Ambedkarnagar

Apr 22 2024, 14:42

आंगनबाड़ी केंद्रों पर लर्निंग कॉर्नर की स्थापना की कवायद,शिक्षा विभाग ने भेजी धनराशि

अंबेडकर नगर ।परिषदीय विद्यालयो में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए आकर्षक और आधुनिक विधियों से शिक्षा देने के क्रम में महकमे ने सुविधाओ में बढ़ोत्तरी के क्रम में अब परिषदीय विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में लर्निंग कॉर्नर स्थापित किए जा रहे हैं।697 केंद्रों में पंजीकृत छह वर्ष तक के बच्चों का लर्निंग स्तर बढ़ाने के लिए सर्व-शिक्षा अभियान के तहत चार-चार लर्निंग कॉर्नर की स्थापना किए जाने का निर्णय शासन ने लिया है।

इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को धनराशि भी उपलब्ध भी करा दी गई है जो खेलकूद के सामान, स्मार्ट क्लास, जानवरों, चिड़ियों, फूलों व फलों की आकृति युक्त कैलेंडर समेत अन्य शिक्षा संबंधित सामग्रियां खरीदने के काम आयेगी।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की देखरेख में पांच सदस्यीय टीमआवश्यक सामग्रियों की खरीददारी का कार्य करेगी।

बीएसए भोलेद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लर्निंग कार्नर स्थापित हो जाने से बच्चों को सरल भाषा में शिक्षा दी जाएगी।जिसका बच्चों को लाभ मिलेगा।

Ambedkarnagar

Apr 18 2024, 14:51

सपा नें कृष्ण कुमार को दी बड़ी जिम्मेदारी,बधाइयों का तांता

अम्बेडकरनगर।लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी नें कृष्ण कुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष कपिल देव राजभर नें कृष्ण कुमार यादव को सयुस का विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया है। जिस पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।

कृष्ण कुमार यादव को नई जिम्मेदारी दिए जाने पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष रामशकल यादव पूर्व मंत्री लालजी वर्मा,राममूर्ति वर्मा,रामअचल राजभर सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव सोनू,सपा नेता नरसिंह यादव जिपस अश्विनी यादव पूर्व जिपस प्रदुम्न यादव ब्लॉक प्रमुख विकास यादव सपा नेता रजनीकांत यादव,मनोज यादव,बिट्टू यादव,रामविजय यादव,सुबराती, सेक्टर अध्यक्ष रवीद्र यादव,विष्णू गुप्ता, सेवारामयादव,देवीलाल विश्वकर्मा,छट्ठू शर्मा, दयाराम निषाद,चंद्रभान गौतम,सत्येंद्र गौतम, सेवानिवृत्ति आरक्षी रामप्यारे गौतम,रघुनाथ यादव, बृजेश यादव,हेमंत,निर्दोष,संजीव, प्रदीप,राघवेंद्र यादव,घनश्याम यादव,सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश यादव, सपा नेता रहबरे आलम, वीरेंद्र यादव,प्रदीप शर्मा,जितेंद्र यादव,रमेश शर्मा समेत कई अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

सपा नेता कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे तथा उम्मीद के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरनें का पूरा प्रयास करेंगे।

Ambedkarnagar

Apr 14 2024, 11:46

अंतर्जनपदीय अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन,हुई गैंगस्टर की कार्रवाई

अंबेडकर नगर। जिले में अंतर्जनपदीय अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन मिलने के बाद यह कार्रवाई अहरौली,आलापुर और जहांगीरगंज पुलिस द्वारा की गई है।

जहांगीरगंज में मदुआना के गैंग लीडर अंकित यादव तथा लखानडीह के संतोष प्रजापति के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के उपरांत गैंगस्टर अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। वही दूसरे मुकदमे में गैंग लीडर विजय प्रताप दुबे और तीन सदस्यों महेंद्र सूर्यनाथ और मुनीलाल के विरुद्ध भी गैंगस्टर अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ है।

वही भीटी में तेलिया गढ़ के रोहित गुप्ता और सूर्यभान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

Ambedkarnagar

Apr 12 2024, 15:02

मुसहर समुदाय के बीच पहुंचे डीएम,दिया भरोसा,की अपील

अम्बेडकर नगर। लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है।आयोग द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए विशेष अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है।

इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अविनाश सिंह ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ कटेहरी विधानसभा के विकासखंड भीटी अंतर्गत चाचिक पुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए लोगों से अधिकतम मतदान करने की अपील की।

बीते चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले इस गांव में पहुंचे डीएम ने मुसहर समुदाय के बीच पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लोगों से संवाद करते हुए अधिकतम मतदान की शपथ दिलाई साथ ही प्रलोभन या भय से मुक्त होकर मतदान करने और प्रशासन के हर वक्त साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। इस दौरान सीडीओ अनुराज जैन समेत पूरा प्रशासनिक अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Apr 10 2024, 16:34

बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर शिकंजा,विभाग ने गठित की जांच टीम

अंबेडकर नगर।बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शिकंजा करते हुए डीआईओएस कार्यालय द्वारा बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राथमिक और जूनियर स्तर के विद्यालय तथा कोचिंग की मान्यता लेकर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाएं चल रहे कोचिंग संचालकों की जांच को लेकर टीम गठित कर दी गई है।जिसे आगामी 19 अप्रैल तक अवैध रूप से संचालित विद्यालयों की अवैधानिकता की तथ्यात्मक आख्या निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करानी होगी।

कटेहरी ब्लॉक में जीजीआईसी बेवाना प्रिंसिपल नीलम यादव, अकबरपुर में जीजीआईसी कुर्कीबाजार की प्रिंसिपल सुमित्रा देवी,टांडा में राजकीय बालिका हाईस्कूल फरीदपुर कुतुब की प्रिंसिपल डा. तारा वर्मा,जलालपुर में राजकीय हाईस्कूल बसिया की प्रधानाचार्या तकदीस फात्मा,भियांव में राजकीय हाईस्कूल रतना की प्रधानाचार्या मीरा वर्मा,जहांगीरगंज में राजकीय बालिका इंटर कालेज तेंदुआईंकला की प्रधानाचार्या विद्यावती,रामनगर में राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर की प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय,बसखारी में राजकीय हाईस्कूल लखनपुर के प्रधानाचार्य डा. चंद्रकेश यादव, भीटी में राजकीय बालिका इंटर कालेज भीटी की प्रधानाचार्या रंजना को जांच अधिकारी नामित किया है।

Ambedkarnagar

Apr 09 2024, 15:27

जल जीवन मिशन के तहत तेजी से चल रहा काम,जल्द ही शुरू होगी आपूर्ति

अंबेडकरनगर। जल जीवन मिशन योजना के तहत जल्द ही 130 राजस्व गांव के लोगों को पाइप लाइन से पानी की सप्लाई मिलेगी। योजना के तहत 44 परियोजनाओं का काम अंतिम दौर में है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसके चल जाने से गर्मी में करीब ढाई लाख आबादी को इसका फायदा होगा।

ग्रामीण इलाके के लोगों को पानी की दिक्कत न हो। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर पर पाइप लाइन से पानी पहुंचाने के लिए गांव में पाइप लाइन बिछाने तथा टंकी एवं ट्यूबेल का निर्माण कराया जा रहा है।इसके तहत जिले में कुल 571 परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

बीते दिनों ही विंध्या टेली लिंक की बारह और वेल स्पेन द्वारा तीन परियोजनाएं पूरी की गईं। वही अब 44 परियोजनाएं का काम भी अंतिम दौर में चल रहा है। इन योजनाओं में 44 ओवरहेड टैंक जबकि 80 से अधिक ट्यूबवेल तैयार होने के साथ ही अंडरग्राउंड पाइपलाइन भी बिछा दी गई है।इससे 130 राजस्व गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी, जिससे लगभग ढाई लाख की आबादी को गर्मी में पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। अधिशासी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा का कहना है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से जलापूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

Ambedkarnagar

Apr 08 2024, 16:44

करंट की चपेट में आकर युवक की मौत,परिजनों में कोहराम

अंबेडकर नगर।हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर बहन के यहां मकान निर्माण में सहयोग देने आए भाई की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला जलालपुर तहसील के भस्मा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां सोमवार को मुन्नालाल भास्कर (24 वर्ष)पुत्र विक्रमादित्य मालीपुर थाना अंतर्गत खालिसपुर गांव में अपनी बहन के यहां मकान निर्माण में सहयोग कर रहा था।इसी दौरान लोहे की सरिया गुजर रहे हाई टेंशन विद्युत तार से छू गई। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ambedkarnagar

Apr 06 2024, 15:05

*ईद और रामनवमी को लेकर बैठक, डीएम-एसपी ने दिए सख्त निर्देश*

अंबेडकर नगर- ईद और रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने स्वास्थ्य सुविधाओं और विद्युत व्यवस्था परस्वास्थ्य सुविधाओं और विद्युत व्यवस्था पर फोकस करते हुए मातहतों को सख्त निर्देश दिए हैं।

सभी पीएचसी और सीएचसी पर त्यौहार के दिन अनिवार्य रूप से चिकित्सकों की व्यवस्था और 24 घंटे मेडिकल टीम तैयार रखने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया है। वहीं बिजली विभाग को चुस्त दुरुस्त आपूर्ति और ढीले तार तथा जले ट्रांसफार्मर को ठीक कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

सभी मजिस्ट्रेट को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का सख्त निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सभी एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Apr 02 2024, 15:04

विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में बोले डीएम..दिए निर्देश

अंबेडकर नगर। जिले में लोकसभा शचुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन में डीएम ने चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे मे बताते हुए किसी भी दशा में व्यतिक्रम न होने तथा अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

मास्टर ट्रेनरों को सामान्य निर्वाचन,प्रक्रिया एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया,साथ ही मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम मशीन को जोड़ने तथा निर्वाचन के दौरान या निर्वाचन शुरू होने के पूर्व उत्पन्न होने वाले त्रुटियों के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।

इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक भारत निर्वाचन आयोग के दिए

गए निर्देशों को अवगत कराया गया साथ ही साथ कंट्रोल यूनिट, वैलिड यूनिट व वीवी पैट को सुचारू रूप से संचालित करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा,डीसी एनआरएलएम, मास्टर ट्रेनर मौके पर मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Apr 02 2024, 15:03

कई मुकदमों का आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने बिछाया जाल

अंबेडकर नगर।विभिन्न आपराधिक मुकदमों तथा गुंडा निवारण अधिनियम के आरोपी को अवैध असलहे के साथ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के दावे के मुताबिक भीटी थाने के उप निरीक्षक धनपाल, कांस्टेबल अमित यादव और कांस्टेबल बृजेश पाल क्षेत्र गश्त और वाहन चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर विभिन्न मुकदमों में आरोपी सनी सिंह उर्फ डब्लू निवासी बनगांव थाना भीटी को बाघाभारी मार्ग बनगांव मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार युवक के पास से 12 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवक के विरुद्ध अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ और भीटी थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।