छात्र-छात्राओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण का मौका,कृषि विवि व कृषि विद्यापीठ परभणी महाराष्ट्र के बीच एमओयू
कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व बसंत राव नायक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ परभणी महाराष्ट्र के बीच एक एमओयू हुआ।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व मराठवाडा कृषि विद्यापीठ परभणी महाराष्ट्र की ओर से कुलपति डा. इंद्रमणी मिश्र ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए समझौता ज्ञापन में कृषि वानिकी, पशुपालन तथा मौसम विज्ञान के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए सहमति जताई गई।
इस समझौते से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ किसानों तक इसका लाभ पहुंचेगा। छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। छात्र-छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति से जोडने एवं बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय शोध कार्यों में मदद के साथ-साथ शिक्षण गतिविधियों के विकास एवं मूल्यांकन तकनीक विकसित करने में इस शिक्षण संस्थान का सहयोग करेगा। दोनों पक्ष एक दूसरे के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग कर छात्र-छात्राओ के हित में कार्य करेंगे। इस मौके पर निदेशक शोध डा. ए. के गंगवार, उपनिदेशक शोध डा. शंभू प्रसाद, कुलसचिव डॉ. पीएस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डा. जसवत सिंह, कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह, वानिकी अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, मत्सियकी अधिष्ठाता डा. सी.पी सिंह, मौसम वैज्ञानिक डा. सीताराम मिश्रा मौजूद रहे।
Apr 21 2024, 18:13