शराब घोटाला : EOW की हिरासत में पप्पू ढिल्लन, कोर्ट में पेश कर मांग सकते हैं रिमांड

रायपुर- छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लिया है. लंच के बाद एसीबी ईओडब्ल्यू ढिल्लन को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर ले सकती है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के बैंक खातों में जमा 27.5 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट के साथ जांच के दौरान मिले 52 लाख कैश को सीज किया था.

ईडी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि ढिल्लन ने शराब के अवैध पैसे को कर्ज के तौर पर लिया और फिक्स डिपॉजिट के रूप में अपने खातों में जमा कर लिया. उसने अवैध धंधे से मिलने वाली राशि को अपने बैंक खातों में जमा करने की अनुमति देने के साथ ही अपने फर्म्स को भी इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी. ईडी ने ढिल्लन को शराब के अवैध धंधे का मुख्य बेनिफिशयरी बताया है.

आदिवासियों का मान-सम्मान बढ़ाने वाले पीएम मोदी ही हैं- CM विष्णुदेव साय

अंबिकापुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों की सबसे पिछड़ी जनजाति कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, अबूझमाड़िया जनजाति के लोगों के लिए पीएम जनमन योजना लागू की है. वन धन योजना लागू कर आदिवासियों को वनोपज का ऊंचा दाम देने का काम किया है. सरकार की सारी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है. देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू विराजमान हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री बना है.

अंबिकापुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ये गौरव का विषय है कि आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री आज सरगुजा की धरती पर हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जननायक और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. जो देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हुए उनके सुख-दुःख की सदैव चिंता करते हैं.

मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे प्रधानमंत्री से कहा कि उनकी दी हुई गारंटी पर विश्वास करके सरगुजा संभाग की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया और संभाग की सभी 14 सीटों पर कमल खिलाया, साथ ही कांग्रेस के भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है. हमारी सरकार ने शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दे दी है. 12 लाख किसानों को 2 साल का 3716 करोड़ रुपए का बकाया बोनस दे चुके हैं. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी है. विष्णुदेव साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रांसफर कर दी है. उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी उनकी सरकार ने कर दी है. साथ ही 5500 रुपये प्रति मानक बोरा के दर से तेंदूपत्ता खरीदी के आदेश भी दे दिए हैं और बोनस की शुरुआत भी कर दी है.

सीएम साय ने विशाल जनसमूह से सरगुजा से लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जिताकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद मांगा.

शंखनाद रैली में मंत्री गण रामविचार नेताम, श्यामबिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, विधायक गण रेणुका सिंह, अमर अग्रवाल, प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, शकुन्तला सिंह पोर्ते, रामकुमार टोप्पो, भूलन सिंह मरावी, उद्देश्वरी पैंकरा, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

भूपेश बघेल ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरा, बोले- डबल परेशानी है डबल इंजन की सरकार

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा के नेता डबल इंजन की सरकार की बातें तो करते हैं, लेकिन सच यह है कि एक ओर एक इंजन लगातार महंगाई बढ़ा रहा है और दूसरा इंजन कांग्रेस सरकार की ओर से महंगाई से राहत दिलाने के लिए जो सुविधाएं मिली थीं, उसमें कटौती कर रहा है। ये डबल इंजन की डबल परेशानी वाली सरकार है। राजनांदगांव में जनसंपर्क के दौरान भूपेश बघेल भाजपा सरकार की नीतियों और वादा खिलाफियों के खिलाफ जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब, आदिवासी और महिला विरोधी है। एक ओर कांग्रेस जहां गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं और मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखती है तो वहीं भाजपा गरीब को और गरीब बना रही है। उनसे सुविधाएं छीन रही है।

भाजपा सरकार ने राशनकार्ड के चावल में भी कटौती : भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन आज 10 सालों बाद महंगाई दोगुनी से भी अधिक हो गई है। बढ़ी हुई महंगाई की सबसे अधिक मार घर में सबके भोजन का प्रबंध करने वाली माताओं-बहनों पर पड़ा है और अब तो भाजपा सरकार ने राशनकार्ड के चावल में भी कटौती कर दी है।

विजय संकल्प शंखनाद महारैली: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा

अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरगुजा जिले के अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मंच से कहा कि भाजपा ने जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, तब अंबिकापुर में ही आपने लाल किला बनाया था. कांग्रेस की टोली ने उस समय मुझ पर बहुत हमला बोल दिया था, ये लाल किला कैसे बनाया जा सकता है, अभी तो प्रधानमंत्री का चुनाव बाकी है. बात का बवंडर बना दिया था. लेकिन आपकी सोच से वही मोदी लाल किले पर पहुंचा और राष्ट्र के नाम संदेश दिया. आज अंबिकापुर क्षेत्र फिर वही आशीर्वाद दे रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार. कुछ महीने पहले मैंने आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था, आपने मेरी बात का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया. आज दिखिए आप सबके आशीर्वाद से सरगुजा की संतान, आदिवासी समाज की संतान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश के सपने को साकार कर रहा है. मेरे अनन्य साथी विष्णुदेव साय ने रॉकेट की गति से सरकार चलाई है. मई आपके विकसित भारत और छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं.

पीएम मोदी ने कहा, जब मैं विकसित भारत कहता हूं, तो कांग्रेस वालों का और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है. अगर भारत शक्तिशाली हो गया, तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा. आज अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया, तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी. इसलिए वो भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं. ऐसी कांग्रेस सरकार जो आपस में लड़ती रहे, घोटाले करती रहे कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है, देश में आतंकवाद और नक्सलवाद किसके कारण बढ़ा. कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही यही कारन है कि देश बर्बाद होता गया. भाजपा सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है. लेकिन कांग्रेस फैला हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है. इतना ही नहीं जो लोग लोगों को मरते हैं उन्हें कांग्रेस वाले शहीद कहते हैं. जब आप ऐसे लोगों को शहीद कहते हो न देश के वीरों का अपमान करते हो.

इसी कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता, आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती है. ऐसी ही करतूतों के कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जिस दिन उनका घोषणा पत्र आया उसी दिन मैंने कहा दिया था कांग्रेस का मेनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप है.

आरक्षण पर कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने कभी महापुरुषों की बातों की परवाह नहीं की. बाबा साहब आंबेडकर के बातों की परवाह नहीं की. कांग्रेस ने वर्षों पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था. फिर कांग्रेस ने इसको पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई. इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही. और ये भी कहा कि ST, SC और OBC का जो कोटा है उसे कम करके कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए. 2009 के अपने घोसणा पत्र में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया. 2014 के भी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में इन्होंने साफ-साफ था इस मामले को कभी छोड़ेंगे नहीं.

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने और एक पाप किया. मुस्लिम समुदाय में जितनी भी जातियां हैं सबको उन्होंने OBC कोटा में डाल दिया। यानी जो हमारे देश के ओबीसी समाज को लाभ मिलता था उसका बड़ा हिस्सा कट गया. कांग्रेस ने भारत के सेक्युलरिज्म की हत्या की. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस की नजर केवल आपके आरक्षण पर ही नहीं है. आपकी कमाई, मकान, दुकान खेत खलिहान पर है. कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि ये देश के हर घर, हर अलमारी हर परिवार की संपत्ति है एक्स-रे करेंगे. हमारी माता-बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्री धन (गहने-जेवर) होता है कांग्रेस उसकी भी जांच कराएगी.

ट्रॉली बैगों से 4 लाख का गांजा जब्त, रायपुर में तीन तस्कर फिर पकड़ाए

रायपुर- 39 किलोग्राम गांजा के साथ 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए है। थाना गंज को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन गेट नंबर 02 पास कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा थाना प्रभारी गंज निरीक्षक दीपक पासवान को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के 03 व्यक्तियो को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियो ने अपना नाम विष्णु तोमर, अभिमन्यु बेहरा एवं अरूण मिश्रा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे ट्राली बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 किलो 500 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 3,95,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 189/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. विष्णु तोमर पिता देवेन्द्र सिंह उम्र 19 साल निवासी पजैपुरा धौलपुर थाना धौलपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश।

02. अभिमन्यु बेहरा पिता अर्जुन बेहरा उम्र 19 साल निवासी मरूबसंत थाना महाकालापडा जिला केन्द्रपाडा उडीसा।

03. अरूण मिश्रा पिता तुलसी मिश्रा उम्र 23 साल निवासी टढारीकला सुम्रिम टेस्टमार्ट कालोनी थाना कंगलवाल जिला लुधियाना पंजाब।

रायपुर लोकसभा से 38 प्रत्याशी मैदान में : 2,385 मतदान केंद्रों में 15 हजार कर्मचारी कराएंगे वोटिंग

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन संबंधित जानकारी देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेस वार्ता हुई, जिसमें कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए कहा कि, तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस प्रकिया में रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 44 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें से 6 लोगों ने नाम वापस लिया है।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 38 लोग चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,385 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 75 हजार 379 है। इसमें से महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 88 हजार 571 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 86 हजार 504 है। थर्ड जेंडर की बात की जाए तो 304 मतदाता शामिल है।

7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान

बता दें, 7 मई को सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इन सात सीटों में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ में मतदान होना है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की बात की जाए तो यहां पर लगभग 15 हजार मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर डॉ. गौरव ने यह भी बताया कि, लगभग सभी जगहों पर पिंक बूथ बनाया जायेगा। जिसमें सभी महिला अधिकारी तैनात की जाएंगी। इसके अलावा तेज गर्मी को देखते हुए सभी मेडिकल किट प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ के 3 सीटों पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग, अति संवेदनशील क्षेत्र के लिए हेलीकॉप्टर से दल रवाना

गरियाबंद- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर सीटों में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं अति संवेदनशील इलाका आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से दल रवाना हुआ. कलेक्टर ने सभी को गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी.

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अति संवेदनशील इलाका आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान दल को रवाना कर उन्हे गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी. दोनों बूथ के लिए 6 दल के अलावा उतने ही संख्या में रिजर्व दल मिलाकर कर कूल 12 दलों को प्रशासन ने 48 घंटे पहले रवाना कर दिया है. पुलिस परेड ग्राउंड में सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हे रवाना किया गया है.

कलेक्टर ने बताया की पर्याप्त सुरक्षा के इंतजामात किया गया है. अफसर ने दावा ने किया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में हुए 76 प्रतिशत से इस बार ज्यादा करने का लक्ष्य हासिल होगा. माह भर पहले से हमने जागरूकता के अभियान चलाए, विभिन्न माध्यमों से यह अभियान सतत जारी रहा.

मनमोहन सिंह का बयान करता है साम्प्रदायिकता को इंगित, मोदी कर रहे सत्य उजागर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का यह बयान गलत है और साम्प्रदायिकता की ओर इंगित करता है. इस देश में अल्पसंख्यकों के अलावा करोड़ों-करोड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा और सामान्य वर्ग के लोग भी रहते हैं. सभी देश के लिए, देश के विकास के लिए चिंता करते हैं तो सबका अधिकार देश के संसाधन में है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मनमोहन सिंह के इस बयान को देश के सामने लाकर अच्छा कर रहे हैं. इसके लिए उनका हृदय से धन्यवाद.

एक साक्षात्कार में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि राहुल गांधी 2014 और 2019 के चुनाव में भी भाजपा के कम सीटों पर सिमटने की बात करते थे, लेकिन कांग्रेस का हश्र क्या हुआ था, ये राहुल गांधी भी देख चुके हैं. वो बोलते रहें, उनकी बातों में कोई दम नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को ध्येय वाक्य मानते हुए देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबकी चिंता कर रहे हैं. इससे देश की जनता का मोदी के प्रति विश्वास और बढ़ा है. इससे निश्चित है कि इस बार 400 पार होगा.

साय ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को सचिन पायलट रिपीट कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेसी कुछ भी बोलते रहे, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. 2014 और 2019 के चुनाव में स्पष्ट बहुमत भारतीय जनता पार्टी को मिला था और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद उससे ज्यादा मिलने वाला है.

रंजीत रंजन के बयान पर सांसद सोनी का पलटवार, कहा मुद्दाविहीन हो गई कांग्रेस, इसलिए लगा रही पीएम पर अनर्गल आरोप

रायपुर- सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन के बयान पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हमेशा से देश को लूटकर अपनी तिजोरियों को भरने के काम में लगे हुए हैं. कांग्रेस अपनी छत्तीसगढ़ और पूरे देश में हो रही हार से बौखला गई है. यही वजह है कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खोकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. सांसद सोनी ने प्रधानमंत्री के रात्रि में राजभवन में रुकने को लेकर आपत्ति को हास्यास्पद बताया. साथ ही कहा है कि प्रधानमंत्री के राजभवन में रुकने पर कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है.तुष्टिकरण की राजनति करने वाली कांग्रेस के पास आज कोई विजन नहीं है.

सुनील सोनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुणगान करने वाले कांग्रेसियों को शर्म नहीं आती है. कांग्रेस भले ही भूल गई होगी लेकिन देश की जनता जानती है, किस तरीके यूपीए की कांग्रेस सरकार ने 10 सालों में देश को लूटने का काम किया.टूजी, थ्री जी, कामनवेल्थ गेम सहित आकाश, पाताल और अंतरिक्ष तक में भी घोटाला कर भ्रष्टचार का विश्व रिकार्ड बना दिया था.

सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला शक्ति का अपनी योजनाओं के जरिए सशक्त बनाया है. पीएम मोदी तो महिला शक्ति का वंदन और अभिनंदन करते हैं. राहुल गांधी ने तो हिंदू धर्म में महिला शक्ति का जिस तरीके से उपहास उड़ाया, उसे पूरे देश ने देखा. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने अभिनेत्री कंगना रानौत पर भद्दी और शर्मनाक टिप्पणी करते हुए मंडी में क्या रेट चलने वाली बात कही थी, इसके कांग्रेस ने देश की महिलाओं से माफी मांगना तक उचित नहीं समझा.

सुनील सोनी ने कहा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों की सोच कितनी संकुचित और संर्कीण हो चुकी है कि वे पीएम मोदी के 10 साल के काम को हिसाब मांगकर यूपीए के कांग्रेस सरकार से तुलना कर रही है. अपने इस हरकत के चलते इंडी गठबंधन के हंसी के पात्र बन गए हैं. आजादी के बाद कांग्रेस के भ्रष्टचारी रूपी दीमक ने देश को खोखला कर दिया था. लेकिन पीएम मोदी की सरकार ने आज देश को विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा कर दिया है. पीएम मोदी का संकल्प है कि 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनना है. इस पर देश की जनता विश्वास करती हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने विकास करके दिखा दिया है.

सांसद सोनी ने कहा, पीएम मोदी को तानाशाह कहने वाली कांग्रेस अपनी हार से डरी हुई है। क्या देश की जनता को मालूम है कि इंदिरा गांधी ने कैसे संविधान बदलकर आपाकाल लगवाया था. जानबूझकर गांधी परिवार ने कश्मीर में 370 धारा को कायम रखा। सांसद सोनी ने कहा, आज जब मोदी के नेतृत्व में निर्भिक होकर भारत विश्वगुरू बनने की राह पर है तो इन कांग्रेसियों को पीड़ा हो रही है. क्याेंकि कांग्रेसियों को गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बने या आदिवासी समुदाय से कोई राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री बने यह मंजूर नहीं है. क्योंकि अब गांधी परिवार और कांग्रेस के देश को लूटने की दोगली नीति को जनता नाकार चुकी है.

सांसद सोनी ने कहा आज पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. मोदी की सरकार ने उद्योग धंधे और स्टार्टअप के साथ-साथ तकनीकी के क्षेत्र में अप्रत्याशित वृद्धि की है. छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार ने गरीबों का आवास छीना. निराश्रित महिलाओं को 500 रुपए पेंशन नहीं दिया। भ्रष्टाचार का स्मारक बनने वाली कांग्रेस की भूपेश सरकार ने मां गंगा की सौगंध खाकर शराबबंदी नहीं महिलाओं के साथ विश्वासघात किया. भर्ती में घोटाला करने बेरोजगार युवाओं का हक छीनने वाली भूपेश सरकार की करतूतों पर कांग्रेसी नेता यहां पर्दा डालने और जनता को बरगलाने के आ रहे हैं. और अपने झूठे न्याय पत्र का झांसा दे रहे हैं लेकिन जनता इन्हें सबक सीखाने के मतदान के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस बार कांग्रेस के सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने जा रही है.

कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने पीएम मोदी को दिया चैलेंज : कहा-56 इंच का सीना है तो अपना 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड दिखाएं, मंगलसूत्र पर

रायपुर- कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ में रुकना हमारे लिए अच्छी बात है कि वह डरे हुए है। यह बहुत ओंछी बात है कि एक प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में झूठ बोले इससे ओछी हरकत आज तक किसी ने नहीं किया है।

इंदिरा गांधी ने सेना को दिए थे गहने- रंजीत

वो क्या हम महिलाओं को हेय दृष्टि से देखते है। लेकिन जिस तरह की बात उन्होंने मंगलसूत्र के लिए की है वो सही नहीं है। हम उस देश के महिला है जहां इंदिरा गांधी ने अपने सारे गहने सेना को दे दिए थे। हम अपने 55 साल का रिपोर्ट कार्ड लेके घूम रहे है। अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वे अपना रिपोर्ट कार्ड लेके सामने आए। हिम्मत है तो महंगाई बढ़ी है उसका जवाब दीजिए।

रंजीत रंजन ने पीएम मोदी को दिया चैलेंज

रंजीत रंजन का प्रधानमंत्री को चैलेंज दिया है उन्होंने कहा कि रंजीत रंजन ने कहा ,आपको चैलेंज करती हूं। यदि प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना है तो अपना दस सालों का रिपोर्ट कार्ड दिखाईए।

मुझे पीएम पर तरस आता है- रंजीत

प्रधानमंत्री के बयान,कांग्रेस के डी एन ए में वोट बैंक के तुष्टिकरण की राजनीति है इस बयान पर पलटवार करते हुए रंजीत रंजन ने कहा मुझे तरस आता है आपके प्रधानमंत्री पर,वो दस साल में यह नहीं पूछ पाते हैं की आपको नौकरी मिल गई क्या? वो पिछले दस सालों से कांग्रेस के डी एन ए को कोस रहे, पूरा देश भाजपा के तुष्टिकरण से संतुष्ट नहीं है। हम सबको हक मिले ,सबको न्याय मिले उसके तुष्टिकरण की बात कर रहे।

अपना रिपोर्ट कार्ड दे बीजेपी

इंडिया गठबंधन चाहता हैं कि बीजेपी 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए, बीजेपी में हिम्मत थी तो 2 करोड़ रोजगार क्यों नहीं दिया? नोटबंदी क्यों किया गया? एमएसपी एक किश्तों में क्यों नहीं दे रहे हैं? हमने लोगों को गारंटी दिया है हममें हिम्मत है मजदूर, महिलाओं, स्वास्थ्य, गैस सिलेंडर के लिए जो कहा है वह किया है।

कांग्रेस आएगी तो पूरे देश में आंगनबाड़ी की महिलाओं का मानदेय डबल करेगी, भाजपा ने 30 लाख की सरकारी रिक्त नौकरियों को नहीं भरा है हम नौकरी देंगे।