जेल की रिपोर्ट बस झूठ... केजरीवाल की हत्या की है साजिश', AAP का बड़ा आरोप

डेस्क: दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट को लेकर बवाल मचा है। उनके शुगर लेवल और इंसुलिन की डोज को लेकर आम आदमी पार्टी और तिहाड़ जेल प्रशासन के बीच ठन गई है और साथ ही इसमें दिल्ली के उपराज्यपाल के बयान भी शामिल हैं। आम आदमी पार्टी के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि, ''तिहाड़ जेल की रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है... सबसे पहले, शुगर को बेतरतीब ढंग से मापा गया है और जब भी शुगर का स्तर कम हुआ है, रिपोर्ट में केवल वही रिकॉर्ड है। जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश हो रही है।”

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठे आरोप लगा रही है और अब प्रशासन खुद कह रहा है कि अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत नहीं है। कल तक कह रहे थे कि हमारे पास सारे स्पेशलिस्ट हैं और अब एम्स को चिट्ठी लिखकर डायबिटोलॉजिस्ट की मांग कर रहे हैं, ये सब साजिश नहीं तो क्या है।

जेल प्रशासन क्यों झूठ बोल रहा

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'जेल में मुझे नहीं पता कि डॉक्टर कैसे नियुक्त किए गए हैं, उनकी सिफारिशों पर ये सभी हेरफेर किए जा रहे हैं और केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल को 20 साल से डायबिटीज है और गत 12 वर्षों से वह इंसुलिन ले रहे हैं। इंसुलिन से ही उनका डायबिटीज कंट्रोल हो सकता है, उन्हें जेल में भी इंसुलिन की जरूरत है लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। . उन्होंने कहा कि अगर इंसुलिन नहीं दे सकते तो मेरे डॉक्टर से वीडियो कॉल पर बात करा दीजिए लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी भी इजाजत नहीं दी। 

जेल प्रशासन ने कहा था कि केजरीवाल झूठ बोल‌ रहे हैं. लेकिन कल तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली एम्स को चिट्ठी लिखकर डायबिटीज एक्सपर्ट भेजने के लिए कहा है। ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 46 हो गया था. लेकिन उन्हें दवा नहीं दी जा रही है।'

लोकसभा चुनाव के बीच मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन, कल ही क्षेत्र में डाला गया था वोट

मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. दिल्ली एम्स में उन्होंने आखरी सांस ली है. बीजेपी प्रत्याशी का बीमारी के चलते देहांत हुआ है. वोटिंग के एक दिन बाद ही बीजेपी उम्मीदवार का निधन हुआ है. मुरादाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. सर्वेश सिंह 5 बार के विधायक और एक बार सांसद रह चुके थे, साल 2014 में सर्वेश सिंह मुरादाबाद से सांसद बने थे. इस बार भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था. मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ है.सर्वेश सिंह को पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और फेफड़ों तक संक्रमण फैल गया था. बताया गया है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. मुरादाबाद की सीट पर कल ही मतदान हुआ था. इस पूरे चुनाव में सर्वेश सिंह बीमारी के चलते प्रचार में एक्टिव नहीं रह सके थे. 

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट पर बीजेपी ने सर्वेश सिंह को उम्मीदवार बनाया था. वहीं समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. इसके साथ ही बसपा ने इरफान सैफी को इस सीट पर उम्मीदवार घोषित किया था.

74 के हुए तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, तिरुमाला मंदिर में तोड़े गए 750 नारियल

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू के शनिवार को 74 वर्ष के होने पर राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाया। अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए अनंतपुर जिले में प्रचार कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना जन्मदिन रायदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में मनाया। उन्होंने बच्चों और पार्टी नेताओं के साथ केक काटा। इस अवसर पर पंडितों, मौलवियों और पादरियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। टीडीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। नायडू की पत्नी एन. भुवनेश्वरी ने चित्तूर जिले के उनके विधानसभा क्षेत्र कुप्पम में केक काटकर पार्टी नेताओं के साथ उनका जन्मदिन मनाया। कुप्पम में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह पार्टी नेताओं के साथ जश्न में शामिल हुईं। एक अन्य कार्यक्रम में, भुवनेश्वरी ने मुस्लिम महिलाओं के एक समूह के साथ समारोह में भाग लिया। बाद में, उन्होंने 'अन्नदानम' का आयोजन किया और कुप्पम में अन्ना कैंटीन में गरीबों को खाना खिलाया। इस अवसर पर टीडीपी नेताओं ने उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हुए तिरुमाला मंदिर में 750 नारियल तोड़े। हैदराबाद में, आईटी कंपनियों के कर्मचारियों का एक समूह साइबर टावर्स में नायडू के जन्मदिन समारोह का आयोजन करने के लिए इकट्ठा हुआ। 1990 के दशक के मध्य में बनाया गया यह पहला आईटी पार्क था। उस समय नायडू संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। टीडीपी पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना और बीजेपी के साथ गठबंधन में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ रही है।
74 के हुए तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, तिरुमाला मंदिर में तोड़े गए 750 नारियल

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू के शनिवार को 74 वर्ष के होने पर राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाया। अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए अनंतपुर जिले में प्रचार कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना जन्मदिन रायदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में मनाया।

उन्होंने बच्चों और पार्टी नेताओं के साथ केक काटा। इस अवसर पर पंडितों, मौलवियों और पादरियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। टीडीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।

नायडू की पत्नी एन. भुवनेश्वरी ने चित्तूर जिले के उनके विधानसभा क्षेत्र कुप्पम में केक काटकर पार्टी नेताओं के साथ उनका जन्मदिन मनाया। कुप्पम में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह पार्टी नेताओं के साथ जश्न में शामिल हुईं।

एक अन्य कार्यक्रम में, भुवनेश्वरी ने मुस्लिम महिलाओं के एक समूह के साथ समारोह में भाग लिया। बाद में, उन्होंने 'अन्नदानम' का आयोजन किया और कुप्पम में अन्ना कैंटीन में गरीबों को खाना खिलाया। इस अवसर पर टीडीपी नेताओं ने उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हुए तिरुमाला मंदिर में 750 नारियल तोड़े।

हैदराबाद में, आईटी कंपनियों के कर्मचारियों का एक समूह साइबर टावर्स में नायडू के जन्मदिन समारोह का आयोजन करने के लिए इकट्ठा हुआ। 1990 के दशक के मध्य में बनाया गया यह पहला आईटी पार्क था। उस समय नायडू संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। टीडीपी पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना और बीजेपी के साथ गठबंधन में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ रही है।

लोकसभा चुनाव के बीच गोलीबारी से दहला चंबल! कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर चली गोलियां, लोगों में दहशत, मौके पर मची भगदड़

लोकसभा चुनाव की सगर्मियों के बीच मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सत्यपाल सिंह सिकरवार के छोटे भाई पर फायरिंग हुई है। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ने इस वारदात के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी के छोटे भाई नरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच गुड्डू तोमर और कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उनका काफिला सिहौंनिया क्षेत्र के रुअर गांव में पहुंचा। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह का आरोप है कि यहां इलाके के हिस्ट्रीशीटर सोनू तोमर ने प्रचार कर रहे लोगों का विरोध किया। आरोप है कि सोनू बीजेपी का समर्थक है। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई फिर सोनू तोमर और उसके साथियों ने नरेंद्र और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर दी।

आरोप है कि हवा में कई राउंड फायरिंग की गई। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था। किसी ने मामले की सूचना पुलिस का दी गई। अब घटनास्थल पर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस के अनुसार घटना में किसी के गोली नहीं लगी है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इस पूरे मामले में मुरैना के एसपी अरविंद ठाकुर ने मीडिया को बताया कि ये दोनों पक्षों के आपसी रंजिश का मामला है। इससे पहले 2015 के पंचायत चुनाव में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। तभी से इनका विवाद चल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी और अन्य लोगों के बयान लिए गए हैं। जिन लोगों पर आरोप है उनकी तलाश जारी है। मामला दर्ज कर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड में आईआईटी के शोधकर्ताओं ने खोजे प्राचीन विशालकाय सांप के जीवाश्म, जानिए, क्यों वासुकी रखा गया नाम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के प्रो. सुनील वाजपेयी और पोस्ट-डॉक्टरल फैलो देबजीत दत्ता ने सांप की एक प्राचीन प्रजाति की खोज की है। इसे पृथ्वी पर अब तक घूमने वाले सबसे बड़े सांपों में से एक माना जाता है। यह खोज संस्थान की महत्वपूर्ण जीवाश्म खोजों की बढ़ती सूची में शामिल हो गई है।

वासुकी इंडिकस नाम का नया पहचाना गया सांप लगभग 47 मिलियन वर्ष पहले मध्य इओसीन काल के दौरान वर्तमान गुजरात के क्षेत्र में रहता था। यह अब विलुप्त हो चुके मडत्सोइदे सांप परिवार से संबंधित था लेकिन भारत के एक अद्वितीय वंश का प्रतिनिधित्व करता था।

जिग्सॉ पहेली के टुकड़ों की तरह जुड़े हुए मिले

वासुकी इंडिकस एक ऐसा सांप है जो एक स्कूल बस जितना लंबा हो सकता है। इसकी लंबाई 11 से 15 मीटर के बीच हो सकती है। इस प्राचीन विशालकाय सांप के जीवाश्म गुजरात के कच्छ में पनांद्रो लिग्नाइट खदान में पाए गए थे। इन जीवाश्मों में से, 27 कशेरुक असाधारण रूप से अच्छी तरह से संरक्षित थे। इनमें से कुछ जिग्सॉ पहेली के टुकड़ों की तरह जुड़े हुए पाए गए।

जब वैज्ञानिकों ने इन कशेरुकाओं को देखा तो उन्हें उनके आकार और आकृति के बारे में एक दिलचस्प चीज नज़र आई। उनका सुझाव है कि वासुकी इंडिकस का शरीर चौड़ा और बेलनाकार था, जो एक मजबूत व शक्तिशाली निर्माण की ओर इशारा करता है। वासुकी इंडिकस का आकार टाइटनोंबोआ के बराबर है। एक विशाल सांप जो कभी पृथ्वी पर घूमता था और अब तक ज्ञात सबसे लंबे सांप का खिताब रखता है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि यह एक गुप्त शिकारी था। आज जो एनाकोंडा देखते हैं, उसी तरह वासुकी इंडिकस भी संभवतः धीरे-धीरे चलता था और अपने शिकार पर हमला करने के लिए सही समय का इंतजार करता था। इसके बड़े आकार ने इसे इसके प्राचीन पारिस्थितिकी तंत्र में एक दुर्जेय शिकारी बना दिया होगा।

भगवान शिव के गले में रहता है वासुकी

वासुकी इंडिकस अद्वितीय है और इसका नाम वासुकी के नाम पर रखा गया है। इसे अक्सर भगवान शिव के गले में चित्रित किया जाता है। यह नाम न केवल इसकी भारतीय जड़ों को दर्शाता है बल्कि इस क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी संकेत देता है। वासुकी इंडिकस की खोज इओसीन काल के दौरान सांपों की जैव विविधता और विकास पर नई रोशनी डालती है। यह मैडत्सोइडे परिवार के भौगोलिक प्रसार के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है, जो अफ्रीका, यूरोप और भारत में लगभग 100 मिलियन वर्षों से मौजूद था।

यह खोज न केवल भारत के प्राचीन पारिस्थितिकी तंत्र को समझने के लिए बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप पर सांपों के विकासवादी इतिहास को जानने के लिए भी महत्वपूर्ण है। आईआईटी रूड़की के निदेशक प्रो. केके पंत ने कहा, हमें प्रो. सुनील बाजपेयी और उनकी टीम पर बेहद गर्व है। वासुकी इंडिकस का खुलासा आईआईटी रूड़की की अभूतपूर्व जीवाश्म खोजों की बढ़ती सूची में और इजाफा करता है।

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव से पहले बिहार में एनडीए को झटका, खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर राजद में शामिल

दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए को आरजेडी ने बड़ा झटका दिया है। खगड़िया जिले से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद महबूब अली कैसर रविवार को आरजेडी में शामिल हो गए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह , पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी और पूर्व मंत्री श्याम रजक समेत कई नेता मौजूद थे। महबूब अली कैसर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। 2014 लोकसभा चुनाव से पहले वे कांग्रेस छोड़कर रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी से जुड़ गए और पिछले दो बार से खगड़िया से सांसद चुनकर आ रहे थे। पशुपति पारस जब चिराग से अलग हुए तब कैसर भी उनके साथ चले गए। पारस के साथ जाने का खामियाजा कैसर को भुगतना पड़ा और चिराग ने खगड़िया से उनकी जगह भागलपुर के डिप्टी मेयर रहे राजेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बना दिया। अब कैसर महागठबंधन में वापस आ गए हैं तो उनको खगड़िया से आरजेडी उम्मीदवार बनाना तय माना जा रहा है। कैसर के बेटे युसूफ सलाउद्दीन भी सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी के विधायक हैं।
एमपी के गुना में युवती के साथ हैवानियत करने वाले अयान पठान के घर चला बुलडोजरः मारपीट के बाद जख्म पर छिड़का था मिर्ची पावडर

एमपी के गुना जिले में लव जिहाद के एक सनसनीखेज मामले में मोहन सरकार ने आरोपी अयान पठान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपी के घर को नेस्तनाबूत कर दिया है। यह कार्रवाई जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ की गई। 

बता दें कि, कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ फोर्स के जवान तैनात रहे। आरोपी अयान पठान ने एक युवती के साथ हैवानियत और दरिंदगी की थी। पड़ोसी होने का फायदा उठाकर उसने युवती को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट के बाद आए जख्मों पर उसने मिर्ची पाउडर छिड़क दिया और उसके मुंह पर फेविक्विक चिपका दिया ताकि वह चिल्ला न सके।

किसी तरह थाने पहुंचकर युवती ने इस घटना का खुलासा किया। युवती के पिता और कोई भाई-बहन नहीं होने के कारण आरोपी उसकी संपत्ति को हड़पने की कोशिश कर रहा था। जानकारी मानसिंह ठाकुर एडिशनल एसपी और रवि मालवीय एसडीएम ने दी।

चारधाम यात्रा 2024 : पंजीकरण का आंकड़ा पांच दिन में 10.66 लाख पहुंचा, केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.52 लाख रजिस्ट्रेशन

 चारधाम यात्रा के लिए पांच दिन में पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंच गया है। केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.52 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 19 अप्रैल को शाम छह बजे तक चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 10.66 लाख से अधिक हो चुका है।

इस बार भी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। पिछले साल पूरे चारधाम यात्रा में 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 56 लाख ने ही केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन किए। 10 मई को चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट एक ही दिन खुल रहे हैं। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

पांच दिन में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण

धाम            पंजीकरण

केदारनाथ          3,52,879

बदरीनाथ          3,04243

गंगोत्री             2,00,996

यमुनोत्री            1,93,998

हेमकुंड साहिब        14041

पाकिस्तान भी कहता हैं की काश मोदी वहां होते...', एमपी के सीएम मोहन यादव ने की PM की तारीफ

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेता भी बोलते हैं कि काश उनके देश में भी मोदी जैसा कोई नेता होता। नेता बनें तो ऐसा नेता बनें जो दुश्मन भी आपकी प्रशंसा करे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कांग्रेस पर इल्जाम लगाया कि उसके द्वारा ‘बोए गए बीजों के कारण भारत का विभाजन’ हुआ। 

मोहन यादव ने शुक्रवार शाम को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के चलते सभाओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग भी भारत का भाग बनना चाहते हैं क्योंकि पड़ोसी देश में अस्तित्व का संकट है। उन्होंने कहा, '(पूर्व प्रधानमंत्री) नवाज शरीफ सहित पाकिस्तान के नेता निरंतर बोल रहे हैं कि काश नरेन्द्र मोदी वहां (पाकिस्तान में) होते। यदि आप नेता हैं तो ऐसे नेता बनें कि आपका दुश्मन भी आपकी प्रशंसा करे। यह नेता (मोदी) हमें गौरवान्वित कर रहा है।’ उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी के माथे पर देश को भारत एवं पाकिस्तान में बांटने का कलंक है। मोहन यादव ने कहा, 'देश के विभाजन के वक़्त कोई बीजेपी या जनसंघ नहीं था। कांग्रेस द्वारा बोए गए बीज की वजह से देश का विभाजन हुआ। आधा पंजाब वहां (पाकिस्तान में) चला गया।' 

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के वक़्त लोगों में डर पैदा किया। मोहन यादव ने कहा, 'जब अनुच्छेद 370 को हटाया जा रहा था, तब कांग्रेस ने कहा था कि यदि ऐसा हुआ तो देश में खून की नदियां बहेंगी। खून की नदियां तभी बहेंगी, जब रगों में खून होगा। आपकी (कांग्रेस) रगों में पानी है। अनुच्छेद 370 का कलंक मिटाने पर देश जश्न मना रहा है।' उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग इतने खुश हैं कि POK के लोग भी भारत में सम्मिलित होना चाहते हैं क्योंकि पाकिस्तान में गुजारा करना मुश्किल है। होशंगाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।