कोटसराय स्थित के डी अकादमी के बच्चों ने बढ़ाया मान

सोहावल अयोध्या।कोटसराय गांव स्थित के डी अकादमी के कक्षा 10 के छात्रों ने विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है ।

इस विद्यालय के प्रबंधक परशुराम यादव और प्रधानाचार्य दीपनारायण यादव ने बताया कि कक्षा दस में कृष्ण कुमार को 95 . 33 प्रतिशत अंक , प्रवेश यादव को 92 प्रतिशत अंक , तनु यादव को 91 . 16 प्रतिशत अंक, पवन कुमार को 90.16 प्रतिशत अंक, पूनम यादव को 90. 16 प्रतिशत अंक, दिपांशु को 90,16 प्रतिशत अंक,राज शेखर को 90 प्रतिशत अंक,सूरज कुमार को 90 प्रतिशत अंक, प्रिया वर्मा को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों का स्वागत किया ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बुलाई बैठक

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान के संबंध में आज जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में भाग लिया । इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोटे का पुरवा में सी सी एम केन दिनेश सिंह ने लिया जायजा

सोहावल अयोध्या।आज ग्राम कोटे के पुरवा में CFA राकेश चौधरी के सर्बे कार्य का निरीक्षण दिनेश सिंह ( CCM Sir ) के द्वारा तथा रोग कीट के प्रकोप का अवलोकन किया गया ।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी गन्ना किसानों को आवश्यक सुझाव दिए ।

इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कर्मियों की मौजूदगी रही।

अदभुद अयोध्या कैंपेन चलाएगा जिला प्रशासन

अयोध्या।अयोध्या अदभुद, है यहां सब कुछ अदभुद हो रहा है तो मतदान प्रतिशत भी अदभुद होगा,फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन चलाएगा।

जिला प्रशासन, अच्छा काम करने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित, प्रत्येक विधानसभा में पांच बीएलओ, एक सुपरवाइजर नायाब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाही करने वाले कर्मचारी होंगे दंडित, स्कूली बच्चों से करवाई जाएगी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता प्रतियोगिता के साथ होगी अन्य प्रतियोगिता ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार का बयान, स्वीप के अंतर्गत चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, अद्भुत अयोध्या के नाम से चलाया जाएगा स्वीप कार्यक्रम, जहां पर मतदान प्रतिशत कम था कैसे उसको सिस्टमैटिक रूप से बढ़ाएं, वहां पर क्या समस्या थी, क्या विसंगतियां आती हैं, क्यों लोग वोट नहीं डाल पाते हैं इन सभी समस्याओं का होगा निराकरण, बीएलओ करेंगे डोर टू डोर सर्वे, मतदाताओं के पास एपिक कार्ड है कि नहीं, नए मतदाताओं को एपिक कार्ड मिला है कि नहीं, उसका भी होगा सर्वे, मतदान करने के लिए 13 आईडी का विकल्प मौजूद, आईडी से संबंधित जानकारी मतदाताओं को बीएलओ देंगे।

डोर टू डोर मतदाता पर्ची बाटेंगे बीएलओ, मतदाताओं को होगी जानकारी किस बूथ पर उनको डालना है वोट,क्या है क्रमांक संख्या, अयोध्या अद्भुत है, यहां सब कुछ अद्भुत हो रहा है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज भी अद्भुत होना चाहिए, लोकतंत्र को जीवंत बनाने के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे, प्रत्येक विधानसभा के पांच पांच बीएलओ एक-एक सुपरवाइजर, नायाब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाह कर्मचारियों होंगे दंडित।

लोक सभा प्रत्याशी ने नन्दी ग्राम के राम जानकी मंदिर पर मत्था टेका

अयोध्या । अयोध्या जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए नन्दी ग्राम भरतकुंड में राम जानकी मंदिर पर 54 लोकसभा से अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत करते हुए अश्वनी कुमार पांडे उर्फ लल्लू पांडे ने जनता से मिलते और उनसे समाज के उत्थान के विषय में बताते हुए लोकतांत्रिक लोग राज्यम पार्टी से अपने आप को उम्मीदवार होना बताते हुए कहा है कि स्थानीय जनता सेवा का अवसर देगी तो लोकसभा क्षेत्र के सभी गांव के विकास को सुनिश्चित करने के साथ व्यापारियों के उत्पीड़न , युवाओं और महिलाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाते हुए क्षेत्र का विकास करना कहा है। कि अपने लोकसभा क्षेत्र में कृषि पर आधारित लघु उद्योगों के स्थापना ,शिक्षा चिकित्सा एवं न्याय व्यवस्था को समता से प्रस्तुत करने के साथ भू माफिया एवं सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को बेनकाब करने की बात कही है।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए लोकसभा प्रत्याशी लल्लू पांडे ने अपना विचार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि बाबा के संविधान पर पूरा देश गर्व करता है उसी संविधान को ही मौजूदा सरकार बदलने के लिए प्रत्याशी ने कहा है। अपने देश की रक्षा के लिए सर्व समाज को आगे बढ़कर ऐसी विचारधारा के लोगों को खदेड़ देना चाहिए। और यहां से जीवन भर समाज सेवा का कार्य ही करना बताते हुए मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की मांग की है। क्षेत्र में लोगों से मतदान की अपील करते हुए नंदीग्राम भारत कुंड में जानकी मंदिर पर माथा टेककर अपने लोगों के साथ प्रभु की कृपा से जनता की पीड़ा को अपना पीड़ा बताते हुए क्षेत्र का सहयोग प्राप्त होने का दाव किया है।

सोहावल की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अपना दबदबा किया कायम

सोहावल। सोहावल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थापित कालेजों की छात्राओं ने इंटर व हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम रखा।

शनिवार को एक साथ निकले हाई स्कूल व इंटर कालेज बोर्ड परीक्षा परिणाम में चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज महोली की हाई स्कूल की छात्रा शहजादी पुत्री नाने आलम ने 96.33% अंक प्राप्त हाई जिले की मेरिट सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया। टॉपर शहजादी डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करना चाहती है। इनकी सफलता पर छात्रा के माता - पिता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान उर्फ बड़े बाबू सहित कालेज के स्टॉप ने मुंह मीठा कराकर सफलता की बधाई दिया।

जबकि इसी कालेज की श्रद्धा जायसवाल पुत्री पवन कुमार ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 92 % अंक प्राप्त कर गौरव हासिल किया।

वहीं ब्राइट कैरियर इंटर कालेज ड्योढ़ी बाजार की छात्रा स्नेहा शुक्ला ने हाईस्कूल परीक्षा में 95.16% नंबर प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्रा शिवानी विश्वकर्मा ने इंटरमीडिएट में 93% नंबर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कालेज की इंटर की छात्रा वर्तिका तिवारी 91% प्राप्त कर कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि हाईस्कूल के छात्र शौर्य सिंह 93.16 % प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्य मीना तिवारी व प्रबंधक अवनीश सिंह ने मेधावियों का मुंह मीठा कर उत्साह वर्धन किया।

वहीं फैज -ए -आम मुस्लिम इंटर कालेज शेखपुर जाफर रौनाही पड़ाव का भी हाई स्कूल व इंटर मीडियट परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां हाई स्कूल के छात्र अनुभव दुबे 95.16%,सुमित वर्मा 94.66% आयुष तिवारी 92.16 शगुन जयसवाल क्लास 94.15 आयुषी वर्मा क्लास 92.82

शालिनी क्लास 91.81% व इंटर की छात्रा सोनाक्षी 92.8% फरहीन फातिमा 92.2% सौम्या तिवारी 91.2% अंक हासिल कर कालेज में शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक अकरम सिद्दीकी ने कालेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया। वहीं सोहावल के विभिन्न कालेजों की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर छात्रों नारी शक्ति स्वरूप अपना दबदबा कायम किया।

22 से 25 अप्रैल तक होगी बूथ समितियों व पन्ना प्रमुख की बैठक

अयोध्या। बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख की बैठक 22 से 25 अप्रैल तक होनी है। जिसकी तैयारी को विधानसभा स्तर पर मंडल अध्यक्ष व संयोजकों, शक्ति केन्द्र संयोजकों की बैठक की जा रही है। बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुखों में समन्वय बना कर हर घर, हर मतदाता, तीन बार सम्पर्क अभियान पर मंथन किया गया। सिविल लाइन स्थित विधान सभा चुनाव कार्यालय पर अयोध्या तथा बीकापुर की बैठक बीकापुर चुनाव कार्यालय पर आयोजित की गई।

अयोध्या विधान सभा की बैठक में संयोजक अशोक कसौंधन ने कहा कि सभी बूथों पर बीस कार्यों की सूची बनाई गई। शक्ति केन्द्र पर आयोजित बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुखों की बैठक में इन कार्यों के क्रियान्वय हेतु मंथन किया जाए।प्रभारी रमापति पाण्डेय ने कहा कि शक्ति केन्द्रों पर सभी बूथों की बैठक 22 से 25 अप्रैल के मध्य संपन्न हो जाए। आपसी समन्वय के आधार पर बूथ पर होने वाले बीस कार्यो को अभियान चला कर किया जाए।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या का अभूतपूर्व विकास कराया है। सरकार के इस विकास तथा उनकी योजनाओं की चर्चा तथा क्षेत्र के हर मतदाता से कम से कम तीन बार सम्पर्क अवश्य किया जाए।महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी पूर्ण उर्जा से कार्य करें। अपने क्षेत्र को लोकसभा तथा स्वंय को प्रत्याशी समझ कर लोगों से सम्पर्क व संवाद स्थापित करें।

अयोध्या विधान सभा की बैठक में पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, मनमोहन जायसवाल, शशि प्रताप सिंह, अनुराग त्रिपाठी, बीकापुर विधान सभा की बैठक में सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह, शोभनाथ वर्मा, इं. रणवीर सिंह, राकेश पाण्डेय राना, शिव कुमार सिंह सहित मंडल व शक्ति केन्द्र के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय ने खोला चुनाव कार्यालय

अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ । इस दौरान फैजाबाद लोकसभा के प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं देवतुल्य क्षेत्रवासियों से अयोध्या की तरक्की ,खुशहाली और बहुजन समाज पार्टी को विजयी बनाने की अपील किया ।

इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने नारा दिया कि"हाथी नहीं गणेश है ब्रह्मा विष्णु महेश है"। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 400 पार वाले नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा 400 पर सीट का नारा नहीं दे रही बल्कि 400 गुना पर महंगाई का नारा दे रही। इससे जनता को सीख लेने की है आवश्यकता। भारतीय जनता पार्टी के जुमलेबाजी पर बहुजन समाज पार्टी की नीति और विचारधारा हाबी।जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी और बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही।

छात्र-छात्राओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण का मौका,कृषि विवि व कृषि विद्यापीठ परभणी महाराष्ट्र के बीच एमओयू

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय व बसंत राव नायक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ परभणी महाराष्ट्र के बीच एक एमओयू हुआ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व मराठवाडा कृषि वि‌द्यापीठ परभणी महाराष्ट्र की ओर से कुलपति डा. इंद्रमणी मिश्र ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। दोनों विश्ववि‌द्यालयों के बीच हुए समझौता ज्ञापन में कृषि वानिकी, पशुपालन तथा मौसम विज्ञान के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए सहमति जताई गई।

इस समझौते से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ किसानों तक इसका लाभ पहुंचेगा। छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। छात्र-छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति से जोडने एवं बच्चों की बौ‌द्धिक क्षमता का विकास होगा। वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय शोध कार्यों में मदद के साथ-साथ शिक्षण गतिविधियों के विकास एवं मूल्यांकन तकनीक विकसित करने में इस शिक्षण संस्थान का सहयोग करेगा। दोनों पक्ष एक दूसरे के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग कर छात्र-छात्राओ के हित में कार्य करेंगे। इस मौके पर निदेशक शोध डा. ए. के गंगवार, उपनिदेशक शोध डा. शंभू प्रसाद, कुलसचिव डॉ. पीएस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डा. जसवत सिंह, कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह, वानिकी अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, मत्सियकी अधिष्ठाता डा. सी.पी सिंह, मौसम वैज्ञानिक डा. सीताराम मिश्रा मौजूद रहे।

समाजसेवी ने माँ की पुण्यतिथि पर लगवाया नलकूप

सोहावल अयोध्या।सामाजिक सेवाभाव संस्थान के अध्यक्ष शुभम् रूद्र जी की पूज्यनीया माता स्मृतिशेष श्रीमती मीना कसौधन जी की तृतीय पुण्यतिथि पर समदा पर्यटन स्थल पर एक नल लगवाया गया।

जिससे इस भीषण गर्मी और धूप से आगंतुकों, आस-पास के दुकानदारों और पर्यटकों को स्वच्छ और शीतल जल प्राप्त हो सके। इस अत्यंत अनुकरणीय कार्य से अर्जित होने वाले पुण्यों का समस्त प्रतिफल सामाजिक सेवा भाव संस्थान अध्यक्ष जी की स्वर्गीय माता जी को प्राप्त हो, ऐसी आशा और भगवान से प्रार्थना की गई, तथा उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर गणमान्य सदस्यों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी |