झुलसाती गर्मी से दोपहर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

खजनी गोरखपुर। तेज धूप,झुलसाती गर्मी और गर्म लू के थपेड़ों से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दोपहर में सभी प्रमुख कस्बों चौराहों और गांवों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। खजनी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव तथा महामंत्री विजय कुमार भरतिया ने बताया कि अप्रैल महीने में इतनी अधिक गर्मी ने अब तक के अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिन में तापमान 40 से उपर पहुंच जा रहा है पीने का ठंडा पानी भी कुछ ही देर में गर्म हो जा रहा है।

स्थानीय लोगों की मानें तो अप्रैल माह का दूसरा सप्ताह बीत रहा है और हिंदी महीनों के अनुसार चैत्र वैशाख और ज्येष्ठ गर्मी का महीना माना गया है। इस प्रकार अभी चैत्र महीना गर्मी की शुरूआत है। गांवों के तालाबों में धूल उड़ रही है प्राकृतिक जल स्रोतों में गांवों के पुराने कुंएं सूख चुके हैं।

इस बीच भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि पशु पक्षी सभी बेहाल हो कर पानी की तलाश में भटकने को विवश हैं। दोपहर में गर्म लू के थपेड़ों से परेशान व्यावसाई अपनी दुकानें बंद कर दे रहे हैं। सड़कों पर पसरे सन्नाटे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज धूप और गर्मी से बचाव के लिए लोग अपने घरों में कैद हो कर रह जा रहे हैं।

लाइब्रेरी में बंद वाइ - फाई (WIFI) और पेयजल की समस्या को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। सोमवार को एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष आदित्य शुक्ल के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति महोदया से मिलकर लाइब्रेरी में वाई - फाइ (WIFI) बंद होने एवं पेयजल की समस्या को लेकर अपनी समस्याएं बताई। आदित्य शुक्ल ने कहा सेमेस्टर की परीक्षाओं के चलते सैकड़ो की संख्या में छात्र लाइब्रेरी आकर पढ़ रहे हैं ऐसे में उन्हें पीने योग्य पानी न मिलना एवं इंटरनेट जैसी मुलभुत सुविधाएं नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं।

जिम्मेदारी व्यक्तियों से बात करने पर सभी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे, इसी कारण सीधे कुलपति महोदया से मिलकर छात्रों की परशानियों के बारे में अवगत कराया गया। कुलपति ने आश्वासन दिया शीघ्र यह समस्याओं को दूर करा दिया जायेगा। इस दौरान आदित्य शुक्ल , रिशु दुबे, शिवम यादव, राजवीर सिंह , ऋषभ सिंह, आदित्य किरण आदि मौजूद रहे ||

प्रेम प्रपंच में शादी से पहले युवती प्रेमी संग घर से फरार

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव का एक युवक ने बहला फुसलाकर उसकी 21 वर्षिया बेटी को लगभग 3 बजे रात में अपने साथ भगा ले गया है।

महिला ने बताया कि शादी की तैयारी में घर में मौजूद 50 हजार रुपए नकद और कीमती गहने लेकर बेटी के घर से चले जाने के बाद जब वह उलाहना लेकर युवक के घर पहुंची तो युवक के परिजनों ने दो तीन दिनों में उसे वापस बुलाने का आश्वासन दिया किन्तु वापस लौट कर नहीं आने पर युवती की मां जब दुबारा युवक के घर पहुंची तो उसे जानमाल की धमकी देते हुए डांट कर भगा दिया गया।

महिला की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 164/2024 की धारा 366,504,506 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

सगाई के बाद शादी से इंकार करने पर केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।कस्बे के एक प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसाई के सबसे छोटी लाड़ली बिटिया का धूमधाम से विवाह करने का सपना अधूरा रह गया।

लड़के के द्वारा विवाह करने से स्पष्ट इंकार करने के बाद बेटी के पिता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने बलात्कार और दहेज उत्पीड़न आदि आधा दर्जन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी कस्बे के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसाई का कस्बे में ही मूल निवास है।

वर्तमान में अपने पूरे परिवार के साथ गोरखपुर शहर में रहते हैं।बीते माह एक रिसॉर्ट में निकट पारिवारिक संबंधियों की मौजूदगी में रिंगसेरेमनी (सगाई) की रश्म के दौरान कीमती गहने सामान और नकद उपहार दिए गए थे। विवाह की तिथि 21 अप्रैल 2024 को शहर के एक सार्वजनिक स्थान पर निर्धारित की गई थी। आरोप है कि सगाई के बाद लड़के के द्वारा विवाह से पूर्व बिटिया के साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया गया। किंतु विवाह से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर फोटो आदि मैसेज भेज कर लड़के के द्वारा विवाह से इंकार कर दिया गया। बिटिया के परिजनों के द्वारा समाज के प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी में अपनी सामाजिक बदनामी का हवाला देते हुए, नियत तिथि पर विवाह करने का अनुरोध किया गया किन्तु वर पक्ष के द्वारा और अधिक दहेज की मांग करते हुए विवाह करने से साफ इंकार कर दिया गया। बिटिया का विवाह टूटने से बेटी और परिवारीजन गहरे सदमे से गुजर रहे हैं।

वहीं पिता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 168/2024 की धाराओं 504/ 506/406/376 तथा दहेज प्रतिषेध की धारा 3 और 4 के तहत वर पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद पर देर रात हुआ हमला

गोरखपुर/संतकबीरनगर। संतकबीरनगर में एक शादी समारोह में देर रात शामिल होने गए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थक पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसमें मंत्री संजय निषाद को चोटें आईं हैं।

वहीं, घटना से नाराज सांसद इंजी. प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक समेत समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव की है। मंत्री डा. संजय निषाद ने बताया कि वह बीती रात में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कुछ लोग सांसद इंजी. प्रवीण निषाद और निषाद पार्टी को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। हमने समझने का प्रयास किया तो लोग हमलावर हो गए। मुझे और मेरे समर्थकों से लोगों ने मारपीट किया।

आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे आने से समाजवादी पार्टी का पतन हो रहा है। हम निषादों व अन्य जातियों का नेतृत्व कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनका मन पहले से ही बढ़ा हुआ है। अब मैं जब से आया हूं तब से लोग जातिय संघर्ष करवा रहे हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया है।

डंडवापार में हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद भतीजे का चाचा प्रणाम करना पड़ा भारी

गोरखपुर । जनपद के गोला बाजार क्षेत्र के पांडेयपार डंडवापार में यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही खूनी संघर्ष हो गया। हाई स्कूल की परीक्षा पास करने वाले भतीजे ने प्रणाम किया तो चाचा फायर हो गए। चाचा के बेटे के फेल होने के कारण प्रणाम उनको अच्छा नहीं लगा और बात बिगड़ गई। दोनों पक्षों से लाठियां निकल आई जमकर इंट-पत्थर चल गए। इसमें 6 लोग जख्मी हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को अस्पताल भेजा। किसी का सिर फटा था तो किसी के कमर से खून निकल रहा था। परिवार की महिला भी खून से लथपथ हो गई थी।

फिलहाल किसी और से कोई तहरीर नहीं दी गई है। इसे पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर ही केस दर्ज किया जाएगा। डंडवापार निवासी नागेंद्र यादव के बेटे सूरज और उसके चाचा सुजीत यादव के बेटे चांस यादव ने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। शनिवार को जारी परीक्षा परिणाम में सूरज पास हो गया जबकि उसका चचेरा भाई चांस यादव फेल हो गया। परीक्षा परिणाम आने के बाद सूरज अपने चाचा सुजीत के पास आशीर्वाद लेने गया। उसने चाचा को प्रणाम किया और इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया। सूरज और चाँस यादव में कहां सुनी होने पर बात बढ़ गई दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट शुरू हो गई। एट पत्थर और लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला शुरू हो गया। जिसमें जीत नारायण यादव कन्हैया यादव तारकेश्वर यादव सुजीत यादव नागेंद्र यादव टुनटुन यादव का सिर फट गया। बीच बचाव की कोशिश में कुछ महिलाएं भी चोटिल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मारपीट कर रहे लोगों को पड़कर थाने लेकर चली गई। घायलों को सीएससी पर पहुंचाया गया। जहां पुलिस का कहना है की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रेमी के झांसे में मुंबई जा रही किशोरी वाराणसी से बरामद, बिन मां की बेटी को यात्रा के दौरान ट्रेन में हुई मुहब्बत

खजनी गोरखपुर। किशोर वय की अंधी मुहब्बत का एक और मामला प्रकाश में आया है। जहां एक अल्प वयस्क किशोरी एक तीन बच्चों के पिता युवक के झांसे में आकर मुंबई जाने के लिए निकल पड़ी। किशोरी के भाई और बांसगांव पुलिस हरनहीं चौकी इंचार्ज की मदद से किशोरी को वाराणसी जीआरपी पुलिस की मदद से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।

वाकया बेहद दिलचस्प और अपने बच्चों को बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचाने के लिए सतर्क रहने की नसीहत देने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार सिकरीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की पत्नी का निधन हो गया है। पंजाब के लुधियाना में रह कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले उक्त व्यक्ति का अपने पैतृक गांव में पट्टीदारों से संबंध मधुर नहीं हैं, लिहाजा अपने बड़े बेटे का एडमिशन उसके ननिहाल में भैंसा बाजार के समीप एक महाविद्यालय में करा दिया है। बीते दिनों परीक्षाएं शुरू हुईं तो बेटा अपनी छोटी बहन के साथ लुधियाना से आ कर भैंसा बाजार में एक किराए का कमरा लेकर बहन के साथ रहने लगा उसके मामा आदि उनकी देखभाल के लिए मौजूद थे। लुधियाना से गोरखपुर आते समय ट्रेन में चिप्स आदि बेचने वाले एक वेंडर से किशोरी का संपर्क हुआ।

तीन बच्चों के पिता उस युवक ने किशोरी को अपने प्रेम के झांसे में लेकर सब्जबाग दिखाए और अपने सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर उसे दे दिया। गोरखपुर से भैंसा बाजार पहुंचने के बाद किशोरी उसी नंबर पर अपने भाई से चोरी छिपे बातचीत करती रही। इस बीच एक दिन अचानक वह बिना किसी को कुछ बताए मुंबई जाने के लिए निकल पड़ी। परीक्षा देकर वापस लौटने पर भाई को जब कमरे पर अपनी बहन नहीं मिली तो उसने आसपास में उसकी तलाश की और जब कोई पता ठिकाना नहीं मिला तो अपने मामा के साथ हरनहीं पुलिस चौकी में पहुंच कर चौकी इंचार्ज विकासनाथ को घटना की जानकारी दी।

नाबालिग किशोरी के जीवन को संकट में देख कर मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज ने तत्काल युवक के मोबाइल फोन से अज्ञात नंबरों पर होने वाली बातचीत और उसके टाइट ड्यूरेशन की जांच पड़ताल की और फोन में मौजूद एक नंबर पर कॉल की तो बातचीत और लाइव लोकेशन से पता चला कि किशोरी मुंबई जाने वाली एक ट्रेन से वाराणसी के निकट सारनाथ पहुंची थी। रेलवे पुलिस से संपर्क करते हुए चौकी इंचार्ज ने किशोरी को वाराणसी में बरामद करा लिया। रात अधिक होने के कारण किशोरी को बालिका संरक्षण गृह में रखा गया। अगले दिन वाराणसी पहुंच कर किशोरी के भाई और मामा ने उसे बरामद कर लिया और अपने साथ लेकर हरनहीं पुलिस चौकी पहुंचे।

फिलहाल चौकी इंचार्ज हरनहीं की तत्परता से नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को सौंप दिया गया। किशोरी के सही सलामत बरामद होने पर उसके भाई और मामा ने रूंधे कंठ से चौकी इंचार्ज हरनहीं विकासनाथ के प्रति आभार जताया।

कुलाधिपति होगी स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आगामी 01 मई को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होगी।

स्थापना दिवस समारोह में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सहित कुल 112 स्वर्ण पदक से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मेधावियों विद्यार्थियों को 46 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा 66 स्पॉन्सर्ड/डोनर स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

इसके साथ ही कुलाधिपति द्वारा युवा महोत्सव, सांस्कृतिक, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं तथा एन.एस.एस./एन.सी.सी. की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय, राज्य या क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक से सम्मानित किया जाएगा सम्मानित किया जाएगा।

इस भव्य समारोह में विश्वविद्यालय के विशिष्ट पुरातन छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से सूची मंगा ली गई है।

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि कुलाधिपति ने स्थापना दिवस समारोह में ऑनलाइन सहभागिता करने के लिए अपनी स्वीकृत प्रदान की है।

सैमसंग इन्नोवेशन केंपस का शुभारंभ

स्थापना दिवस के अवसर पर सैमसंग इन्नोवेशन कैंपस कार्यक्रम का भी शुभारंभ भी महामहिम द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के स्किल का विकास होगा। आज से इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।

परीक्षा पोर्टल भी होगा लॉन्च

स्थापना दिवस समारोह में परीक्षा पोर्टल का भी शुभारंभ माननीय कुलाधिपति द्वारा किया जाएगा।

समारोह के भव्य एवं कुशल आयोजन के लिए सभी समितियां का गठन कर दिया गया है। अनुश्रवण समिति का संयोजक प्रोफेसर नंदिता सिंह को बनाया गया है।

महाविद्यालयों की भी होगी सहभागिता

स्थापना दिवस समारोह में संबद्ध महाविद्यालयों का योगदान सुनिश्चित किया जाएगा, विश्वविद्यालय परिसर में महाविद्यालयों के होर्डिंग तथा बैनर लगाए जाएंगे और प्रबंधक गण को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

रैना ने मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश अवार्ड में लहराया परचम, बढ़ाया जनपद का मान

गोरखपुर। हौसलों में यदि उड़ान ही तो कोई मंजिल दूर नही। इसको चरितार्थ कर दिया हैं रैना जयसवाल ने, रैना ने मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश क्राउन ऑफ एक्सीलेस की विजेता चुनी जो पूर्वांचल के लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। रैना जयसवाल मूलरूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपने सपने को पूरा करने में जुट गई। 2014 में मिस मुजफ्फरपुर का जब ख़िताब मिला तो हौसलों को पंख लग गया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और अपने हुनर से आगे बढ़ने की चाहत को मुकाम पर पहुंचाने में जुट गई।

शादी के बाद प्रदेश के जनपद महराजगंज नया आशियाना बना तब भी व्यस्त रहते हुए उन्होंने चर्चित कार्यक्रम मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश क्राउन ऑफ एक्सीलेंस सीजन टू में उन्होंने फैशन आइकॉन का खिताब जीतकर लोगों को अचंभित कर दिया। रैना जायसवाल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि अपनी खुशियों को कभी भी दबाना या कुचलना नहीं चाहिए। हमें अपने लक्ष्य प्रति हमेशा प्रयासरत रहने की जरूरत है। यदि हम ठान ले तो कुछ भी कर गुजर सकते हैं। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ मेरी शादी होने के बाद भी मैंने अपने मॉडलिंग के करियर को खत्म होने नहीं दिया। इसको लेकर मैं अपने पति और अपने साथ ससुर से खुलकर बात की।

जिस पर उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और आज मेरे घर वालों के सहयोग और समर्थन की बदौलत मैंने यह खिताब जीता है। इस क्षेत्र में युवा और महिलाएं अपना कैरियर बन सकती है लेकिन उन्हें विकल्प बेहतर सुना होगा क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम तरीके से फ्रॉड कर लोगों को ठगा जाता है ऐसे में हमें खुद जांच पड़ताल कर विभिन्न होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की जरूरत है।

बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर बच्चों ने बढ़ाया कालेज का मान

गोला गोरखपुर।उपनगर गोला के बनकटा गांव में स्थित स्व ज्ञान दास राय इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के बोर्ड परीक्षा 2024 में हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर कालेज का बढ़ाया मान। मेंधावी बच्चों में आयुषी गुप्ता 90.16 प्रतिशत अनुष्का यादव 90 प्रतिशत खुशी चौहान 89 प्रतिशत अंकिता 88 प्रतिशत प्रिया गौतम 87 प्रतिशत कशिश 86.5 प्रतिशत तन्नू राव 85 प्रतिशत अमरजीत मौर्य 84 प्रतिशत रितिका दुबे 84 प्रतिशत दिशा यादव 83 प्रतिशत दिव्या सिंह राव 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज सहित माता पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

परीक्षा परिणाम आने के बाद इस उपलब्धि पर कालेज के सभी सफल बच्चों व उनके अभिभावकों ने अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर बच्चों ने इस उपलब्धि पर माता-पिता के आशीर्वाद तथा प्रबंधतंत्र की सराहनीय प्रयास व गुरूजनों के परीश्रम तथा कठिन मेहनत का परिणाम बताया। रिजल्ट के बाद छात्रों के साथ स्कूल प्रशासन भी बहुत खुश है। स्कूल के प्रबन्धक अनिल राय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इनकी सफलता पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक सौरव राय प्रधानाचार्य आशुतोष तिवारी, रमाकांत राय सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी।