*रिलायंस फाउंडेशन ने 19 छात्रों को दिया रोजगार. कुलपति ने की चयनित छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना*
अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिलायंस फाउंडेशन ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। 19 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट की प्रक्रिया कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई।
कुलपति ने कंपनी द्वारा चयनित छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रिलायंस फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रभारी राहुल गुप्ता, एचआर रचित माथुर एवं सपना मिश्रा ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया तथा उनसे प्रभावित होकर 19 छात्रों का चयन किया है। कैंपस प्लेसमेंट में एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के स्नातक के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डॉ. डी नियोगी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 10 जून तक पदभार ग्रहण करना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करने की अपील की। प्लेसमेंट के उपनिदेशक डा. सत्यव्रत सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में कई संस्थानों की कंपनियां छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय पहुंचेंगी।
Apr 20 2024, 19:53