मुख्य कोषाधिकारी ने दिया निर्देश
अयोध्या।मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 ममता सिंह ने समस्त राजनैतिक दल/अभ्यर्थीगण, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को अपने नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम के घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियां सम्मिलित है) के मध्य किये गये सभी व्ययों का (आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अन्तर्गत अर्थात अधिकतम रू0 95 लाख) पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है।
इस हेतु आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर एक रजिस्टर आप सभी को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें अपने दिन प्रतिदिन के व्यय का अंकन निर्धारित रीति से किया जाना है। निर्वाचन व्यय सम्बन्धी विधिक उपबंधों व भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों को स्पष्ट किये जाने हेतु *दिनांक 24 अप्रैल 2024 को अपराह्न 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभाकक्ष, जिला पंचायत कार्यालय, सिविल लाइन्स, फैजाबाद में एक बैठक आहूत की गयी है।
बैठक में सभी अभ्यर्थी/एजेंट की उपस्थिति आवश्यक है। उक्त बैठक में समय से उपस्थित होकर प्रतिभाग करें।
Apr 23 2024, 20:16