रैना ने मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश अवार्ड में लहराया परचम, बढ़ाया जनपद का मान

गोरखपुर। हौसलों में यदि उड़ान ही तो कोई मंजिल दूर नही। इसको चरितार्थ कर दिया हैं रैना जयसवाल ने, रैना ने मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश क्राउन ऑफ एक्सीलेस की विजेता चुनी जो पूर्वांचल के लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। रैना जयसवाल मूलरूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपने सपने को पूरा करने में जुट गई। 2014 में मिस मुजफ्फरपुर का जब ख़िताब मिला तो हौसलों को पंख लग गया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और अपने हुनर से आगे बढ़ने की चाहत को मुकाम पर पहुंचाने में जुट गई।

शादी के बाद प्रदेश के जनपद महराजगंज नया आशियाना बना तब भी व्यस्त रहते हुए उन्होंने चर्चित कार्यक्रम मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश क्राउन ऑफ एक्सीलेंस सीजन टू में उन्होंने फैशन आइकॉन का खिताब जीतकर लोगों को अचंभित कर दिया। रैना जायसवाल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि अपनी खुशियों को कभी भी दबाना या कुचलना नहीं चाहिए। हमें अपने लक्ष्य प्रति हमेशा प्रयासरत रहने की जरूरत है। यदि हम ठान ले तो कुछ भी कर गुजर सकते हैं। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ मेरी शादी होने के बाद भी मैंने अपने मॉडलिंग के करियर को खत्म होने नहीं दिया। इसको लेकर मैं अपने पति और अपने साथ ससुर से खुलकर बात की।

जिस पर उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और आज मेरे घर वालों के सहयोग और समर्थन की बदौलत मैंने यह खिताब जीता है। इस क्षेत्र में युवा और महिलाएं अपना कैरियर बन सकती है लेकिन उन्हें विकल्प बेहतर सुना होगा क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम तरीके से फ्रॉड कर लोगों को ठगा जाता है ऐसे में हमें खुद जांच पड़ताल कर विभिन्न होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की जरूरत है।

बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर बच्चों ने बढ़ाया कालेज का मान

गोला गोरखपुर।उपनगर गोला के बनकटा गांव में स्थित स्व ज्ञान दास राय इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के बोर्ड परीक्षा 2024 में हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर कालेज का बढ़ाया मान। मेंधावी बच्चों में आयुषी गुप्ता 90.16 प्रतिशत अनुष्का यादव 90 प्रतिशत खुशी चौहान 89 प्रतिशत अंकिता 88 प्रतिशत प्रिया गौतम 87 प्रतिशत कशिश 86.5 प्रतिशत तन्नू राव 85 प्रतिशत अमरजीत मौर्य 84 प्रतिशत रितिका दुबे 84 प्रतिशत दिशा यादव 83 प्रतिशत दिव्या सिंह राव 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज सहित माता पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

परीक्षा परिणाम आने के बाद इस उपलब्धि पर कालेज के सभी सफल बच्चों व उनके अभिभावकों ने अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर बच्चों ने इस उपलब्धि पर माता-पिता के आशीर्वाद तथा प्रबंधतंत्र की सराहनीय प्रयास व गुरूजनों के परीश्रम तथा कठिन मेहनत का परिणाम बताया। रिजल्ट के बाद छात्रों के साथ स्कूल प्रशासन भी बहुत खुश है। स्कूल के प्रबन्धक अनिल राय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इनकी सफलता पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक सौरव राय प्रधानाचार्य आशुतोष तिवारी, रमाकांत राय सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी।

खजनी की अंशिका ने बढ़ाया मान,जिले में पहला प्रदेश में 8वां स्थान

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के पचौरी गांव के निवासी रणविजय यादव की बेटी अंशिका यादव ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 600 में 583 (97.19%) अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान और प्रदेश में 8 वां स्थान प्राप्त किया है। बिटिया के जिला टाॅप करने की सूचना जंगल के आग की तरह हर तरफ फैल गई। रिजल्ट के समय बिटिया अपने ननिहाल में थी। जहां से उसे विद्यालय में बुलाया गया प्रबंधक प्रह्लाद यादव ने उसे उपहार देकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया और बधाई दी।

इसी विद्यालय की छात्रा धाधूपार गांव के निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले विनोद निषाद की बेटी चंचल निषाद ने 600 में 567 अंक 94.5% पा कर तथा मुन्नीलाल निषाद की बेटी आराधना ने 600 में 560(93.33%) अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र चिलौना गांव के घनश्याम पांडेय के बेटे सौरभ पाण्डेय ने 500 में 453 (90%) मथौली गांव के सुरेंद्र यादव के बेटे आदर्श यादव ने 500 में 427 तथा बरपार बरगाह गांव के निवासी देवीलाल वर्मा के पुत्र अरूण कुमार ने 500 में 411(82.2%) अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया।

सभी बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर मिठाई देकर सम्मानित किया।प्रबंधक प्रह्लाद यादव ने बताया कि सूदूर देहात क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से बच्चों ने मुकाम हासिल किया है, विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें और भी सुविधाएं दी जाएंगी।

*साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ग्रामीणों को सलाह*

गोरखपुर- इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान उच्च जोखिम वाले गांव (एचआरवी) पर खास जोर है। इसी कड़ी में खोराबार ब्लॉक के एचआरवी अमहिया में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी विभागों ने एक ही दिन एक साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाया। अभियान के जरिये संदेश दिया गया कि गांव में साफ सफाई में सभी लोग जिम्मेदारी निभाएं और अगर किसी को बुखार हो तो 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

अमहिया गांव में वर्ष 2020, वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) के एक एक मामले प्रति वर्ष मिले हैं। इसी वजह से इसे हाई रिस्क विलेज की श्रेणी में रखा गया है। गांव के प्रधान अरविंद सिंह ने बताया कि पहली बार उनके गांव में बृहद स्तर पर स्वास्थ्य जांच हुई है। एक ही स्थान पर जांच और दवा उपलब्ध कराने के साथ साथ साफ सफाई भी कराई गई और मच्छरों से बचाव के लिए एंटी लार्वल का छिड़काव कराया जा रहा है। अमहिया गांव में स्वास्थ्य विभाग के अलावा ग्राम विकास अधिकारी बृजमोहन राय की देखरेख में स्कूल परिसर की बृहद सफाई की गयी। एडीओ कृषि उमेश तिवारी की टीम ने किसानों के छोटे छोटे समूहों को चूहा और छछूंदर से बचाव के लिए प्रेरित किया। किसानों से कहा गया कि नंगे पैर खेतों में न जाएं क्योंकि इससे स्क्रबटाफइस के कारण एईएस हो सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाखपति सिंह समेत आधा दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के वजन की जांच की। आशा कार्यकर्ता रंजना समेत आठ कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों का आभा आईडी तैयार किया।

गांव में पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 22 वर्षीय तन्नू मिश्रा का आभा आईडी अपने सामने जेनरेट करवाया। वह अभियान का निरीक्षण करने के बाद गांव में पहुंचे और वहां 28 वर्षीय शिल्पी से बातचीत की और मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड मंगा कर जांच किया। गांव के 35 वर्षीय रणधीर यादव ने बताया कि शनिवार के अभियान के बारे में प्रचार प्रसार कराया गया था। उनके छोटे भाई की पत्नी ने स्वास्थ्य जांच भी कराया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि अभियान तो पूरे जिले में चल रहा है लेकिन हाई रिस्क विलेज में पहली बार एक ही दिन सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। ऐसे सामूहिक प्रयासों से समुदाय में संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता का संदेश जा रहा है। अमहिया गांव में टीबी, फाइलेरिया, कुष्ठ और मलेरिया जैसी बीमारियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया और सकारात्मक संदेश दिये गये।

इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ओबेदुल हक, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्वेता पांडेय, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रवीण पांडेय समेत ब्लॉक के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने विशेष योगदान दिया।

*मानवता के पुजारी थे महावीर स्वामी: योगेंद्र पाण्डेय*

गोरखपुर- सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में महावीर स्वामी की जयंती के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री योगेंद्र पाण्डेय जी ने कहा कि महावीर स्वामी भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में सत्य ,अहिंसा, मानवता, मित्रता, करुणा एवं भाईचारा का संदेश दिया। जैन धर्म के चौंबीसवें तीर्थंकर थे। भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार वर्ष पहले , वैशाली गणराज्य के क्षत्रियकुंड (कुंडग्राम) वैशाली में अयोध्या इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय परिवार में हुआ था। तीस वर्ष की आयु में महावीर ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और संन्यास धारण कर आत्मकल्याण के पथ पर निकल गये। 12 वर्षो की कठिन तपस्या के बाद उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके पश्चात् उन्होंने समवशरण में ज्ञान प्रसारित किया। 72 वर्ष की आयु में उन्हें पावापुरी से मोक्ष की प्राप्ति हुई। इस दौरान महावीर स्वामी के कई अनुयायी बने जिसमें उस समय के प्रमुख राजा बिम्बिसार, कुणिक और चेटक भी शामिल थे। जैन समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्मदिवस को महावीर-जयंती तथा उनके मोक्ष दिवस को दीपावली के रूप में धूम धाम से मनाया जाता है।

जैन ग्रन्थों के अनुसार समय समय पर धर्म तीर्थ के प्रवर्तन के लिए तीर्थंकरों का जन्म होता है, जो सभी जीवों को आत्मिक सुख प्राप्ति का उपाय बताते है। तीर्थंकरों की संख्या चौबीस ही कही गयी है। भगवान महावीर वर्तमान अवसर्पिणी काल की चौबीसी के अंतिम तीर्थंकर थे और ऋषभदेव पहले हिंसा, पशुबलि, जात-पात का भेद-भाव मिटाने का कार्य किया ।उन्होंने दुनिया को जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत बताए, जो है– अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) ,ब्रह्मचर्य। उन्होंने अनेकांतवाद, स्यादवाद और अपरिग्रह जैसे अद्भुत सिद्धान्त दिए। महावीर के सर्वोदयी तीर्थों में क्षेत्र, काल, समय या जाति की सीमाएँ नहीं थीं। भगवान महावीर का आत्म धर्म जगत की प्रत्येक आत्मा के लिए समान था। दुनिया की सभी आत्मा एक-सी हैं इसलिए हम दूसरों के प्रति वही विचार एवं व्यवहार रखें जो हमें स्वयं को पसन्द हो। यही महावीर का 'जियो और जीने दो' का सिद्धान्त है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह, प्रथम सहायक श्रीमती रुक्मिणी उपाध्याय जी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

*गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय गोष्ठी का हुआ आयोजन*

गोरखपुर- स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड एवं गोरखपुर मेनोपiज सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक गोष्ठी आयोजन किया गया। जिसमें सिनर्जी कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर तारिक , गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ मधु गुलाटी एवं सचिव डॉक्टर रीता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहींI

गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ मधु गुलाटी ने बताया की बदलती जीवनशैली और खान-पान की आदतों के कारण कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। बढ़ती उम्र, शराब का सेवन, धूम्रपान, गतिहीन जीवन शैली और मोटापा कैंसर के कुछ जोखिम कारक हैं। वर्तमान समय में महिलाओं में सबसे आम कैंसर स्तन और गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के मुंह का कैंसर है।सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य कैंसर है। इसमें कैंसर पूर्व चरण होते हैं, यदि इस चरण के दौरान निदान किया जाता है, तो रोगी पूर्ण इलाज प्राप्त कर सकता है।एचपीवी टीकाकरण और एचपीवी परीक्षण और पैप स्मीयर के रूप में स्क्रीनिंग गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने के कुछ तरीके हैं।

इस गोष्ठी के अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर सुरहीता करीम ने कैल्शियम तथा विटामिन डी के महत्त्व को बताते हुए कहा की हर महिला को अपनी शारीरिक मज़बूती के लिए कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए तथा इन सप्लीमेंट्स को लेना चाहिए I पैप स्मेअर से हमें कैंसर की जानकारी मिलती है एवं यह जाँच आयुष्मान भारत क अंतर्गत स्टार हॉस्पिटल में निशुल्क उपलब्ध है एवं गर्भाशय के कैंसर का टीकाकरण भी स्टार हॉस्पिटल में उपलब्ध है।

गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी की सचिव डॉक्टर रीता सिंह ने बताया की भारत में मेनोपॉज की औसत आयु 46 वर्ष हैI यह अवस्था आने के बाद महिलाओ में शारीरिक एवं मानसिक बदलाव बहुत तेज़ी से आते हैI महिलाएं शारीरिक रूप से कमज़ोर हो जाती है तथा हार्ट की बीमारी,हड्डी की कमज़ोरी एवं मोटापा होने की संभावना बढ़ जाती है। मोटापा बढ़ने से बहुत सी बीमारियो को जैसे हार्ट अटैक, कैंसर, आदि की संभावना बढ़ जाती है I सही रख रखाव, उचित भोजन एवं व्यावाम से बचाव किया जा सकता हैI

सिनर्जी कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर तारिक ने बताया कि कैंसर की बीमारी आज के समय में तेजी से बढ़ रही है। शरीर की ओशिकाओं के अनियंत्रित रूप से विभाजित होने और विकसित होने पर कैंसर की समस्या होती है जिसमें ये कोशिकाएं ऊतकों को नष्ट करने का काम करती हैं। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो किसी भी उम्र में महिला और पुरुष दोनों को हो सकती है। महिलाओं में कैंसर की बीमारी कई प्रकार की होती है। महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स यानी प्रजनन अंगों में कैंसर की बीमारी को गायनेकोलॉजिकल कैंसर कहा जाता है। पेट के नीचे और कूल्हे की हड्डियों के बीच के अंगों में होने वाले कैंसर को गायनेकोलॉजिकल कैंसर कहते हैं और यह कई तरह का होता है। दुनियाभर में महिलाओं की कैंसर की बीमारी के कारण होने वाली मौत का प्रमुख कारण गायनेकोलॉजिकल कैंसर को माना जाता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे डॉक्टर विजाहत करीम, स्वप्निल श्रीवास्तव, शफात करीम, अंजला, मनोज, मोहम्मद कलीम, रवि एवं समस्त स्टार हॉस्पिटल के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

*विवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार के खिलाफ केस, दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ना का आरोप*

गोरखपुर- खजनी थाना क्षेत्र के कुआं खुर्द गांव की रहने वाली विवाहिता प्रीति की शिकायत पर खजनी पुलिस ने पति श्वसुर और दो ननदों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी दो साल पहले कुआं खुर्द गांव के निवासी फूलचंद मौर्या के पुत्र अमरनाथ मौर्या के साथ हुई। शादी के बाद पति, श्वसुर तथा दो ननद मालती कुमारी और गुड़िया कुमारी मिल कर मायके से 50 हजार रूपए नकद और एक बुलेट बाइक दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। महिला की 9 महीने की दूधमुंही बेटी भी है। उसने बताया कि दबाव बनाने के लिए उसके साथ मारपीट की जाती है, उसे गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया गया। भयभीत महिला अपने मायके चली गई। बताया गया कि पति दूसरी शादी करना चाहता है और फोन पर किसी अन्य औरत से बातचीत भी करता है।

महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 0154/2024 की धारा 498 ए,323,504,506 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

85 प्लस वृद्धजन, दिव्यांगजन अपने घर पर कर सकेंगे मतदान

गोरखपुर। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 अंतगर्त गोरखपुर लोकसभा अंतर्गत सदर तहसील के शहर विधानसभा ग्रामीण विधानसभा पिपराइच विधानसभा कैंपियरगंज आंशिक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी के निर्देश पर सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सदर तहसील सभागार में सुपरवाइजर के साथ बैठक कर निर्देश दिया की सदर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा शहर ग्रामीण पिपराइच कैंपियरगंज आशिक के मतदाता जो 85 वर्ष से अधिक वृद्ध 40% से अधिक दिव्यांग जनों को घर पर ही मतदान करने के लिए सुपरवाइजर 12 डी फॉर्म भरवा लेवे अगर 85 वर्ष उम्र पूर्ण करने वाले मतदाता या दिव्यांगजन मतदान केदो पर जाकर मतदान करना चाहते हैं तो आकर मतदान कर सकते हैं।

लेकिन चुनाव आयोग मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 12 डी फॉर्म भरवा रही है जिससे उन मतदाताओं को रिटर्निंग ऑफिसर के देखरेख में वृद्ध जनों व दिव्यांग जनों के घर पर ही उनसे मतदान कराया जा सके। गोरखपुर जनपद में 1 जून को मतदान होगा अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें जिससे निष्पक्ष निर्भीक सरकार का गठन हो सके मतदाताओं द्वारा दिए गए वोट से निर्वाचित प्रत्याशी देश की सदन में बैठकर मतदाताओं की आवाज को बुलंद कर सके और देश को प्रगति के पथ पर ले जा सके।

85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 40% से अधिक दिव्यांगजन मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है । सुपरवाइजर घर-घर जाकर उन सभी चिन्हित मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कराएंगे मतदाताओं का फार्म 12 डी रिटर्निंग अफसर की देखरेख में बीएलओ के माध्यम से वितरण कर दिया जाए इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर पर्यवेक्षण में पोस्टल बैलेट निर्गत किया जायेगा।

अगर वृद्धजन या दिव्यांगजन मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने स्वेच्छा से मतदान करना चाहते हैं तो मतदान केंद्र पर आकर अपना मतदान कर सकते हैं। बैठक के दौरान नायब तहसीलदार हिमांशु चुनाव का कार्य देख रहे राजू सिंह सहित सभी सुपरवाइजर बैठक में मौजूद रहे।

वातावरण को विषाक्त बना रहा प्लास्टिक का बढ़ता प्रयोग,गांवों कस्बों में प्लास्टिक बैन का कोई असर नहीं

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सभी कस्बे बाजारों में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए पाॅलिथिन (प्लास्टिक) बैन का कोई असर नहीं है। ठेले खोमचों से लगायत सब्ज़ी, फल, कपड़े और किराना व्यावसाई आदि सभी पाॅलिथिन की थैलियों का खुलेआम बेरोकटोक प्रयोग कर रहे हैं। मांगलिक आयोजनों जलपान की दुकानों समेत प्रायः हर तरफ सस्ते प्लास्टिक ग्लास और दोने आदि का उपयोग हो रहा है।

बेतहाशा गर्मी, स्वच्छ पेयजल की समस्याओं और सूखे की मार झेल रही क्षेत्र की जनता भी पाॅलिथिन के बढ़ते प्रयोग के दुष्प्रभावों से अनजान बनी हुई है।

खजनी तहसील क्षेत्र के खजनी, सिकरीगंज, महदेवां बाजार, बेलघाट, कुरी बाजार, उनवल, हरनहीं, बढनी, कटघर, छताईं, सतुआभार, रकौली, खजुरी, भैंसा बाजार, महदेवां आदि घनी आबादी वाले कस्बों बाजारों और गांवों में खेतों, नालियों, तालाबों में हवा के साथ उड़ते पाॅलिथिन के कचरे, डंपिंग ग्राउंड में प्लास्टिक के कूड़े कचरे का लगा अंबार प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए पाॅलिथिन पर प्रतिबंध का मज़ाक उड़ाते नज़र आते हैं।

क्षेत्र के शिक्षक राजेश पांण्डेय, विजय प्रकाश मिश्रा, प्रेमनारायण तिवारी, हरिकेश मिश्रा, एडवोकेट महेश प्रसाद दूबे, दीपक मिश्रा, डॉक्टर अरूण शर्मा, आदि दर्जनों लोगों ने बताया की प्लास्टिक के बढ़ता प्रयोग वातावरण को जहरीला बना रहा है।

बड़े शहरों में सख्ती की वजह से पाॅलिथिन के प्रयोग में भले ही कुछ कमी आई हो किंतु देहात में इसके रोक का कोई असर नहीं है, और धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है।

*वन्यजीव तस्करों के कब्जे से एसटीएफ ने 676 प्रतिबंधित जीवित तोते किया बरामद*

गोरखपुर । तिनकोनिया रेंज के नंदानगर स्थित अंडरपास से मध्य रात्रि में वन विभाग व एसटीएफ ने घेराबंदी कर वन्यजीव तस्कर रईस अहमद, मोहम्मद इम्तियाज व मंसूर आलम को गिरफ्तार कर लिया है ।

बताते चलें कि रौब दिखाने के लिए वन्यजीव तस्कर रईस अहमद खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का नेता बताता है। रईस के खिलाफ कोतवाली और राजघाट थाने पर कई मुकदमें दर्ज हैं।

अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) बार्डर यूनिट गोरखपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्रीय वन अधिकारी लव सिंह के नेतृत्व में पहुंची तिनकोनिया रेंज की टीम व एसटीएफ के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक शमशाद‌ नाम का तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया । पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पिंजरे में कैद 676 प्रतिबंधित जीवित तोते “रोज़ रिंग पैराकिट” (सिटाकुला क्रैमेरी), 13300 (तीन हजार तीन सौ रुपए) रुपए नकदी, तीन मोबाइल फोन व सफेद रंग की एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया है ।

उक्त अभियुक्तों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में (2, 9,16ख, 39, 48, 49ब, 50, 51 व 57) मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है । तस्करों के मुताबिक वे प्रतिबंधित तोतों को गोरखपुर से बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे । तिनकोनिया वन रेंज के उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अनिल कुमार सिंह, वन दरोगा अजीत प्रताप सिंह व विजय कुमार शुक्ल, तथा वन रक्षक आकाश कुमार व सुनील कुमार ने (तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर रहे टीम को देखकर) भाग रहे वन तस्करों को दौड़ा कर पकड़ा लिया ।