सोहावल की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अपना दबदबा किया कायम
सोहावल। सोहावल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थापित कालेजों की छात्राओं ने इंटर व हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम रखा।
शनिवार को एक साथ निकले हाई स्कूल व इंटर कालेज बोर्ड परीक्षा परिणाम में चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज महोली की हाई स्कूल की छात्रा शहजादी पुत्री नाने आलम ने 96.33% अंक प्राप्त हाई जिले की मेरिट सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया। टॉपर शहजादी डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करना चाहती है। इनकी सफलता पर छात्रा के माता - पिता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान उर्फ बड़े बाबू सहित कालेज के स्टॉप ने मुंह मीठा कराकर सफलता की बधाई दिया।
जबकि इसी कालेज की श्रद्धा जायसवाल पुत्री पवन कुमार ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 92 % अंक प्राप्त कर गौरव हासिल किया।
वहीं ब्राइट कैरियर इंटर कालेज ड्योढ़ी बाजार की छात्रा स्नेहा शुक्ला ने हाईस्कूल परीक्षा में 95.16% नंबर प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्रा शिवानी विश्वकर्मा ने इंटरमीडिएट में 93% नंबर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कालेज की इंटर की छात्रा वर्तिका तिवारी 91% प्राप्त कर कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि हाईस्कूल के छात्र शौर्य सिंह 93.16 % प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्य मीना तिवारी व प्रबंधक अवनीश सिंह ने मेधावियों का मुंह मीठा कर उत्साह वर्धन किया।
वहीं फैज -ए -आम मुस्लिम इंटर कालेज शेखपुर जाफर रौनाही पड़ाव का भी हाई स्कूल व इंटर मीडियट परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां हाई स्कूल के छात्र अनुभव दुबे 95.16%,सुमित वर्मा 94.66% आयुष तिवारी 92.16 शगुन जयसवाल क्लास 94.15 आयुषी वर्मा क्लास 92.82
शालिनी क्लास 91.81% व इंटर की छात्रा सोनाक्षी 92.8% फरहीन फातिमा 92.2% सौम्या तिवारी 91.2% अंक हासिल कर कालेज में शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक अकरम सिद्दीकी ने कालेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया। वहीं सोहावल के विभिन्न कालेजों की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर छात्रों नारी शक्ति स्वरूप अपना दबदबा कायम किया।
Apr 21 2024, 19:12