अयोध्या में मतदान कर्मियो का हुआ प्रशिक्षण
अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार के निर्देशन में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लगे पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम मतदान अधिकारियों का कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों को उपलब्ध करायी गयी पीठासीन निर्देशिका के समस्त बिंदुओं का विधिवत अध्ययन कर लेने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने मतदान कार्मिकों से प्रशिक्षण के उपरांत विभिन्न मतदान प्रक्रियाओं की जानकारी भी ली तथा उनके सवालों का समाधान भी किया।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को बरकरार रखें, राजनीतिक पार्टियों से सम्बंधित किसी भी प्रकार की चर्चा न करें। बूथ पर खाने-पीने आदि में किसी का सहयोग न लें। मा0 आयोग के निर्देशों का सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित रखें। मतदान कार्मिक अपने-अपने सेक्टर मजिस्टेªट का मोबाइल नम्बर अवश्य रखें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें तत्काल सूचित करें। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न कक्षों में संचालित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा को मतदान कार्मिकों को पार्टी रवानगी स्थल से लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचने तथा वहां पर मतदान दिवस के दिन मतदान प्रारम्भ होने से पहले माॅक पोल व सी0आर0सी0 सहित मतदान के दौरान व मतदान के समाप्ति व उसके उपरांत ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के सील करने सहित मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का चरणबद्ध तरीके से पीपीटी आदि माध्यमों से विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, ज्वाइंट मजिस्टेªट स्वाति शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Apr 22 2024, 17:28