विहिप ने निकाली यात्रा

अयोध्या।हनुमान मंडल की अवध धाम चौरासी कोसी परिक्रमा कारसेवकपुरम् से विहिप के वरिष्ठ संरक्षक पुरूषोत्तम नारायण सिंह द्वारा ओंम ध्वज दिखाकर मखौड़ा(मखभूमि)के लिये रवाना की गयी। जो बुधवार चौबीस अप्रैल को हवन पूजन अनुष्ठान करके मखौड़ा से प्रारंभ होगी।

परिक्रमार्थियों के बीच अपने विचार रखते हुये विहिप संरक्षक पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा अयोध्या धाम का कंण कंण पूज्य है,चौरासी कोस की परिक्रमा हमारी आस्था श्रद्धा और भक्ति को समाहित कर समाज को एक सूत्र में बांधने का माध्यम है।

उन्हों ने कहा चौरासी कोस की परिक्रमा से भक्तों का जीवन धन्य हो उठता है।लाखों वर्ष की प्राचीन परंपराओं को जीवंत करने वाले भक्तों की समर्पण और भक्ति को सदा नमन है। इतनी लंबी दूरी और भीषण गर्मी में भी आस्था का निर्वाह यह प्रभु राम लला के आशिर्वाद से ही संभव है।

मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने इस अवसर पर कहा परिक्रमा में दिख रही उत्साह भक्ति हमें पूर्वजों के संकल्प की सिद्धि को जीवंत रखने की प्रेरणा देती है।दो हजार तेरह में समाज वादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने प्रतिबंध लगाकर भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया था। आस्था और भक्ति पर जब जब प्रतिबंध लगा वह और मजबूती के साथ आगे बढ़ी,आज उत्साह और उमंग से यह परिक्रमा निकल रही है,जिसमें प्रतिवर्ष भक्तों की संख्या निरंतर बढती जा रही है।

हनुमान मंडल परिक्रमा के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के अनुसार अनंत काल से चली आ रही चौरासी कोसी परिक्रमा जीवन के कष्टों व्याधियों मुक्त करा प्रभुचरणों में समर्पित होन की माध्यम है। बैशाख कृष्ण प्रतिपदा तदनुसार 24 अप्रैल को प्रातः छह बजे मखभूमि से प्रारंभ होकर परिक्रमा बैशाख शुक्ल सप्तमी यानि 14 मई को पुनः मखौड़ा पहुंच कर संपन्न होगी । इस दौरान परिक्रमा पांच जनपदों से होकर दो सौ पैंसठ किलोमीटरकी दूरी तय करेगी। इन स्थानों पर बाईस पड़ाव होंगे,जंहा भोजन जलपान और रात्रि निवास की व्यापक व्यवस्था की गयी है । इस दौरान कटरा कुटी के महंत चिंमय दास,सुभाष भट्ट, आदित्य उपाध्याय, सुबोध मिश्र,शिवा सिंह,सत्यम तिवारी, हीरा लाल,बालचंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

बार एसोसिएशन के तत्वाधान में धूमधाम से मनी हनुमान जयंती

अयोध्या।अयोध्या बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या के तत्वाधान में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

सुंदरकांड पाठ के उपरांत उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारस नाथ पांडेय एवं महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में हवन में वैदिक मित्रों का उच्चारण करते हुए आहुतियां डाली गई , कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में हनुमान जी ने भेजा अपना दूत । बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हनुमान जयंती कार्यक्रम में एक अद्भुत घटना उसे समय घटी जब हनुमान जी की फोटो के समक्ष एक बंदर काफी देर तक आकर बैठा रहा ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारस नाथ पांडेय, महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष केशव राम वर्मा, संयुक्त मंत्री प्रथम राजेश कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री द्वितीय रविंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य योगेश पांडेय एवं रणधीर पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील सिंह, मनीष कुमार पांडेय, वीरेंद्र कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, राजीव कुमार शुक्ला, विश्वनाथ तिवारी जेपी शर्मा, दीपक तिवारी, अखंड यादव,चंद्रभान सिंह, धनुष श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रभाशंकर पांडेय, सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

मुख्य कोषाधिकारी ने दिया निर्देश

अयोध्या।मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 ममता सिंह ने समस्त राजनैतिक दल/अभ्यर्थीगण, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को अपने नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम के घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियां सम्मिलित है) के मध्य किये गये सभी व्ययों का (आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अन्तर्गत अर्थात अधिकतम रू0 95 लाख) पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है।

इस हेतु आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर एक रजिस्टर आप सभी को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें अपने दिन प्रतिदिन के व्यय का अंकन निर्धारित रीति से किया जाना है। निर्वाचन व्यय सम्बन्धी विधिक उपबंधों व भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों को स्पष्ट किये जाने हेतु *दिनांक 24 अप्रैल 2024 को अपराह्न 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभाकक्ष, जिला पंचायत कार्यालय, सिविल लाइन्स, फैजाबाद में एक बैठक आहूत की गयी है।

बैठक में सभी अभ्यर्थी/एजेंट की उपस्थिति आवश्यक है। उक्त बैठक में समय से उपस्थित होकर प्रतिभाग करें।

सांसद लल्लू सिंह ने गिनाई उपलब्धियां

अयोध्या।सांसद लल्लू सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा के हैरिंग्टनगंज में नौ स्थानों पर चौपाल के माध्यम से जनता से सम्पर्क व संवाद किया। गयासुद्दीन, आदिलपुर, सराय मजरा, रेवना, मोहनवा, अहरन सुवंश, परसपुर सथरा, निमड़ी, अछोरा में आयोजित चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

चौपाल स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा सांसद का माला पहना कर स्वागत किया गया।

आयोजित चौपाल में सासंद लल्लू सिंह ने कहा मोदी सरकार ने बिचौलियों को हटा कर योजनाओं का लाभ सीधा बैंक खाते में दिया है। जिससे योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्र लाभार्थियों को मिला है। किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक मजबूती मिली है।

कन्या विद्या धन, सुकन्या समृद्वि योजना, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ योजनाओं से महिलाओं का उत्थान हुआ है। पीएम आवास योजना के माध्यम से लोगों को आवास दिए गए है। अयोध्या का अभूतपूर्व विकास किया गया है। अयोध्या आज विश्व की धार्मिक राजधानी के रूप में उभरी है।

चार जून को अयोध्या को भगवा मय करने का संकल्प लें। सरकार में सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया गया है। योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा में शामिल हुए नेताओं का हुआ स्वागत

अयोध्या।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शम्भू नाथ सिंह दीपू, पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख रमाकांत यादव सहित दर्जनों प्रधानों, बीडीसी को सोमवार को भाजपा में शामिल कराया था। सभी का भाजपा कार्यालय सहादतगंज तथा लोक सभा चुनाव कार्यालय में स्वागत किया गया।

लोक सभा चुनाव कार्यालय में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा लोकसभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी व सहादतगंज कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने सभी का माल्यार्पण तथा भगवा अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया।

इस दौरान आशीष सिंह, राजेश सिंह, मनोज सिंह प्रधान, शिवम सिंह, दिवाकर तिवारी, शैलेन्द्र कुमार वर्मा ग्राम प्रधान , राजेश कुमार, राम सेवक वर्मा, राम सूरत गोस्वामी, प्रतीम मौर्या, संजय सिंह, गौतम मौर्या, रोहित वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा सहित भाजपा में शामिल अन्य लोगों का स्वागत किया गया।

बालिकाओं में आत्मविश्वास व साहस पैदा करने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता - सांसद लल्लू सिंह

अयोध्या।राणी सती मंदिर मसौधा में तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार हुआ। शिविर की शुरूवात 20 अप्रैल की हुई थी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि लल्लू सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र दिया। शिविर का आयोजन श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान एवं अवध खेल एसोशिएसन द्वारा किया गया था।

जिसमें बालिकों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए। गाजीपुर में आयोजित स्टेट लेबल किंग बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 17 बच्चों को सम्मानित किया गया।

समारोह में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।

बालिकाएं स्वंय की रक्षा करें और दूसरों की भी कर सकें। इस तरह की ट्रेनिंग बालिकाओं को देना जरूरी है। बालिकाओं में आत्मविश्वास व साहस पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता है। पीएम मोदी इस प्रकार के आयोजनों तथा खेलों को प्रोत्साहन देते हैं।

श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान की प्रबंधक उर्मिला सिंह ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, आत्म-अनुशासन और आत्म-सम्मान के साथ-साथ दूसरों के प्रति सम्मान विकसित होता है।

बालिकाएं आवश्यक्ता पड़ने पर अपनी रक्षा करने के साथ दूसरों की भी सहायता कर सकें इस भाव के साथ तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया था।

अवध खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम ने कहा आयोजित शिविर में 250 बालिकाओं ने भाग लिया। जिन्हें प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। गाजीपुर में आयोजित स्टेट लेवल किंग बाक्सिंग में जिले के 17 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। सभी प्रतिभागियों को शिविर के समापन के अवसर पर सम्मानित किया गया।

पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना द्विवेदी ने कहा इस प्रकार के आयोजन से बालिकाओं में आत्मनिर्भरता का भाव जागृत होता है। इस दौरान रीना द्विवेदी, शशि रानी शर्मा, पायल जायसवाल, शांति गुप्ता, शांति शर्मा, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में बच्चे व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

अयोध्या के प्रभारी मतदान अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में दिया गया प्रशिक्षण

अयोध्या ।प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में आज दिनांक 23-04-2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत महाविद्यालय, अयोध्या में 02 पालियों में कुल 1800 मतदान कार्मिको (पीठासीन अधिकार/मतदान अधिकारी-प्रथम) को प्रथम प्रशिक्ष‌ण दिया गया।

प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज द्वारा प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर कार्मिकों को मतदान की बारीकियां व मुख्य बातें बताई गई।

प्रथम पाली में प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक कुल- 900 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें 45 कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित 45 कार्मिकों में से 33 कर्मचारी नरेन्द्र देव कृषि एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के हैं, जिन्हें नैक मूल्यांकन के कारण दिनांक 25 अप्रैल, 2024 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त अनुपस्थित 12 कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व आ

अधिनियम-1951 के प्रविधानो के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने एवं विभागीय कार्यवाही करने हेतु संबंधित नियंत्रक अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

द्वितीय पाली में अपराह्न 02.00 बजे से 05.00 बजे तक कुल 900 कार्मिकों के प्रशिक्षण दिया जाना था, जिनमें से कुछ 32 कार्मिक अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित कार्मिकों में से 22 नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के है, जिन्हें 25 अप्रैल 2024 को का0सु० साकेत महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। शेष अनुपस्थित 10 कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम -1951 के प्रतियों के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट कराने एवम विभागीय कार्यवाही करने हेतु संबंधित नियंत्रक अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0 डी० ए0 तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज ने बताया कि दिनांक 22-04-2024 को अनुपस्थित 23 कार्मिकों में से 09 के द्वारा उपस्थित होकर 23-04-2024 को प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। कल दिनांक 24-04-2024 को प्रशिक्षण का अन्तिम दिवस है जिसमें दिनांक 22 व 23 अप्रैल को अनुपस्थित कार्मिक भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। अन्यथा की परिस्थिति के लिए वे स्वंय जिम्मेदार होंगे।

सपा सुप्रीमो अख्लेश यादव के निर्देश पर हुआ चयन

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के द्वारा डॉ अनुराग आनंद निवासी लक्ष्मण पुरी कॉलोनी अमानीगंज फैजाबाद जिला अयोध्या को समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नामित किया जाता है ।

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले लिए गए इस निर्णय को पार्टी जनों ने स्वागत करते हुए पार्टी की मजबूती का एक और कदम बताया । नवनियुक्त चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ अनुराग आनंद यादव की नियुक्ति पर लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव विशाल वर्मा लीलावती कुशवाहा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव आकिब खान प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह जिला सचिव अंसार अहमद बबन डॉ घनश्याम यादव मोहम्मद असलम राम भवन यादव राम अजोर यादव जगन्नाथ यादव विशाल यादव सूर्यभान यादव रणजीत सागर जितेंद्र यादव लक्ष्मण यादव आदि लोगों ने बधाई दिया ।

विधानसभा स्तर पर होगा बूथ अध्यक्षों का होगा सम्मेलन, तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

अयोध्या।बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन को लेकर पार्टी ने स्थान व समय निश्चित कर दिया। लोकसभा क्षेत्र में 24 मंडल, 301 शक्ति केन्द्र, 2074 बूथ है। विधान सभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

जिसमें विधान सभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र के प्रभारी संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बीएलओ-2 सहित विधान सभा के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। मिल्कीपुर तथा बीकापुर विधान सभा की बैठक 27 अप्रैल, रूदौली की 28 अप्रैल तथा अयोध्या की बैठक 29 अप्रैल को आयोजित की गई है।

तैयारियों को लेकर लोकसभा चुनाव कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई।लोक सभा संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा की बैठक कलुआ मउ डिग्री कालेज, अमानीगंज रोड, बीकापुर की बैठक त्रिमूर्ति होटल कोटसराय, रूदौली की बैठक आर्दश विद्यालय रौजागांव, अयोध्या की बैठक परमहंस डिग्री कालेज, अयोध्या में आयोजित की गई। जिसमें सभी आपेक्षित पदाधिकारी को आना अनिवार्य है। सम्मेलन में सरकार के मंत्री अथवा सांगठनिक स्तर पर प्रदेश का पदाधिकारी शामिल होगा।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बूथ विजय अभियान के तहत बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। पिछली बार की तुलना में हर बूथ पर अधिक मत प्राप्त करना है। जिसको लेकर बूथ अध्यक्ष व्यापक स्तर पर लोगों से सम्पर्क व संवाद स्थापित करें।जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा हर बूथ पर विजय अभियान के साथ कमजोर बूथों पर अधिक सक्रियता को लेकर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन किया जा रहा है। जिसमें विधान सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर अयोध्या विधान सभा प्रभारी अशोक कसौधन, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, राघवेन्द्र पाण्डेय, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पलु सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने किया कर्मी तैनात

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु 54-फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति किये जाने के फलस्वरूप व्यय प्रेक्षक हेतु लाइजनिंग ऑफिसर आशुलिपिक एवं कम्प्यूटर सहायक की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमें विश्वास सोपानराव मुंडे (R-21387) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है तथा इनके साथ लाईजनिंग आफिसर श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह लेखाधिकारी नगर निगम को बनाया गया है एवं आशुलिपिक गणेश शंकर आशुलिपिक व संतोष कुमार मौर्य कम्प्यूटर सहायक की ड्यूटी लगायी गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लाईजनिंग आफिसर व्यय प्रेक्षक के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।