*डाक सेवाएँ नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं :पवन कुमार सिंह डाक उप महानिदेशक*
अयोध्या- प्रधान डाकघर अयोध्या में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं को गति देने के लिए एवँ आधार आधारित सुविधाओं बढ़ाने के उद्देश्य तथा शाखा डाकघरों में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु अयोध्या मण्डल के प्रवर डाक अधीक्षक एच. के. यादव की अध्यक्षता में ग्रामीण डाक सेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की वित्तीय सेवाओं एवं आधार आधारित सेवाओं को जन जन तक पहुँचाना । बैठक में डाक विभाग के उप महानिदेशक (प्रौद्योगिकी) नई दिल्ली पवन कुमार सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि जनता का डाकघर से वर्षों पुराना नाता है डाकघर लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। इन सबसे जनसामान्य को जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते में ऑनलाइन डीबीटी के तहत मनरेगा मजदूरी, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सहायता राशि मिलने लगा है । श्री सिंह ने सभी शाखा डाकघरों में प्रतिदिन कम से कम एक नया आई पी पी बी खाता खोलने हेतु निर्देशित किया। से डाकघर में एक खाता खुलवाकर डाक परिवार से जुड़ने के लिए अपील भी किया । साथ ही कहा कि अमूमन गरीब मजदूरों के पास योजना की जानकारी एवं इतना समय नही होता है कि वह बचत खाता खोलने डाकघर तक आये उनकी इन समस्याओं को निस्तारित करते हुए ग्रामीण डाक सेवकों को कहा कि वे ग्राहकों को छोटी छोटी बचत योजनाओं के साथ साथ आधार आधारित खातों के बारे में भी बताएं और उन्हें डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं व आधार आधारित सुविधाओं का लाभ दें । श्री सिंह ने ग्रामीण डाक सेवकों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं से रुबरु होते हुए उसके निदान पर चर्चा भी किया।
बैठक में श्री सिंह ने यह भी बताया कि अब शाखा डाकघर भी पीपीएफ खाता भी खोल सकेंगे । बैठक में डिप्टी पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय, सहायक अधीक्षक पूर्वी ओमेश्वर, निरीक्षक डाकघर हरिमोहन सिंह, अभिनव गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर चेतन जायसवाल, पंकज पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे ।
Apr 20 2024, 19:54