम हत्या हुई थीं, मुंशीगंज निवासी अंबिका प्रसाद कनौजिया

(58वर्ष) और पुत्र लवकेश कुमार कानौजिया(25वर्ष) अमेठी बाईपास सड़क दुर्घटना मै पिता और पुत्र की मृत्यु हो गई थी के यहां आज जिला पंचायत अध्यक्ष ने परिवार के से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुःख की घड़ी में

हम परिवार के साथ हैं। प्रखर गुप्ता के साथ हुई घटना में दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी ।

मोदी जी और योगी जी की सरकार है इसमें कानून अपना काम करता है उससे कोई बच नहीं सकता है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी उपलब्ध कराई तथा उनके सुझावों को भी सुना।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वप्रथम चुनाव को लेकर की गई तैयारी को मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि जनपद अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई 2024 को मतदान होना है जिसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी, 3 मई तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाएंगे, 4 मई को नामांकन पत्रों की सवींक्षा की जाएगी तथा 6 मई को नाम वापसी होगी।

उन्होंने बताया कि नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं बैरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग इत्यादि की सभी तैयारियां कर ली गई हैं सभी जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों की प्रथम ट्रेनिंग आज पूर्ण हो गई है अगला प्रशिक्षण 10 मई से दिया जाएगा। ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन हो गया है दूसरा रेंडमाइजेशन प्रेक्षक की उपस्थिति में दिया जाएगा। निर्वाचन के दौरान नगदी, शराब, पैसा, आभूषण एवं अन्य सामग्रियों के आवागमन की निगरानी हेतु उड़ान दस्ता टीमें सक्रिय हैं जिनके द्वारा आने जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार जांच की जा रही है।

26 अप्रैल से स्थैटिक निगरानी टीमें भी सक्रिय हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी तथा वहीं पर स्ट्रांग रूम व मतगणना संपन्न कराई जाएगी। पोस्टल बैलेट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल बैलेट इस बार डाक के माध्यम से नहीं आएंगे द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मनीषी महिला महाविद्यालय में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाएगा उसी में पोस्टल बैलेट डाल सकेंगे। इसके अतिरिक्त मतदान के दिन 50% बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें टोल फ्री नंबर-1950 के साथ ही 04 अन्य लैंडलाइन नंबर क्रमशः 05368-244188, 298152, 298153, 298154 पर शिकायत की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा प्रकाशित कराया जाने वाले विज्ञापनों का एमसीएमसी कमेटी से प्रमाणन अनिवार्य होगा।

इसके साथ ही प्रत्याशियों द्वारा अपना आपराधिक इतिहास भी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कम से कम तीन बार प्रकाशित करना होगा। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि में आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा केवल प्रत्याशी तथा उसके प्रस्तावक को आने की अनुमति होगी एक प्रत्याशी अधिकतम 04 सेट में अपना नामांकन दाखिल कर सकता है नामांकन प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक लिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

कड़ी मेहनत से ही खुलेगा सफलता का द्वार :डीएम

अमेठी। यूपी बोर्ड हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावियों को माला पहनकर व किताब देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डीएम, एसपी व सीडीओ ने उत्तीर्ण सभी मेधावियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब आप मेहनत करेंगे तभी आपको सफलता मिलेगी, कड़ी मेहनत से ही आपके लिए सफलता के द्वार खुलेंगे, मेहनत करके ही आप अपने देश, समाज तथा अपने मां-बाप के प्रति आपका जो दायित्व हैं उनका निर्वहन पूर्ण कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई एक तपस्या है यह सफलता आपकी यज्ञ की पहली आहुति थी इसके उपरांत आपको और मेहनत करके अपने आप को और ऊंचाइयों तक ले जाना है इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी मेधावियों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आगामी 20 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही अपने आसपास के लोगों का भी मतदान सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक में सभी मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपके लिए सभी रास्ते खुल गए हैं आगे और कड़ी मेहनत करके आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के अनुसार कड़ी मेहनत करें इसके उपरांत आपको सफलता अनिवार्य रूप से मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मेधावियों तथा उनके माता-पिता, गुरुजनों को बधाई दी एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप आइकन प्रार्थना सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने डीएम, एसपी का सीडीओ को शील्ड देकर सम्मानित किया।

हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं-

सौरभ सिंह, आराधना शुक्ला, आबू जैद, समीक्षा सिंह, सेजल, अंकित मौर्या, आदित्य चौरसिया, यशी सोनकर, प्राची सिंह, आस्था पांडे, सुभी, सचिन, दिव्यांशी, फिजा परवीन, अक्षत मौर्या, अनादि गुप्ता, सृष्टि सिंह, निधि बाजपेई, सचिन कुमार, मेघना सिंह, हिमांशु प्रजापति, आयुषी यादव, कोमल पाठक, प्रिंसी व संतोष यादव।

इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राएं-

गुलाब चौहान, विवेक पटेल, अंजलि चौरसिया, जसवंत कुमार, श्रेया तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, शुभम कुमार वर्मा, सुमित तिवारी, मो0 अयान, हर्ष पाण्डेय, श्रद्धा दूबे, प्रिया शाहू, पिंकी यादव, अभय प्रताप सिंह, गरिमा गुप्ता, विनीता, सूरज, अंशिका यादव व अनुपम यादव।

सांसद स्मृति ईरानी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में गांव गांव जाकर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो रही

अमेठी।केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में गांव गांव जाकर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो रही है।

सांसद स्मृति ईरानी आज अमेठी विधानसभा के रणवीरनगर गांव में सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार गांधी परिवार पर हमला किया और कहा कि 26 तारीख को वायनाड में वोटिंग होने के बाद गांधी परिवार का काफिला अमेठी आएगा।

जिस राहुल गांधी ने 15 साल तक अमेठी से तथाकथित रिश्ता जोड़ा था जिसे वो तोड़कर वायनाड चले गए।15 सालों तक अमेठी के लोगों ने एक लापता सांसद को ढोया।अब 26 अप्रैल के बाद अमेठी आएंगे और नया रिश्ता बनाएंगे।गांधी परिवार मोदी का विरोध करता है।

मोदी जी मुफ्त का राशन देते है तो गांधी परिवार उनका विरोध करती है।क्या कांग्रेस के चक्कर मे आप लोग मुफ्त का राशन छोड़ देंगे।

एसडीएम की सरकारी गाड़ी में बीच सड़क लगी आग

अमेठी में आज शाम निर्वाचन की मीटिंग में शामिल होने जिला मुख्यालय जा रहे मुसाफिरखाना एसडीएम की सरकारी गाड़ी में अचानक साथ सर्किट से आग लग गई।

आग लगते ही एसडीएम अपने कर्मचारियों के साथ बाहर निकल गये।आग से सरकारी गाड़ी का इंजन और बोनट पूरी तरह से जल गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय एसडीएम के साथ उनका सरकारी गनर और अर्दली भी उस गाड़ी में मौजूद थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।घटना के बाद एसडीएम दूसरी गाड़ी से मीटिंग में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के बगिया बहोरखा गांव के पास का है जहां आज आज शाम मुसाफिरखाना एसडीएम अभिनव कनौजिया निर्वाचन की मीटिंग में शामिल होने जिला मुख्यालय गौरीगंज जा रहे थे। एसडीएम की गाड़ी अभी बगिया बहोरखा गांव के पास पहुंची थी कि अचानक उसके इंजन से तेज धुआं निकलने लगा।धुआं निकलते ही एसडीएम अभिनव कनौजिया अपने अर्दली और सरकारी गनर के साथ गाड़ी उतर गए।एसडीएम के गाड़ी से निकलते ही गाड़ी के इंजन में आग लग गई।

एसडीएम ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।हादसे में सभी सुरक्षित बाहर निकल गए।घटना के बाद एसडीएम दूसरी गाड़ी से गौरीगंज के लिए रवाना हो गए।

एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी ,निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक निर्देश

आज अमेठी एसपी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए बैरक,क्वार्टर गार्ड,शस्त्रागार,कैश कार्यालय और परिवहन शाखा का निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

दरअसल आज अमेठी एसपी अनूप सिंह ने अमेठी कस्बे के ककवा रोड पर स्थित पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।

इस दौरान एसपी ने बैरक,क्वार्टर गार्ड,शस्त्रागार,कैश कार्यालय और परिवहन शाखा का निरीक्षण किया।एसपी ने पुलिस लाइन समेत सभी कार्यालयों में साफ सफाई रखने के साथ ही अभिलेखों को अच्छे से रख रखाव करने का निर्देश दिया।

एसपी ने पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में अलग अलग रजिस्टरों और अभिलेखों चेक कर अधिक समय तक रख रखाव करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सीओ लाइन मयंक द्विवेदी और प्रतिसार निरीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

निर्माणाधीन है अमेठी का पुलिस लाइन

अमेठी का पुलिस लाइन अभी निर्माणाधीन है।अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज के सैठा रोड पर पुलिस लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं।अभी तक अमेठी का पुलिस लाइन अमेठी कस्बे के ककवा रोड पर स्थित मंडी समिति में चल रहा है।

अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी भीषण आग

अमेठी में आग का कहर हमने का नाम नहीं ले रहा है।आज सुबह करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई।देखते ही देखते 15 बीघे से अधिक की फसल चंद मिनट में जलकर राख हो गई ।

घटना की सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस और बड़ी संख्या में ग्रामीण आग को बुझाने में जुटे हुए हैं वह फायर ब्रिगेड टीम में मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

अमेठी में सियासत हुई तेज,सांसद स्मृति ने कहा 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी अमेठी आएंगे

अमेठी।केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के एक बयान ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के कयास को हवा दे दी।एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी अमेठी आएंगे और अमेठी को बांटने छांटने का काम करेंगे।

सांसद स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ही अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।अमेठी की जनता उनका इंतजार कर रही है।

दरअसल कल देर शाम अमेठी विधानसभा के ककवा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी 26 अप्रैल के बाद अमेठी आएंगे और अमेठी को काटने छांटने का काम करेंगे।इस दौरान सांसद ने अमेठी में हुए विकास कार्यो को भी गिनाया।वही सांसद के बयान के बाद अमेठी वे युवा कांग्रेस अद्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ही अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।अमेठी गांधी परिवार का घर है और अमेठी की जनता उनका इंतजार कर रही है।

फिलहाल अमेठी में सियासत एक बार फिर तेज हो गई है।आपको बता दें अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस का स्थानीय संगठन लगातार क्षेत्र में काम करने में जुटा हुआ है।गांव-गांव कांग्रेसियों की टीम पहुंच रही है और नाराज वरिष्ठ कांग्रेसियों को पार्टी में जोड़ने की कवायद भी तेज कर दी गई है।सूत्र बता रहे है कि अभी एक हफ्ते पूर्व करीब 45 लोगों की टीम अलग-अलग राज्यों से अमेठी पहुंची थी जहां अमेठी में ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक स्तर के कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग कर गांव-गांव में भ्रमण कर सर्वे किया था।जो टीम अमेठी पहुंची थी उसको अमेठी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी को बड़ी जीत का अंदेशा भी हुआ है जिसकी रिपोर्ट वह लोग दिल्ली पहुँचा चुके हैं।

जाह्नवी दुबे ने आईएएस में चयन के बाद अमेठी का नाम किया रोशन

अमेठी।खबर जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर के ग्रामसभा बनबीरपुर के रहने वाले रिटायर्ड एडीशनल कमिश्नर उमाशंकर दुबे की पुत्री जाह्नवी दुबे का चयन आई ए एस के पद पर हों गया है। आपको बता दें की योग्य माता-पिता की योग्य सन्तान जाह्नवी ने 2018 यूपीपीसीएस के आये रिजल्ट में वाणिज्य कर विभाग (जीएसटी) में असिस्टेंट कमिश्नर चयनित होकर सफलता का परचम लहराया था। कानपुर से रिटायर्ड एडीशनल कमिश्नर उमाशंकर दूबे की सुपुत्री हैं ।

जाह्नवी दूबे वाणिज्य कर विभाग में एक कर्मठ व ख्यातिलब्ध अधिकारी हैं। जाह्नवी ने 2017 में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी (एनआईटी) कुरूक्षेत्र से बीटेक, इलेक्ट्रानिक एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से किया और उसके बाद सिविल सेवा की तैयारी प्रारम्भ की। जिसमें उन्हें उक्त सफलता प्राप्त हुई है। जाह्नवी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। अब उनका लक्ष्य आईएएस बन कर देश समाज की सेवा करना था।

जाह्नवी के असिस्टेंट कमिश्नर चयनित होने पर जहां परिवार में खुशी माहौल हुआ था। आज जाह्नवी ने आई ए एस में चयन के बाद माता पिता के साथ पूरे परिवार और जनपद का नाम रोशन कर दिया है। क्षेत्र वासी जाह्नवी के दादा ब्रम्हानंद दुबे, दयाशंकर दुबे,कृष्णकांत दुबे, दीनानाथ दुबे, ओमप्रकाश दुबे, रामलखन दुबे, रमाकांत दुबे,गया प्रसाद दुबे,शेषणरायण दुबे, दिनेश दुबे,अशोक दुबे, हरकेश दुबे, एड शिवम दुबे, सुरेन्द्र दुबे, वीरेन्द्र दुबे रामकृपाल यादव, रामदेव वर्मा, गजाधर वर्मा, रामनरेश वर्मा ने बधाई दी।

सांसद स्मृति ईरानी के समर्थन में अमेठी पहुंचे दद्दन मिश्र

अमेठी।भाजपा ने लगातार तीसरी बार टिकट देकर केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी को मैदान में उतार दिया है।अब उनके समर्थन में भाजपा नेताओं का प्रचार प्रसार का सिलसिला भी शुरू हो गया है।पूर्व मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा अमेठी पहुंचे ।

जहां उन्होंने गौरीगंज के पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी के साथ गौरीगंज विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद स्मृति ईरानी एक बार फिर चुनाव जीतेगी।

दरअसल अमेठी से भाजपा ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है अब उनके समर्थन में भाजपा के नेताओ के अमेठी पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।सांसद के लिए प्रचार प्रसार करने श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सांसद पूर्व मंत्री दद्दन मिश्र अमेठी पहुंचे जहां उन्होंने गौरीगंज विधानसभा के शाहबाजपुर मिश्रौली रुदौली शाहगढ़ और लुगरी ग्राम पंचायत में वरिष्ठ लोगों के साथ संवाद किया।जिला पंचायत अद्यक्ष के साथ गौरीगंज विधानसभा से पूर्व विधायक चंद्र मिश्र मटियारी मौजूद रहे।इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी में विकास कार्य कराया है।

एक बार फिर सांसद स्मृति ईरानी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगी।केंद्र में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।