छात्र-छात्राओं का विज्ञान और प्रौद्योगिक विषय पर हुआ पाँच दिवसीय औद्योगिक भ्रमण

सोहावल अयोध्या।विश्वनाथ शीतला बक्श इण्टर कॉलेज आदर्शनगर बसहा के छात्र-छात्राओं का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर पांच दिन का औद्योगिक भ्रमण का आयोजन सोमवंशी रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से किया गया। यह औद्योगिकी भ्रमण कुल पाँच दिनों के लिए विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों के कुल 100 छात्र-छात्राओं को लेकर लखनऊ शहर के औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों फ्रैक्ट्रियों एवं तकनीकी संस्थान को देखने समझने हेतु रवाना किया गया।

20 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 को सोमवंशी रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा संचालित किए जा रहे औद्योगिक भ्रमण को कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संस्था के पी आई डॉ एच बी सिंह एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम प्रवक्ता भौतिक विज्ञान शेषनाथ पाण्डेय , दिलीप कुमार सिंह, स्वाती सिंह, वर्षा सिंह, कामिनी शर्मा, काजल शर्मा, मांशी शर्मा तथा विभिन्न प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग भी मौजूद रहें। मैनेजर सर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस प्रकार का औद्योगिक भ्रमण द्वारा बच्चों को विज्ञान प्रौद्योगिकी को जानने एवं समझने का मौका उपलब्ध करायेगा। औद्योगिकी भ्रमण में बच्चों को कई विभिन्न संस्थाओ का भ्रमण कराया गया।

पृथ्वी दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अयोध्या।अमर पब्लिक स्कूल भीखापुर* में अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका शिखा सिंह ने बच्चों को पृथ्वी के लिए हानिकारक तत्वों की जानकारी देते हुए इससे दूर रहने पर जोर दिया । इन्होंने बताया कि प्लास्टिक और गैस किस प्रकार पृथ्वी को दूषित कर रहे हैं कक्षा 5 की छात्रा श्रद्धा शुक्ला ने पृथ्वी संरक्षण पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया।

जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया । कक्षा 8 की छात्रा अदिति ने कविता पाठ किया ।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी ने शहरीकरण और अंधाधुंध वृक्ष काटने से पृथ्वी पर होने वाले हानियों को बताते हुए कहा कि वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ घर आंगन को हराभरा बनाओ। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रत्येक बच्चे को एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

इकबाल अंसारी ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

अयोध्या। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से इकबाल अंसारी की तारीफ की थी । बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री की तारीफ किया । इस दौरान इकबाल अंसारी का परिवार काफ़ी खुश रहा । इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा । इकबाल प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद देते हैं'। उन्होंने होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत होने का दावा किया ।

बताया जाता है कि इकबाल अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे । बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है। अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास की देन पीएम और सीएम हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ही विजयी होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में इकबाल अंसारी की तारीफ की थी। इकबाल अंसारी रामलला के विरोध में मुकदमा लड़ते थे, लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे।

सपा विधायक अभय सिंह का परिवार भाजपा में शामिल

अयोध्या।गोसाईंगंज के सपा विधायक अभय सिंह का परिवार भाजपा में शामिल हो गया । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी को भाजपा में शामिल कराया ।

इस दौरान विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बख्श सिंह, पत्नी सरिता सिंह शामिल, सपा में ही रहे शंभू नाथ सिंह दीपू, धर्मराज कोरी, रमाकांत यादव भी भाजपा में शामिल, हुए है ।

गोसाईगंज के सपा विधायक अभय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया था ।

अयोध्या में बसपा के कद्दावर नेता रहे करुणाकर पांडेय भाजपा में हुए शामिल

अयोध्या।बसपा के कद्दावर नेता रहे व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय भाजपा में शामिल हो गए । इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने करुणाकर पांडेय को भाजपा में शामिल कराया ।

बताया जाता है कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की नजदीकियों के चलते श्री पांडेय भाजपा में शामिल हुए है । करुणाकर पांडेय केभाजपा में शामिल होने से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को चुनावी रण में मजबूत मदद मिलेगी ।

कोटसराय स्थित के डी अकादमी के बच्चों ने बढ़ाया मान

सोहावल अयोध्या।कोटसराय गांव स्थित के डी अकादमी के कक्षा 10 के छात्रों ने विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है ।

इस विद्यालय के प्रबंधक परशुराम यादव और प्रधानाचार्य दीपनारायण यादव ने बताया कि कक्षा दस में कृष्ण कुमार को 95 . 33 प्रतिशत अंक , प्रवेश यादव को 92 प्रतिशत अंक , तनु यादव को 91 . 16 प्रतिशत अंक, पवन कुमार को 90.16 प्रतिशत अंक, पूनम यादव को 90. 16 प्रतिशत अंक, दिपांशु को 90,16 प्रतिशत अंक,राज शेखर को 90 प्रतिशत अंक,सूरज कुमार को 90 प्रतिशत अंक, प्रिया वर्मा को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों का स्वागत किया ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बुलाई बैठक

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान के संबंध में आज जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में भाग लिया । इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोटे का पुरवा में सी सी एम केन दिनेश सिंह ने लिया जायजा

सोहावल अयोध्या।आज ग्राम कोटे के पुरवा में CFA राकेश चौधरी के सर्बे कार्य का निरीक्षण दिनेश सिंह ( CCM Sir ) के द्वारा तथा रोग कीट के प्रकोप का अवलोकन किया गया ।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी गन्ना किसानों को आवश्यक सुझाव दिए ।

इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कर्मियों की मौजूदगी रही।

अदभुद अयोध्या कैंपेन चलाएगा जिला प्रशासन

अयोध्या।अयोध्या अदभुद, है यहां सब कुछ अदभुद हो रहा है तो मतदान प्रतिशत भी अदभुद होगा,फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन चलाएगा।

जिला प्रशासन, अच्छा काम करने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित, प्रत्येक विधानसभा में पांच बीएलओ, एक सुपरवाइजर नायाब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाही करने वाले कर्मचारी होंगे दंडित, स्कूली बच्चों से करवाई जाएगी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता प्रतियोगिता के साथ होगी अन्य प्रतियोगिता ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार का बयान, स्वीप के अंतर्गत चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, अद्भुत अयोध्या के नाम से चलाया जाएगा स्वीप कार्यक्रम, जहां पर मतदान प्रतिशत कम था कैसे उसको सिस्टमैटिक रूप से बढ़ाएं, वहां पर क्या समस्या थी, क्या विसंगतियां आती हैं, क्यों लोग वोट नहीं डाल पाते हैं इन सभी समस्याओं का होगा निराकरण, बीएलओ करेंगे डोर टू डोर सर्वे, मतदाताओं के पास एपिक कार्ड है कि नहीं, नए मतदाताओं को एपिक कार्ड मिला है कि नहीं, उसका भी होगा सर्वे, मतदान करने के लिए 13 आईडी का विकल्प मौजूद, आईडी से संबंधित जानकारी मतदाताओं को बीएलओ देंगे।

डोर टू डोर मतदाता पर्ची बाटेंगे बीएलओ, मतदाताओं को होगी जानकारी किस बूथ पर उनको डालना है वोट,क्या है क्रमांक संख्या, अयोध्या अद्भुत है, यहां सब कुछ अद्भुत हो रहा है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज भी अद्भुत होना चाहिए, लोकतंत्र को जीवंत बनाने के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे, प्रत्येक विधानसभा के पांच पांच बीएलओ एक-एक सुपरवाइजर, नायाब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाह कर्मचारियों होंगे दंडित।

लोक सभा प्रत्याशी ने नन्दी ग्राम के राम जानकी मंदिर पर मत्था टेका

अयोध्या । अयोध्या जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए नन्दी ग्राम भरतकुंड में राम जानकी मंदिर पर 54 लोकसभा से अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत करते हुए अश्वनी कुमार पांडे उर्फ लल्लू पांडे ने जनता से मिलते और उनसे समाज के उत्थान के विषय में बताते हुए लोकतांत्रिक लोग राज्यम पार्टी से अपने आप को उम्मीदवार होना बताते हुए कहा है कि स्थानीय जनता सेवा का अवसर देगी तो लोकसभा क्षेत्र के सभी गांव के विकास को सुनिश्चित करने के साथ व्यापारियों के उत्पीड़न , युवाओं और महिलाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाते हुए क्षेत्र का विकास करना कहा है। कि अपने लोकसभा क्षेत्र में कृषि पर आधारित लघु उद्योगों के स्थापना ,शिक्षा चिकित्सा एवं न्याय व्यवस्था को समता से प्रस्तुत करने के साथ भू माफिया एवं सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को बेनकाब करने की बात कही है।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए लोकसभा प्रत्याशी लल्लू पांडे ने अपना विचार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि बाबा के संविधान पर पूरा देश गर्व करता है उसी संविधान को ही मौजूदा सरकार बदलने के लिए प्रत्याशी ने कहा है। अपने देश की रक्षा के लिए सर्व समाज को आगे बढ़कर ऐसी विचारधारा के लोगों को खदेड़ देना चाहिए। और यहां से जीवन भर समाज सेवा का कार्य ही करना बताते हुए मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की मांग की है। क्षेत्र में लोगों से मतदान की अपील करते हुए नंदीग्राम भारत कुंड में जानकी मंदिर पर माथा टेककर अपने लोगों के साथ प्रभु की कृपा से जनता की पीड़ा को अपना पीड़ा बताते हुए क्षेत्र का सहयोग प्राप्त होने का दाव किया है।