प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं में वितरित की गई मोदी टी-शर्ट
अयोध्या।बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज, बालिकाओं में वितरित की गई मोदी गोल गले की टी शर्ट, टी शर्ट पर छपी है पीएम मोदी की तस्वीर, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह ने वितरित किया ।
मोदी टी-शर्ट, तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, मसौधा के राणी सती मंदिर परिसर में हुआ आयोजन, बालिकाओं को सिखाया गया आत्मरक्षा के गुर, आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे ताइक्वांडो की दी गई ट्रेनिंग,55 बालिकाओं को मिला गोल्ड मेडल, 80 बालिकाओं को मिला सिल्वर मेडल, 250 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था ।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, बालिका खुद की रक्षा करें और दूसरों को भी कर सकें इस तरह की ट्रेनिंग बालिकाओं को जरूरी है, बालिकाओं में आत्मविश्वास व साहस पैदा करने के लिए इस तरह के शिविर की जरूरत, अपनी भी सुरक्षा करें और दूसरों की भी सुरक्षा कर सके ।
उन्होने कहा कि इस तरह का आत्मविश्वास पैदा करना जरूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी इस प्रकार के खेल को प्रोत्साहन देते हैं, मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चों में आत्मविश्वास पैदा हो जिससेअपनी सुरक्षा कर सकें।
श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान व अवध खेल संगठन ने आयोजित किया था । प्रशिक्षण शिविर
Apr 23 2024, 20:23