सोनमणि बोरा को मिली पोस्टिंग, GAD ने जारी किया आदेश

रायपुर- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सोनमणि बोरा को राज्य सरकार ने पोस्टिंग दी है। उन्हें आदिम जाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गाय है। नरेंद्र दुग्गा के पास ये पहले ये प्रभार था, लेकिन अब वो सिर्फ कमिश्नर ट्राइबल रह जायेंगे। 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हाल ही लौटे हैं।

स्टार्टअप के माध्यम से निगम ने 20 महिलाओं को स्विगी में दिलाया रोजगार, बीमा रहेगा, लोन भी मिल सकेगा

रायपुर-  रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में स्टार्टअप योजना के तहत 20 महिलाओं को फूड डिलवरी एजेंसी स्विगी में रोजगार दिलाया गया। दूसरी अन्य महिलाओं को भी स्विगी के साथ ही जोमेटो में भी काम दिलाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है।

निगम के एनयूएलएम की प्रभारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही, कंसल्टेंट मिशन मैनेजर सुषमा मिश्रा तथा महिला समूहों की महिलाओं के साथ आज शाम निगम मुख्यालय में बैठक ली गई। जिसमें स्विगी में कार्य करने के इच्छुक महिलाएं भी शामिल थी। महिला समूहों के माध्यम से ही बेरोगार और काम करने की इच्छुक महिलाओं को खोजकर यहां लाया गया था।

स्विगी के दो अधिकारियों ने इस दौरान फूड डिलवरी के कार्य को समझाया। करीब 9 घण्टे तक हर दिन का कार्य होगा। आर्डर मिलते ही होटलों से फूड लेकर आर्डर करने वाले तक फूड पहुंचाने के लिए बताया गया। साथ ही ये भी बताया गया कि इस कार्य में ना के बराबर जोखिम रहेगा। यदि कस्टमर बदतमीजी भी करेगा तो तत्काल उनकी मदद के लिए कम्पनी तैयार रहेगी। आर्डर के मुताबिक ये महिलाएं हर दिन 500 से लेकर 900 रुपए तक कमाई कर सकती हैं। उस दिन का वेतन अगले दिन सुबह उनके खाते पर डाल दिया जाएगा। उनका हेल्थ इंश्योरेंस रहेगा। अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर महिलाएं कम्पनी से 50 हजार तक लोन भी ले सकेंगी। ये महिलाएं शाम तक ही कार्य करेंगी तथा सप्ताह में एक दिन अवकाश भी रहेगा।

ये कार्य करने के लिए इच्छुक 40 महिलाएं आई थी। जिसमें से 20 महिलाओं का चयन उनके पास वाहन चलाने के लाइसेंस होने कार्य करने की ललक को देखते हुए किया गया। उन्हें आज ही स्विगी की टी शर्ट तथा किट देकर कार्य से जोड़ा गया।

सक्ती जेठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा कल

सक्ती- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 अप्रैल को सक्ती जेठा आगमन की तैयारी जोर शोर से हो रही है। उनकी आमसभा के लिए मैदान में कई डोम पंडाल एवं हेलीपैड बनाये जा रहे हैं। टेंट के ठेकेदार ने बताया कि तीन डोम पंडाल बनाये जा रहे है। प्रत्येक डोम पंडाल की साइज 50 हजार वर्ग फीट है। पंडाल के सामने भव्य मंच भी तैयार किया जा रहा है।

पीएम के आगमन को लेकर एसपी कार्यालय के समीप तीन हेलीपैड बनाया जा रहा है। पंडाल के पास एक हेलीपैड बनाया जा रहा है। वहीं एक हेलीपैड पहले से ही बना हुआ है। कुल पांच हेलीपैड की तैयारी है। तीन डोम पंडाल में लगभग अस्सी हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में उत्साह है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सभा स्थल का मुआयना कर रहे हैं। सभा स्थल में अधिकारियों का जमावड़ा लग रहा है। वे अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं।

सभा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जयकिशन केडिया बाराद्वार, अनूप अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, रामनरेश यादव, भवानी तिवारी, घनश्याम साहू, अंकित अग्रवाल, प्रेम पटेल, आदित्य अग्रवाल, एवं अन्य पदाधिकारी जुटे हुये हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 12 विधानसभा का कलस्टर बनाया गया है। इसमें जांजगीर-चांपा लोकसभा के सभी आठ विधानसभा और रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा और कोरबा जिले के एक विधानसभा शामिल है। सभी विधानसभा से लगभग दस – दस हजार कार्यकर्ता व आमजन की कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। पार्टी के पदाधिकारी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। रविवार को जांजगीर चांपा लोकसभा के प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी और संभागीय प्रभारी अनुराग सिंह देव ने भाजपा जिला कार्यालय सक्ती में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने व्यवस्था और तैयारी के संबंध में निर्देश दिए ।

प्रधानमंत्री की आमसभा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी। अभी से स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंच गए हैं और सभा को लेकर व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी लगातार एसपी और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

रायपुर से दुर्ग जाने-आने वालो के लिए जरूरी खबर… 8 दिनों के लिए बंद रहेगा ये ब्रिज

रायपुर-  97 करोड़ के सुपेला चन्द्रा-मौर्या ओवरब्रिज में खामी आने की वजह से गर्डर की बेयरिंग को बदला जाएगा. इसे बदलने के लिए दिल्ली से इंजीनियर आएगा. इस ब्रिज में सोमवार से 8 दिनों तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

ट्रफिक पुलिस के मुताबिक कुम्हारी ओवर ब्रिज कार्य पूर्ण करने के पश्चात सुपेला चंद्रा मौर्या ओवर ब्रिज के रायपुर से दुर्ग मार्ग में आई तकनीकी खामी को दूर करने के लिये सोमवार से ब्रिज के ऊपर मरम्मत कार्य किया जाना है. इस वजह से ब्रिज के दोनों मार्ग से आवागमन पूर्ण से बंद रहेगा. इस दौरान सभी वाहन ब्रिज के नीचे सर्विस रोड से गुजरेंगे.

निर्माण एजेंसी के द्वारा मरम्मत कार्य 29 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है. यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग- भिलाई) ने आम नागरिकों से अपील कि है की पॉवर हाउस से नेहरू नगर आने जाने के अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, हाइवे मार्ग का प्रयोग करने से बचें.

सालभर में ही गर्डर की बैरिंग खराब

सुपेला से चन्द्रा-मौर्या तक फ्लाईओवर 1.5 किलोमीटर लंबा है. वर्ष 2019 में निर्माण कार्य शुरु हुआ था. मार्च 2023 में इसे भारी वाहनों के लिए खोला गया था लेकिन वर्षभर में ही गर्डर के नीचे लगी बैरिंग खराब हो गई.

आज प्रदेश में कई जगह अंधड़-बारिश संभव

रायपुर- प्रदेश में सोमवार को भी आंधी, बारिश की संभावना बताई गई है. रविवार को बस्तर के कुछ इलाकों में 2 सेंटीमीटर तक बारिश हुई. अनुमान है कि अब मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा होगी.

मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक है. 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है.

कांग्रेस नेता नवाज खान की तलाश में जुटी पुलिस, 28 लाख की आर्थिक गड़बड़ी का है मामला

राजनादगांव- कांग्रेस नेता और पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान की डोंगरगढ़ पुलिस तलाश कर रही है. इस पर पुलिस का कहना है कि छिपा सोसायटी के सहायक प्रबंधक गोवर्धन वर्मा (45 वर्ष) ने बीते 24 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. जांच में पुलिस ने लगभग 28 लाख रुपये की आर्थिक गड़बड़ी पाई गई. साथ ही कुछ किसानों को अनियमित लोन भी दिया गया है.

जिसको लेकर डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया था. जिस पर नवाज खान ने कहा कि सुबह 11 बजे आ रहा हूं. लेकिन आज सुबह 11 बजे के बाद से नवाज का मोबाइल बंद आ रहा है और वो कहीं फरार है. नवाज खान को कथन के लिए थाने बुलाया जा रहा था लेकिन वह थाने नहीं पहुंचे. फिलहाल पुलिस नवाज खान की तलाश कर रही है.

2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन मार्गों में यातायात रहेगा बाधित

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम के दौरान रायपुर विवेकानंद हवाई अड्डे आने जाने वाले मार्ग बाधित रहेंगे. 23 अप्रेल को शाम 06 से 08 बजे के बीच माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौक से भगत सिंह चौक जी.ई रोड होकर राजभवन आने वाले रास्ते और 24 अप्रेल को सुबह 08 से 10 बजे के बीच इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाने वाला मार्ग समेत राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

1. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैंप से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.

2. जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.

साथ ही 23 अप्रेल 2024 को पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम के दौरान इस सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शाम 04 बजे से दिनांक 24 अप्रेल सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर सामान्य आवागमन बाधित रहेगा :-

1. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर

2. खजाना चौक से राजभवन की ओर

3. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर

4. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर

5. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर

प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात बाधित रहेगा. असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम, सुरक्षित आवागमन करने की एडवायजरी जारी की है.

हमारी नीति भी ठीक है, नियत भी ठीक है, पूरी कांग्रेस पार्टी शराब के पैसे से चली : सीएम साय

पंडरिया- कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है। लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये। आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है-आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। जब तक छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी। महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा। कवर्धा के कोदवागोडान, पंडरिया में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ये बातें कही।

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है। ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लबरा पार्टी है, ठगरा पार्टी है। कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। शराब के दो काउंटर थे, एक काउंटर का पैसा कांग्रेस सरकार को जाता था, दूसरे काउंटर का पैसा सोनिया-राहुल-प्रियंका के पास जाता था। पूरी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के शराब के पैसे से चली। तभी तो छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 में कांग्रेस को सरकार से आउट कर दिया।

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया। जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं। छः महीने से एक साल हो गए उनका जमानत नहीं हो रहा है। आज भी कई भ्रष्ट अधिकारी जेल गए हैं। ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है। कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है, खाता खोलने भी नहीं देना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 55 से 60 वर्षों तक देश में राज किया। लेकिन आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया। उसे केवल बंधुआ मजदूर समझा, वोट बैंक समझा। जबकि भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया, कर रही है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल जी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहाँ आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की कोई कमी नहीं होती है। अगर कांग्रेस आदिवासियों की चिंता करती तो पहले ही उनके लिए अलग से मंत्रालय का गठन कर देती, लेकिन नहीं किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज एक आदिवासी परिवार की बेटी, बहन द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दायित्व नरेंद्र मोदी ने मुझे सौंपा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही सम्भव है। क्योंकि भाजपा में लोकतंत्र है, कार्यकर्ताओं का सम्मान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव देश के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया। उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है इसलिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। ये चुनाव मोदी के नेतृत्व में भारत 2029 तक दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बने इसका चुनाव है। इसलिए आप सभी भाई संतोष पांडेय को पुनः सांसद बनाइये, ये आग्रह करने आया हूँ।

विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ संसाधन से परिपूर्ण राज्य है। यहाँ लोहा, टिन, बाक्साइट, कोयला सब है। 100 प्रकार के वनोपज से भरपूर है। यहाँ की धरती-माटी उर्वरा शक्ति से भरपूर है। यहाँ के किसान मेहनतकश हैं। इसलिए आप सभी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताएं। चुनाव के बाद प्रदेश में जनहित का सभी काम सांय-सांय होगा। क्योंकि हमारी नीति भी ठीक है, नियत भी ठीक है। हमारी सरकार प्रदेश में विकास की गंगा बहाएगी। इसके लिए आप सभी का आशीर्वाद मांगने आया हूँ।

सीएम साय ने कहा कि जब से प्रदेश में हमारी सरकार बनी है हमने मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया। आज किसान, महतारी, आदिवासी सबका विकास हो रहा है। रामलला दर्शन योजना भी शुरू हो चुकी है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हमने दो महीने का किश्त भी माताओं-बहनों को दिया है। उन्होंने कहा कि हर महीने के पहले सप्ताह में योजना की किश्त दे दी जाएगी, मैंने प्रदेश के वित्त मंत्री को 7 से 8 तारीख नहीं होने की बात कही है।

जनसभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूज्य राजीव लोचन महाराज, विधायक गण भावना बोहरा, धरमजीत सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक साहू, रामकुमार भट्ट, पूर्व विधायक सियाराम साहू, सीताराम साहू, समुंद बाई कुर्रे, रुपेश जैन, नंदलाल चंद्राकर सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- एक तरफ अयोध्या में प्रभु राम हुए विराजमान, दूसरी तरफ यूपी के माफिया और अपराधियों का हो गया ‘राम नाम सत्य

बिलासपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में सभा को संबोधित किया. विशाल सभा के मंच से सीएम योगी बीजेपी के प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार किया. वहीं मंच पर मंत्री दयालदास बघेल, विधायक सुशांत शुक्ला, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल समेत क्षेत्र के विधायक और बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक तरफ अयोध्या में प्रभु राम साक्षात विराजमान हो गए हैं और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के माफिया और अपराधियों का “राम नाम सत्य है” भी हो गया है.

सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. ननिहाल किसे अच्छा नहीं लगता, 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए हैं. यूपी में जितना उत्साह है उससे ज्यादा उत्साह छग में है. ये काम कांग्रेस कर पाती क्या ? कांग्रेस ने राम और कृष्ण के अस्तित्व को ही नकार दिया. सनातन संस्कृति को बचाने के लिए यहां के लोगों ने बीड़ा उठाया. राम मंदिर बन गया, तो कांग्रेसी कहते है राम तो सबके हैं. जहां कांग्रेस की सत्ता आती है, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, उग्रवाद का बढ़ावा दिया. धारा 370 का प्रावधान कर दिया, जिसे बीजेपी सरकार ने हटाया.

सीएम योगी ने आगे कहा कि कश्मीर से धारा 370 हट गया, अब आतंकवाद पनप नहीं पाएगा. अब पटाखा जोर से फुट जाए तो पाकिस्तान कहता है, मेरा हाथ नहीं है. पाकिस्तान अगर ऐसा करेगा तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. पाकिस्तान की आबादी यूपी से भी कम है, लेकिन वहां के लोग भूखों मर रहे हैं. यहां पीएम मोदी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल दे रहे हैं. गरीब के लिए आवास है, आपकी आस्था के लिए अयोध्या में राम मंदिर है.

गलत वोट से घोटाले होते हैं – सीएम योगी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस का पेट इतना बड़ा है, जो कभी भरने वाला नहीं है. कांग्रेस समस्या है, जिसका बीजेपी समाधान है. सही वोट तो सही सरकार, सही सरकार तो सही निर्णय. गलत वोट से घोटाले होते हैं. कोयला, शराब और पीएससी घोटाला होता है. घोटालों की श्रृंखला कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. उन्होंने कहा कि सही वोट का असर उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है. 7 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, कोई कर्फ्यू नहीं लगा. अयोध्या में त्रेतायुग की वापसी हुई है. देश को विकसित भारत बनाने के लिए देश में डबल इंजन का मॉडल होना चाहिए.

छत्तीसगढ़ में फिर झूठ बोलकर गई…’, प्रियंका गांधी के दौरे पर सांसद सुनील सोनी ने कसा तंज, कहा- पूर्व सीएम बघेल ने बिछाई थी गुलाब की पंखुड़ियां,

रायपुर- रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनांदगांव दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आई और फिर झूठ बोलकर जा रही है. वो जब पिछली रायपुर आई थीं तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गुलाब की पंखुड़ियां बिछाए थे. अब वो कांटे बन चुके हैं. साथ ही कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटा है. रेत, भू, शराब, कोल माफिया को संरक्षण दिया. संस्कृति की बात करके प्रदेश को अपराधियों का गढ़ बना दिया. हमारी सरकार ने इसपर लगाम लगाना शुरू किया. फर्जी नक्सलियों के एनकाउंटर की बात भूपेश बघेल कहते हैं. भूपेश बघेल कितने नक्सलियों को पहचानते है ? देश के अंदर भरम फैलाना, झूठ बोलना देश के विरोध में खड़े लोगों के साथ होना कांग्रेस पार्टी की आदत है. बीजेपी गलती को ठीक करते हुए सरकार की शुरुआत की है. महतारियों के जीवन में परिवर्तन महतारी वंदन योजना के जरिये आया है. घोटाले को संरक्षण की बात करके प्रियंका गांधी गई. गौठान में सैकड़ों का घोटाला हुआ, वो रोजगार मिला कहती हैं. प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के लोग को नासमझ समझती है. छत्तीसगढ़ की जानता समझती है वो पातिवर्तन करने में सक्षम है.

सांसद सुनील सोनी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी विकसित भारत बन रहा है. पीएम आवास, सिलेंडर, बिजली कनेक्शन, नल संपूर्ण सहयोग पीएम मोदी देते हैं. ये पच नहीं रहा है. अग्निपथ योजना में नौजवान सेना में शामिल हो रहे है. वो इसे हटाने की बात कर रहे हैं. मंदिर हमने बनाया राम राज्य की कल्पना किए लेकिन राम मंदिर के आमंत्रण को इन्होंने ठुकरा दिया. डबल इंजन की सरकार है 3 महीने में मोदी की गारंटी पूरी हुई है. लोग कांग्रेस छोड़ कर जा रहे है. बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है, वो जानते है.

सुनील सोनी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल बुरी तरह हारने वाले है. जिनकी सभा को प्रियंका गांधी ने संबोधित किया. उन्होंने पलट कर देखा नहीं. बहुत से लोग जेल में है, बहुत से लोग बेल पर हैं. मोदी ने कहा है न खाऊंगा न खाने दूंगा. प्रियंका गंधीजी फिर आकर झूठ बोलकर गई हैं. इसका परिणाम ये होगा की जानता अच्छे बहुमत के साथ भाजपा के प्रत्याशी को जिताएगी.