*अवध विविः स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर की आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई। छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई थी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर बीए, बीएससी व बीकाॅम के द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर तथा एमए, एमएससी, एमकाॅम के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने हेतु अंतिम अवसर देते हुए तिथि विस्तारित की गई है। 25 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क के साथ आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वही इन्हें 26 अप्रैल तक परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। दूसरी ओर आवासीय परिसर एवं समस्त महाविद्यालयों को 27 अप्रैल तक परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यदि किसी छात्र-छात्रा के आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म को महाविद्यालय अपने स्तर से संशोधन के उपरांत ही सत्यापित करेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों के परीक्षा फार्म की सूची महाविद्यालय द्वारा परीक्षा विभाग मेें नियत समय पर उपलब्ध कराना होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि समयान्तर्गत परीक्षा फार्म भराये के लिए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

*मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने साकेत महाविद्यालय में प्रशिक्षण शिविर स्थल का किया निरीक्षण*

अयोध्या- मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी (मतदान कार्मिक), अयोध्या ऋषिराज के द्वारा दिनांक-22.04.2024 से प्रारम्भ हो रहे मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण की तैयारियों का प्रशिक्षण स्थल कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत महाविद्यालय, अयोध्या जाकर मौके पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी श्री उपेन्द्र प्रसाद पाल व परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए० श्री आर० पी० सिंह एवं साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अभय सिंह उपस्थित रहे।

जिन 20 कमरों व एक हाल में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है, उनमें आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु मौके पर निर्देशित किया गया। मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 22 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2024 तक दिया जाना है जिसमें पीठसीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी, कुल कार्मिक संख्या-5150 को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण प्रतिदिन 02 पालियों में दिया जायेगा। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक होगी। दिनांक 22 अप्रैल 2024 को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-01 से 900 तक एवं द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-901 से 1800 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। दिनांक-23 अप्रैल 2024 को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-1801 से 2700 तक एवं द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-2701 से 3600 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। दिनांक-24 अप्रैल 2024 को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-3601 से 4500 तक एवं द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-4501 से 5150 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रत्येक पाली में एक कमरे में 40 कार्मिकों एवं हाल में 100 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों की उपस्थिति की व्यवस्था निर्धारित कक्षों के बाहर सुनिश्चित की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रशिक्षण तिथियों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों के जनपद स्तरीय कार्यालय अध्यक्ष /नोडल अधिकारी प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर अपने विभाग के मतदान कार्मिकों की प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे और अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध उसी दिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्राविधानों के अन्तर्गत स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और सक्षम स्तर से विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित करायेंगे।

*अयोध्या जिला के तीन छात्रों ने किया टाॅप*

अयोध्या- इंटरमीडिएट में अयोध्या के तीन बच्चों ने टॉप किया । इस अवसर पर 96 फीसदी अंक पाकर किया टॉप। अदिति दुबे विद्यार्थी बैजनाथ इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर अमानीगंज ,सुहानी ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सर्धा, अखिलेश यादव विशुन बाबा इंटर कॉलेज थरिया कला ने किया टॉप, तीनों बच्चों ने 96 प्रतिशत अंक किया प्राप्त।

*पंचायत भवन पर जनता और सांसद का हुआ संवाद*

अयोध्या- कोतवाली क्षेत्र के कटारी ग्राम पंचायत पर पूर्व आयोजित जनता और स्थानीय सांसद के बीच संवाद में प्रमुख रूप से स्थानीय सांसद लल्लू सिंह उपस्थित रहे । इस दौरान उन्होंने जनता के द्वारा सुझाए गए कार्यों को ध्यान से सुना और उसे पूरा करने का आश्वासन दिया । उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा की गई विकास योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से बताते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति विकास की लाइन में आता है तो आवास और भोजन की सोच उसकी पहले होती है। लेकिन सरकार अंतिम पायदान के लोगों को भी आवास देकर और राशन देकर दो प्रमुख चीजों से मुक्त करने का प्रयास किया है। जिससे उनके विकास में किसी तरह की बाधा न पैदा हो ।

उन्होने 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को 7 लाख का मुफ्त इलाज़, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोग यह सोचते रहे होंगे कि कश्मीर की धारा 370 कैसे खत्म होगी या राम मंदिर कैसे बनेगा लेकिन एक झटके में अपने यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा बिना किसी विवाद के धारा 370 भी खत्म किया गया और राम मंदिर निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्य भी किया गया जिससे आज अयोध्या जनपद के विकास में कोई कोर कसर नहीं रह रही है । उन्होने कहा कि तमाम योजनाएं जो विकास के पथ पर अग्रसर है अबकी बार के चुनाव में आप लोगों के द्वारा मौका मिलने पर सब पूरा कर दिया जाएगा । श्री सिंह ने कहा कि अयोध्या जनपद इस समय विश्व के मानचित्र पर अपना प्रथम स्थान बनाए हैं । सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जनता का स्नेह प्रेम इसी तरह से देश के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति बना रहा तो आने वाले दिनों में भारत को विश्व गुरु होने से कोई रोक नहीं पाएगा । कार्यक्रम का संचालन स्थानीय नवयुवक सुशील पांडे द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने किया है। उपस्थित कार्यकर्ताओं को देश के विकास की जानकारी एवं जातिवाद से अलग हटकर मतदान करने के लिए स्थानीय ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मतदान करने को कहा ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश राणा ने अपने उद्बोधन में समाज को आगे बढ़कर ही विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना जो यशस्वी प्रधानमंत्री ने की है उसी कड़ी में स्थानीय जनता से सहयोग के रूप में अपने जनपद के सांसद को मतदान करके अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास जनता से करने का आग्रह किया है।उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मेवा लाल वर्मा, अंकुश तिवारी बूथ अध्यक्ष, राम शंकर पटेल, अमित सिंह गोमती तिवारी, भरत श्रीवास्तव, इन्जीनियर सुभम् सिंह आदि लोगों ने अयोध्या जनपद के साथ देश के विकास जोड़ते होते अपने-अपने विचार व्यक्त किये है।

*अवध विविः स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर की आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई। छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई थी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर बीए, बीएससी व बीकाॅम के द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर तथा एमए, एमएससी, एमकाॅम के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने हेतु अंतिम अवसर देते हुए तिथि विस्तारित की गई है। 25 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क के साथ आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वही इन्हें 26 अप्रैल तक परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। दूसरी ओर आवासीय परिसर एवं समस्त महाविद्यालयों को 27 अप्रैल तक परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यदि किसी छात्र-छात्रा के आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म को महाविद्यालय अपने स्तर से संशोधन के उपरांत ही सत्यापित करेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों के परीक्षा फार्म की सूची महाविद्यालय द्वारा परीक्षा विभाग मेें नियत समय पर उपलब्ध कराना होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि समयान्तर्गत परीक्षा फार्म भराये के लिए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

*डाक सेवाएँ नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं :पवन कुमार सिंह डाक उप महानिदेशक*

अयोध्या- प्रधान डाकघर अयोध्या में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं को गति देने के लिए एवँ आधार आधारित सुविधाओं बढ़ाने के उद्देश्य तथा शाखा डाकघरों में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु अयोध्या मण्डल के प्रवर डाक अधीक्षक एच. के. यादव की अध्यक्षता में ग्रामीण डाक सेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की वित्तीय सेवाओं एवं आधार आधारित सेवाओं को जन जन तक पहुँचाना । बैठक में डाक विभाग के उप महानिदेशक (प्रौद्योगिकी) नई दिल्ली पवन कुमार सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि जनता का डाकघर से वर्षों पुराना नाता है डाकघर लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। इन सबसे जनसामान्य को जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते में ऑनलाइन डीबीटी के तहत मनरेगा मजदूरी, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सहायता राशि मिलने लगा है । श्री सिंह ने सभी शाखा डाकघरों में प्रतिदिन कम से कम एक नया आई पी पी बी खाता खोलने हेतु निर्देशित किया। से डाकघर में एक खाता खुलवाकर डाक परिवार से जुड़ने के लिए अपील भी किया । साथ ही कहा कि अमूमन गरीब मजदूरों के पास योजना की जानकारी एवं इतना समय नही होता है कि वह बचत खाता खोलने डाकघर तक आये उनकी इन समस्याओं को निस्तारित करते हुए ग्रामीण डाक सेवकों को कहा कि वे ग्राहकों को छोटी छोटी बचत योजनाओं के साथ साथ आधार आधारित खातों के बारे में भी बताएं और उन्हें डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं व आधार आधारित सुविधाओं का लाभ दें । श्री सिंह ने ग्रामीण डाक सेवकों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं से रुबरु होते हुए उसके निदान पर चर्चा भी किया।

बैठक में श्री सिंह ने यह भी बताया कि अब शाखा डाकघर भी पीपीएफ खाता भी खोल सकेंगे । बैठक में डिप्टी पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय, सहायक अधीक्षक पूर्वी ओमेश्वर, निरीक्षक डाकघर हरिमोहन सिंह, अभिनव गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर चेतन जायसवाल, पंकज पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे ।

*रिलायंस फाउंडेशन ने 19 छात्रों को दिया रोजगार. कुलपति ने की चयनित छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय में रिलायंस फाउंडेशन ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। 19 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट की प्रक्रिया कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई।

कुलपति ने कंपनी द्वारा चयनित छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रिलायंस फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रभारी राहुल गुप्ता, एचआर रचित माथुर एवं सपना मिश्रा ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया तथा उनसे प्रभावित होकर 19 छात्रों का चयन किया है। कैंपस प्लेसमेंट में एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के स्नातक के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डॉ. डी नियोगी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 10 जून तक पदभार ग्रहण करना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करने की अपील की। प्लेसमेंट के उपनिदेशक डा. सत्यव्रत सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में कई संस्थानों की कंपनियां छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय पहुंचेंगी।

*टाइनी टाट्स स्कूल में अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- टाइनी टाट्स स्कूल में 20/04/24 को अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विनीता बेरी एवं अभिभावकों के स्वागत के साथ हुआ। कोआर्डिनेटर पूनम लखमानी औररोज़ी पीटर्स द्वारा एन ई पी, पेडागाॅजी, तथा स्कूल में की जाने वाली कुछ ऐक्टिविटी पर प्रकाश डाला गया।

नेचर नर्चर के सदस्यों द्वारा छात्रों केविकास संबंधित नेचर नर्चर की कुछ रोचक गतिविधियों से अभिभावकों कोअवगत करवाया गया । प्रधानाचार्या मुक्ति श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

*ब्राइट कैरियर एकेडमी इंटर कॉलेज, कुन्दुर्खा खुर्द सोहावल का परीक्षा परिणाम बहुत सराहनीय रहा*

अयोध्या- विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राएं

हाई स्कूल

स्नेहा शुक्ला पुत्री प्रेम सागर शुक्ला 95.17%

वैष्णवी सिंह पुत्री सुनीत कुमार सिंह 94.17%

शौर्य प्रताप सिंह पुत्र राजीव सिंह 93.17%

आकृति पुत्री रवीश कुमार 93.17 प्रतिशत

सुधांशु मिश्रा पुत्र सुधीर मिश्रा 93%

तान्या सिंह पुत्री कालिका सिंह 92%

प्रतिमा पुत्री महेश कुमार 91.50 %

यशलोक पुत्र मंसाराम 91.33%

आरज़ू सिंह पुत्री अरुणेंद्र सिंह 91.33 %

गीत सिंह पुत्री गोपेंद्र सिंह 91.33%

निशा शुक्ला पुत्री अजय कुमार शुक्ला 91.17%

मानसी शुक्ला पुत्री अजय शुक्ला 91%

रितिका सिंह पुत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह 91%

मनीष पांडे पुत्री अभिमन्यु पांडे 90.83%

मोनिका मौर्या पुत्री नंद किशोर मोर्य 90.8 3%

अभिषेक त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी 90.67%

संजू यादव पुत्री रामकरण यादव 90.67%

प्रियम कसौधन पुत्र राम प्रकाश 90.33%

उत्कर्ष तिवारी पुत्र राम अक्षयवर तिवारी 90.17%

इंटरमीडिएट

शिवानी विश्वकर्मा पुत्री अनिल कुमार विश्वकर्मा 93%

मौसमी वर्मा पुत्री विजय वर्मा 91.6%

वर्तिका तिवारी पुत्री सत्य प्रकाश तिवारी 91%

अभय सिंह पुत्र संतोष सिंह 90.8%

मानसी चौरसिया पुत्री राम केवल चौरसिया 89.8%

श्रद्धा मौर्य पुत्री गया प्रसाद मौर्य 89.6%

आलोक सिंह पुत्र विनोद सिंह 89.4 %

फैज ए आम इंटर कालेज का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

सोहावल अयोध्या

फ़ैज़ ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज शेखपुर जाफर सोहावल के बच्चो की

टॉपर लिस्ट की जानकारी देते हुए प्रबंध तंत्र ने बताया कि अनुभव दुबे क्लास 10 -95.16%

सुमित वर्मा क्लास 10 -94.66%

आयुष तिवारी क्लास 10 -92.16

शगुन जयसवाल क्लास 10-94.15

आयुषी वर्मा क्लास 10 -92.82

शालिनी क्लास 10 -91.81%

सोनाक्षी क्लास 12 - 92.8%

फरहीन फातिमा क्लास 12- 92.2%

सौम्या तिवारी क्लास 12- 91.2%

अब कृषि विवि में चखिए श्री अन्न से बने व्यंजन का स्वाद

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा श्री अन्न से तैयार स्वादिष्ट उत्पादों का स्वाद अब सभी लोग चख सकेंगे। इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है।

इस विक्रय केंद्र का उ‌द्घाटन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। मुख्य परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बगल में इस केंद्र का निर्माण किया गया है। इस केंद्र से मोटे अनाज से बने निर्मित उत्पादों के अलावा मौसम आधारित उत्पादों का भी लोग आनंद ले सकेंगे। सामुदायिक महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने बताया कि यह विक्रय केंद्र विश्वविद्यालय कार्य दिवस में एक से तीन बजे तक खुला रहेगा।

इस केंद्र पर मोटे अनाज से बने उत्पाद सावां का लट्ठा 30 रुपये में 100 ग्राम, बाजरे का लड्डू 60 रुपये में 100 ग्राम, मिक्सड मिलेट नमकीन 37 रुपये में 100 ग्राम, रागी की इडली 30 रुपये में 100 ग्राम के हिसाब से ग्राहक खाद्य उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं। यही नहीं इसके अलावा मौसम पर आधारित उत्पादों की बिक्री भी की जाएगी। डा. साधना ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए मट्ठा, नीबू पानी के अलावा ग्रीन टी, चाय की

भी बिक्री होगी।

विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी के अतिरिक्त बाहरी लोगों के लिए भी इस

केंद्र पर सुविधा उपलब्ध रहेगी। बता दें की सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में भ्रमण पर पहुंचे स्कूली छात्र छात्राओं एवं किसानों को लंबे समय से श्री अन्न से बने उत्पादों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कुलपति के सचिव, इंजीनियर, सुरक्षा अधिकारी एवं सामुदायिक महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।