गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा 2 दिन और रहेंगे जेल में, स्पेशल जज के छुट्टी की वजह से नहीं मिल पायी ED को रिमांड

रायपुर- आबकारी घोटाले में गिरफ्तार अनिल टुटेजा 2 दिन अभी और जेल में रहेंगे। कोर्ट ने उन्हें फिर से दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल स्पेशल जज के छुट्टी पर रहने की वजह से ये निर्णय लिया गया है।

इससे पहले रविवार को उन्हें गिरफ्तारी के बाद एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन आज फिर से उन्हें दो दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अब स्पेशल जज के छुट्टी से लौटने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।

दरअसल स्पेशल जज के छुट्टी पर होने की वजह से ED को आज भी रिमांड नहीं मिल सकती। अब 24 अप्रैल को उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जायेगा। अनिल टुटेजा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। पर्याप्त सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश किया गया।

कांग्रेस नेता पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- खाई 5 लाख की बिरयानी

राजनांदगांव-  कांग्रेस नेता और पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान पर फर्जी नियुक्तियों और बैंक के पैसे की फिजूलीखर्ची का आरोप भाजपा नेता और वर्तमान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने लगाया है. सचिन बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पूर्व अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए बिरयानी और पांच लाख रुपए मिठाई में फिजूल खर्च किए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में तीन लाख रुपए खर्च कर दिए जबकि बैंक अध्यक्ष नियुक्ति के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का कोई प्रावधान नहीं है. इसी तरह किसान सम्मेलन के नाम से 15 लाख रुपए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के सम्मेलन में 15 लाख रुपए, इस प्रकार कुल लगभग 75 लाख रुपए नियमों को दरकिनार कर खर्च कर दिए. नवाज खान ने जिला सहकारी बैंक को अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपए खर्च कर बैंक पर अतिरिक्त बोझ डाला. सचिन बघले ने इसके प्रमाणित दस्तावेज प्रेस कांफ्रेंस में प्रस्तुत किए। बता दें कि बीते कई दिनों से मामले की जांच चल रही है लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है.

बता दें कि पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान की डोंगरगढ़ पुलिस तलाश कर रही है. इस पर पुलिस का कहना है कि छिपा सोसायटी के सहायक प्रबंधक गोवर्धन वर्मा (45 वर्ष) ने बीते 24 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. जांच में पुलिस ने लगभग 28 लाख रुपए की आर्थिक गड़बड़ी पाई. साथ ही कुछ किसानों को अनियमित लोन भी दिया गया है. इसको लेकर डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया था. इस पर नवाज खान ने कहा कि सुबह 11 बजे आ रहा हूं. लेकिन उसके बाद से नवाज खान का मोबाइल बंद आ रहा है और वो कहीं फरार है. नवाज खान को कथन के लिए थाने बुलाया जा रहा था लेकिन वह थाने नहीं पहुंचे. फिलहाल पुलिस नवाज खान की तलाश कर रही है.

जो अभी संसद नहीं पहुची है और झूठ पर झूठ बोले जा रही हैं : चरणदास महंत

कोरबा-  डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग छत्तीसगढ़ी के हाना-व्यंजना- मुहावरों को नहीं समझते उन पर जवाब देना उचित नही है।

डॉ. महंत ने कहा कि दुर्ग व दिल्ली से आई भाजपा प्रत्याशी अभी संसद तक नही पहुँच पाई हैं और झूठ ऊपर झूठ बोले जा रही हैं। डॉ. महंत ने कहा कि कोरबा संसदीय क्षेत्र से महंत परिवार का आत्मीय नाता है जो 3 दशक से भी ज्यादा समय से बना हुआ है और हमेशा बना रहेगा। डॉ. महंत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा है कि सरकार भाजपा की है जांच कराए, किसने रोका है।

प्रमाणित करके दिखाए तब जानें, केवल झूठ बोलो बार-बार बोलो जोर से बोलो यह भाजपा की नियति बन गई है। सांसद को प्रतिवर्ष 5 करोड़ सांसद मद से मिलता है और वह दावा कर रही हैं कि प्रत्येक पंचायत को 25-25 लाख रुपये दूंगी जबकि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 919 ग्राम पंचायतें हैं।

डॉ. महंत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ व कोरबा संसदीय क्षेत्र के लोग जुम्मा-जुम्मा 15 दिन पहले आये भाजपा प्रत्याशी के झांसे व झूठे वादों में कतई नहीं आने वाले।

लोरमी में कांग्रेस पर बरसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, कहा- कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई

लोरमी- लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश का दौरा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के प्रचार में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा आज मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्हाेंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और केंद्र की माेदी सरकार की तरीफ की. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई है. 

लोरमी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज छत्तीसगढ़ की मां कौशिल्या की भूमि में मेरा आगमन हुआ है. जम्मू कश्मीर में दो विधान और दो झंडे थे, जबकि भारत में एक विधान एक झंडा होना चाहिए. पीएम मोदी ने सरकार में आने के बाद 6 अगस्त 2019 को धारा 370 को धरासाई किया. राम मंदिर बनाने का मजबूत फैसला लिया गया और भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो गया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि मुश्लिम देश ईरान, इराक और पाकिस्तान में तीन तलाक लागू नहीं था, जबकि भारत में लागू था. पीएम मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक कानून को हटाया गया. कांग्रेस और बीजेपी की तुलना पर उन्होंने कहा, कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई है.

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिलासपुर में नल जल योजना के तहत ढाई लाख कनेक्शन दिया गया है. PM मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं को इज्जत से जीने का रास्ता दिया. उन्होंने कहा कि 70 साल तक के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. आवास योजना में तीन करोड़ घर बनेंगे. साथ ही अब घर सूर्य योजना के तहत सौर ऊर्जा से घर में रौशनी होगी.

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, सुबह से बारिश हो रही है, लेकिन कार्यकर्ताओ में जोरदार उत्साह है. इस बार भी विधानसभा चुनाव की तरह ही लोगों से आशीर्वाद देने की अपील की.

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि मैं लोरमी का सेवक और बेटा हूं. 7 मई को एकतरफा मतदान होना चाहिए. इस बार भी आप सबके चरणों में बैठकर काम करूंगा.

सोनमणि बोरा को मिली पोस्टिंग, GAD ने जारी किया आदेश

रायपुर- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सोनमणि बोरा को राज्य सरकार ने पोस्टिंग दी है। उन्हें आदिम जाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गाय है। नरेंद्र दुग्गा के पास ये पहले ये प्रभार था, लेकिन अब वो सिर्फ कमिश्नर ट्राइबल रह जायेंगे। 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हाल ही लौटे हैं।

स्टार्टअप के माध्यम से निगम ने 20 महिलाओं को स्विगी में दिलाया रोजगार, बीमा रहेगा, लोन भी मिल सकेगा

रायपुर-  रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में स्टार्टअप योजना के तहत 20 महिलाओं को फूड डिलवरी एजेंसी स्विगी में रोजगार दिलाया गया। दूसरी अन्य महिलाओं को भी स्विगी के साथ ही जोमेटो में भी काम दिलाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है।

निगम के एनयूएलएम की प्रभारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही, कंसल्टेंट मिशन मैनेजर सुषमा मिश्रा तथा महिला समूहों की महिलाओं के साथ आज शाम निगम मुख्यालय में बैठक ली गई। जिसमें स्विगी में कार्य करने के इच्छुक महिलाएं भी शामिल थी। महिला समूहों के माध्यम से ही बेरोगार और काम करने की इच्छुक महिलाओं को खोजकर यहां लाया गया था।

स्विगी के दो अधिकारियों ने इस दौरान फूड डिलवरी के कार्य को समझाया। करीब 9 घण्टे तक हर दिन का कार्य होगा। आर्डर मिलते ही होटलों से फूड लेकर आर्डर करने वाले तक फूड पहुंचाने के लिए बताया गया। साथ ही ये भी बताया गया कि इस कार्य में ना के बराबर जोखिम रहेगा। यदि कस्टमर बदतमीजी भी करेगा तो तत्काल उनकी मदद के लिए कम्पनी तैयार रहेगी। आर्डर के मुताबिक ये महिलाएं हर दिन 500 से लेकर 900 रुपए तक कमाई कर सकती हैं। उस दिन का वेतन अगले दिन सुबह उनके खाते पर डाल दिया जाएगा। उनका हेल्थ इंश्योरेंस रहेगा। अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर महिलाएं कम्पनी से 50 हजार तक लोन भी ले सकेंगी। ये महिलाएं शाम तक ही कार्य करेंगी तथा सप्ताह में एक दिन अवकाश भी रहेगा।

ये कार्य करने के लिए इच्छुक 40 महिलाएं आई थी। जिसमें से 20 महिलाओं का चयन उनके पास वाहन चलाने के लाइसेंस होने कार्य करने की ललक को देखते हुए किया गया। उन्हें आज ही स्विगी की टी शर्ट तथा किट देकर कार्य से जोड़ा गया।

सक्ती जेठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा कल

सक्ती- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 अप्रैल को सक्ती जेठा आगमन की तैयारी जोर शोर से हो रही है। उनकी आमसभा के लिए मैदान में कई डोम पंडाल एवं हेलीपैड बनाये जा रहे हैं। टेंट के ठेकेदार ने बताया कि तीन डोम पंडाल बनाये जा रहे है। प्रत्येक डोम पंडाल की साइज 50 हजार वर्ग फीट है। पंडाल के सामने भव्य मंच भी तैयार किया जा रहा है।

पीएम के आगमन को लेकर एसपी कार्यालय के समीप तीन हेलीपैड बनाया जा रहा है। पंडाल के पास एक हेलीपैड बनाया जा रहा है। वहीं एक हेलीपैड पहले से ही बना हुआ है। कुल पांच हेलीपैड की तैयारी है। तीन डोम पंडाल में लगभग अस्सी हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में उत्साह है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सभा स्थल का मुआयना कर रहे हैं। सभा स्थल में अधिकारियों का जमावड़ा लग रहा है। वे अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं।

सभा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जयकिशन केडिया बाराद्वार, अनूप अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, रामनरेश यादव, भवानी तिवारी, घनश्याम साहू, अंकित अग्रवाल, प्रेम पटेल, आदित्य अग्रवाल, एवं अन्य पदाधिकारी जुटे हुये हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 12 विधानसभा का कलस्टर बनाया गया है। इसमें जांजगीर-चांपा लोकसभा के सभी आठ विधानसभा और रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा और कोरबा जिले के एक विधानसभा शामिल है। सभी विधानसभा से लगभग दस – दस हजार कार्यकर्ता व आमजन की कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। पार्टी के पदाधिकारी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। रविवार को जांजगीर चांपा लोकसभा के प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी और संभागीय प्रभारी अनुराग सिंह देव ने भाजपा जिला कार्यालय सक्ती में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने व्यवस्था और तैयारी के संबंध में निर्देश दिए ।

प्रधानमंत्री की आमसभा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी। अभी से स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंच गए हैं और सभा को लेकर व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी लगातार एसपी और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

रायपुर से दुर्ग जाने-आने वालो के लिए जरूरी खबर… 8 दिनों के लिए बंद रहेगा ये ब्रिज

रायपुर-  97 करोड़ के सुपेला चन्द्रा-मौर्या ओवरब्रिज में खामी आने की वजह से गर्डर की बेयरिंग को बदला जाएगा. इसे बदलने के लिए दिल्ली से इंजीनियर आएगा. इस ब्रिज में सोमवार से 8 दिनों तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

ट्रफिक पुलिस के मुताबिक कुम्हारी ओवर ब्रिज कार्य पूर्ण करने के पश्चात सुपेला चंद्रा मौर्या ओवर ब्रिज के रायपुर से दुर्ग मार्ग में आई तकनीकी खामी को दूर करने के लिये सोमवार से ब्रिज के ऊपर मरम्मत कार्य किया जाना है. इस वजह से ब्रिज के दोनों मार्ग से आवागमन पूर्ण से बंद रहेगा. इस दौरान सभी वाहन ब्रिज के नीचे सर्विस रोड से गुजरेंगे.

निर्माण एजेंसी के द्वारा मरम्मत कार्य 29 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है. यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग- भिलाई) ने आम नागरिकों से अपील कि है की पॉवर हाउस से नेहरू नगर आने जाने के अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, हाइवे मार्ग का प्रयोग करने से बचें.

सालभर में ही गर्डर की बैरिंग खराब

सुपेला से चन्द्रा-मौर्या तक फ्लाईओवर 1.5 किलोमीटर लंबा है. वर्ष 2019 में निर्माण कार्य शुरु हुआ था. मार्च 2023 में इसे भारी वाहनों के लिए खोला गया था लेकिन वर्षभर में ही गर्डर के नीचे लगी बैरिंग खराब हो गई.

आज प्रदेश में कई जगह अंधड़-बारिश संभव

रायपुर- प्रदेश में सोमवार को भी आंधी, बारिश की संभावना बताई गई है. रविवार को बस्तर के कुछ इलाकों में 2 सेंटीमीटर तक बारिश हुई. अनुमान है कि अब मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा होगी.

मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक है. 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है.

कांग्रेस नेता नवाज खान की तलाश में जुटी पुलिस, 28 लाख की आर्थिक गड़बड़ी का है मामला

राजनादगांव- कांग्रेस नेता और पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान की डोंगरगढ़ पुलिस तलाश कर रही है. इस पर पुलिस का कहना है कि छिपा सोसायटी के सहायक प्रबंधक गोवर्धन वर्मा (45 वर्ष) ने बीते 24 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. जांच में पुलिस ने लगभग 28 लाख रुपये की आर्थिक गड़बड़ी पाई गई. साथ ही कुछ किसानों को अनियमित लोन भी दिया गया है.

जिसको लेकर डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया था. जिस पर नवाज खान ने कहा कि सुबह 11 बजे आ रहा हूं. लेकिन आज सुबह 11 बजे के बाद से नवाज का मोबाइल बंद आ रहा है और वो कहीं फरार है. नवाज खान को कथन के लिए थाने बुलाया जा रहा था लेकिन वह थाने नहीं पहुंचे. फिलहाल पुलिस नवाज खान की तलाश कर रही है.