खजनी की अंशिका ने बढ़ाया मान,जिले में पहला प्रदेश में 8वां स्थान
खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के पचौरी गांव के निवासी रणविजय यादव की बेटी अंशिका यादव ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 600 में 583 (97.19%) अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान और प्रदेश में 8 वां स्थान प्राप्त किया है। बिटिया के जिला टाॅप करने की सूचना जंगल के आग की तरह हर तरफ फैल गई। रिजल्ट के समय बिटिया अपने ननिहाल में थी। जहां से उसे विद्यालय में बुलाया गया प्रबंधक प्रह्लाद यादव ने उसे उपहार देकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया और बधाई दी।
इसी विद्यालय की छात्रा धाधूपार गांव के निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले विनोद निषाद की बेटी चंचल निषाद ने 600 में 567 अंक 94.5% पा कर तथा मुन्नीलाल निषाद की बेटी आराधना ने 600 में 560(93.33%) अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र चिलौना गांव के घनश्याम पांडेय के बेटे सौरभ पाण्डेय ने 500 में 453 (90%) मथौली गांव के सुरेंद्र यादव के बेटे आदर्श यादव ने 500 में 427 तथा बरपार बरगाह गांव के निवासी देवीलाल वर्मा के पुत्र अरूण कुमार ने 500 में 411(82.2%) अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया।
सभी बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर मिठाई देकर सम्मानित किया।प्रबंधक प्रह्लाद यादव ने बताया कि सूदूर देहात क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से बच्चों ने मुकाम हासिल किया है, विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें और भी सुविधाएं दी जाएंगी।
Apr 21 2024, 09:19