हिन्दू संघर्ष समिति ने शेरपुर वाले मामले में नई मंडी थानाध्यक्ष से मिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

आशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर- आज हिन्दू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में दर्जनों हिन्दू संगठन नई मंडी थाने पहुंचे जहाँ उन्होंने गांव शेरपुर वाले प्रकरण में नई मंडी इंस्पेक्टर बब्लू वर्मा से भेंट कर कार्यवाही पर जानकारी ली और कहा की कुछ असामाजिक तत्व वहाँ का माहौल खराब करना चाहते है हम चाहते है की ऐसे लोगों पर एक बार सख्त कार्यवाही पुलिस की ओर से हो जाए तो इनको सबक मिल जायेगा वहीं इंस्पेक्टर बब्लू वर्मा ने सभी को आश्वासन दिया और कहा की आरोपी क़ोई भी हो बक्शा नहीं जायेगा हम किसी भी क़ीमत पर माहौल खराब नहीं होने देंगे।

इस मौके पर- महंत कन्हैया दास गिरी जी,महंत रविवार गिरी जी,जीतेन्द्र प्रधान, सुरेंद्र चेयरमैन,मुनेश कुमार,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष देशराज चौहान, युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुर्जर,विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला महामंत्री एड. वैभव यादव,अंजेश गुर्ज़र,सौरव राय,वाशु शर्मा,शिव कुमार,मनोज सिंह,आकाश कुमार,नीरज सैनी,चेतराम सैनी,कमल कुमार, शीशपाल आदि उपस्थित रहे।

श्री बालाजी मंदिर कमेटी की अधिसूचना पर चुप्पी?,मंदिर कमेटी विवाद पहुँचा थाने, लिया गया भीम फैसला

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर में पिछले कई दिनों से विवादों में चल रही श्री बाला जी धाम कमिटी की आपसी खीच तान आखिर कार थाने तक पहुंच गई। जिसके बाद दो फाड़ हुई इस कमेटी ने थाना नई मंडी में एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लिखित फैसला कर बाला जी जन्मोत्सव यात्रा धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया जिसमे दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति में सबसे ज्यादा चर्चाओं का विषय बने रहे समाजसेवी भीम कंसल।

मुज़फ्फरनगर में हर वर्ष लोगो के बीच आस्था और आकर्षण का केंद्र बनने वाली एशिया की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा इस बार शुरू होने से पहले कई बार विवादों में दिखाई दी जिसकी वजह तो कई रही लेकिन विवाद उत्पन्न होने की मुख्य वजह रही मंदिर के कोष की जानकारी नहीं देने से पैदा हुआ रोष, और कमेटी के चुनाव के लिए दिए गए तय समय पर चुनाव कराने व नहीं कराने आदि को लेकर दो फाड़ कमेटी का विवाद।

पहले ये विवाद मंदिर परिसर तक ही सिमित था लेकिन अब जब ये पूरा मामला मंडी थाने में पंहुचा तो कुछ बिंदुओं को लेकर फैसला किया गया है। जिसकी अगवाई प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने की। प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी। इसके बाद तय किया गया कि विधिवत रूप से बालाजी शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जन्मोत्सव - 2024 कार्यक्रम में आपसी समझौते के दौरान संस्थापक / संरक्षक चन्द्रकिरण गर्ग, सुरेश चन्द बसल व अध्यक्ष हरिशंकर तायल के साथ भीम सैन कसल मौजूद रहे। जिन बिंदुओं पर समझौता हुआ वो बिंदु

हैं।

1. शोभायात्रा 23.04.2024 का निकालने का सम्पूर्ण कार्य संस्थापक / संरक्षक चन्द्रकिरण गर्ग एवं सुरेश चन्द बंसल के द्वारा सम्पन्न होगा।

2. सम्पूर्ण मन्दिर की गर्भ गृह सेवा 03 दिन 22.04.2024 की रात 9 बजे से 25.04.2024 की रात 9 बजे तक की सभी सेवायें अध्यक्ष हरिशंकर तायल के द्वारा की जायेगी।

3. 24.04.2024 जागरण का कार्य भीम सैन कंसल की देखरेख में होगा।

4. 25.04.2024 में भण्डारे की सभी कार्य की व्यवस्था अध्यक्ष हरिशंकर तायल की होगी।

5. दोनों पक्षों में किसी को आरोप-प्रत्यारोप नहीं करेगा। किसी भी समस्या के लिए भीम सैन कंसल से सम्पर्क करेंगे।

6. जन्मोत्सव में जितनी भी धनराशि (गल्ला रसीद, रथ एवं अन्य किसी प्रकार से आने वाल धन) भीम सैन कंसल के पास रहेगा।

7. सभी प्रकार के भुगतान की जिम्मेदारी भीम सैन कंसल की होगी।

8. भीम सैन कंसल सभी कार्यों में सहयोग के लिए निम्न व्यक्तियों को अपने साथ रख सकते है-

1. जे०पी० गोयल.

2. योगेश गोयल.

3. विकास अग्रवाल (कन्नू)

4. पराग कंसल

9. भीमसैन कंसल व्यवस्था की देखरेख के लिए कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र है।

बसपा सरकार बनी तो 'पश्चिमी यूपी' होगा अलग राज्य : मायावती

मुजफ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार बनी तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का काम किया जाएगा।

राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करने से पहले मायावती ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दौरान मुजफ्फरनगर में कोई दंगा नहीं हुआ। पिछली सपा सरकार के दौरान मुजफ्फरनगर में इतनी दहशत पैदा हो गई थी कि मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थे। इस कारण अति पिछड़ा वर्ग से उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया था।

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कम बोलने में विश्वास करती है। इसलिए घोषणापत्र जारी नहीं करती। उत्तर प्रदेश में चार बार की बसपा सरकार के दौरान पार्टी ने कोई घोषणा पत्र जारी नहीं कर ऐतिहासिक काम किया है। यदि बसपा की सरकार बनी तो वह जमीन पर उतरकर ठोस काम करगी। बेरोजगारी और महंगाई दूर करने की भी बात कही गई है। धर्म के नाम पर मुस्लिम समुदाय का उत्पीड़न भी रोका जाएगा।

इसके अलावा सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी का कांग्रेस, भाजपा या किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन में नहीं है। बल्कि अपने ईमानदार कार्यकतार्ओं के दम पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा ने टिकटों में सभी समुदाय के लोगों को भागीदारी दी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की दस साल की सरकार में पूंजीपतियों को ही लाभ मिला है। अब भाजपा की बयानबाजी नहीं चलने वाली है। भाजपा की मानसिकता भी संकीर्ण है।

भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर पथराव, दर्जन भर गाड़ियों के शीशे तोड़े, भगदड़ मची
अशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर की खतौली क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा से तीसरी बार मैदान में उतरे डा. संजीव बालियान के काफिले पर अज्ञात भीड़ ने उस समय पथराव कर दिया जब वे गांव में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रहे थे। खड़ी गाड़ियों पर किये गये पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कई गांवों में केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के खिलाफ आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान शनिवार को अपने चुनाव प्रचार की कड़ी में खतौली क्षेत्र में पहुंचे थे। शनिवार को ही खतौली कस्बे में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन होना था। सायं करीब 8 बजे के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर में एक सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान जब केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ग्रामीणों से मिलकर अपने द्वारा किये गये कामों को बता रहे थे, उसी वक्त एक भीड़  वहां पहुंची और केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।

इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, भीड़ में ही शामिल कुछ युवकों ने बाहर खड़ी केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के काफिले में    शामिल गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसे देखकर यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कोई इधर को भागने लगा तो काई उधर को। तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। कुछ ही देर में एसपी सिटी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि पथराव करने वालों की पहचान कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी।
मुजफ्फरनगर में मुख्य आरक्षी ने शिक्षक की गोली मारकर की हत्या, शिक्षकों का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रविवार की आधी रात को तम्बाकू को लेकर हुए विवाद पर मुख्य आरक्षी ने सहायक अध्यापक को गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। इधर इस घटना के बाद शिक्षकों ने घटना की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लामबंद होना शुरू हो गये हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति ने बताया, मऊ जिला के रहने वाला मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश बनारस में पुलिस लाइन में तैनात हैं। रविवार को वह एक दरोगा के साथ कंटेनर से यूपी बोर्ड की परीक्षा के पेपर लेकर एसडी इंटर कॉलेज आया था। उनके साथ चंदौली निवासी सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद थे।

सोमवार की रात करीब 1:30 बजे कंटेनर कॉपियां कॉलेज पहुंची। कॉलेज का गेट बंद होने के कारण कंटेनर को बाहर खड़ाकर सभी आराम करने लगे। ड्राइवर के केबिन में दरोगा, एक अन्य अध्यापक थे। जबकि पीछे मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश, सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आराम कर रहे थे।

शिक्षकों का कहना है कि मुख्य आरक्षी नशे में था और वह बार-बार सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार से तम्बाकू की मांग कर रहा था। उसने जब तम्बाकू देने से मना कर दिया तो दोनों में विवाद हो गया। इसकी शिकायत सहायक अध्यापक ने मोबाइल पर आगे बैठे दरोगा से भी की। मामले की जानकारी पर जब तक दरोगा केबिन से उतरकर पीछे आते इसी बीच मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश ने सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार पर कार्बाइन से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया।

सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपित मुख्य आरक्षी को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी सिटी ने बताया कि तम्बाकू के विवाद में मुख्य आरक्षी ने सहायक शिक्षक की हत्या की है।

लखनऊ और मुजफ्फरनगर के शिक्षकों का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर जिले में शिक्षक हत्याकांड को लेकर प्रदेश भर में माध्यमिक शिक्षा परिषद के तमाम शिक्षक आक्रोशित है। इसी के तहत लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने कॉलेज गेट में विरोध प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर में भी शिक्षकों ने कामकाज ठपकर सड़पर पर धरने में बैठ गए हैं। हत्यारे सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सिसौली किसान भवन में आयोजित मासिक किसान पंचायत

अशीष कुमार,मुजफ्फरनगर/सिसौली। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज किसान भवन में आयोजित मासिक किसान पंचायत में बोलते हुए किसानों को तंग करने वाले विधुत कर्मियों को चेतावनी दी है कि बिजली वाले ध्यान से सुन लें, देश में आचार संहिता लगी है, कोई कर्फ्यू नहीं लगा, इसलिए किसानों को परेशान किया तो इलाज कर दिया जाएगा।

उन्होंने भाकियू पदाधिकारियों को भी हिदायत दी है कि ज्यादा फोटोबाजी के चक्कर में ना पड़ें और जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए भाकियू को मजबूत कर नये मेंबर बनायें और किसान हित में काम करें।

भाकियू की किसान राजधानी सिसौली में मासिक किसान पंचायत में बोलते चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि अगली मासिक बैठक लोकसभा चुनाव के चलते नहीं होगी, मतदान संपन्न होने के पश्चात मासिक बैठक की तिथि घोषित कर दी जाएगी

उन्होंने भाकियू पदाधिकारियों से कहा कि किसानों को आगे बढ़ाने का काम करें और खुद फोटो खिंचवाने के ज्यादा चक्कर में ना पड़ें। किसी भी सभा या यात्रा स्टेज पर बैठने की लालसा में ना रहे।

मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। किसान भवन में मासिक बैठक का भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजन किया गया। जिसमे किसानो की समस्यायो क़ो लेकर रणनीति बनाई गई।

पंचायत का संचालन ओमपाल मलिक व अध्यक्षता ठाकुर जगत सिंह ने की।

पंचायत में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत,जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, जहीर फारूकी पुरकाजी चैयरमेन, चौधरी वीरेंदर लाटियान, गौरव टिकैत, मोमिन त्यागी,सतेंद्र पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

पुलिस और आबकारी ने पकड़ी 40 लाख की शराब

अशीष कुमार, मुजफ्फरनगर। जनपद में बुढाना पुलिस व आबकारी टीम ने पंजाब से गुजरात जा रही लोकसभा चुनाव में खपत होने वाली शराब पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने चेकिंग में 10 टायर ट्रक व एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित दो अंतर्राज्यीय शराब सप्लायरों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने 10 टायर ट्रक से 535 पेटी इंपीरियल ब्लू पंजाब मार्का की शराब बरामद की। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। अंतर्राज्यीय दोनों शराब सप्लायर पंजाब के निवासी है जो गुजरात यूपी बंगाल सहित बिहार, झारखंड में ऑन डिमांड शराब की सप्लाई किया करते थे।

मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुढाना पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से अंतर्राज्यीय शराब सप्लायरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर शराब सप्लायरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अंतर्राज्यीय दोनों शातिर शराब सप्लायरों के कब्जे से 10 टायर ट्रक व एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पकड़ी जिसकी चेकिंग में पुलिस ने ट्रक के अंदर से 535 पेटी इंपीरियल ब्लू पंजाब मार्का बरामद की। आपको बता दे की शातिर अंतर्राज्यीय दोनों शराब सप्लायर मनी राणा और गुरु आशीष पंजाब के निवासी है।

जो उत्तर प्रदेश गुजरात सहित कई राज्यों में ऑन डिमांड शराब की सप्लाई बड़े पैमाने पर ट्रको में प्लाई बोर्ड के नीचे छुपा कर किया करते थे। बहराल आरोपियों की माने तो लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही बिहार में शराब की डिमांड बढ़ गई है और हम यह शराब ट्रक में प्लाई बोर्ड के नीचे छुपा कर उत्तर प्रदेश हरियाणा के रास्ते से ले जाकर अलग-अलग कई राज्यों में सप्लाई करते थे।

पुलिस ने दोनों शराब सप्लायरों के कब्जे से ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है उन दोनों गाड़ियों पर यह शराब सप्लायर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब सप्लाई के कामो को ऑन डिमांड पर किया करते थे। फिलहाल पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर शराब माफियाओं पर हुई कार्रवाई के बाद दोनों शराब सप्लायरों को सलाखों के पीछे भेज दिया तो वहीं अभी भी इस मामले में तीन और अन्य पंजाब और हरियाणा के निवासी व्यक्तियों के तार भी इस शराब सप्लाई से जुड़े हुए बताए गए हैं जिस पर पुलिस अभी काम कर रही है।

लोकसभा चुनाव को लेकर क्रांति सेना ने बुलाई बैठक

अशीष कुमार,मुज़फ्फरनगर ।में क्रांति सेना के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे लोकसभा सीटों से दावेदारों के आवेदनो के साथ ही उनको चुनाव लड़वाने को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से उनके सुझाव भी मांगे गए।

क्रांति सेना के प्रकाश चौक स्तिथ कार्यालय पर पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में लोकसभा चुनाव के विचार मंथन किया गया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में हर पार्टी में कोई ना कोई चुनाव लड़ने के लिए अपने दावेदारी पेश कर रहा है उसी कड़ी में क्रांति सेना में भी मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर और मुरादाबाद से कई लोगों ने अपने आवेदन क्रांति सेना के शीर्ष नेतृत्व को भेजे हैं जिन को लेकर पदाधिकारियों की बैठक कर विचार विमर्श किया गया।

और सुझाव रखे गए बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि पदाधिकारीयों ने जो सुझाव दिए हैं वह वास्तव में सराहनीय है उन्होंने कहा कि आज तक संगठन द्वारा जिस सत्तारूढ़ दल का समर्थन किया गया उसने चुनाव बाद किसी की सुध बुध भी नहीं ली और सभी के सुझाव राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करा दिए जाएंगे और जो भी उनका निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा बैठक में डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार रखे और संगठन की मजबूती पर बल दिया इस अवसर पर किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने भी बैठक में अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि संगठन का पुराना इतिहास रहा है।

संगठन न तो कभी कमजोर था और न ही कभी कमजोर होगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए इस बात की अनुभूति भी करा दी जाएगी कि और जो भी निर्णय है पार्टी हाईकमान का होगा वह शिरोधार्य होगा क्रांति सी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि उन्होंने अपना आवेदन पत्र पार्टी हाई कमान ललित मोहन शर्मा को भेज दिया है।

अब यह कार्य उनका है कि वह चुनाव लड़ने के लिए उन्हें आदेशित करते हैं या अन्य को जो भी निर्णय हाई कमान का होगा वो सर्वमान्य है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने हाईकमान व सभी पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया और आशावस्त कराया की पूर्व से भी अधिक अथक परिश्रम के साथ संगठन के प्रचार प्रसार का कार्य कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष शरद कपूर द्वारा किया गया और मुख्य रूप से रूप से प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल किसान क्रांति सेना मंडल सचिव अनिल चौधरी जिला महासचिव देवेंद्र चौहान जिला कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर आशीष शर्मा प्रदीप करी सुनील सैनी वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ अंजू त्यागी नगर अध्यक्ष नेहा गोयल जिला मीडिया प्रभारी अनोखी देवी नरेंद्र शर्मा सहेंद्र कश्यप दीपक धीमन योगेंद्र सैनी शैलेंद्र विश्वकर्मा नरेश सैनी नगर अध्यक्ष खतौली नवदीप धीमान आदि।

सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में की गई किडनी की सफल सर्जरी, निकाला गया 40-40 का ट्यूमर

अशीष कुमार,मुजफ्फरनगर/गुरुग्राम। एक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम के डॉक्टरों की टीम ने सफल नेफ्रेक्टोमी सर्जरी की है. डॉक्टर शलभ अग्रवाल के नेतृत्व में ये एडवांस पार्शियल नेफ्रेक्टोमी सर्जरी 40 वर्षीय पुरुष मरीज की हुई है जिनकी किडनी में मास पाया गया था. सर्जरी के जरिए न सिर्फ बड़ा ट्यूमर निकाला गया बल्कि मरीज की किडनी और उसकी फंक्शनिंग को भी बचाया गया.

किसी स्वास्थ्य समस्या के चलते जब इस मरीज ने अपना अल्ट्रासाउंड कराया तो किडनी में परेशानी की बात सामने आई. बाद में गहन जांच पड़ताल में 40-40 मिमी के ट्यूमर का खुलासा हुआ. इस ट्यूमर ने किडनी के ऊपरी आधे हिस्से पर कब्जा किया हुआ था. हालत ऐसी थी कि मरीज को तुरंत मेडिकल हेल्प की आवश्यकता थी।

इस मरीज को अन्य अस्पतालों ने किडनी निकालने की सलाह दी थी क्योंकि ट्यूमर ज्यादातर हिस्से में फैल चुका था. लेकिन मरीज की उम्र ज्यादा नहीं थी और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति भी थी कि किडनी के फंक्शन को सुचारू रखा जाए जिसके लिए उन्होंने वैकल्पिक इलाज तलाशा।

ये मरीज गुरुग्राम के सीके बिरला अस्पताल में आए और यूरोलॉजी के कंसल्टेंट डॉक्टर शलभ अग्रवाल और उनकी एक्सपर्ट मेडिकल टीम को दिखाया. मरीज की व्यापक जांच पड़ताल की गई और किडनी के फंक्शन को बचाते हुए ट्यूमर निकालने के मकसद से आगे बढ़ा गया. हालांकि, ट्यूमर के साइज और लोकेशन की वजह से मामला काफी चुनौतीपूर्ण था।

डॉक्टर शलभ अग्रवाल के नेतृत्व में मरीज की लेफ्ट पार्शियल नेफ्रेक्टोमी सर्जरी की गई. ये एक ऐसी सर्जिकल तकनीक है जिसमें सिर्फ ट्यूमर को निकाला जाता है और किडनी का अन्य हिस्सा सुरक्षित बाकी रहता है. मरीज की अच्छी रिकवरी के लिए सर्जरी के बाद डीजे स्टेंटिंग की गई।

इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद हालांकि मरीज को शुरुआत में हाई ब्लड प्रेशर और पेट में दर्द जैसी शिकायत हुई लेकिन अब मरीज की पूरी तरह से रिकवरी हो रही है. सफल सर्जरी से न सिर्फ उनकी स्वास्थ्य चिंताएं दूर हो गई हैं बल्कि उनकी किडनी के फंक्शन भी सही हैं. ये केस सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम की सफलता में एक मील का पत्थर है।

मरीज के रिजल्ट पर डॉक्टर शलभ अग्रवाल ने संतुष्टि जाहिर की और कहा, ''किडनी फंक्शन को बचाना काफी अहम होता है, खासकर युवा मरीजों में. ये एडवांस पार्शियल नेफ्रेक्टोमी सर्जरी सफलता के साथ पूरी करने और मरीज के जीवन को बेहतर बनाने पर हमारी टीम गौरवान्वित है।''

सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम मेडिकल इनोवेशन के मामले में हमेशा से आगे रहा है. यहां मरीजों को लेटेस्ट सर्जिकल तकनीक की मदद बेस्ट केयर दी जाती है और मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार को सुनिश्चित किया जाता है।

मुजफ्फरनगर के फुलत में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में तीन की मौत, एडीजी ने लिया जायजा

मुजफ्फरनगर। रतनपुर थाना क्षेत्र के फुलत गांव में अनुसूचित जाति के दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई। मंगलवार की देर रात दो लोगों की मौत के बाद बुधवार को अस्पताल में तीसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई। तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने दोनों पक्षों के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने फुलत गांव का निरीक्षण किया और अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। फुलत गांव में अनुसूचित जाति के अंकित पुत्र राजू और पड़ोसी हरिमोहन की बेटी मीनाक्षी ने करीब दस माह पहले गांव से फरार होकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस समय दोनों मेरठ में रह रहे थे। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश शुरू हो गई।

थाने में तहरीर भी दी गई थी। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद भी हरिमोहन पक्ष के लोगों ने अंकित को गांव में नहीं आने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को अंकित अपने परिवार में सगाई समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच गया। देर रात हरिमोहन पक्ष के लोगों ने अंकित को गांव में देख लिया। इस पर हरिमोहन और उसके दो बेटों रोहित व राहुल ने अंकित को घेर लिया। इसके बाद अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद राजू पक्ष के लोगों ने तीनों पिता-पुत्रों को गोलियों से भून दिया। जिसमें से रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरिमोहन और राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार को घायल राहुल की भी मौत हो गई। ऐसे में गांव में तिहरा हत्याकांड होने से हड़कंप मच गया। गांव में नाई की दुकान चलाता था अंकित फुलत गांव में मृतक अंकित नाई की दुकान चलाता था। उससे कुछ ही दूरी पर मीनाक्षी का घर था। यहां से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। परिजनों के विरोध के बाद दोनों गांव से फरार हो गए और कोर्ट मैरिज कर ली।

इसके बाद से ही दोनों मेरठ में रह रहे थे। एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने बुधवार को मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के साथ फुलत गांव जाकर हालात का निरीक्षण किया। एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बुधवार को राजू पुत्र फूल सिंह ने दूसरे पक्ष के हरिमोहन पुत्र धर्मपाल, मीना पत्नी हरिमोहन तथा उसके तीन बेटों राहुल, सचिन तथा रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। दूसरे पक्ष की ओर से मृतक रोहित के चाचा गोर्वधन पुत्र धर्मपाल ने दूसरे पक्ष के राजू पुत्र फूल सिंह तथा उसके चार बेटों अंकित, बबलू, जोशी व मोनू के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए। पुलिस ने पहले ही राजू, मोनू, गोवर्धन को हिरासत में ले चुकी है।