Chhattisgarh

Apr 23 2024, 18:01

निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, आबकारी मामले में 2360 और NDPS में 127 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- रायपुर पुलिस नशे की रोकथाम और जागरूकता के लिए निजात अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने फरवरी माह से अब तक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आबकारी मामलों में 2360 और एनडीपीएस से जुड़े मामलों के तहत 127 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 314 व्यक्ति ऐसे है जिन्हें गैर जमानती मामलों में पुलिस जेल भेज दिया है.

बता दें कि फरवरी महीने से डीजीपी अशोक जुनेजा के निर्देशन में आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा और एसएसपी रायपुर संतोष सिंह के मार्गदर्शन में अवैध नशा के खिलाफ राजधानी में निजात अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अब तक 2339 प्रकरण में 5,437 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. 2360 व्यक्ति गिरफ्तार (जिसमे से 187 गैर जमानती मामले में जेल भेजे गए) किए गए है। इनमें बड़ी संख्या में गिरफ्तार व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर शराब सेवन करने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस के 74 प्रकरणों में 127 व्यक्ति गिरफ्तार किया था. इनमें से 75 को जेल भेजा गया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 612 किलो गांजा, 4.3 ग्राम एमएएमडी, 20 ग्राम हीरोइन, 161 ग्राम अफीम, 5,090 नशीली टैबलेट, 50 नग नशीला सीरप जब्त किया है. वहीं तंबाकू विरोधी कोटपा एक्ट के तहत 787 और नशे का सेवन कर वाहन चला कर सबकी जान जोखिम में डालने वाले 819 व्यक्तियों पर मोटर विहिकल अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई है. इन सभी पर 10-10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि बीते साल साल भर में कोटपा के तहत सिर्फ 30 और ड्रंक एंड ड्राइव मामले में 610 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.

Chhattisgarh

Apr 23 2024, 17:26

प्रधानमंत्री के राजभवन में रूकने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल, लगाया शासकीय तंत्र के दुरुपयोग का

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजभवन में रात्रि विश्राम को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है. इसकी शिकायत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में की है. साथ ही प्रधानमंत्री को राजभवन मे नहीं रोकने की मांग की है. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री के राजभवन में रूकने को लेकर कहा कि ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि राजभवन को संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल का निवासी स्थान है. ऐसे में राज्य के संविधान एक प्रमुख के निवास पर प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम करना सीधे सीधे पूरे राज्य के प्रदाताओं को और पूरी सरकारी मशीनरी को प्रभावित करेगा और यह निष्पक्ष चुनाव की परिस्थितियों को दूषित करेगा.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव के परिस्थितियों को प्रभावित करने की भाजपा की यह चाल है, जिसका हम विरोध करते हैं. हम मांग करते हैं कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री की रात्रि विश्राम के लिए उनकी गरिमा और उनकी सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप राजभवन की जगह किसी और अन्य जगहों में प्रोटोकाल के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें. उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री राजभवन में रुकते हैं और एक भी लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी विजयी होते हैं तो हम सीधा न्यायालय जाएंगे.

हमने हमारी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो न्यायालय जाएंगे.हमारी मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कहना है कि हम निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांग रहे हैं जैसे वहां से निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Chhattisgarh

Apr 23 2024, 17:24

विष्णु देव साय ने हनुमान जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री निवास में की पूजा-अर्चना

रायपुर- श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की. पूजा में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय सहित परिवारजन भी उपस्थित थे. उन्होंने भगवान हनुमान से छत्तीसगढ़ वासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इसे भी पढ़ें : सीएम साय ने कहा, भूपेश बघेल के प्रत्याशी बनने से राजनांदगांव में हमारी जीत और आसान हुई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संदेश में कहा कि श्रीराम के दूत-अंजनी सुत, सकल गुण, बल और बुद्धि के सागर, महावीर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आप सभी छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु हनुमान जी का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर बरसता रहे. सुशासन और राम राज्य की स्थापना के लिए श्री हनुमान की कृपा हम सबको मिलती रहे.

Chhattisgarh

Apr 23 2024, 14:22

बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार में सीएम साय ने किया रोड शो, कहा-केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं इसलिए हमें भाजपा को जिताना है

राजनांदगांव- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव में रोड किया. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार किया. नंदई चौक में आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने धारा 370, तीन तलाक समेत कई ऐतिहासिक काम किए है. हमारे देश को भविष्य में बहुत बड़ी ताकत बनानी है. इसीलिए हमें भाजपा को जिताना है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगांव में चुनावी सभा में आया हूं. सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे को जनता ने भरपूर प्यार दिया है. लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे के साथ देश का समग्र विकास किया जा रहा है. हमारी सरकार गांव, ग़रीब, महिला और युवा की सरकार है. इस देश में पहली बार हमारे भांचा राम अपने घर पर जन्मदिन मनाए है. हमारी सरकार ने धारा 370, तीन तलाक समेत कई ऐतिहासिक काम किए है. हमारे देश को भविष्य में बहुत बड़ी ताक़त बनानी है. इसीलिए हमें भाजपा को जिताना है.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने पांच साल मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को ठगा है. कांग्रेस ने भूपेश बघेल जैसे दागदार चेहरा को प्रत्याशी बनाया है. जिसने छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है. कोयला, शराब, डीएमएफ, सट्टा घोटाला समेत कई घोटाले किए है. कांग्रेस ने हाथ में गंगा जल रखकर वादे पूरे करने की क़सम खाई थी. लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं किए गए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना घर तो जोड़ नहीं पाई और भारत जोड़ने के लिए यात्रा निकाली है.

Chhattisgarh

Apr 23 2024, 14:21

राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने PM मोदी को बताया झूठा, कहा- ‘पहले चरण के बाद इंडिया गठबंधन सबसे आगे, बीजेपी के नेता बौखला गए हैं’

रायपुर- वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने आज राजधानी स्थित राजीव भवन में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जिक्र करते हुए उसे पूरी तरह से झूठ बताया. राजीव शुक्ला ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन सबसे आगे है, इससे बीजेपी के नेता बौखला गए हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा पहंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनता से कहा था कि कांग्रेस आपका सोना-चांदी हड़पना चाहती है। आपकी मेहनत की कमाई उनमें बांटेगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं. राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने प्रधानमंत्री के इस बयान को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि न हमारे घोषणा पत्र में इस तरह की कोई बात है और न ही हमारे नेताओं ने कभी कोई ऐसी बात कही है. उन्होंने पीएम को झूठा बताते हुए कहा कि बीजेपी के लोग लगातार कुछ भी झूठ बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं कि मुस्लिम लीग की बात हमने घोषणा पत्र में की. हमने महिलाओं के गहने लेने की बात भी कभी नहीं कही. आज तक कांग्रेस ने सिर्फ देश को दिया ही है, कभी किसी महिला का गहना नहीं लिया.

संविधान के मूलभूत ढांचे में परिवर्तन चाहती है बीजेपी

राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी संविधान के मूलभूत ढांचे में परिवर्तन करना चाहती है. बीजेपी इस बार 200 से कम सीटें पा रही है. चाहे वे लोग कुछ भी कहें, उन्हें भी ये बात मालूम है कि इस देश में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक ने काम किया. लेकिन इन्हें अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेने में शर्म आती है. ये कुछ भी झूठ बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है. ये संविधान बदल देंगे, बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान और आरक्षण को खत्म कर देंगे.

राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों का पूरे देश में सकारात्मक असर है. हम युवाओं को 30 लाख नौकरी देकर सशक्त बनाएंगे. युवाओं को एक साल तक अप्रेंटिसशिप का हक देंगे. अग्निवीर योजना को बंद कर हम सेना में भर्तियां शुरू करेंगे. हर गरीब परिवार की 1 महिला को 1 लाख रुपए सालाना देंगे.

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 20:05

गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा 2 दिन और रहेंगे जेल में, स्पेशल जज के छुट्टी की वजह से नहीं मिल पायी ED को रिमांड

रायपुर- आबकारी घोटाले में गिरफ्तार अनिल टुटेजा 2 दिन अभी और जेल में रहेंगे। कोर्ट ने उन्हें फिर से दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल स्पेशल जज के छुट्टी पर रहने की वजह से ये निर्णय लिया गया है।

इससे पहले रविवार को उन्हें गिरफ्तारी के बाद एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन आज फिर से उन्हें दो दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अब स्पेशल जज के छुट्टी से लौटने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।

दरअसल स्पेशल जज के छुट्टी पर होने की वजह से ED को आज भी रिमांड नहीं मिल सकती। अब 24 अप्रैल को उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जायेगा। अनिल टुटेजा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। पर्याप्त सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश किया गया।

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 17:53

कांग्रेस नेता पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- खाई 5 लाख की बिरयानी

राजनांदगांव-  कांग्रेस नेता और पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान पर फर्जी नियुक्तियों और बैंक के पैसे की फिजूलीखर्ची का आरोप भाजपा नेता और वर्तमान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने लगाया है. सचिन बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पूर्व अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए बिरयानी और पांच लाख रुपए मिठाई में फिजूल खर्च किए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में तीन लाख रुपए खर्च कर दिए जबकि बैंक अध्यक्ष नियुक्ति के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का कोई प्रावधान नहीं है. इसी तरह किसान सम्मेलन के नाम से 15 लाख रुपए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के सम्मेलन में 15 लाख रुपए, इस प्रकार कुल लगभग 75 लाख रुपए नियमों को दरकिनार कर खर्च कर दिए. नवाज खान ने जिला सहकारी बैंक को अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपए खर्च कर बैंक पर अतिरिक्त बोझ डाला. सचिन बघले ने इसके प्रमाणित दस्तावेज प्रेस कांफ्रेंस में प्रस्तुत किए। बता दें कि बीते कई दिनों से मामले की जांच चल रही है लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है.

बता दें कि पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान की डोंगरगढ़ पुलिस तलाश कर रही है. इस पर पुलिस का कहना है कि छिपा सोसायटी के सहायक प्रबंधक गोवर्धन वर्मा (45 वर्ष) ने बीते 24 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. जांच में पुलिस ने लगभग 28 लाख रुपए की आर्थिक गड़बड़ी पाई. साथ ही कुछ किसानों को अनियमित लोन भी दिया गया है. इसको लेकर डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया था. इस पर नवाज खान ने कहा कि सुबह 11 बजे आ रहा हूं. लेकिन उसके बाद से नवाज खान का मोबाइल बंद आ रहा है और वो कहीं फरार है. नवाज खान को कथन के लिए थाने बुलाया जा रहा था लेकिन वह थाने नहीं पहुंचे. फिलहाल पुलिस नवाज खान की तलाश कर रही है.

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 16:10

जो अभी संसद नहीं पहुची है और झूठ पर झूठ बोले जा रही हैं : चरणदास महंत

कोरबा-  डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग छत्तीसगढ़ी के हाना-व्यंजना- मुहावरों को नहीं समझते उन पर जवाब देना उचित नही है।

डॉ. महंत ने कहा कि दुर्ग व दिल्ली से आई भाजपा प्रत्याशी अभी संसद तक नही पहुँच पाई हैं और झूठ ऊपर झूठ बोले जा रही हैं। डॉ. महंत ने कहा कि कोरबा संसदीय क्षेत्र से महंत परिवार का आत्मीय नाता है जो 3 दशक से भी ज्यादा समय से बना हुआ है और हमेशा बना रहेगा। डॉ. महंत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा है कि सरकार भाजपा की है जांच कराए, किसने रोका है।

प्रमाणित करके दिखाए तब जानें, केवल झूठ बोलो बार-बार बोलो जोर से बोलो यह भाजपा की नियति बन गई है। सांसद को प्रतिवर्ष 5 करोड़ सांसद मद से मिलता है और वह दावा कर रही हैं कि प्रत्येक पंचायत को 25-25 लाख रुपये दूंगी जबकि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 919 ग्राम पंचायतें हैं।

डॉ. महंत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ व कोरबा संसदीय क्षेत्र के लोग जुम्मा-जुम्मा 15 दिन पहले आये भाजपा प्रत्याशी के झांसे व झूठे वादों में कतई नहीं आने वाले।

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 16:09

लोरमी में कांग्रेस पर बरसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, कहा- कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई

लोरमी- लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश का दौरा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के प्रचार में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा आज मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्हाेंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और केंद्र की माेदी सरकार की तरीफ की. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई है. 

लोरमी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज छत्तीसगढ़ की मां कौशिल्या की भूमि में मेरा आगमन हुआ है. जम्मू कश्मीर में दो विधान और दो झंडे थे, जबकि भारत में एक विधान एक झंडा होना चाहिए. पीएम मोदी ने सरकार में आने के बाद 6 अगस्त 2019 को धारा 370 को धरासाई किया. राम मंदिर बनाने का मजबूत फैसला लिया गया और भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो गया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि मुश्लिम देश ईरान, इराक और पाकिस्तान में तीन तलाक लागू नहीं था, जबकि भारत में लागू था. पीएम मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक कानून को हटाया गया. कांग्रेस और बीजेपी की तुलना पर उन्होंने कहा, कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई है.

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिलासपुर में नल जल योजना के तहत ढाई लाख कनेक्शन दिया गया है. PM मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं को इज्जत से जीने का रास्ता दिया. उन्होंने कहा कि 70 साल तक के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. आवास योजना में तीन करोड़ घर बनेंगे. साथ ही अब घर सूर्य योजना के तहत सौर ऊर्जा से घर में रौशनी होगी.

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, सुबह से बारिश हो रही है, लेकिन कार्यकर्ताओ में जोरदार उत्साह है. इस बार भी विधानसभा चुनाव की तरह ही लोगों से आशीर्वाद देने की अपील की.

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि मैं लोरमी का सेवक और बेटा हूं. 7 मई को एकतरफा मतदान होना चाहिए. इस बार भी आप सबके चरणों में बैठकर काम करूंगा.

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 15:02

सोनमणि बोरा को मिली पोस्टिंग, GAD ने जारी किया आदेश

रायपुर- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सोनमणि बोरा को राज्य सरकार ने पोस्टिंग दी है। उन्हें आदिम जाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गाय है। नरेंद्र दुग्गा के पास ये पहले ये प्रभार था, लेकिन अब वो सिर्फ कमिश्नर ट्राइबल रह जायेंगे। 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हाल ही लौटे हैं।