अदभुद अयोध्या कैंपेन चलाएगा जिला प्रशासन
अयोध्या।अयोध्या अदभुद, है यहां सब कुछ अदभुद हो रहा है तो मतदान प्रतिशत भी अदभुद होगा,फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन चलाएगा।
जिला प्रशासन, अच्छा काम करने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित, प्रत्येक विधानसभा में पांच बीएलओ, एक सुपरवाइजर नायाब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाही करने वाले कर्मचारी होंगे दंडित, स्कूली बच्चों से करवाई जाएगी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता प्रतियोगिता के साथ होगी अन्य प्रतियोगिता ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार का बयान, स्वीप के अंतर्गत चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, अद्भुत अयोध्या के नाम से चलाया जाएगा स्वीप कार्यक्रम, जहां पर मतदान प्रतिशत कम था कैसे उसको सिस्टमैटिक रूप से बढ़ाएं, वहां पर क्या समस्या थी, क्या विसंगतियां आती हैं, क्यों लोग वोट नहीं डाल पाते हैं इन सभी समस्याओं का होगा निराकरण, बीएलओ करेंगे डोर टू डोर सर्वे, मतदाताओं के पास एपिक कार्ड है कि नहीं, नए मतदाताओं को एपिक कार्ड मिला है कि नहीं, उसका भी होगा सर्वे, मतदान करने के लिए 13 आईडी का विकल्प मौजूद, आईडी से संबंधित जानकारी मतदाताओं को बीएलओ देंगे।
डोर टू डोर मतदाता पर्ची बाटेंगे बीएलओ, मतदाताओं को होगी जानकारी किस बूथ पर उनको डालना है वोट,क्या है क्रमांक संख्या, अयोध्या अद्भुत है, यहां सब कुछ अद्भुत हो रहा है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज भी अद्भुत होना चाहिए, लोकतंत्र को जीवंत बनाने के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे, प्रत्येक विधानसभा के पांच पांच बीएलओ एक-एक सुपरवाइजर, नायाब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाह कर्मचारियों होंगे दंडित।
Apr 22 2024, 14:52