रैना ने मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश अवार्ड में लहराया परचम, बढ़ाया जनपद का मान
गोरखपुर। हौसलों में यदि उड़ान ही तो कोई मंजिल दूर नही। इसको चरितार्थ कर दिया हैं रैना जयसवाल ने, रैना ने मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश क्राउन ऑफ एक्सीलेस की विजेता चुनी जो पूर्वांचल के लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। रैना जयसवाल मूलरूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपने सपने को पूरा करने में जुट गई। 2014 में मिस मुजफ्फरपुर का जब ख़िताब मिला तो हौसलों को पंख लग गया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और अपने हुनर से आगे बढ़ने की चाहत को मुकाम पर पहुंचाने में जुट गई।
शादी के बाद प्रदेश के जनपद महराजगंज नया आशियाना बना तब भी व्यस्त रहते हुए उन्होंने चर्चित कार्यक्रम मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश क्राउन ऑफ एक्सीलेंस सीजन टू में उन्होंने फैशन आइकॉन का खिताब जीतकर लोगों को अचंभित कर दिया। रैना जायसवाल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि अपनी खुशियों को कभी भी दबाना या कुचलना नहीं चाहिए। हमें अपने लक्ष्य प्रति हमेशा प्रयासरत रहने की जरूरत है। यदि हम ठान ले तो कुछ भी कर गुजर सकते हैं। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ मेरी शादी होने के बाद भी मैंने अपने मॉडलिंग के करियर को खत्म होने नहीं दिया। इसको लेकर मैं अपने पति और अपने साथ ससुर से खुलकर बात की।
जिस पर उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और आज मेरे घर वालों के सहयोग और समर्थन की बदौलत मैंने यह खिताब जीता है। इस क्षेत्र में युवा और महिलाएं अपना कैरियर बन सकती है लेकिन उन्हें विकल्प बेहतर सुना होगा क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम तरीके से फ्रॉड कर लोगों को ठगा जाता है ऐसे में हमें खुद जांच पड़ताल कर विभिन्न होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की जरूरत है।
Apr 21 2024, 18:59