प्रियंका गांधी के दौरे पर भाजपा का कार्टून अटैक, ‘लूटकर बिछाया था फूल, अब वही बन गए हैं शूल

रायपुर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का कांग्रेस पर कार्टून वॉर जारी है. अबकी बार प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ को प्रवास को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कार्टून जारी किया गया है. 

छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से जारी कार्टून में प्रियंका गांधी के पिछली बार छत्तीसगढ़ में आगमन पर स्वागत के लिए सड़क पर बिछाए गए गुलाब का जिक्र किया है, जिसमें अब केवल कांटे ही रह गए हैं. कांटे के तौर पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला, शराब घोटाला, और अन्य घोटालों को दर्शाया गया है.

एक परिवार की पार्टी है कांग्रेस, जिसे देश-प्रदेश से मतलब नहीं : अरुण साव

रायपुर- कांग्रेस के सोशल मीडिया में पीएम मोदी के वीडियो में वाशिंग पाउडर का गाना लगाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भ्रम फैलाना, झूठ बोलना कांग्रेस की नियति है. कांग्रेस मुद्दा विहीन पार्टी है. इन्होंने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले किए हैं.

ये बताता है कि कांग्रेस किस स्तर तक नीचे जा सकती है. लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति ऐसी होगी कि उन्हे नेता प्रतिपक्ष भी नहीं मिलेगा. प्रियंका गांधी की सभाओं को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है. बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में उनकी संख्या ज्यादा है. कांग्रेस समाप्ति की ओर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठा वादा कर सरकार में आती है. कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, जिसे देश-प्रदेश से मतलब नहीं है.

वहीं प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ की राजनांदगाँव में होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि योगी जी ने उत्तरप्रदेश को आगे बढ़ाया. वे राष्ट्रवाद का झंडा लेकर चलते हैं. जनता उन्हें सुनना चाहती है. प्रियंका के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भाजपा के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभाएं हैं. देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शाम को आएंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभाएं हैं, मेरी भी सभाएं हैं. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा की तैयारियों का जायजा लेने जाना है.

​​​​गोल्डी छाबड़ा मौत केस में 7 साल बाद एक्शन: बिलासपुर अपोलो के डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में पेश किया चालान

बिलासपुर- शहर के अपोलो अस्पताल में साल सात पहले इलाज के दौरान आदर्श नगर निवासी युवक गोल्डी छाबड़ा की मौत हो गई थी, इस मामले में सरकंडा पुलिस ने डॉक्टर्स के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया है। बता दें कि 25 दिसंबर 2016 को गोल्डी छाबड़ा को पेट दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उनके परिजनों ने उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉ मनोज राय, डॉ भांजा और डॉ केडिया ने जांच कर उपचार किया. लेकिन इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. मामले में गोल्डी के परिजन ने अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कराया था.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने अपनी रिपोर्ट में जहर खाने से मौत होना बताया था. लेकिन पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजन की याचिका पर हाईकोर्ट ने नए सिरे से जांच और मेडिको लीगल संस्थानी से राय लेने का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने दोबारा जांच कराई. जिसमें संभागीय मेडिकल बोर्ड से केस की हिस्ट्री के साथ रिपोर्ट मांगी गई. मेडिकल बोर्ड ने 2 फरवरी 2023 को पांच बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट सौंपी. इसमें अपोलो अस्पताल के रिकॉर्ड में अज्ञात सबस्टेंस पॉइजनिंग का जिक्र था लेकिन इलाज के रिकॉर्ड में पाया गया कि इसे पॉइजनिंग केस की तरह हैंडल नहीं किया गया है.

मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के साथ ही पुलिस ने मेडिको लीगल संस्थान से राय ली. इस पर 27 सितंबर 2023 को मेडिको लीगल संस्थान ने अपनी राय में इलाज में लापरवाही बरतने की बात कही. इसके आधार पर पुलिस ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक मामले की जांच तो कोतवाली पुलिस ने की लेकिन मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है लिहाजा केस वहां दर्ज किया गया है. एक्सपर्ट व्यू पर कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अपोलो के डाक्टर्स के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मुचलका में छोड़ा था. पुलिस ने 15 अप्रैल को डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉ मनोज राय, डॉ केडिया व डॉ भांजा के खिलाफ जिला न्यायालय में चालान पेश किया है.

महानदी नाव हादसा: पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे वित्तमंत्री ओपी चौधरी, मृतक के परिजनों का 4 लाख की सहायता का ऐलान

रायगढ़- ओडिसा में हुए हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि दी जाएगी. इसके निर्देश वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने जिला प्रशासन को दिए है. आज रायगढ़ विधानसभा के ग्राम कोतरलिया में पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य का हाल जानने वित्त मंत्री चौधरी पहुंचे. बता दें कि शुक्रवार को ओडिसा के शारद्धा घाट के समीप पत्थर सैनी के दर्शनार्थ जा रही श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई थी. इसमें 1 की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोग लापता थे.

इस दौरान रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मृतकों के परिजनों को राजस्व सहायता पुस्तक परिपत्र के तहत चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी. वित्तमंत्री चौधरी ने घटना के दौरान घायलों के समुचित इलाज एवं भोजन व्यवस्था सहित घर पहुंचाए जाने की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े है. घटना को हृदय विदारक बताते हुए दुख की इस बेला में परिवारजनों से धैर्य रखने की अपील भी की. घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आम जनता से वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा जीवन की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो यह सभी की सामूहिक जवाबदारी है. मिलजुल कर जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने जवान को दी श्रद्धांजलि

रायपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने शनिवार को जगदलपुर के सीआरपीएफ 80 बटालियन के हेड क्वार्टर में देश सेवा में दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जवान शहीद देवेन्द्र कुमार सेठिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की।

पलायन किए मतदाताओं से कलेक्टर ने वीडियो कॉल पर की बात, मतदान करने की अपील, रक्षा सूत्र बांधकर दिलाई शपथ

मुंगेली- लोकसभा चुनाव में 7 मई को जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में कलेक्टर राहुल देव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल विकासखण्ड लोरमी के ग्राम अमलडीही पहुंचे. यहां कलेक्टर ने मजदूरी के लिए हैदराबाद पलायन किए मतदाताओं से वीडियो काॅल के जरिए बात की और उन्हें लोकतंत्र के महापर्व 7 मई को मतदान करने आने के लिए प्रेरित किया. 

कलेक्टर ने 3 माह पहले मजदूरी के लिए हैदराबाद पलायन किए गोलू से बात की और कहा कि आप लोग अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग होते हुए गांव आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है. उन्होंने मुकेश से भी बात की और 7 मई को अपने गांव आकर मतदान करने प्रेरित किया. बता दें कि ग्राम अमलडीही से 59 लोग बाहर पलायन किए हैं.

दिए यह निर्देश

कलेक्टर राहुल देव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत सचिव को गांव से पलायन किए लोगों को वीडियो काॅल कर मतदान के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पलायन किए मतदाता गांव में आएं तो, उनका स्वागत करें और उनका उत्साहवर्धन करते हुए मतदान करने प्रेरित करें. कलेक्टर ने कहा कि पिछले चुनाव में ऐसे मतदाता जिन्होंने मतदान नहीं किया था, उनसे वचनपत्र में हस्ताक्षर लेते हुए उन्हें भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें.

रक्षा सूत्र बांधकर शत-प्रतिशत मतदान करने दिलाया संकल्प

कलेक्टर ने मतदाताओं को रक्षा सूत्र बांधकर शत-प्रतिशत मतदान करने संकल्प दिलाया. उन्होंने बुजुर्ग मतदाता लखन और सुकवरिया चेलकर को श्रीफल भेंट किया और आमंत्रण पत्र प्रदान करते हुए रक्षा सूत्र और माला पहनाकर मतदान करने प्रेरित किया. इसी तरह युवा मतदाता गुलाब, पप्पू और संतराम को रक्षा सूत्र और माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया. कलेक्टर देव ने ग्रामीणजनों से कहा कि मतदान करने से एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जा सकता है, जिससे हमारे गांव का समुचित विकास हो सके. इसलिए मतदान जरूर करें.

राज्य कर विभाग ने टैक्स कलेक्शन का बनाया रिकार्ड, जीएसटी कलेक्शन 20 हजार करोड़ के पार, रेवेन्यू में 22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

रायपुर-   राज्य कर विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20 हजार करोड़ टैक्स कलेक्शन के माइल स्टोन को पार कर लिया. विभाग ने कुल 20,361 करोड़ रुपए जीएसटी और वैट जमा कराया. पिछले वर्ष की तुलना मे जीएसटी में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है. प्रवर्तन शाखा की ओर से केवल अंतिम तीन महीनों में 45 व्यवसायियों की जांच से 32 करोड़ रुपए जमा कराए, 14 बोगस फर्मों का भंडाफोड़ किया और ई वे बिल जांच से 8 करोड़ 61 लाख की टैक्स और पेनल्टी जमा कराई. स्टेट जीएसटी विभाग की ओर से कर चोरी रोकने के लिए एडवांस आईटी टूल्स का उपयोग किया जा रहा है.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EODB) सेल का गठन

विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए और राज्य मे जीएसटी से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नस (EODB) सेल का भी गठन किया है. इसी तारतम्य मे जीएसटी की टोल फ्री हेल्पलाइन भी शुरू की गई है. राज्य कर आयुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स, टैक्स बार एसोसिएशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा अन्य सभी व्यावसायिक संगठनों और छोटे व्यापारियों से लगातार संवाद के लिए एक आउटरिच कार्यक्रम भी घोषित किया है, जिसके अंतर्गत राज्य कर आयुक्त खुद महीने में तीन बार इन संगठनों के साथ बैठक करेंगे साथ ही वृत्त और जिला स्तर पर भी संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी व्यापारियों से मिल कर उनकी समस्याओं को जानेंगे और उन्हे दूर करने का प्रयास करेंगे.

नियमों के अनुरूप और राजस्व हित में कार्य करें : कमिश्नर

राज्य कर विभाग, कर प्रशासन को साफ और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य कर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे नियमों के अनुरूप और राजस्व हित में ही कार्य करें. राज्य कर आयुक्त ने संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग एक एवं दो की 18 एवं 19 अप्रैल को ली गई समीक्षा बैठक में संयुक्त आयुक्तों को भी निर्देशित किया गया कि वे भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण रखें और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करें. संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग एक ने दो राज्य कर निरीक्षकों दीपा उधवानी तथा विमल खांडेकर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है. इसी प्रकार रायपुर संभाग दो के संयुक्त आयुक्त द्वारा अपने अधीनस्थ 5 अधिकारियों श्वेता चंद्राकार, सहायक आयुक्त प्रभाकर उपाध्याय राज्य कर अधिकारी, राकेश अरोरा, राज्य कर अधिकारी, प्रीति बघेल और मुकेश कश्यप सहायक ग्रेड 3 को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है.

श्री सीमेंट कंपनी में लगी भीषण आग, आस-पास की सीमेंट कंपनियों के दमकल आग बुझाने में जुटे

बलौदाबाजार- खपराडीह स्थित श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई है. आग की वजह से उठता काला धुआं दूर से देखा जा सकता है, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस बड़ी घटना की सूचना तक पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा है.

बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर एएफआर सेक्शन में खुले में डंप किए गए कचरे में यह आग लगी है, जिसका धुंआ फैल गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आग लगने से कंपनी सहित आसपास के गाँव में हड़कंप की स्थिति है. आग बुझाने की कवायद में आसपास सीमेंट संयंत्रों से दमकल की छह गाड़ियां लगी हुई हैं.

आगजनी की बड़ी घटना के बाद भी सीमेंट कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. कंपनी के अधिकारियों ने न तो थाने में सूचना दी है, और न ही संपर्क करने पर कोई जवाब दे रहे हैं. सुहेला थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है. बहरहाल, भीषण गर्मी के बीच डंप में आग लगना सीमेंट कंपनी की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, जिसकी जांच होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

पहले चरण में कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोट, ये चुनाव बदलाव का है : सचिन पायलट

रायपुर- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार दोपहर को नई दिल्ली से रायपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पहले चरण के म​तदान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोट, ये चुनाव बदलाव का है.

प्रदेश प्रभारी पायलट एयरपोर्ट से सीधे डोंगरगांव के विकासखंड ग्राम मोहड़ के लिए रवाना हुए. वे शाम को डोंगरगांव पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. वहां से शाम को ही ग्राम हथौद विखं गुरूर जिला बालोद के लिए रवाना होंगे. ग्राम हथौद पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे.

इस दौरान पहले चरण के मतदान पर मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि पहले चरण का मतदान कम हुआ है. हमें सकारात्मक रिपोर्ट्स आई है और हमें सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बता रही की ये चुनाव बदलाव का चुनाव है. हमारी दावेदारी दो और चरणों पर मजबूत होगी. तमाम चुनौतियों के बाद कांग्रेस के पक्ष में वोट पड़े है. कांग्रेस और इंडिया अलाइंस जीतेगा. कवासी लखमा बड़े बहुमत से जीतेंगे.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्यों में चौंकाने वाले नतीजे हो सकते हैं. हमारी सारी गारंटी को जनता पसंद कर रही. राजस्थान में भाजपा के प्रत्याशी ठीक से चुनाव नहीं लड़ पाए. बीजेपी को अहसास है की जुमलों से वो नहीं जीत सकते. सचिन पायलट ने दूसरे और तीसरे चरण की रणनीति पर कहा कि बीजेपी बैक फूट पर है. बीजेपी साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ है. राहुल गांधी ने भाजपा के परिणामों का जो संख्या बल दिया है वो सच होता दिखा रहा है.

भाजपा के राष्ट्रवाद वाले पोस्टर और कांग्रेस के मुद्दों पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के मुद्दे जनता के सामने है. भाजपा को 10 साल के कामों के रिपोर्ट कार्ड का जवाब देना चाहिए. भाजपा 10 साल के वादे का जवाब दें. सचिन पायलट ने कहा कि आक्रमण और प्रतिशोध की भावना की राजनीति को लोग पसंद नहीं करते.

आबकारी घोटाला केस : ईडी की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा

रायपुर- छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को हिरासत में लिया गया है.

आबकारी घोटाला मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा और यश टुटेजा अपना बयान दर्ज करवाने एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे थे. इसी दौरान ईडी की टीम अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस से अपनी कार में साथ लेकर रवाना हो गई है.

बता दें कि आबकारी मामले में हुई नई एफआईआर में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा के नाम भी शामिल हैं. ईडी ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.