मप्र में लोस चुनाव सम्पन्न कराने के लिये मूरजापुर से 480 होमगार्ड के जवान किए गए रवाना
मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में भी निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये आज जनपद के 480 होमगार्ड के जवान 16 बसों में बैठाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने होमगार्डो के बसो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व उन्होने सभी जवानो को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश व जनपद में अच्छा कार्य करने का यह परिणाम है कि जनपद मीरजापुर के होमगार्ड के जवानो को मध्य प्रदेश में भी शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की गयी हैं जिसके तहत 40 होमगार्ड जवान मध्य प्रदेश के सतना जनपद में तथा 440 होमागर्ड मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद के लिये भेजा जा रहा हैं। उन्होने सभी होमागार्डो को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई देते हुये कहा कि वहां जाकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करे ताकि जनपद की छवि मध्य प्रदेश में भी अच्छी साबित हो। उन्होने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत हो तो तत्काल होमगार्ड कमांडेड से वार्ता कर सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा फरवरी माह में दुर्घटना घायल मृतक होमगार्ड प्रवेश कुमार पाण्डेय की पत्नी श्रीमती इंदिरासनी देवी को होमगार्ड विभाग की तरफ से तीस लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से बैंक खाते में भेज दी जायेगी। इस अवसर पर जिला कमांडेड होमगार्ड बी0के0 सिंह उपस्थित रहें।
Apr 22 2024, 18:54