राज्य कर विभाग ने टैक्स कलेक्शन का बनाया रिकार्ड, जीएसटी कलेक्शन 20 हजार करोड़ के पार, रेवेन्यू में 22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

रायपुर-   राज्य कर विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20 हजार करोड़ टैक्स कलेक्शन के माइल स्टोन को पार कर लिया. विभाग ने कुल 20,361 करोड़ रुपए जीएसटी और वैट जमा कराया. पिछले वर्ष की तुलना मे जीएसटी में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है. प्रवर्तन शाखा की ओर से केवल अंतिम तीन महीनों में 45 व्यवसायियों की जांच से 32 करोड़ रुपए जमा कराए, 14 बोगस फर्मों का भंडाफोड़ किया और ई वे बिल जांच से 8 करोड़ 61 लाख की टैक्स और पेनल्टी जमा कराई. स्टेट जीएसटी विभाग की ओर से कर चोरी रोकने के लिए एडवांस आईटी टूल्स का उपयोग किया जा रहा है.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EODB) सेल का गठन

विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए और राज्य मे जीएसटी से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नस (EODB) सेल का भी गठन किया है. इसी तारतम्य मे जीएसटी की टोल फ्री हेल्पलाइन भी शुरू की गई है. राज्य कर आयुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स, टैक्स बार एसोसिएशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा अन्य सभी व्यावसायिक संगठनों और छोटे व्यापारियों से लगातार संवाद के लिए एक आउटरिच कार्यक्रम भी घोषित किया है, जिसके अंतर्गत राज्य कर आयुक्त खुद महीने में तीन बार इन संगठनों के साथ बैठक करेंगे साथ ही वृत्त और जिला स्तर पर भी संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी व्यापारियों से मिल कर उनकी समस्याओं को जानेंगे और उन्हे दूर करने का प्रयास करेंगे.

नियमों के अनुरूप और राजस्व हित में कार्य करें : कमिश्नर

राज्य कर विभाग, कर प्रशासन को साफ और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य कर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे नियमों के अनुरूप और राजस्व हित में ही कार्य करें. राज्य कर आयुक्त ने संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग एक एवं दो की 18 एवं 19 अप्रैल को ली गई समीक्षा बैठक में संयुक्त आयुक्तों को भी निर्देशित किया गया कि वे भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण रखें और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करें. संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग एक ने दो राज्य कर निरीक्षकों दीपा उधवानी तथा विमल खांडेकर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है. इसी प्रकार रायपुर संभाग दो के संयुक्त आयुक्त द्वारा अपने अधीनस्थ 5 अधिकारियों श्वेता चंद्राकार, सहायक आयुक्त प्रभाकर उपाध्याय राज्य कर अधिकारी, राकेश अरोरा, राज्य कर अधिकारी, प्रीति बघेल और मुकेश कश्यप सहायक ग्रेड 3 को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है.

श्री सीमेंट कंपनी में लगी भीषण आग, आस-पास की सीमेंट कंपनियों के दमकल आग बुझाने में जुटे

बलौदाबाजार- खपराडीह स्थित श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई है. आग की वजह से उठता काला धुआं दूर से देखा जा सकता है, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस बड़ी घटना की सूचना तक पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा है.

बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर एएफआर सेक्शन में खुले में डंप किए गए कचरे में यह आग लगी है, जिसका धुंआ फैल गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आग लगने से कंपनी सहित आसपास के गाँव में हड़कंप की स्थिति है. आग बुझाने की कवायद में आसपास सीमेंट संयंत्रों से दमकल की छह गाड़ियां लगी हुई हैं.

आगजनी की बड़ी घटना के बाद भी सीमेंट कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. कंपनी के अधिकारियों ने न तो थाने में सूचना दी है, और न ही संपर्क करने पर कोई जवाब दे रहे हैं. सुहेला थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है. बहरहाल, भीषण गर्मी के बीच डंप में आग लगना सीमेंट कंपनी की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, जिसकी जांच होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

पहले चरण में कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोट, ये चुनाव बदलाव का है : सचिन पायलट

रायपुर- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार दोपहर को नई दिल्ली से रायपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पहले चरण के म​तदान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोट, ये चुनाव बदलाव का है.

प्रदेश प्रभारी पायलट एयरपोर्ट से सीधे डोंगरगांव के विकासखंड ग्राम मोहड़ के लिए रवाना हुए. वे शाम को डोंगरगांव पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. वहां से शाम को ही ग्राम हथौद विखं गुरूर जिला बालोद के लिए रवाना होंगे. ग्राम हथौद पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे.

इस दौरान पहले चरण के मतदान पर मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि पहले चरण का मतदान कम हुआ है. हमें सकारात्मक रिपोर्ट्स आई है और हमें सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बता रही की ये चुनाव बदलाव का चुनाव है. हमारी दावेदारी दो और चरणों पर मजबूत होगी. तमाम चुनौतियों के बाद कांग्रेस के पक्ष में वोट पड़े है. कांग्रेस और इंडिया अलाइंस जीतेगा. कवासी लखमा बड़े बहुमत से जीतेंगे.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्यों में चौंकाने वाले नतीजे हो सकते हैं. हमारी सारी गारंटी को जनता पसंद कर रही. राजस्थान में भाजपा के प्रत्याशी ठीक से चुनाव नहीं लड़ पाए. बीजेपी को अहसास है की जुमलों से वो नहीं जीत सकते. सचिन पायलट ने दूसरे और तीसरे चरण की रणनीति पर कहा कि बीजेपी बैक फूट पर है. बीजेपी साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ है. राहुल गांधी ने भाजपा के परिणामों का जो संख्या बल दिया है वो सच होता दिखा रहा है.

भाजपा के राष्ट्रवाद वाले पोस्टर और कांग्रेस के मुद्दों पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के मुद्दे जनता के सामने है. भाजपा को 10 साल के कामों के रिपोर्ट कार्ड का जवाब देना चाहिए. भाजपा 10 साल के वादे का जवाब दें. सचिन पायलट ने कहा कि आक्रमण और प्रतिशोध की भावना की राजनीति को लोग पसंद नहीं करते.

आबकारी घोटाला केस : ईडी की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा

रायपुर- छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को हिरासत में लिया गया है.

आबकारी घोटाला मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा और यश टुटेजा अपना बयान दर्ज करवाने एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे थे. इसी दौरान ईडी की टीम अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस से अपनी कार में साथ लेकर रवाना हो गई है.

बता दें कि आबकारी मामले में हुई नई एफआईआर में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा के नाम भी शामिल हैं. ईडी ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

नए सिरे से बनेगा 154 साल पुराना बांके बिहारी मंदिर, रामनवमीं पर हुआ नए डिजाइन का अनावरण



रायपुर- राजधानी रायपुर के नयापारा सदर बाजार में स्थित 154 साल पुराने श्री बांके बिहारी मंदिर जल्द ही थ्रीडी डिजाइन में देखने को मिलेगा। ट्रस्ट के मुताबिक यह मंदिर के डिजाइन पुरातत्व कला का एक नायाब उदाहरण है। यानी पूरा मंदिर बनने के बाद यह क्षेत्रवासियों के लिए एक अद्भूत सौगात साबित होगी। मंदिर के नए डिजाइन का अनावरण रामनवमीं के अवसर पर किया गया। वहीं मंदिर एक करोड़ 51 लाख रुपये की मंदिर के निर्माण में अनुमानित लागत आने की संभावना है।

बताया जाता है कि यह मंदिर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष का जहां साक्षी रहा है। वहीं प्रसिद्ध फिल्मकार स्वर्गीय पृथ्वीराज कपूर ने भी यहां आकर प्रभु के दर्शन किए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल समेत राधेश्याम बंका, अरूण दुबे आदि उपस्थित रहे।

इन लोगों ने तैयार की डिजाइन

श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. अशोक अग्रवाल ने कहा कि मंदिर पुरातत्व कला की यह शानदार डिजाइन आने वाले समय में अपनी अद्भूत छटा के लिए जानी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह शानदार थ्रीडी डिजाइन इंजीनियर नीरज गज्जर ने तैयार की। जिन्होंने चंदखुरी कौशल्या माता मंदिर की बाहरी साज-सज्जा की डिजाइन बनाई है।

मंदिर को वास्तु सम्मत बनाने के लिए प्रसिद्ध ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री सुमित विज की सेवाएं ली गई है। मंदिर का सभी लेआउट व टूडी डिजाइन का कार्य इंटीरियर डेकोरेटर अनीशा नारायण अग्रवाल ने तैयार की है। साथ ही इंजीनियरिंग कालेज के प्रोफेसर डा. मोहनलाल अग्रवाल, इंजीनियर अजय गर्ग और डा. अशोक अग्रवाल द्वारा स्ट्रक्चरल डिजाइन तैयार की गई है।

निर्माण की देखरेख के लिए 21 नए ट्रस्टी

ट्रस्टी सचिव सुरेश चौधरी ने बताया कि, नए बनने मंदिर के लिए अलग से निर्माण समिति गठित की है। इसमें निर्माण समिति के अध्यक्ष डा. मनोज मुरारी लाल अग्रवाल, सचिव नंदकिशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय खेतान को बनाए गए है। इसके अलावा संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, विकास गजानंद अग्रवाल, मनोज सियाराम अग्रवाल, संपत अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुनील रामदास अग्रवाल, सुनील अग्रवाल समेत कुल 21 नए ट्रस्टी बनाए जाएंगे।

डिप्टी सीएम साव ने लिया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सभा की तैयारी का जायजा, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

लोरमी- डिप्टी सीएम अरुण साव शनिवार को लोरमी पहुंचे. यहां उन्होंने 22 अप्रैल को हाईस्कूल मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा की होने वाली चुनावी सभा की तैयारी का जायजा लिया. इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा. बता दें कि 22 अप्रैल को जगतप्रसाद नड्डा बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान डिप्टी सीएम साव के साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं की बैठक ली और राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए. बता दें कि बिलासपुर लोकसभा का मतदान 7 मई को होना है. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमसभा को संबोधित करेंगे और लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार करेंगे.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में स्थिति यह है कि कांग्रेस टूट रही है, बिखर रही है, भगदड़ मची है. आज कांग्रेस के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस से लोगों की आस्था खत्म हो चुकी है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव के बाद ऐसा नहीं लगता कि कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष बनाने की स्थिति में भी होगी.

रामविचार नेताम के बयान को कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने बताया शर्मनाक, कहा- ये उनका नहीं, बल्कि मोदी के चेले का गुण है…

जांजगीर-चांपा- लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं के विवादास्पद बयान चर्चा में बने हुए हैं. ताजा घटनाक्रम में मंत्री रामविचार नेताम के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले कांग्रेस नेताओं को सूर्पणखा, दुःशासन, अहिरावण कहा है. मंत्री के इस बयान को कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह उनका नहीं, बल्कि मोदी के चेले का गुण है. 

दरअसल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम का यह बयान कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के प्रधानमंत्री मोदी को ठग कहे जाने के बाद आया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा है. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि जिनके नाम में राम शामिल हैं, और उनके विचार ही रावण जैसे हो वो महिलाओं के लिए सूर्पणखा जैसी भाषा का इस्तेमाल करे. लेकिन इसमें उनकी क्या गलती है. उनके मुखिया मोदी जी महिलाओं के प्रति किस प्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग करता है. पूरा देश जानता है. प्रधानमंत्री जो संसद में किसी महिला सांसद को सूर्पणखा कह सकता है. उनके चेले ही तो यहां पर यही बोलेंगे. ये बयान उनको कितना भारी पड़ेगा, यह छत्तीसगढ़ की जनता बताएगी.

राजस्व सहायता पुस्तक परिपत्र के तहत नाव दुर्घटना में मृतकों को चार लाख की सहायता राशि देने हेतु वित्त मंत्री ओपी ने दिए निर्देश

रायगढ़- निकटवर्ती राज्य ओडिसा के शारद्धा घाट के समीप पत्थर सैनी के दर्शनार्थ जा रही श्रद्धालुओ से भरी नाव पलटने के दौरान मृतकों को राजस्व सहायता पुस्तक परिपत्र के तहत चार चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी देते हुए विधायक रायगढ़ एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा जिला प्रशासन को राजस्व सहायता पुस्तक परिपत्र के तहत मृतकों के परिवार जनों को चार चार लाख रुपए दिए जाने संबधी निर्देश दे दिए गए है। मंत्री श्री ओपी ने घटना के दौरान घायलों के समुचित इलाज एवम भोजन व्यवस्था सहित घर पहुंचाए जाने की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मृत आत्माओं को शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े है। घटना को हृदय विदारक बताते हुए दुख की इस बेला में परिवार जनों से धैर्य रखने की अपील भी की। घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आम जनता से की अपील में ओपी ने अनुरोध करते हुए कहा जीवन की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो यह सभी की सामूहिक जवाबदारी है। मिल जुल कर जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो सके।

लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच मंत्री नेताम का विवादित बयान, भाजपा का विरोध करने वालों को बताया राक्षस, कहा- मोदी का विरोध मतलब श्रीराम का

अंबिकापुर- लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. उन्होंने भाजपा का विरोध करने वालों राक्षस बताने के साथ कहा कि मोदी जी का विरोध करना मतलब श्रीराम का विरोध करना है. हम 400 पार होकर रहेंगे, चाहे कोई भी आ जाए. 

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज की नामांकन रैली के दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सूर्पनखा, दुःशासन, अहिरावण, कंस तक छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी को रामा दल बताते हुए कहा कि रामा दल का काम काफी बढ़ा गया है. और यह विजयी रथ है, यह रुकने वाला नहीं है.

एफएसटी टीम ने की बड़ी कार्रवाई, व्यापारी की कार से साढ़े 11 लाख कैश जब्त

सक्ती- जिले में एफएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एफएसटी टीम ने यहां एक व्यापारी की कार से साढ़े 11 लाख रुपए बरामद किए हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई. 

बताया जा रहा है कि चांपा के व्यापारी अनूप कुमार अग्रवाल अपनी कार से रकम लेकर रायगढ़ की ओर जा रहे थे. इसी बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के बॉर्डर एरिया में स्थापित FST चेक प्वाइंट में कार की तलाशी ली गई. इसमें व्यापारी के कार की सीट के नीचे एक बैग से साढ़े 11 लाख रुपए नगद पाए गए. अधिकारियों ने रुपए के संबंध में कागजात मांगे मगर मौके पर व्यापारी के पास कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे. फिर एफएसटी टीम के अधिकारियों ने रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया है.